Samanya Gyan

देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Patriotism and National Unity Important questions and answers – हमे स्कुल समय से ही देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के बारे में पढ़ाया जाता है .लेकिन बहुत से विद्यार्थी उस समय ध्यान नहीं देते है .और बाद में उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत होती है.आज सभी कॉम्पीटिशन जैसेः Banking ,SSC ,Police ,Army Navey रेलवे आदि की परीक्षाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता प्रश्नोत्तरी Pdf ,देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए आप इन्हें अच्छे से पढ़िए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

एक ही देश के लोगों द्वारा अपने देश के प्रति प्रेम भाव और भक्ति भाव होना क्या कहलाता है?
(A) सेवा
(B) नौकरी ।
(C) देशभक्ति
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
देशभक्ति ।
राष्ट्रीय गान ‘जन-गण-मन’ की रचना किसने की थी?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) महादेवी वर्मा
Answer
रवींद्रनाथ टैगोर
राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना किसने की थी?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Answer
बंकिमचंद्र चटर्जी
राष्ट्रीय चिह्न में ‘सत्यमेव जयते’ किस लिपि में लिखा है?
(A) देवनागरी लिपि में।
(B) गुरुमुखी लिपि में
(C) रोमन लिपि में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
देवनागरी लिपि में
राष्ट्रीय गान को गाने में समय लगता है
(A) 48 सेकिण्ड
(B) 50 सेकिण्ड
(C) 52 सेकिण्ड
(D) 60 सेकिण्ड
Answer
52 सेकिण्ड
निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित कथन सही है?
(A) राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय सावधान की मुद्रा में खड़े होना चाहिए
(B) सूर्यास्त से पहले राष्ट्रीय ध्वज उतार दिया जाता है
(C) स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस पर आदर के साथ प्रत्येक नागरिक राष्ट्रीय ध्वज को फहरा सकता है
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
राष्ट्रीय गान पहली बार कब गाया गया?
(A) 27 दिसंबर, 1910 को
(C) 27 दिसंबर, 1911 को
(B) 26 जनवरी, 1911 को
(D) 27 जनवरी, 1912 को
Answer
27 दिसंबर, 1911 को
‘वन्दे मातरम्’ गीत सर्वप्रथम किस पुस्तक में छपा था?
(A) आनंद मठ में
(B) रामायण में
(C) गीतांजली में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आनंद मठ में
राष्ट्रीय गीत ‘आनंदमठ’ में कब प्रकाशित हुआ?
(A) सन् 1852 में ।
(B) सन् 1862 में
(C) सन् 1872 में
(D) सन् 1882 में
Answer
सन् 1882 में
राष्ट्रीय एकता के मार्ग में बाधक कारक है
(A) प्रांतवाद
(B) भाषावाद
(C) साम्प्रदायिकता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग किस बात का प्रतीक है?
(A) सच्चाई और पवित्रता का
(B) समृद्धि और उन्नति का
(C) वीरता और त्याग का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वीरता और त्याग का
महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ?
(A) 2 अक्तूबर, 1869
(B) 2 अक्तूबर, 1889
(C) 2 अक्तूबर, 1879
(D) 2 अक्तूबर, 1880
Answer
2 अक्तूबर, 1869
राष्ट्रीय गान की प्रथम व अंतिम पंक्तियों को गाने में समय लगता है
(A) 52 सेकिण्ड
(B) 50 सेकिण्ड
(C) 32 सेकिण्ड
(D) 20 सेकिण्ड
Answer
20 सेकिण्ड
भारत में स्वतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 अगस्त
(B) 26 अगस्त
(C) 2. अक्तूबर
(D) 14 सितम्बर
Answer
15 अगस्त
भारत में गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 अगस्त
(B) 14 नवम्बर.
(C) 2 अक्तूबर
(D) 26 जनवरी
Answer
26 जनवरी
हमारा राष्ट्रीय पर्व कौन-सा नहीं है?
(A) 15 अगस्त
(B) 2 अक्तूबर
(C) 14 नवम्बर
(D) 14 सितम्बर
Answer
14 सितम्बर
देश को राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है
(A) क्षेत्रवाद को समाप्त करने के लिए
(B) भाषावाद को समाप्त करने के लिए
(C) देश की सुरक्षा के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
राष्ट्रीय गान की धुन बजाई जाती है
(A) 26 जनवरी को ध्वज फहराते समय
(B) 15 अगस्त को ध्वज फहराते समय
(C) राष्ट्रपति को सलामी देने के दौरान
(D) उपर्युक्त सभी ।
Answer
उपर्युक्त सभी
हमारे राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का आकार है
(A) आयताकार
(B) वर्गाकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आयताकार
राष्ट्रीय ध्वज का हरा रंग प्रतीक है
(A) सच्चाई एवं पवित्रता का
(B) वीरता एवं त्योग का
(C) समृद्धि एवं उन्नति का
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
समृद्धि एवं उन्नति का
भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
(A) खो-खो
(B) कबड्डी
(C) कुश्ती
(D) हॉकी
Answer
हॉकी
राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात क्या है?
(A) 4 : 3
(B) 3 : 2
(C) 5:4
(D) 2 :3
Answer
3:2
संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organization) एक ……. संस्था है।
(A) अंतर्राष्ट्रीय
(B) राष्ट्रीय
(C) सरकारी
(D) गैर-सरकारी
Answer
अंतर्राष्ट्रीय
हमारे राष्ट्रीय ध्वज को कब मान्यता मिली?
(A)-26 जनवरी, 1950 को
(B) 24 जनवरी, 1950 को
(C) 22 जुलाई, 1947 को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
22 जुलाई, 1947 को
हमारे राष्ट्रीय चिह्न में शेरों के अतिरिक्त हैं
(A). बैल, गाय
(B) बैल, मनुष्य
(C) बैल, घोड़ा
(D) सूर्य, बैल
Answer
बैल, घोड़ा
राष्ट्रीय गीत सर्वप्रथम कब गाया गया?
(A) सन् 1896 में
(B) सन् 1900 में
(C) सन् 1930 में
(D) सन् 1947 में
Answer
सन् 1896 में

इस पोस्ट में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के प्रश्न उत्तर देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता MCQ Desh Bhakti Rashtriya Ekta Question राष्ट्रीयता एकता की क्या आवश्यकता है? राष्ट्रीय एकता के उन्नयन में शिक्षा की क्या भूमिका है? राष्ट्रीय एकता का अर्थ है desh bhakti Rashtriya Ekta Diwas Quiz  desh bhakti Rashtriya Ekta Diwas Quiz देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के सवाल जवाब से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *