Samanya Gyan

सीबीएसई प्रश्न पत्र 2019 कक्षा 10 – गृह विज्ञान

सीबीएसई प्रश्न पत्र 2019 कक्षा 10 – गृह विज्ञान

CBSE Question Paper 2019 for Class 10 Home Science – जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में CBSE 10th क्लास का गृह विज्ञान क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.इसलिए आप इस CBSE Question Paper 2019 For Class 10 – Home Science को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

परीक्षार्थी कोड को उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर अवश्य लिखें।
Candidates must write the Code on the title page of the answer-book.
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 11 हैं।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 32 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।
  • इस प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाह्न में 10.15 बजे किया जाएगा । 10.15 बजे से 10.30 बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 11 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate. Please check that this question paper contains 32 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

गृह विज्ञान

HOME SCIENCE

निर्धारित समय : 3 घण्टे (Time allowed : 3 hours ) 
अधिकतम अंक : 75 (Maximum Marks : 75 )

सामान्य निर्देश:

इस प्रश्नपत्र में पाँच खंड A, B, C, D और E हैं। खंड A में प्रत्येक 1 अंक के 8 प्रश्न हैं। खंड B में प्रत्येक 2 अंक के 8 प्रश्न हैं। खंड C में प्रत्येक 3 अंक के 3 प्रश्न हैं। खंड D में प्रत्येक 4 अंक के 8 प्रश्न हैं। खंड E में प्रत्येक 5 अंक के 5 प्रश्न हैं।

General Instructions :

This question paper contains five sections A, B, C, D and E. Section A contains 8 questions of 1 mark each. Section B is of 8 questions of 2 marks each. Section C is of 3 questions of 3 marks each. Section D is of 8 questions of 4 marks each. Section E is of 5 questions of 5 marks each.

खण्ड – क (Section – A)

कोई सात प्रश्न कीजिए। 7×1=7
Attempt any seven questions out of the given eight.

1. धुलाई में नील का प्रयोग क्यों किया जाता है?
अथवा
कपड़ों पर मांड लगाने के दो लाभ लिखो।

Why is a blue used in laundering?
Or
Writę two advantages of starching clothes.

2. हरी पत्तेदार सब्जियों में कौन से दो पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं?
अथवा
कौन सा खाद्य पदार्थ शुद्ध कार्बोहाइड्रेट कहलाता है?

Green leafy vegetables are rich source of which two nutrients?
Or
Which food item is known as pure carbohydrate?

3. ‘किशोरावस्था’ को परिभाषित करें।
Define adolescence.’

4. तीन वर्षीय बालक के लिए खिलौना खरीदते समय आप किन दो बातों का ध्यान रखेंगे?
What two points would you keep in mind while selecting a toy for a three year old child?

5. केसरी दाल की मिलावट किन दो खाद्य पदार्थों में पाई जाती है?
अथवा
मेटानिल येलो की मिलावट किन दो खाद्य पदार्थों में पाई जा सकती है?

Name two foods adulterated with kesari dal.
Or
Name two foods adulterated with metanil yellow.

6. पके हुए भोजन के दूषित होने के दो कारण लिखें।
Write two reasons cooked food may get contaminated.

7. खाद्य कर्मी किसे कहते हैं?
Define food handler.

8. कपड़ों की धुलाई में प्रयोग किए एक अम्ल एवं एक क्षार का नाम बताएँ।
Name one acid and one alkali used in laundering.

खण्ड – ख (Section – B)

कोई सात प्रश्न करिए। 7×2=14
Attempt any seven questions out of the given eight.

9. भोजन परोसते समय कौन से चार नियमों का पालन करना चाहिए?
अथवा
रेफ्रिजरेटर में दूध रखते समय किन चार बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Which four precautions should be observed while serving food?
Or
What four points should be kept in mind while storing milk in a refrigerator.

10. चार गैर सरकारी संस्थाओं के नाम बताएँ जो उपभोक्ता शिक्षा के स्रोत के रूप में कार्य करती
Name four non-government agencies which act as a source of consumer education.

11. स्वास्थ्य पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन करने के चार कुप्रभाव बताएँ।
Write four health hazards of consuming adulterated foods.

12. एक दस वर्षीय बालक की कोई चार ज्ञानात्मक क्षमताएँ बताएँ।
Write any four cognitive abilities of a ten year old child.

13. मानसिक आय तथा वास्तविक आय को एक-एक उदाहरण की सहायता से समझाएँ।
Explain psychic income and real income with the help of one example each.

14. बैंक में उपलब्ध विनियोग की चार योजनाओं के नाम बताएँ।
Name any four investment schemes available in a bank.

15. आहार आयोजन के चार सिद्धान्त लिखें।
अथवा
आहार आयोजन द्वारा बचे हुए खाद्य पदार्थों का उपयोग कर सकते हैं। दो उदाहरण द्वारा समझाएँ।

Write four principles of meal planning.
Or
Meal planning helps in reusing leftovers. Explain with two examples.

16. बर्तन धोते समय ऊर्जा बचाने के चार सुझाव दें।
Suggest four ways to save energy while washing dishes.

खण्ड – ग (Section-C)

कोई दो प्रश्न करिए। 2×3=6
Attempt any two questions out of the given three.

17. एक किशोर के लिए निम्नलिखित पोषक तत्वों की कितनी मात्रा का परामर्श दिया गया है (RDA)?
(क) कैलोरी
(ख) प्रोटीन
(ग) कैल्सियम

What is the recommended dietary allowance of the following nutrients for an adolescent boy.
(a) Calorie
(b) Protein
(c) Calcium

18. सफेद सूती वस्त्र पर लगे निम्नलिखित धब्बों को आप किस प्रकार हटाएंगे?
(क) चाय
(ख) लिपस्टिक
(ग) ग्रीस
अथवा
एक पोशाक पर से अनजान धब्बे छुड़ाने के कौन से छः कदम उठाएंगे?

How will you remove the following stains from white cotton clothes?
(a) Tea
(b) Lipstick
(c) Grease
Or
What six steps will you adopt for removing unknown stains from a garment.

19. ‘चिकित्सार्थ आहार’ से आप क्या समझते हैं? एक आहार में परिवर्तन करने के दो तरीकों को एक-एक उदाहरण सहित समझाएँ।
What do you understand by “therapeutic meals?’ Explain two ways modifications can be made to a meal with the help of an example each.

खण्ड – घ (Section – D)

कोई सात प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 7×4=28
Attempt any seven questions out of the given eight.

20. आपका भाई एक सिलासिलाया कोट खरीदना चाहता है। उत्तम कारीगरी सुनिश्चित करने के लिए उसे किन चार बिन्दुओं की जाँच करनी चाहिए?
अथवा
आपका भाई सिलीसिलाई कमीज खरीदना चाहता है। उसकी उत्तम कारीगरी सुनिश्चित करने के लिए उसे किन चार बिन्दुओं की जाँच करनी चाहिए?

Your brother wants to buy a readymade coat. What four features should he check to ensure its good workmanship?
Or
Your brother wants to buy a readymade shirt. What four features should he check to ensure its good workmanship?

21. आपने एक रसोइए को नियुक्त किया है। व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए आप उसे कौन से चार निर्देश देंगे?
अथवा
आपने एक रसोइए की नियुक्ति करी है। रसोईघर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए आप उसे कौन से चार निर्देश देंगे?

You have hired a cook. Give him four guidelines for maintaining personal hygiene.
Or
You have hired a cook. What four directions you will give her to ensure hygiene in the kitchen?

22. एक गृहिणी की समय-योजना को प्रभावित करने वाले किन्हीं चार कारकों को समझाएँ।
Explain any four factors affecting time plan of a homemaker.

23. एक वस्त्र विक्रेता अपने ग्राहकों को किन चार तरह से धोखा दे सकता है?
In what four ways can a cloth merchant cheat his customers?

24. आपके दादा जी अब आपके परिवार के साथ रहेंगे। उनकी भौतिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के चार सुझाव दें।
Your grandfather is now going to stay with your family. Suggest four ways each to meet his physical and social needs.

25. जनता को उपभोक्ताओं के रूप में उनके चार अधिकारों एवं चार जिम्मेदारियों से अवगत कराएँ।
Make public aware of their four rights and four responsibilities as consumers.

26. पारिवारिक मान्यताएँ, पसंद-नापसंद, लिंग व मौसम किस प्रकार आहार आयोजन को प्रभावित करते हैं? प्रत्येक को एक-एक उदाहरण द्वारा समझाएँ।
How do family traditions, likes and dislikes, sex and climate affect meal planning of a family? Explain each of them with an example.

27. एक परिवार के व्यय पर किन चार कारकों का प्रभाव पड़ता है? समझाइए।
Explain any four factors which influence the expenditure of a family.

खण्ड -ड (Section – E)

कोई चार प्रश्न कीजिए। 4×5=20
Attempt any four questions out of the given five.

28. किशोरों को कौन सी पाँच समस्याओं का सामना करना पड़ता है?
Explain any five problems faced by adolescents.

29. अपने भाई के लिए सुबह के नाश्ते का आयोजन करें। इसमें आपने कौन से खाद्य वर्ग सम्मिलित किए हैं? प्रत्येक खाद्य वर्ग से प्राप्त होने वाले एक मुख्य पोषक तत्व का नाम बताएँ।
अथवा
अपनी बहन के लिए रात्रि के भोजन का आयोजन करें। इसमें आपने कौन से खाद्य वर्ग सम्मिलित किए हैं? प्रत्येक खाद्य वर्ग से प्राप्त होने वाले एक मुख्य पोषक तत्व का नाम बताएँ।

Plan a breakfast for your brother and specify each food group included in it. Name one major nutrient found in each food group.
Or
Plan a dinner for your sister and specify each food group included in it. Name one major nutrient found in each food group.

30. (क) कीमती पोशाक पर से धब्बे छुटाते समय आप कौन सी छः सावधानियाँ बरतेंगे?
(ख) लम्बे समय के लिए रेशमी साड़ियों को संग्रह करने के चार निर्देश दें।
(a) What six precautions will you adopt while removing stains from an
expensive dress? (b) Give four tips to store silk saris for a long time.

31. मनोवैज्ञानिक थकान के संभावित पाँच कारण बताएँ। इनको कम करने के पाँच सुझाव दें।
What are five possible reasons of psychological fatigue. Suggest five ways to minimize these.

32. खेल के पाँच प्रकारों को एक-एक उदाहरण की सहायता से समझाएँ।
Explain five different types of play with the help of one example of each.

इस पोस्ट में आपको सीबीएसई कक्षा 10 प्रश्न पत्र गृह विज्ञान HOME SCIENCE Exam Question Papers for class 10th home science question paper class 10 in english CBSE Class 10 Home Science Sample Question Paper home science question paper class 10 in hindi home science class 10 notes in hindi CBSE Previous Year Question Paper Class 10 Home Science with Solutions से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *