Solved Paper

इंडियन नेवी एमआर मॉडल पेपर 2021

इंडियन नेवी एमआर मॉडल पेपर 2021

Indian Navy MR Model Paper 2021 – जो उम्मीदवार Indian Navy क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे Indian Navy MR परीक्षाओं के पिछले पेपरों से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार Indian Navy MR एग्जाम की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट में indian navy mr question paper pdf indian navy mr old question paper से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए है .इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाएं .हमारी वेबसाइट पर Indian Navy MR परीक्षाओं के और भी साल्व्ड पेपर भी उपलब्ध हैं

निम्नलिखित में से कौनसा देशान्तर अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का सन्निकटता से अनुसरण करता है ?
(A) 90° पूर्व
(B) 90° पश्चिम
(C) 180° पूर्व और पश्चिम
(D) 0°

Answer
180° पूर्व और पश्चिम
‘राजेन्द्र’ किसका नाम है ? ।
(A) एयर क्राफ्ट
(B) बैटल टैंक
(C) मिसाइल
(D) रडार

Answer
रडार
संसार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?
(A) कंचनजंघा
(B) K,
(C) माऊंट एवरेस्ट
(D) माऊंट एल्पस

Answer
माऊंट एवरेस्ट
निम्न में सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) शनि

Answer
शुक्र
मौर्य वंश की स्थापना किसने की ?
(A) बिन्दुसार
(B) बिम्बसार
(C) चन्द्रगुप्त
(D) अशोक

Answer
चन्द्रगुप्त
‘वियाना’ किस देश की राजधानी है ?
(A) आष्ट्रीया
(B) हंगरी
(C) आस्ट्रेलिया
(D) वियतनाम

Answer
आष्ट्रीया
हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) डा.एम.एस. स्वामीनाथन
(B) डा. अब्दुल कलाम आजाद
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) डा. यशपाल

Answer
डा.एम.एस. स्वामीनाथन
जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ?
(A) 1 अप्रैल 1935
(B) 1 सितम्बर 1956
(C) 1 जनवरी 1950
(D) 1 सितम्बर 1952

Answer
1 सितम्बर 1956
सलमान रुश्दी किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
(A) फिल्म
(B) खेल
(C) राजनीति
(D) लेखन

Answer
लेखन
प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन – सी है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी

Answer
गोदावरी
सूर्य विषुवत रेखा से अधिकतम कोणीय स्थिति पर कब होता है?
(A) शिरोबिन्दु या भूमध्य पर
(B) अयनांत पर
(C) विषुवत की स्थिति में
(D) दोपहर में

Answer
अयनांत पर
पवन की गति का कारण है :
(A) पृथ्वी की घूर्णन गति
(B) दाब प्रवणता
(C) फेरेल का नियम
(D) सूर्यताप

Answer
दाब प्रवणता
किस राज्य युग्म में उच्चतम तथा निम्नतम जन-घनत्व पाया जाता है?
(A) बिहार – अरुणाचल प्रदेश
(B) केरल – अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश – त्रिपुरा ।
(D) पंजाब – मिजोरम

Answer
बिहार – अरुणाचल प्रदेश
ओलंपिक 2020 का आयोजन कहा होगा?
(A) कतर
(B) टोक्यो
(C) बीजिंग
(D) न्यूजर्सी

Answer
टोक्यो
मध्य तथा दक्षिण भारत की जनजातियां किस समूह से हैं ?
(A) प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड
(B) नीग्रोइड
(C) मंगोलॉयड
(D) ब्रेचीसीफल्स

Answer
नीग्रोइड
सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह-टाउन कौन-सा था ?
(A) रोपड़
(B) मोहनजोदडो
(C) कालीबंगा
(D) लोथल

Answer
लोथल
किस ग्रह पर सर्वाधिक प्राकृति उपग्रह है –
(A) पृथ्वी
(B) शनि
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

Answer
बृहस्पति
“हॉटलाइन” क्या है ?
(A) एक विद्युत तार
(B) एक दूर-संचार कड़ी
(C) हार्ड डिस्क
(D) मोडेम

Answer
एक दूर-संचार कड़ी
‘बुल फाइटिंग’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है :
(A) जापान
(B) कनाडा
(C) स्पेन
(D) यू.एस.ए.

Answer
स्पेन
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
(A) 350
(B) 352
(C) 356
(D) 470

Answer
356
क्षय रोग किससे होता है ?
(A) वायरस
(B) बैक्टीरिया
(C) कवक
(D) मच्छर

Answer
बैक्टीरिया
दबाव के बढ़ने से तरल पदार्थ का क्वथनांक क्या होगा ?
(A) कम होगा
(B) अधिक होगा
(C) कोई असर नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अधिक होगा
निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिन पर मनाया जाता है ?
(A) ईद-उल-जुहा
(B) मुहर्रम
(C) ईद-उल-फितर
(D) ईद-उल-मिलाद

Answer
ईद-उल-मिलाद
कोई वस्तु जिसे तार में आहरण कर सकें उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) तन्य
(B) लचीला
(C) घातवर्ध्य
(D) आनम्य

Answer
तन्य
परमाणु का रासायनिक गुण किस पर निर्भर करता है ?
(A) संयोजकता
(B) परमाणु क्रमांक
(C) परमाणु भार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
परमाणु क्रमांक
95 + 2.5/1.5 x 7.5 – 3.7 का मान है –
(A) 1
(B) 0
(C) 18.3
(D) 20

Answer
18.3
रामू की वर्तमान आयु उसके पिता की आयु की आधी है तो 10 वर्ष पहले रामू की आयु, पिता की आयु से तिहाई थी तो रामू की वर्तमान आयु क्या है –
(A) 20
(B) 10
(C) 15
(D) 25

Answer
20
दो व्यक्ति एक स्थान से विपरीत दिशाओं में क्रमशः 2 किमी./घं. व 1/2 किमी./घं. की चाल से चलते है तो 30 मिनट बाद उनमें बीच की दूरी क्या होगी ?
(A) 1250 मीटर
(B) 1किमी.
(C) 1.5 किमी.
(D) 2 किमी.

Answer
1250 मीटर
एक वस्तु का अंकित मूल्य 125 रूपये है, यदि 8% छूट देता है तो विक्रय मूल्य है –
(A) 120रूपये
(B) 110रूपये
(C) 118रूपये
(D) 115रूपये

Answer
115रूपये
तीन क्रमागत संख्याओं में बड़ी संख्या का वर्ग का तीन गुणा दोनों संख्याओं के वर्ग के योग से 67 ज्यादा है तो संख्यायें है –
(A) 4,5,6
(B) 75,6,7
(C) 12,13,14
(D) 6,7,8

Answer
4,5,6
यदि A= {1,2,3,4}व B{3,4,5,8} तो A-B = ?
(A) 1,2
(B) 3,4
(C) 3,4,5,8
(D) 5,8

Answer
1,2
Sec 45° का मान है –
(A) 1/√2
(B) √2
(C) 2
(D) 1

Answer
√2
(sinθ + cosθ) 2 + (sinθ – cosθ) 2 = ?
(A) 2
(B) 0
(C) 1
(D) 2

Answer
2
छत पर बैठे एक व्यक्ति का इमारत के पाद से 10 मीटर दूर एक बिन्दु से अवनमन कोण 60° है तो इमारत की ऊँचाई है –
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 10√3 मीटर
(D) 20√3 मीटर

Answer
10√3 मीटर
एक वृत का व्यास 14 समी. है तो परिधि है –
(A) 44 समी.
(B) 88 सेमी.
(C) 154सेमी.
(D) 66सेमीण

Answer
44 समी.
बेरी-बेरी रोग किस विटामिन के कारण होता है ? ।
(A) B
(B) A
(C) D
(D) C

Answer
B
H2S में H व S का संयोगी अनुपात है –
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 3 : 1
(D) 12 : 3

Answer
2 : 1
सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों को वायु का कौन सा मण्डल रोकता है ?
(A) समताल मण्डल
(B) ओजोन मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) क्षोभमण्डल

Answer
ओजोन मण्डल
एक झील में बर्फ जमी हुई है तो उसके नीचे के पानी का तापमान होगा –
(A) 0° सेc
(B) 0°C से कम
(C) 4°Cसे ज्यादा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
4°Cसे ज्यादा
निम्न में से किसमें विद्युत धारा अधिक प्रवाहित होती है ?
(A) पानी में
(B) आसुत जल
(C) नमक के घोल में
(D) नमक के क्रिस्टल में

Answer
नमक के घोल में
सूर्य के प्रकाश से कौनसे तत्व की पूर्ती होती है ?
(A) A
(B) D
(C) C
(D) B

Answer
D
एक पिण्ड की गतिज ऊर्जा 4 जूल है द्रव्यमान 2 किग्रा है तो पिण्ड का वेग है –
(A) 4 मी./से.
(B) 2 मी./से.
(C) 8 मी./से.
(D) 16 मी./से.

Answer
2 मी./से.
सरल आवृत्त गति करते सरल अधिकतम विस्थापन पर स्थितिज ऊर्जा का अनुपात है ?
(A) 1 से कम
(B) 1 से अधिक
(C) 1 के बराबर
(D) 2 से ज्यादा

Answer
1 के बराबर
पोलियो से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है .
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) स्नायु तन्त्र
(D) यकृत

Answer
स्नायु तन्त्र
निम्न में से कौन सी धातु प्रथम वर्ग में आती है ?
(A) लिथियम
(B) बेरिलियम
(C) आयरन
(D) बेरियम

Answer
लिथियम
एक वस्तु को 10 किग्रा भार वाली वस्तु को 10 मीटर ऊपर उठाने पर स्थितिज ऊर्जा का मान है – (g = 9.8 m/sec2)
(A) 980 जूल
(B) 9.8 जूल
(C) 1000 जूल
(D) 420 जूल

Answer
980 जूल
सूर्य से आने वाली किरणों में अवरक्त किरणों का कितना हिस्सा होता है –
(A) 40%
(B) 50%
(C) 9%
(D) 41%
Answer
50%

इस पोस्ट में आपको indian navy mr ke question paper navy mr question paper 2021 pdf download indian navy mr science question indian navy mr question paper with answer indian navy mr online test Indian Navy MR Sample Paper इंडियन नेवी ऑनलाइन टेस्ट इंडियन नेवी मॉडल पेपर MR इंडियन नेवी एमआर मॉडल पेपर 2021 भारतीय नौसेना एमआर मॉडल पेपर Indian Navy MR Online Practice Set 2021  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *