उत्तर प्रदेश से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

100+ Uttar Pradesh GK Questions And Answers 2024 – आज हम आपको उत्तर प्रदेश जीके से रिलेटिड जानकारी देंगे ,जिसके बारे हम सबको जानना आवश्यक है .जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के किसी भी परीक्षा की तैयारी कर है तो उसे उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है .क्योंकि UP GK Questions And Answers Uttar Pradesh Gk Questions उत्तर प्रदेश से रिलेटिड प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़ी विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से जुड़े 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर निचे दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश में किस स्थल से सोहन संस्कृति (पाषाण संस्कृति) के उपकरण प्राप्त हुए हैं ?
(1) बेलन घाटी
(2) बलिया
(3) भीमबेटका
(4) अवध
Answer. बेलन घाटी

उत्तर प्रदेश को प्राचीनकाल में क्या कहा जाता था ?
(1) ब्रह्मर्षि देश
(2) मध्य देश
(3) आर्यावर्त
(4) (1) एवं (2)
Answer. (1) एवं (2)

वर्धन वंश के बाद कन्नौज पर किस शक्तिशाली शासक का शासन स्थापित हुआ ?
(1) गोविन्द चन्द्र
(2) यशोवर्मन
(3) जयचन्द्र
(4) उदयवर्मन
Answer. उदयवर्मन

कन्नौज के लिए 200 वर्षों तक चला त्रिपक्षीय संघर्ष निम्न में से किस वंश के शासनकाल में आरम्भ हुआ ?
(1) प्रतिहार वंश
(2) पाल वंश
(3) चोल वंश
(4) राष्ट्रकूट वंश
Answer. चोल वंश

निम्नलिखित में से कौन अवध का प्रथम नवाब था ?
(1) आसफ-उद्-दौला
(2) सआदत खाँ
(3) शुजा-उद्-दौला
(4) सफदरजंग
Answer. सआदत खाँ

अवध का कौनसा नवाब नादिरशाह द्वारा दिल्ली में बंदी बना लिया गया?
(1) सआदत खाँ
(2) सफदरजंग
(3) शुआउद्दौला
(4) वाजिद अलीशाह
Answer. सआदत खाँ

गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री प्रतिबिम्बित करती है
(1) हड़प्पा संस्कृति
(2) वैदिक संस्कृति
(3) मौर्य संस्कृति
(4) गुप्तकालीन संस्कृति
Answer. हड़प्पा संस्कृति

उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यों में कौनसा सम्मिलित नहीं है?
(1) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
(2) उसका प्रकाशन
(3) उसका अभिलेखीकरण
(4) उसकी बिक्री
Answer. उसकी बिक्री

उत्तर प्रदेश राज्य का भू-भाग भू-गर्भिक दृष्टि से निम्न में किसका हिस्सा है ?
(1) अंगारालैण्ड
(2) रिमलैण्ड
(3) गोंडवानालैण्ड
(4) ग्रीनलैण्ड
Answer. गोंडवानालैण्ड

उत्तर प्रदेश राज्य के उत्तरी भाग में स्थित हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं का निर्माण निम्न में किस शैल से हुआ है ?
(1) क्वार्टरनरी शैल समूह
(2) विन्ध्यन शैल समूह
(3) बुन्देलखण्ड नीस
(4) टर्शियरी शैल समूह
Answer. टर्शियरी शैल समूह

उत्तर प्रदेश की जलवायु है
(1) उष्ण कटिबंधीय
(2) मानसूनी
(3) ध्रुवीय
(4) समशीतोष्ण कटिबंधीय
Answer. समशीतोष्ण कटिबंधीय

निम्न में कौन किसी स्थान विशेष की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक है?
(1) अक्षांश
(2) समुद्र तल से ऊँचाई
(3) वन
(4) ये सभी
Answer. ये सभी

किसी क्षेत्र विशेष के अपवाह-तंत्र को निम्न में कौन-सा कारक प्रभावित नहीं करता है?
(1) भू-संरचना
(2) धरातलीय ढाल
(3) चट्टानों की प्रकृति
(4) तापमान
Answer. तापमान

उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को कितने वर्गों में बाँटा गया है?
(1) 2
(2) 3
(3) 5
(4) 4
Answer. 3

‘राकड़’ मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहाँ पाई जाती है?
(1) इलाहाबाद
(2) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(3) बघेलखण्ड
(4) नदियों के किनारे
Answer. पर्वतीय व पठारी ढालों पर

उत्तर प्रदेश में कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाती है?
(1) बलुई दोमट
(2) जलोढ़ दोमट
(3) लाल दोमट
(4) काली मिट्टी
Answer. जलोढ़ दोमट

उत्तर प्रदेश के तराई-क्षेत्र में पाए जाते हैं
(1) उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन
(2) उष्ण कटिबंधीय नम शुष्क पर्णपाती वन
(3) उष्ण कटिबंधीय कँटीले वन
(4) ध्रुवीय वन
Answer. उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन

उत्तर प्रदेश राज्य के मध्य-पूर्वी एवं पश्चिमी मैदानों में विस्तार है
(1) उष्ण-कटिबंधीय पर्णपाती वनों का
(2) उष्ण-कटिबंधीय पर्णपाती शुष्क वनों का
(3) उष्ण कटिबंधीय कँटीले वनों का
(4) ध्रुवीय वनों का
Answer. उष्ण-कटिबंधीय पर्णपाती शुष्क वनों का

भारत में सर्वाधिक ‘गेहूँ उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है
(1) उत्तर प्रदेश
(2) पंजाब
(3) हरियाणा
(4) मध्य प्रदेश
Answer. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य में उगाई जाने वाले कौनसी फसल का उपयोग आजकल शरबरत, स्टॉर्च एवं ग्लूकोज बनाने में किया जाता है
(1) मक्का
(2) जौ
(3) बाजरा
(4) चना
Answer. मक्का

निम्न में किस नगर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(1) गोरखपुर
(2) वाराणसी
(3) कानपुर
(4) मेरठ
Answer. कानपुर

सूती वस्त्र उद्योग की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में कौनसास्थान है?
(1) प्रथम
(2) द्वितीय
(3) तृतीय
(4) चतुर्थ
Answer. तृतीय

देश की सबसे बड़ी जनसंख्या किस राज्य में निवास करती है
(1) बिहार
(2) उत्तर प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) पश्चिम बंगाल
Answer. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या कितनी है
(1) 19,95,12,341
(2) 19,98,16,348
(3) 19,98,12,341
(4) 19,94,17,549
Answer. 19,98,12,341

उत्तर प्रदेश विधानमण्डल’ की स्थापना कब हुई
(1) 1887 ई० में
(2) 1952 ई० में
(3) 1893 ई० में
(4) 1947 ई० में
Answer. 1887 ई० में

उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के कितने सदस्य चुने जाते हैं
(1) 31
(2) 35
(3) 36
(4) 33
Answer. 31

उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढाँचा किस प्रकार का है
(1) एकस्तरीय
(2) द्विस्तरीय
(3) त्रिस्तरीय
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer. त्रिस्तरीय

उत्तर प्रदेश में त्रि. स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था निम्न में से किससमिति की अनुशंसा पर लाग की गई
(1) बलवंत राय मेहता समिति
(2) स्वर्ण सिंह समिति
(3) अशोक मेहता समिति
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer. बलवंत राय मेहता समिति

भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश के किसस्थान से आरम्भ होता है
(1) वाराणसी
(2) लखनऊ
(3) इलाहाबाद
(4) मुगलराय
Answer. वाराणसी

उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
(1) NH-25
(2) NH-2
(3) NH-91
(4) NH-5
Answer. NH-2

उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर नियोजन कार्य हेतु, कार्यरत् है
(1) ग्राम नियोजन एवं विकास समिति
(2) नियोजन एवं अनुश्रवण समिति
(3) प्रखण्ड नियोजन एवं विकास समिति
(4) राज्य नियोजन संस्थान
Answer. नियोजन एवं अनुश्रवण समिति

उत्तर प्रदेश में नियोजन प्रक्रिया के शीर्ष स्तर पर है
(1) नियोजन एवं अनुश्रवण समिति
(2) नियोजन एवं विकास परिषद्
(3) राज्य योजना आयोग
(4) राज्य विकास परिषद्
Answer. राज्य योजना आयोग

उत्तर प्रदेश में पहली खनिज नीति की घोषणा कब हुई
(1) 1971 ई.
(2) 1972 ई.
(3) 1973 ई.
(4) 1974 ई.
Answer. 1974 ई.

उत्तर प्रदेश का कौनसा क्षेत्र चूना-पत्थर के उत्पादन के लिए विख्यात है
(1) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(2) मध्यवर्ती मैदानी क्षेत्र
(3) विंध्याचल क्षेत्र
(4) तराई क्षेत्र
Answer. विंध्याचल क्षेत्र

राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में पहला संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया
(1) दादरी
(2) सिंगरौली
(3) मुगलसराय
(4) बरेली
Answer. सिंगरौली

उत्तर प्रदेश राज्य के किस स्थान पर परमाणु विद्युत् संयंत्र स्थापितकिये गए हैं
(1) नरौरा
(2) अमेठी
(3) इटावा
(4) मिर्जापुर
Answer. नरौरा

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘राज्य विकास परिषद्’ का गठन कब किया गया
(1) 7 अक्टूबर, 2003
(2) 7 अक्टूबर, 2004
(3) 7 अक्टूबर, 2005
(4) 7 अक्टूबर, 2006
Answer. 7 अक्टूबर, 2003

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य योजना आयोग का गठन कब किया गया
(1) 1968 ई.
(2) 1969 ई.
(3) 1970 ई.
(4) 1971 ई.
Answer. 1971 ई.

उत्तर प्रदेश में सुखोन्मुख क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई
(1) 1973 ई०
(2) 1974 ई०
(3) 1975 ई०
(4) 1976 ई०
Answer. 1975 ई०

उत्तर प्रदेश में काम के बदले अनाज योजना का सूत्र पात किस वर्ष हुआ
(1) 1975 ई०
(2) 1976 ई०
(3) 1977 ई०
(4) 1978 ई०
Answer. 1977 ई०

उत्तर प्रदेश का कौनसा व्यापार कर जोन अधिकतर व्यापार का संग्रह करता है
(1) गाजियाबाद
(2) कानपुर
(3) लखनऊ
(4) नोएडा
Answer. गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश में मूल्यवर्धित कर (वैट) लागू हुआ
(1) 1 अप्रैल, 2007 से
(2) 1 जनवरी, 2008 से
(3) 1 जनवरी, 2009 से
(4) 1 अप्रैल, 2009 से
Answer. 1 जनवरी, 2008 से

लोक नृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एक क्षेत्र से है?
(1) पूर्वी क्षेत्र से
(2) पश्चिमी क्षेत्र से
(3) मध्य क्षेत्र से
(4) बुंदेलखण्ड क्षेत्र से
Answer. बुंदेलखण्ड क्षेत्र से

निम्नलिखित में से कौनसा उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है?
(1) चरकुला
(2) दादरा
(3) करमा
(4) मुरिया
Answer. मुरिया

भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित हैं?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) महाराष्ट्र
(3) कर्नाटक
(4) तमिलनाडु
Answer. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कहाँ कृषि विश्वविद्यालय है?
(1) आगरा में
(2) अलीगढ़ में
(3) फैजाबाद में
(4) गोरखपुर में
Answer. फैजाबाद में

रामचरितमानस की रचना किसने की थी?
(1) वाल्मीकि
(2) व्यास
(3) रैदास
(4) तुलसीदास
Answer. तुलसीदास

रामचरितमानस की रचना किस भाषा में की गई?
(1) संस्कृत
(2) अवधी
(3) हिन्दी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer. अवधी

उत्तर प्रदेश से निकलने वाला पहला हिन्दी समाचार-पत्र था-
(1) बनारस अखबार
(2) सुधाकर
(3) बुद्धि प्रकाश
(4) सर्वहितकारक
Answer. बनारस अखबार

प्रसिद्ध धार्मिक मासिक ‘कल्याण’ का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(1) लखनऊ
(2) इलाहाबाद
(3) गोरखपुर
(4) वाराणसी
Answer. गोरखपुर

थारू जनजाति की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(1) बाँदा
(2) गोरखपुर
(3) वाराणसी
(4) हमीरपुर
Answer. गोरखपुर

भोटिया जनजाति निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में निवास करती है?
(1) तराई
(2) पर्वतीय
(3) मैदानी
(4) पठारी
Answer. पर्वतीय

मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय अवस्थित है?
(1) इलाहाबाद
(2) मेरठ
(3) वाराणसी
(4) लखनऊ
Answer. लखनऊ

भारत कला भवन संग्रहालय अवस्थित है?
(1) इलाहाबाद में
(2) लखनऊ में
(3) मथुरा में
(4) वाराणसी में
Answer. वाराणसी में

उत्तर प्रदेश में कुम्भ मेला कहाँ लगता है?
(1) प्रयाग (इलाहाबाद) में
(2) अयोध्या में
(3) मथुरा में
(4) वृंदावन में
Answer. प्रयाग (इलाहाबाद) में

हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल’ उत्सव उत्तर प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया जाता है?
(1) मेरठ में
(2) अलीगढ़ में
(3) लखनऊ में
(4) आगरा में
Answer. आगरा में

निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(1) वृन्दावन मन्दिर, मथुरा
(2) जे.के. मन्दिर, लखनऊ
(3) विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
(4) देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर
Answer. जे.के. मन्दिर, लखनऊ

महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहाँ हुआ था?
(1) कम्पिल
(2) सारनाथ
(3) कुशीनगर
(4) प्रयाग
Answer. कुशीनगर

जैन धर्म के तीर्थंकर पार्श्वनाथ, सम्भरनाथ तथा चन्द्रप्रभा का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) बिहार
(2) झारखण्ड
(3) छत्तीसगढ़
(4) उत्तर प्रदेश
Answer. उत्तर प्रदेश

बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?
(1) सारनाथ
(2) कुशीनगर
(3) श्रावस्ती
(4) कपिलवस्तु
Answer. सारनाथ

उत्तर प्रदेश के निम्न में किस स्थल से नव-पाषाण कालीन साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
(1) कोल्हाडिवा
(2) महगड़ा
(3) पंचोह
(4) उपरोक्त सभी
Answer. उपरोक्त सभी

उत्तर प्रदेश के किस स्थल से ताम्र-पाषाणिक संस्कृति के प्रमाण मिले हैं?
(1) खैराडीह
(2) नौहान
(3) महगड़ा
(4) (1) एवं (2) दोनों
Answer. (1) एवं (2) दोनों

आल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे
(1) चंदेरी से
(2) विदिशा से
(3) महोबा से
(4) पन्ना से
Answer. महोबा से

शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व का शिराज’ कहा जाता था ?
(1) आगरा
(2) दिल्ली
(3) जौनपुर
(4) वाराणसी
Answer. जौनपुर

अवध राज्य के बारे में अधोलिखित में से क्या सत्य है ?
(1) इसकी स्थापना 1772 ई. में सआदत खाँ बुरहानुलमुल्क ने की थी
(2) उसने बंगश पठानों के खिलाफ निर्णायक लड़ाइयाँ छेड़ी.
(3) उसने हिन्दू मुसलमानों के बीच निष्पक्षता की नीति अपनाई एवं न्याय की उचित व्यवस्था की
(4) उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं
Answer. उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

लखनऊ अवध के नवाबों की राजधानी बनी
(1) 1724 के बाद
(2) 1775 के बाद
(3) 1746 के बाद
(4) 1750 के बाद
Answer. 1775 के बाद

निम्नलिखित में से कौनसा नगर शंकराचार्य द्वारा हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना का स्थान था?
(1) बद्रीनाथ
(2) अयोध्या
(3) प्रयाग
(4) हरिद्वार
Answer. बद्रीनाथ

निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश में बौद्ध परिपथ का भाग नहीं है?
(1) कपिलवस्तु
(2) कुशीनगर
(3) लखनऊ
(4) श्रावस्ती
Answer. लखनऊ

उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा-यमुना के मध्यवर्ती क्षेत्र में किस प्रकार की चट्टानें पाई जाती हैं ?
(1) कठोर चट्टानें
(2) रवेदार चट्टानें
(3) नरम चट्टानें
(4) आग्नेय चट्टानें
Answer. रवेदार चट्टानें

उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन अक्षांशों व देशान्तरों के मध्य स्थित है?
(1) 23° 52′ उत्तरी अक्षांश से 30° – 28′ उत्तरी अक्षांश तथा 73° -3′ पूर्वी देशान्तर से 84° – 39′ पूर्वी देशान्तर तक
(2) 24° उत्तरी अक्षांश से 31° उत्तरी अक्षांश और 77° पूर्वी देशान्तर से 85° पूर्वी देशान्तर
(3) 21°- 56′ उत्तरी अक्षांश से 359-24′ उत्तरी अक्षांश, तथा 77° – 28′ पूर्वी देशान्तर से 83°- 43′ पूर्वी देशान्तर तक
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer. इनमें से कोई नहीं

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औसत तापमान किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(1) तराई क्षेत्र
(2) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
(3) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(4) भावर क्षेत्र
Answer. बुंदेलखण्ड क्षेत्र

उत्तर प्रदेश राज्य में किस महीने में ‘लू’ जैसी हवाएँ चलती हैं?
(1) मार्च-अप्रैल
(2) जून-जुलाई
(3) मई-जून
(4) अप्रैल-मई
Answer. मई-जून

निम्न में उत्तर प्रदेश में बहने वाली कौन-सी नदी हिमालय से नहीं निकलती है?
(1) गण्डक
(2) काली
(3) रिहन्द
(4) राप्ती
Answer. रिहन्द

उत्तर प्रदेश में बहने वाली किस नदी का उद्गम स्थल गंगा के मैदानी भाग में नहीं है?
(1) चम्बल
(2) गोमती
(3) रिहन्द
(4) पाण्डो
Answer. चम्बल

उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना के बीहड़ों में कौनसी मृदा पाई जाती है?
(1) पड़वा
(2) लाल मृदा
(3) भोण्टा
(4) माड़
Answer. पड़वा

उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न में किसे ‘करेल-कपास मृदा’ कहा जाती है?
(1) लाल मिट्टी
(2) रेगुर
(3) बांगर मिट्टी
(4) खादर मिट्टी
Answer. रेगुर

उत्तर प्रदेश में ‘सामाजिक वानिकी’ योजना कब आरम्भ हुई ?
(1) 1973 ई०
(2) 1974 ई०
(3) 1975 ई०
(4) 1976 ई०
Answer. 1976 ई०

भारत के प्रथम ‘वन्य-जीव परिरक्षण संस्थान’ की स्थापना किस राज्य में की गई?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) गुजरात
(3) असम
(4) कर्नाटक
Answer. उत्तर प्रदेश

निम्न में किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का भारत में प्रथम स्थान है
(1) गन्ना
(2) कपास
(3) चावल
(4) चीनी
Answer. गन्ना

मूंगफली की कृषि किस प्रकार की भूमि पर की जाती है
(1) शुष्क
(2) पथरीली भूमि
(3) नवीन जलोढ़
(4) प्राचीन जलोढ़
Answer. शुष्क

उत्तर प्रदेश राज्य की सबसे लम्बी नहर कौनसी है
(1) गण्डक नहर
(2) टोन्स नहर
(3) शारदा नहर
(4) धसान नहर
Answer. शारदा नहर

पूर्वी यमुना नहर उत्तर प्रदेश राज्य के किस जिले से निकाली गई है?
(1) बलिया
(2) बुलंदशहर
(3) सहारनपुर
(4) मथुरा
Answer. सहारनपुर

‘काँच उद्योग’ के लिए उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर विख्यात है?
(1) फिरोजाबाद
(2) अलीगढ़
(3) कानपुर
(4) गोरखपुर
Answer. फिरोजाबाद

चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए निम्नलिखित में से कौनसा शहरप्रसिद्ध है?
(1) आगरा
(2) गाजियाबाद
(3) खुर्जा
(4) मेरठ
Answer. खुर्जा

उत्तर प्रदेश में निम्न में कौनसा लिंगानुपात है
(1) 908
(2) 915
(3) 934
(4) 981
Answer. 908

उत्तर प्रदेश में जन-घनत्व कितना है
(1) 902
(2) 828
(3) 924
(4) 1020
Answer. 828

लोक सभा हेतु उत्तर प्रदेश से निर्वाचित संसद सदस्यों की कुलसंख्या क्या है
(1) 84
(2) 80
(3) 72
(4) 78
Answer. 80

उत्तर प्रदेश का/की प्रथम राज्यपाल कौन थे/ थीं
(1) पण्डित संपूर्णानन्द
(2) सुचेता कृपलानी
(3) श्रीमती सरोजनी नायडू
(4) नारायण दत्त तिवारी
Answer. श्रीमती सरोजनी नायडू

उत्तर प्रदेश में निम्न में पंचायती राज का कौनसा त्रि-स्तरीय ढाँचाकार्यरत है
(1) ग्राम पंचायत → न्याय पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिलापंचायत
(2) ग्राम पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिला पंचायत
(3) ग्राम पंचायत → न्याय पंचायत → जिला पंचायत
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer. ग्राम पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिला पंचायत

उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस वर्ष पंचायत राज प्रणालीका शुभारम्भ हुआ था
(1) 1948 में
(2) 1952 में
(3) 1957 में
(4) 1959 में
Answer. 1959 में

उत्तर प्रदेश के कुल यातायात में सबसे बड़ा योगदान निम्न में से किसका है
(1) सड़क यातायात
(2) जल यातायात
(3) वायु यातायात
(4) रेल यातायात
Answer.

उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से किन नदियों में जल परिवहनकी व्यवस्था है
(1) गंगा-यमुना
(2) गंगा-घाघरा
(3) घाघरा-गोमती
(4) ये सभी
Answer. गंगा-यमुना

उत्तर प्रदेश में पहली बार श्रम कल्याण केन्द्र की स्थापना कहाँकी गई थी
(1) लखनऊ
(2) कानपुर
(3) गोरखपुर
(4) गाजियाबाद
Answer. कानपुर

उत्तर प्रदेश में बन्धक श्रमिक प्रथा की समाप्ति कब की गई
(1) 1974
(2) 1975
(3) 1976
(4) 1977
Answer. 1976

पाइराट्स खनिज मुख्य रूप से कहाँ से प्राप्त होता है
(1) इलाहाबाद
(2) कानपुर
(3) गाजीपुर
(4) मिर्जापुर
Answer. मिर्जापुर

सेलखड़ी मुख्यतः कहाँ से प्राप्त होती है
(1) सोनभद्र
(2) गोरखपुर एवं बलिया
(3) गोण्डा एवं श्रावस्ती
(4) हमीरपुर और झाँसी
Answer. हमीरपुर और झाँसी

उत्तर प्रदेश राज्य के कुल विद्युत् उत्पादन में सबसे बड़ा योगदानकिसका है
(1) तापीय विद्युत्
(2) जलविद्युत्
(3) नाभिकीय विद्युत्
(4) पवन ऊर्जा
Answer. तापीय विद्युत्

उत्तर प्रदेश में गैर-परम्परागत ऊर्जा विकास के लिए ‘नेडा (NEDA)’ नामक संस्थान की स्थापना कब की गई
(1) 1982 ई.
(2) 1983 ई.
(3) 1984 ई.
(4) 1985 ई.
Answer. 1983 ई.

उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में किस स्थान पर एक नाभिकीयऊर्जा परियोजना स्थित है
(1) ओबरा
(2) पनकी
(3) नरौरा
(4) हरदुआगंज
Answer. नरौरा

माताटीला विद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है
(1) रिहन्द
(2) बेतवा
(3) टोन्स
(4) सोन
Answer. बेतवा

Download PDF

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर UP GK Questions And Answers 100+ उत्तर प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर 2024 100+ UP Gk Question In Hindi यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न PDF उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढिए .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top