Answer Keys

MPPSC Prelims exam paper 21 May 2023 – Paper 1 (Answer Key)

MPPSC Prelims exam paper 21 May 2023 – Paper 1 (Answer Key)

MPPSC Pre Exam 2023 Paper I (General Studies) 21 May 2023 (Answer Key) MPPSC Prelims Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key) Paper-1 General Studies MPPSC SSE Pre Exam Paper 21/05/2023– Paper 1 (First Shift) :– मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC Prelims की परीक्षा 21 मई 2023 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 21 मई 2023 को MPPSC Prelims General Studies Paper 1 परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से MPPSC SSE Prelims Exam Paper 21/05/2023 Paper-1 General Studies With Answer Key कि जाचं कर सकते है.

  • Exam Name :  MPPSC State Service and State Forest Service Prelims exam paper 2023
  • Exam Paper : Paper 1 (General Studies)
  • Exam Organiser : MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission)
  • Exam Date : 21/05/2023
  • Exam Time : 10:00 AM to 12:00 PM
  • Exam Shift : Shift 1 (Morning Shift)
  • Total Question : 100
MPPSC State Service Prelims Final Answer Key 2023 PDF Download Answer Key
To Download Madhya Pradesh PSC State Forest Service Prelims Exam Final Answer Key 2023 Download Answer Key

MPPSC Pre Question Paper 21 May 2023 (Paper 1 – General Studies)

21 मई 2023 को MPPSC Prelims परीक्षा पेपर में पूछे गए प्रश्न

1. निम्नलिखित में से ई-गवर्नेन्स का कौन-सा वर्णन सटीक बैठता है ?
(A) नागरिकों को नियुक्त करना, सक्षम बनाना तथा अधिकार देना
(B) नागरिकों को उचित एवं पक्षपात विहीन निर्णय देना
(C) तकनीकी आधारित शासन की व्यवस्था देना
(D) ई-वाणिज्य (ई-कॉमर्स) में लोगों का विश्वास सुनिश्चित करना
उत्तर. –  C

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आभासी सहायक का उदाहरण नहीं है ?
(A) एलेक्सा
(B) कोटांना
(C) सिरी
(D) कोरेंसा
उत्तर. – D

3. किसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक कहा जाता है ?
(A) ऐलन ट्यूरिंग
(B) जॉन मैकार्थी
(C) ब्लेज पास्कल
(D) डार्टमाउथ
उत्तर. – B

4. साइबर सुरक्षा की विशेषता / विशेषताएँ है/है:
(A) अनुपालन
(B) आन्तरिक खतरों से प्रतिरक्षा
(C) खतरे की रोकथाम
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – D

5. देश की सीमाओं से परे ई-कॉमर्स (e-commerce) का कौन-सा आयाम व्यापार के लिए सक्षम है ?
(A) अमीरी
(B) अन्तरक्रियाशीलता
(C) विश्वव्यापी पहुँच
(D) सर्वविद्यमानता
उत्तर. – C

6. निम्नलिखित में से कौन-सा रोबोट का फायदा नहीं है ?
(A) वह असमर्थ मनुष्यों की मदद कर सकते हैं।
(B) वह नौकरियों को विस्थापित कर सकते हैं।
(C) वह खतरनाक स्थितियों में प्रयोग किए जा सकते है ।
(D) वह थकते नहीं है और न ही विश्राम करते हैं.
उत्तर. – B

7. सोशल मीडिया अनुकूलन क्या है ?
(A) सोशल नेटवर्क द्वारा आसानी से प्रचार करना
(B) स्पष्ट कन्टेन्ट लिखना
(C) छोटा कन्टेन्ट बनाना जिसे आसानी से अनुक्रमित किया जा सके
(D) लोगों की सामाजिक नेटवर्किंग में नियुक्ति के लिए कन्टेन्ट बनाना
उत्तर. – A

8. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के पक्षपात का स्रोत नहीं है ?
(A) डेटा
(B) एल्गोरिदम
(C) लोग
(D) क्षमता
उत्तर. – D

9. निम्नलिखित डायोड में से कौन-सा अत्यन्त उच्च गति स्विचिंग इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में प्रयोग किया जाता है ?
(A) जेनर डायोड
(B) बैरेक्टर डायोड
(C) टनल डायोड
(D) शॉट्की डायोड
उत्तर. – D

10. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक इलेक्ट्रॉन होल युग्म पैदा करने में प्रयोग नहीं की जा सकती है ?
(A) तापीय सक्रियता
(B) संघट्ट आयनीकरण
(C) प्रकाशिक सक्रियता
(D) अशुद्धि अन्तः क्षेप
उत्तर. – D

11. कौन-सा शहर “द अफ्रीका-इंडिया फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज़” AFINDEX 2023 के दूसरे संस्कर का मेजबान था ?
(A) कीण्यासा
(B) भोपाल
(C) पुणे
(D) जोहानसबर्ग
उत्तर. – C

12. भारतीय सेना ने मध्यप्रदेश के किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना 2021 में की थी ?
(A) महू
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) छिंदवाड़ा
उत्तर. – A

13. मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन – 2023 किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर
उत्तर. – D

14. भारतीय लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
(B) सरदार हुकम सिंह
(C) श्री नीलम संजीव रेड्डी
(D) श्री बलि राम भगत
उत्तर. –  A

15. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में अवस्थित है ?
(A) जकार्ता
(B) हेग
(C) जिनेवा
(D) रोम
उत्तर. – D

16. 2017 से आरम्भ “सौभाग्य योजना” निम्नलिखित में से किस मंत्रालय से सम्बन्धित है ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) विद्युत मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) कानून एवं न्याय मंत्रालय
उत्तर. – B

17. वर्तमान में (अप्रैल, 2023) भारतीय थल सेनाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) मनोज पांडे
(B) आर. हरि कुमार
(C) मंगल राय
(D) गुरबीरपाल सिंह
उत्तर. – A

18. हॉकी खेल के लिए, वर्ष 2020 के लिए लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार किसको प्रदान किया गया था ?
(A) सरपाल सिंह
(B) जूड फेलिक्स सेबेस्टियन
(C) रोमेश पठानिया
(D) मर्ज़बान पटेल
उत्तर. – B

19. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं ?
1. रंगास्वामी कप पोलो
2. शीश महल ट्रॉफी क्रिकेट
3. यादविंद्र कप हॉकी
4. रोवर्स कप फुटबॉल
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 3
उत्तर. – B

20. निम्नलिखित में से किसने फीफा विश्व कप 2022 में “गोल्डन बॉल” पुरस्कार जीता था ?
(A) लुका मोड्रिक
(B) लियोनेल मेस्सी
(C) रोनाल्डी
(D) डिएगो फोलॉन
उत्तर. – B

21. निम्नलिखित में से किस स्तूप के तोरण द्वार पर अशोक एवं उसकी दो रानियों के साथ बोधिवृक्ष तीर्थयात्रा का अंकन मिलता है ?
(A) भरहूत
(B) सांची
(C) सोनारी
(D) सतधारा

उत्तर. – B

22. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ सिलावट, सादत खान एवं वंश गोपाल का संबंध निम्नलिखित में से किस स्थान से है ?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) सागर
(D) होशंगाबाद
उत्तर. – B

23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ग़लत है ?
(A) साकेत रामायण कला संग्रहालय ओरछा
(B) प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन
(C) मुक्तिबोध सृजन पीठ सागर
(D) तुलसी शोध संस्थान भोपाल
उत्तर. – D

24. निम्नलिखित में से किस अरब लेखक ने कलचुरी शासक गांगेयदेव एवं उसकी राजधानी त्रिपुरी का विवरण दिया था ?
(A) अल-बहरी
(B) अल-मसूदी
(C) अलबरूनी
(D) इब्न बतूता

उत्तर. – B

25. निर्मल वर्मा पुरस्कार, मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) समाज सेवा आदिवासी क्षेत्र में
(B) नृत्य
(C) संगीत
(D) भारतीय प्रवासी द्वारा हिन्दी भाषा का प्रचार एवं विकास
उत्तर. – D

26. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान आधिकारिक तौर पर “भूरसिंह द बारासिंधा” नामक एक शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है ?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर. – A

27. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रसिद्ध ढोकरा कला के लिए सही नहीं है ?
(A) यह कला बैतूल की भारेबा आदिवासी समुदाय से संबंधित है।
(B) यह एक अलौह धातु ढलाई कला है।
(C) यह विवाह समारोह से जुड़ी एक सजावटी कपड़ा कला है।
(D) सभी कथन सही हैं।
उत्तर. – D

28. पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र के मुख्य संपादक थे ?
(A) सूर्योदय
(B) प्रभा
(C) लोकमत
(D) संध्या
उत्तर. – C

29. धर्म राजेश्वर स्मारक निम्नलिखित में से किस प्राचीन नगर से संबंधित है ?
(A) दशपुर
(B) बेसनगर
(C) माहिष्मती
(D) अवन्ति
उत्तर. – A

30. आनंद सिंह श्याम एवं धनइया बाई कलाकारों का संबंध निम्नलिखित में से किस कला से है ?
(A) ढोकरा कला
(B) गोण्ड चित्रकला
(C) पिथौरा चित्रकला
(D) बाघ प्रिंटिंग
उत्तर. – B

31. आयुष (AYUSH) किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(B) एलोपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(C) एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(D) आयुर्वेद तथा एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
उत्तर. – A

32. कौन-सा प्रदूषण मनुष्यों में इटाई-इटाई रोग करता है ?
(A) पारा प्रदूषण
(B) कैडमियम प्रदूषण
(C) आर्सेनिक प्रदूषण
(D) नाइट्रेट प्रदूषण
उत्तर. – B

33. खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार हमारे देश में निम्नलिखित में से किस चिह्न को सभी प्रसंस्कृत फल उत्पादों के लिए अनिवार्य किया गया है ?
(A) एफ.पी.ओ. (FPO)
(B) आई. एस. आई. (ISI)
(C) बी.ई.ई. (BEE)
(D) हॉलमार्क (HALLMARK)
उत्तर. – A

34. आनुवंशिक रूप से परिवर्तित बीटी बैंगन को निम्नलिखित में से किसके लिए विकसित किया गया है ?
(A) सूखा प्रतिरोध के लिए
(B) कीट प्रतिरोध के लिए
(C) जीवाणु प्रतिरोध के लिए
(D) फफूँदीय प्रतिरोध के लिए
उत्तर. – B

35. एटलस और अक्ष के मध्य पाए जाने वाले जोड़ (पिवोट) को कहते हैं
(A) सेंडल जोड़
(B) फायब्रस जोड़
(C) कार्टिलेजिनस जोड़
(D) सिनोवियल जोड़
उत्तर. – D

36. मनुष्यों में निम्नांकित में से कौन-सा विटामिन खून का थक्का जमने में सहायक होता है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन डी
उत्तर. – C

37. वह क्षेत्र जो दो पारिस्थितिकी तंत्रों के मध्य सीमा रेखा अथवा संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करता है
(A) इकोस्फीयर
(B) इकोबाउन्ड्री
(C) इकोरियन
(D) इकोटोन
उत्तर. – D

38. निम्नलिखित में से हमारे देश का कौन-सा क्षेत्र “जैव-विविधता का तप्त स्थल” कहलाता है ?
(A) थार मरुस्थल
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) दक्कन का पठार
उत्तर. – B

39. बायु की गति का मापन किया जाता है।
(A) बैरोमीटर द्वारा
(B) हायग्रोमीटर द्वारा
(C) अधिकतम न्यूनतम धर्मामीटर द्वारा
(D) ऐनीमोमीटर द्वारा
उत्तर. – D

40. आई.आई.एफ. एम. (भारतीय वन प्रबंधन संस्थान) कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) देहरादून
(D) दार्जिलिंग
उत्तर. – A

41. संथाल विद्रोह के मुख्य नेता कौन थे ?
(A) सिद्धो
(B) बिरसा मुंडा
(C) भीमा नायक
(D) स्वामी गोविंदगिरि

उत्तर. – A

42. प्रार्थना समाज की स्थापना ________ में हुई थी ।
(A) बंगाल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. – D

43. परंपरा के अनुसार अलवारों और नयनारों की संख्या कितनी है ?
(A) 12 और 63
(B) 12 और 53
(C) 23 और 63
(D) 23 और 53
उत्तर. – A

44. “तहकीक-ए-हिन्द” किताब के लेखक कौन हैं ?
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अमीर खुसरो
(C) अल-बरुनी
(D) अब्दुर रज़्ज़ाक

उत्तर. – C

45. निम्नलिखित किस स्थान पर बौद्ध गुफाएं स्थित नहीं है ?
(A) अजन्ता
(B) बाघ
(C) सांची
(D) बलसार
उत्तर. – D

46. भारत छोड़ो आंदोलन किस तिथि को शुरू हुआ था ?
(A) 7 अगस्त, 1942
(B) 9 अगस्त, 1942
(C) 10 अगस्त, 1942
(D) 6 अगस्त, 1942
उत्तर. – B

47. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1336 A.D.
(B) 1236 A.D.
(C) 1436 A.D.
(D) 1316 A.D.
उत्तर. – A

48. चम्पारण सत्याग्रह के दौरान नील की खेती किस नाम से पहचानी जाती थी ?
(A) तिनकठिया पद्धति
(B) रैयतवाड़ी पद्धति
(C) झूम कृषि
(D) नीलकारी
उत्तर. – A

49. “पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।”
यह पंक्तियाँ किसने लिखी हैं ?
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) गुरु नानक
(D) चैतन्य महाप्रभू
उत्तर. –  A

50. परमहंस मंडली की स्थापना किस राज्य में हुई थी ?
(A) उड़ीसा
(B) बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
उत्तर. – C

51. मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) अधिनियम, 2021 के अंतर्गत कितने अशासकीय सदस्य हो सकते हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) उह
उत्तर. – A

52. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति हेतु गठित समिति की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) महाधिवक्ता
उत्तर. – B

53. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में कथनों का विश्लेषण कीजिए –
(i) मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को प्रोत्साहित करता है।
(ii) आयोग का काम मानवाधिकार क्षेत्र में अनुसंधान करना भी है।
निम्नलिखित में से उत्तर दीजिए ।
(A) कथन (i) सत्य है ।
(B) कथन (ii) सत्य है।
(C) कथन (i) कथन (ii) की सही व्याख्या करता है।
(D) दोनों कथन (i) और (ii) सत्य हैं।
उत्तर. –  C

54. सतर्कता के क्षेत्र में केन्द्रीय एजेंसीज़ को सलाह एवं मार्गदर्शन देने हेतु केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर आधारित है ?
(A) शांता सिन्हा
(B) के. संथानम
(C) विभा पार्थसारथी
(D) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र
उत्तर. – B

55. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 332
(B) अनुच्छेद 338
(C) अनुच्छेद 342
(D) अनुच्छेद 328
उत्तर. – B

56. निम्नलिखित में से कौन राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त या राज्य सूचना आयुक्त नहीं हो सकता है ?
(A) पत्रकारिता क्षेत्र का व्यक्ति
(B) विधि क्षेत्र का व्यक्ति
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र का व्यक्ति
(D) राज्य क्षेत्र के विधानमंडल का सदस्य
उत्तर. – D

57. भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक के वेतन एवं सेवा शर्तें कहाँ पर विनिर्दिष्ट हैं ?
(A) प्रथम अनुसूची भारत का संविधान
(B) द्वितीय अनुसूची, भारत का संविधान
(C) तृतीय अनुसूची, भारत का संविधान
(D) चतुर्थं अनुसूची, भारत का संविधान
उत्तर. – B

58. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) भारत के उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभा अध्यक्ष
उत्तर. – B

59. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग कब अस्तित्व में आया था ?
(A) 15 जनवरी, 1994
(B) 1 फरवरी, 1994
(C) 15 मार्च, 1994
(D) 15 अप्रैल, 1994
उत्तर. – B

60. संघ तथा राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनुच्छेद 340
(B) अनुच्छेद 315
(C) अनुच्छेद 328
(D) अनुच्छेद 238
उत्तर. – B

61. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार भारत का राष्ट्रपति (मुख्य न्यायाधीश की परामर्श से) किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में स्थानांतरित करता है ?
(A) अनुच्छेद 222
(B) अनुच्छेद 227
(C) अनुच्छेद 230
(D) अनुच्छेद 237

उत्तर. – A

62. किस वर्ष रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
(A) 1949
(B) 1935
(C) 1969
(D) 1992
उत्तर. – A

63. निम्नलिखित में से कौन-सा औद्योगिक विकास और विदेशी व्यापार का लाभ है ?
(A) बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा
(B) माल की उपलब्धता में कमी
(C) आर्थिक विकास में कमी
(D) उच्च बेरोज़गारी दर
उत्तर. – A

64. भारत के राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति किस अनुच्छेद से प्राप्त होती है ?
(A) अनुच्छेद 72
(B) अनुच्छेद 71
(C) अनुच्छेद 73
(D) अनुच्छेद 74

उत्तर. – A

65. मौलिक अधिकारों के बारे में निम्नलिखित शब्द किसने कहे “एक मौलिक अधिकार को उस क्षण की किसी विशेष कठिनाई के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि एक ऐसी चीज़ के रूप में जिसे आप संविधान में स्थायी बनाना चाहते हैं”?
(A) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर. – B

66. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित प्रावधानों को प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 53
(B) अनुच्छेद 73
(C) अनुच्छेद 61
(D) अनुच्छेद 72
उत्तर. – C

67. नेहरू ने संविधान सभा में “उद्देश्य प्रस्ताव” कब प्रस्तुत किया था ?
(A) 9 दिसम्बर, 1946
(B) 28 अप्रैल, 1947
(C) 22 जनवरी, 1947
(D) 13 दिसम्बर, 1946
उत्तर. – D

68. भारतीय संविधान का 91वाँ संशोधन प्रदान करता है।
(A) मंत्रिपरिषद् की संख्या को सीमित करना
(B) 2026 तक लोक सभा और विधान सभा की सीटों में कोई वृद्धि नहीं
(C) एससी और एसटी के राष्ट्रीय आयोग का विभाजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – A

69. किस अधिनियम ने प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली की स्थापना की ?
(A) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(B) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(C) 1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(D) 1909 के मॉर्ले-मिंटो सुधार
उत्तर. – B

70. किसने कहा था “संविधान सभा अकेले ही देश के लिए एक स्वदेशी संविधान का निर्माण कर सकती है तथा सही मायने में और पूरी तरह से लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व कर सकती है”?
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) एनी बेसेंट
उत्तर. – A

71. नाइन्टी ईस्ट रिज (90° पूर्व रिज) निम्नलिखित में से कौन-से महासागर में स्थित है ?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) हिन्द महासागर
उत्तर. – D

72. भारत में पवन ऊर्जा क्षमता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) भारत में पवन ऊर्जा क्षमता में महत्त्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
(B) गुजरात में देश की कुल पवन ऊर्जा क्षमता का लगभग 22% है।
(C) वर्ष 2021 में तमिलनाडु की पवन ऊर्जा क्षमता देश की कुल क्षमता की लगभग 24% थी।
(D) पवन ऊर्जा क्षमता में मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है।
उत्तर. – D

73. एशिया में निम्नलिखित में से कौन-सा देश स्थलरुद्ध (लैंडलॉक) देश नहीं है ?
(A) नेपाल
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) भूटान
उत्तर. – B

74. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक थी ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) पंजाब
उत्तर. – C

75. दक्षिण-पूर्व एशिया की सीमा पार नदी मीकांग निम्नलिखित में से किस देश से नहीं गुज़रती है ?
(A) कम्बोडिया
(B) वियतनाम
(C) बांग्लादेश
(D) लाओस
उत्तर. – C

76. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में महिला साक्षरता दर (प्रतिशत) सर्वाधिक थी ?
(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. – A

77. भारत में लौह अयस्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) हमारे देश में मुख्यतः हेमेटाइट एवं मैमेटाइट लौह अयस्क के भण्डार है।
(B) देश के लौह अयस्क के कुल संचित भण्डार का लगभग 80% झारखंड एवं ओडिशा में है।
(C) कर्नाटक राज्य में बेल्लारी लौह अयस्क का प्रमुख खनन क्षेत्र है।
(D) मयूरभंज जिले का लौह अयस्क में ओडिशा में महत्त्वपूर्ण स्थान है।
उत्तर. – B

78. वर्ष 2020-21 में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश में मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक था ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
उत्तर. – B

79. सुन्दरबन निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन हैं ?
(A) उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ बन
(B) अल्पाइन वन
(C) उपोष्ण चीड़ वन
(D) तटीय या ज्वारीय वन
उत्तर. – D

80. एटलस पर्वत किस महाद्वीप में स्थित हैं ?
(A) अफ्रीका
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर. – A

81. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश में सिंचाई का प्रमुख साधय कौन-सा है?
(A) तालाब एवं झीलें
(B) नहरें एवं नदियाँ
(C) नहरें एवं तालाब
(D) कुएँ एवं ट्यूबवेल

उत्तर. – A

82. निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं और उनके स्थानों के युग्मों में कौन-सा ग़लत है ? सिंचाई परियोजना – जिला
(A) बारना – रायसेन
(B) कोलार – सीहोर
(C) सुक्ता – बैतूल
(D) पुनासा – खण्डवा
उत्तर. – C

83. मध्यप्रदेश में लौह अयस्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) लौह अयस्क उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है ।

(B) जबलपुर जिले के उत्तर-पूर्वी भाग में हेमेटाइट के जमाव हैं।
(C) यहाँ के जमाव में अभ्रक और सिलिका की मात्रा अधिक है।
(D) छत्तीसगढ़ राज्य के अलग होने के बाद लौह अयस्क के भण्डार घट गए ।
उत्तर. – A

84. मध्यप्रदेश की मिट्टी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. बघेलखंड में लाल व पीली मिट्टी पाई जाती है।
2. लाल एवं पीली मिट्टी में उर्वरता अधिक होती है।
3. मालवा पठार में गहरी काली मिट्टी पाई जाती है।
4. मध्यप्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 1 3 और 4

उत्तर. – D

85. निम्नलिखित जिलों में से मैंगनीज़ के बड़े भंडार किसमें है ?
(A) बालाघाट
(B) नीमच
(C) सागर
(D) दमोह
उत्तर. – A

86. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मध्यप्रदेश की जलवायु के संबंध में सही नहीं है ?
(A) शीत ऋतु में उत्तरी भागों में तापमान दक्षिणी भागों की तुलना में कम हो जाता है।
(B) राज्य का दक्षिण-पूर्वी भाग अपेक्षाकृत अधिक वर्षा प्राप्त करता है।
(C) ग्रीष्म ऋतु में मुरैना व दतिया जिलों में तापमान कम रहता है।
(D) सामान्यतः, शीत ऋतु शुष्क होती है।
उत्तर. –  C

87. बीना नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है ?
(A) बेतवा
(B) धसान
(C) बेवस
(D) बनास
उत्तर. – A

88. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला वर्षा ऋतु में अधिक प्राप्त करता है ?
(A) नरसिंहपुर
(B) मंदसौर
(C) मंडला
(D) छतरपुर
उत्तर. – C

89. भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस जिले का वन क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) रतलाम
(B) श्योपुर
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर
उत्तर. – B

90. अखरानी और मथवार पहाड़ियों के मध्य निम्नलिखित में से किस नदी ने गहरी कन्दरा बनाई है ?
(A) चंबल
(B) सोन
(C) केन
(D) नर्मदा
उत्तर. – D

91. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला कपास और केले के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मंदसौर
(B) शहडोल
(C) सतना
(D) बुरहानपुर
उत्तर. – D

92. निम्नलिखित में से किस जनजाति को आदर के साथ “खुटिया पटेल” के रूप में संबोधित किया जाता है ?
(A) सहरिया
(B) बैगा
(C) भूमिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – A

93. मध्यप्रदेश सरकार की “लाडली बहना योजना” के अन्तर्गत योग्य महिलाओं को कितनी राशि दी जाएगी ?
(A) ₹ 1,000 प्रति माह
(B) ₹2,000 प्रति माह
(C) ₹500 प्रति माह
(D) ₹2,500 प्रति माह
उत्तर. – A

94. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है ?
(A) डिन्डौरी
(B) अलीराजपुर
(C) निवाड़ी
(D) मंडला
उत्तर. – A

95. भारत में कोयले के सकल उत्पादन के सन्दर्भ में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौबा
(D) पाँचवाँ
उत्तर. – B

96. मध्यप्रदेश में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर. – C

97. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत घोषित होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या कितनी है ?
(A) 500
(B) 1000
(C) 2000
(D) 5000
उत्तर. – B

98. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) रविशंकर शुक्ला
(B) द्वारका प्रसाद मिश्र
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) भगवंत राव मण्डलोई
उत्तर. – A

99. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में निम्नांकित में से कौन मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करता है ?
(A) मंत्री गृह विभाग
(B) मुख्यमंत्री द्वारा नाम निर्दिष्ट मंत्री
(C) मंत्री वित्त विभाग
(D) मंत्री संसदीय कार्य विभाग
उत्तर. – B

100. मध्यप्रदेश में पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
(A) सरला ग्रेवाल
(B) नंदिनी सतपथी
(C) आनंदीबेन
(D) द्रौपदी मुर्मू
उत्तर. – A

इस पोस्ट में आपको MPPSC Prelims 21 May 2023 Paper 1 Question Paper MPPSC pre answer key 21 may 2023 first shift  MPPSC Prelims Answer Key 2023 Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023 Paper – I (General Studies) MPPSC Prelims exam paper GS 1 – 21 May 2023 MPPSC Pre Exam 2023 General Studies Paper I (Answer Key) MPPSC Pre Exam 2023 Paper I (General Studies ) 21 May 2023 (Answer Key)  एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के पेपर 21 मई 2023 (उत्तर कुंजी) पेपर -1 सामान्य अध्ययन MPPSC SSE Pre प्रश्न पत्र 21 मई 2023 पेपर 1 ,MPPSC SSE Pre exam paper 21/05/2023 – Paper 1 (Morning shift) ,  एमपीपीएससी प्री आंसर की 2023 पेपर 1 MPPSC State Forest Service Exam Final Answer Key 2023 PDF के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *