Answer Keys

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 9th September 2018 कैसे देखे Part -2

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 9th September 2018 कैसे देखे Part -2

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (first shift) Part -2 : RSMSSB LDC (Alphabet N to R Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 9 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC First Shift 9th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है .

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 9th September 2018 Part -2

51 How many cubes of 25 cm edge can be put in a cubical box of 1 m edge ?
1. मी किनारे वाले घनाकार डिब्बे में, 25 सेमी किनारे वाले कितने घन रखे जा सकते हैं ?

(A) 64
(B) 4
(C) 16
(D) 32

उत्तर – A

52.’ If point A (x, y) is equidistant from the point B (3, -4) and C (-2, 0) then –
यदि बिन्दु A (x, y), बिन्दु B (3, -4) तथा C (-2, 0) से समान दूरी पर है तब –

(A) 10x + 8y = 16
(B) 4 – 8y = 16
(C) 4x-13 = 2y
(D) 10x – 8y = 21

उत्तर – D

53. In the adjoining figure, ㄥADE = ㄥB, AE = 8 cm, EB = 7 cm, BC = 9 cm, AD = 10 cm and DC=2 cm, then the length DE is

(A) 7.8 cm
(B) 2.1 cm
(C) 6 cm
(D) 6.75 cm

Answer –C

संलग्न चित्र में ㄥADE = ㄥB, AE = 8 सेमी, EB = 7 सेमी, BC= 9 सेमी, AD = 10 सेमी तथा DC = 2 सेमी, तब DE की लम्बाई है –

(A) 7.8 सेमी :
(B) 2.1 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 6.75 सेमी

उत्तर – C

54. Two parallel lines AB and CD are intersected by a transversal EF at M and N respectively. The lines MP and NP are the bisectors of interior angles ㄥBMN and ㄥDNM on the same side of the transversal. Then ㄥMPN is equal to :
एक तिर्यक रेखा EF, दो समान्तर रेखाओं AB तथा CD को क्रमशः M तथा N पर काटती है । रेखाएँ MP तथा NP, तिर्यक रेखा के एक ही ओर स्थित आन्तरिक कोणों ㄥBMN तथा ㄥDNM के अर्धक हैं । तो कोणㄥMPN का मान है –

(A) 120°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°

उत्तर – D

55. The average salary of a group of unskilled workers is रु. 10,000 and that of a group of skilled workers. is रु. 15,000. If the combined average salary is रु. 12,000, then the percentage of skilled workers is –
अकुशल श्रमिकों के एक समूह का औसत वेतन रु. 10,000 है तथा कुशल श्रमिकों के समूह का वेतन र 15,000 है । यदि उन समूहों का संयुक्त औसत वेतन के रु.12,000 हो, तो कुशल श्रमिकों का प्रतिशत है

(A) 60%
(B) 30%
(C) 40%
(D) 50%

उत्तर – C

56. If log102= 0.3010, the value of log5 1024 is –
यदि log102 = 0.3010, तब log51024 का मान है –

(A) 1.386
(B) 4.306
(C) 3.010
(D) 6.931

उत्तर – B

57. A passenger train takes 2 hours less for a journey of 300 km if its speed is increased by 5 km/hr from its usual speed. The usual speed of train is –

(A) 20 km/hr
(B) 25 km/hr
(C) 30 km/hr
(D) 15 km/hr

Answer – B

300 किमी दूरी तय करने में एक यात्री रेलगाड़ी 2 घंटे कम समय लेती है यदि उसकी गति सामान्य गति से 5 किमी/घं. बढ़ा दी जाये । रेलगाड़ी की सामान्य गति है –
(A) 20 किमी/घं.
(B) 25 किमी/घं.
(C) 30 किमी/घं.
(D) 15 किमी/घं.

उत्तर – B

58. Which of the following is an equation ?
निम्न में से कौन एक समीकरण है ?

(A) (x +y)2 = x2 + 2xy+y2
(B) x = 0
(C) x +2>0
(D) 9-5 = 4

उत्तर – B

59. If a=1 and b = 1 is a solution of the equation 5a + 2 = 17b, then the value of p is –
यदि a=1 और b = 1, समीकरण 5a + p = 17b का एक हल है, तब p का मान है –

(A) 12
(B) 5
(C) 7
(D) 11

उत्तर – A

60 Solution of the equation (4 + a) (5-a) / (2 + a) (7 – a) = 1 is
समीकरण (4 + a) (5-a) / (2 + a) (7 – a) = 1 का हल है –

(A) a = – 3/2
(B) a = 2/3
(C) a = – 2/3
(D) a = 3/2

उत्तर – D

61 (4×2+4x -3) = ?

(A) (2x + 1) (2x + 3)
(B) (2x-1) (2x-3)
(C) (2x + 1) (2x-3)
(D) (2x + 3) (2x -1)

उत्तर – D

62 The cube root of 2197 is –
2197 का घनमूल है –

(A) 13 .
(B) 23
(C) 17
(D) 19

उत्तर – A

63. The square root of 3025 is –
3025 का वर्गमूल है –

(A) 65
(B) 35
(C) 45
D) 55

उत्तर – D

64. Water in a canal, 6m wide and 1.5m deep, is flowing with a speed of 10 km/h. If 8 cm of standing water is needed, then how much area will it irrigate in 30 minutes ?

(A) 76.56 hectares
(B) 56.25 hectares
(C) 91.47 hectares
(D) 80.76 hectares

Answer – B

एक 6 मी चौड़ी और 1.5 मी गहरी नहर में पानी 10 km/h की गति से बह रहा है । यदि 8 सेमी भरा हुआ पानी चाहिए तो ये 30 मिनट में कितने क्षेत्रफल की सिंचाई करेगी ?

(A) 76.56 हेक्टेयर
(B) 56.25 हेक्टेयर
(C) 91.47 हेक्टेयर
(D) 80.76 हेक्टेयर

उत्तर – B

65 Study the given line graph carefully to answer the question :
दिए गए रेखा आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दें :
What is the percentage increase in export from the lowest to the highest for the given years ? दिये गये वर्षों में न्यूनतम निर्यात से अधिकतम निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?

A) 400%
(B) 200%
(C) 250%
(D) 300%

उत्तर – D

66 The perimeter of a certain sector of a circle is equal to the length of the arc of a semicircle having the same radius, then the angle of the sector in degree is (л=22/7)
एक वृत्त के निश्चित त्रिज्यखण्ड का परिमाप, समान त्रिज्या के अर्द्धवृत्त के चाप की लम्बाई के बराबर है, तो त्रिज्यखण्ड का कोण डिग्री में है -(л=22/7)

(A) 65° 45′ 5″
(B) 65° 27′ 16″
(C) 65° 45′ 45″
(D) 65°:5’11”

उत्तर – B

67 Base of a hemisphere, a cylinder and a cone is equal and also the heights are same. The ratio of their volumes is –
एक अर्द्ध गोला, एक बेलन तथा एक शंकु के आधार बराबर तथा ऊँचाई भी बराबर हैं इनके आयतनों का अनुपात है –

(A) 2: 1 : 3
(B) 1 : 2 : 3
(C) 2′: 3 : 1
(D) 3 : 2 : 1

उत्तर – C

68. A metallic sphere of radius 2.1 cm is melted and reset into sphere ball of half radius’ of origin sphere. How many such spherical balls can be made.? .
एक धातु का गोला 2.1 सेमी त्रिज्या का है जिसे पिघलाकर उससे आधी त्रिज्या की गोलाकार गेंद बनाते हैं ऐसी कितनी गोलाकार गेंदे बना सकते हैं ?

(A) -8,
(B) 2 .
(C) 4
(D) 6

उत्तर – B

69 What would be the printed price of a wallclock.purchased at र 380, so that after giving 5% discount, there is 25% profit ?
एक दीवार घड़ी का अंकित मूल्य क्या होगा यदि उसका क्रय मूल्य र 380 है एवं 5% छूट देने के बाद 25% लाभ हो ?

(A) र 600
(B) र 400
(C) र 450
(D) र 500

उत्तर – D

70. Out of Rs. 20,000 Narendra gives some amount on loan at simple interest rate 8% per annum and rest amount at simple interest rate 4/3% per annum. At the end of year he earns 800. The amount given at 8% rate will be –
नरेन्द्रर 20,000 में से कुछ राशि 8% की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर और शेष राशि 4/3% की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर उधार देता है वर्ष के अन्त में उसे र 800 की आय अर्जित होती है 8% ब्याज दर पर उधार दी गयी राशि होगी –

(A) र 12,000
(B) र 8,000
(C) र 6,000
(D) र 10,000

उत्तर – B

71 : Tonu invested 10% more than the investment of Monu and Sonu invested 10% less than the investment of Monu. If the total investment of all the three persons is र 60,000, the investment of Monu is –
टोनू, मोनू से 10% ज्यादा निवेश करता है तथा सोनू, मोनू से 10% कम निवेश करता है यदि तीनों व्यक्तियों का कुल निवेश र 60,000 है, मोनू का निवेश है –

(A) र 40,000
(B) र 10,000
(C) र 20,000.
(D) र 30,000

उत्तर – C

72. If P(t) is a polynomial of degree n ≥ 1 and (t-2) is a factor of P(t), then P(2) is –

(A) Can not be determined
(B) 0 (C)
(t -2)
(D) 2

Answer – B

यदि P(t), n ≥ 1 घात का बहुपद है तथा (t-2); P(t) का एक गुणनखण्ड है, तब P(2) है –

(A) ज्ञात नहीं किया जा सकता ”
(B) 0
(C) (t-2)
(D) 2

उत्तर – B

73.The value of (250047)⅓ – (13824)⅓ is –
(250047)⅓ – (13824)⅓ का मान है-

(A) 39 .
(B) 23
(C) 29
(D) 33

उत्तर – A

74 The value of (423801)½ + (22801) ½ is –
(423801)½ + (22801) ½ का मान है –

(A) 812
(B) 902
(C) 912
(D) 802

उत्तर – D

75. If A, B, C are the angles of a triangle, then the value of tan(B+C) + tan (C+ A) + tan(A+ B) /tan (π – A) + tan (π- B) + tan (π -C) is equal to –
यदि A, B, C किसी त्रिभुज के कोण हैं, तब tan(B+C) + tan(C+ A) + tan(A+ B) /tan(π – A) + tan (π – B) + tan (π – C) का मान बराबर है –

(A) tan (A+B+C)
(B) 0
(C) 1
(D) π/2

उत्तर – C

76. If birth rate and death rate of a city is 10% each, what will be the approximate population of the city after 2 years, if current population is 3000 ?
यदि एक शहर की जन्म दर तथा मृत्यु दर प्रत्य 10% है. 2 वर्ष के बाद शहर की लगभग जनसंख्या क्या होगी यदि वर्तमान जनसंख्या 3000 है?

(A) 3000
(B) 2940
(C) 3060
(D) 3630

उत्तर – B

77. Area of piece of a canvas is 1105 m2. A conical tent is to be made by canvas with base area 616 m2. Assuming that all the stiching margins and the wastage incurred while cutting, amounts to approximately 5 m2, then the height of the tent is —

(A) 21 m
(B) 20.71 m
(C) 24 m
(D) 18.20 m

Answer – B

एक केनवास के टुकड़े का क्षेत्रफल 1105 मी2 है। इस केनवास से शंकु के आकार का तंबू बनाना है। जिसके आधार को क्षेत्रफल 616 मी2 है । यह मानते हुये कि सिलाई और कटाई में लगभग 5 मी2 कैनवास नष्ट हुआ होगा। तंबू की ऊँचाई है –

(A) 21 मी
(B) 20.71 मी
(C) 24 मी .
(D) 18.20 मी

उत्तर – B

78. The area of a circular ring enclosed between two concentric circles is 286 cm2. What are the radii of the two circles if their difference is 7 cm ?

(A) 13 cm, 6 cm
(B) 14 cm, 7 cm
(C) 10 cm, 3 cm
(D) 12 cm, 5 cm

Answer –C

दो संकेन्द्रिय् वृत्तों के मध्य परिबद्ध एक वृत्ताकार वलय का क्षेत्रफल 286 सेमी2 है । दोनों वृत्तों की त्रिज्याएँ क्या हैं यदि उनका अंतर 7 सेमी है ?

(A) 13 सेमी, 6 सेमी
(B) 14 सेमी, 7 सेमी
(C) 10 सेमी, 3 सेमी
(D) 12 सेमी, 5 सेमी

उत्तर – C

79. Area of the smallest square that can circumscribe a circle of area 616 cm is –

(A) 764 cm2
(B) 784 cm
(C) 824 cm2
(D) 864 cm2

Answer –C

उस छोटे से छोटे वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा जो 616 वर्ग सेमी क्षेत्रफल वाले वृत्त को पूर्णतया घेरता है ?

(A) 864 सेमी2
(B) 764 सेमी2
(C) 784 सेमी2
(D) 824 सेमी2

उत्तर – C

80. The three vertices of a parallelogram taken in order are (0, 1), (2, 3) and (4, 3) respectively, then the coordinates of the fourth vertex is –
किसी समान्तर चतुर्भुज के क्रमवार तीन शीर्ष क्रमशः (0, 1), (2, 3) तथा (4, 3) हैं, तब चौथे शीर्ष के निर्देशांक हैं –

(A) (-2, -1)
(B) (2, 1)
(C) (1, 2)
(D) (-2, 1)

उत्तर – B

81. A cylinder has base radius 7 cm and height 10 cm. What is the volume of a cylinder ?

(A) 1500 cm3
(B) 1540 cm3
(C) 770 cm3
(D) 770 π cm3

Answer – B

एक बेलन के आधार की त्रिज्या 7 सेमी तथा ऊँचाई 10 सेमी है । बेलन का आयतन क्या है ?

(A) 1500 सेमी3
(B)1540 सेमी3:
(C) 770 सेमी3
(D) 770 π सेमी3

उत्तर – B

82. The radius and the height of a cone are in the ratio 1 : 3 and its volume is 1078 cm3, then its diameter is –

(A) 21 cm
(B) 3.5 cm
(C) 7 cm
(D) 14 cm

Answer –D

एक शंकु की त्रिज्या एवं ऊँचाई का अनुपात 1:3 तथा इसका आयतन 1078 सेमी3 है, तब इसका व्यास है

(A) 21 सेमी
(B) 3.5 सेमी
(C) 7 सेमी
(D) 14 सेमी

उत्तर – D

83. The ratio of curved surface area of two spheres is 4:9. What is the ratio of their
volumes? ( π =22/7)
दो गोलों के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात 4:9 है। उनके आयतनों का अनुपात क्या है ?( π =22/7)

(A) 27:8
(B) 9:4
(C) 8:9
(D) 8:27

उत्तर – D

84. Two identical cubes each of volume 64 cm2 are joined together end to end to form a cuboid, the total surface area of the cuboid is –

(A) 640 cm2
(B) 80 cm2
(C) 160 cm2
(D) 320 cm2

Answer – C

दो समान घन जिसके प्रत्येक का आयतन 64 सेमी2 है के छोरों को जोड़कर एक घनाभ बनाया जाता है, तो घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल है –

(A) 640 सेमी2
(B) 80 सेमी2
(C) 160 सेमी2
(D) 320 सेमी2

उत्तर – C

85. The mean deviation from the median for the following data is – 34, 66, 30, 38, 44, 50, 40, 60, 42, 51
दिये गये आँकडों के लिए माध्यिका से माध्य विचलन है – 34, 66, 30, 38, 44, 50, 40, 60, 42, 51

(A) 9.0
(B) 8.7
(C) 8.8
(D) 8.9

उत्तर – B

86. The mean and median of a frequency distribution are 52 and 55 respectively. What is the mode of the distribution ?
किसी आवृत्ति आबंटन में माध्य तथा माध्यिका क्रमशः 52 तथा 55 हैं, तो आबंटन का बहुलक क्या है ?

(B) 61
(C) 53.5
(D) 53
(A) 54

उत्तर – A

87. An observer 1.5 m tall is 20.5 m away from a tower 22 m high. The angle of elevation of the top of the tower from the eye of the observer is –
1.5 मी लम्बा प्रेक्षक 22 मी ऊँचे टॉवर से 20.5 मी दूर है । प्रेक्षक की आँखों से टॉवर के शीर्ष का उन्नयन कोण है

(A) 75°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°

उत्तर – C

88.The value 50° in radians is –
50° का रेडियन में मान है –

(A) 5/18 π
(B) 50 π
(C) 5 π
(D) 5/9 π

उत्तर – A

89.The total surface area of a cube is 1014 square meter. What is the length of its side ? .

(A) 11 m
(B) 6 m
(C) 169 m
(D) 13 m

Answer – D

एक घन का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल 1014 वर्ग मीटर है । घन की भुजा की लम्बाई क्या है ?

(A) 11 मी.
(B) 6 मी
(C) 169 मी
(D) 13 मी

उत्तर – D

90. The diameter of a circle is 105 cm less than its circumference. The radius of the circle is –

(A) 24.5 cm
(B) 22 cm
(C) 23 cm
(D) 24 cm

Answer – A

एक वृत्त का व्यास उसकी परिधि से 105 सेमी कम है, तो वृत्त की त्रिज्या है –

(A) 24.5 सेमी
(B) 22 सेमी
(C) 23 सेमी
(D) 24 सेमी

उत्तर – A

91. A right angle triangle has height 12 cm and base 4 cm. The area of triangle is :

(A) 32 sq. cm
(B) 12 sq. cm
(C) 48 sq. cm
(D) 24 sq. cm

Answer – D

एक समकोण त्रिभुज की ऊँचाई 12 सेमी तथा आधार 4 सेमी है । त्रिभुज का क्षेत्रफल है :

(A) 32 वर्ग सेमी
(B) 12 वर्ग सेमी
(C) 48 वर्ग सेमी
(D) 24 वर्ग सेमी

उत्तर – D

92. In which ratio the point (-3, p) divides the line segment joining the points (-5, -4) and (-2, 3) ?
बिंदु (-3, p) किस अनुपात में बिंदुओं (-5, -4) . तथा (-2, 3) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को विभाजित करता है ?

(A) 1 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 2
(D) 2 : 1

उत्तर – D

93. If the selling price of 20 articles is the same as the cost price of 23 articles, then the profit percent is यदि 20 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 23 वस्तुओं के क्रय मूल्य के समान है, तब लाभ प्रतिशत है –

(A) 30%
(B) 10%
(C) 11.5%
(D)15%

उत्तर – D

94. 100g is what percent of 1 kg ?
100 ग्राम, 1 किग्रा का कितना प्रतिशत है ?

(A) 1000%
(B) 1%
(C) 10%
(D) 100%

उत्तर – B

95. Two numbers are in the ratio 6:7. If 4 is added to each of the numbers, the ratio becomes 13 : 15, then the smaller number is –
दो संख्याओं का अनुपात 6:7 है । यदि प्रत्येक संख्या में 4 जोड़ा जाता है तो अनुपात 13 : 15 हो जाता है, तब छोटी संख्या है –

(A) 60
(B) 36
(C) 48
(D) 56

उत्तर – C

96. The distance between the points P (2,-3) and Q (3, -2) is –

(A) 3√2 Units
(B) √2 Units
(C) 5√2 Units
(D) 2√2 Units

Answer – B

बिन्दु P (2,-3) तथा Q (3, -2) के मध्य की दूरी है –

(A) 3√2 इकाई
(B) √2 इकाई
(C) 5√2 इकाई
(D) 2√2 इकाई

उत्तर – B

97 In which quadrant both abscissa and ordinate are negative ?

(A) Fourth
(B) First
(C) Second
(D) Third

Answer – D

किस चतुर्थांश में भुज तथा कोटी दोनों ऋणात्मक होते हैं ?

(A) चतुर्थ
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय

उत्तर – D

98.The angle which is four times its complement is –
वह कोण, जो अपने पूरक कोण का चार गुना है

(A) 75°
(B) 60°
(C) 68°
(D) 72°

उत्तर – D

99.A shopkeeper offers his customers 10% discount and still makes a profit of 26%. What is the actual cost price to the shopkeeper of an article marked ₹ 280 ?
एक दुकानदार अपने ग्राहकों को 10% छूट का प्रस्ताव देता है फिर भी 26% लाभ अर्जित करता है । 280 अंकित मूल्य की वस्तु का दुकानदार के लिए वास्तविक क्रय मूल्य क्या है ?

(A) ₹ 252
(B) ₹ 186.48
(C) ₹ 200
(D) ₹ 207.2

उत्तर – C

100 The compound interest on Rs. 10 lakh at 8% per annum is 2,59,712. When interest is compounded yearly then the time period is –

(A) 5 years
(B) 2 years
(C) 3 years
(D) 4 years

Answer – C

₹ 10 लाख का 8% वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज र 2,59,712 है । जब ब्याज वार्षिक देय हो तब समयावधि है –

(A) 5 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

उत्तर – C

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC 9 Sept Question Paper I and II Answer key राजस्थान एलडीसी उत्तर कुंजी 9 सितंबर एलडीसी आंसर की ldc 2nd paper 9th September 2018 pdf Rajasthan LDC Answer Key 2018 राजस्थान एलडीसी उत्तर कुंजी RSMSSB LDC exam paper N to R – 2018 (Answer Key) First Shift
9 sep 2018 ldc paper राजस्थान LDC 9th सेप्टेम्बर आंसर की 2018 rsmssb ldc answer key 2018 9 september के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *