Solved Paper

RRB Railway Group D GK In Hindi

RRB Railway Group D GK In Hindi

रेलवे विभाग में सबसे ज्यादा नौकरियां ग्रुप डी में निकाली जाती है क्योंकि इसमें आठवीं कक्षा पास करने वाला उम्मीदवार भी नौकरी पा सकता है .इसलिए इस विभाग में लाखों नौकरियां निकाली जाती हैं और इनके लिए लाखों मी द्वार फार्म भरते हैं और रेलवे की परीक्षा की तैयारी करते हैं. तो उन सभी उम्मीदवारों के लिए अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए इस पोस्ट में रेलवे समूह डी जीके प्रश्न रेलवे समूह डी जीके प्रश्न और उत्तर में हिंदी रेल समूह ग्रुप डी जीके सवाल का उत्तर रेलवे समूह डी जीके सवाल हिंदी में काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. जोकि रेलवे परीक्षा उपवास करने में आपकी मदद करेंगे अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1. सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक के लेखक दयानंद सरस्वती है.
2. शक युग 78 ई. पश्चात शुरू हुआ.
3. जापान को उगते सूर्य का देश कहा जाता है.
4. शुक्र ग्रह को पृथ्वी का जुड़वा कहा जाता है.
5. संवैधानिक सुधारों का अधिकार को डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने संविधान का हृदय और आत्मा कहा था.
6. विक्टोरिया फॉल्स जांबेजी नदी पर स्थित है.
7. MCA का पूर्ण रूप master of computer application है.
8. ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के विरुद्ध 1857 में बगावत हुई.
9. गति का प्रथम समीकरण V= u+at है.
10. केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा मलयालम है.

11. स्वामी विवेकानंद ने वर्ष 1893 में शिकांगो संसद को संबोधित किया.
12. भारत का जहाजरानी निगम लिमिटेड का गठन 1961 में हुआ.
13. मज्जा अस्थि से अस्थि को जोड़ने वाला उत्तक है.
14. जय हिंद का नारा ऐ सी बोस ने दिया था.
15. इंटरनेट खाते में जुड़ने की प्रक्रिया को लॉगइन कहा जाता है.
16. महाभारत की रचना वेद व्यास ने की.
17. प्याज में खाने योग्य हिस्सा तना होता है.
18. सत्यशोधक समाज का संस्थापक ज्योतिबा फुले थे.
19. पहला अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर जुलाई 1973 में कदम रखा.
20. 1919 में गांधी जी ने रोलेट एक्ट के विरोध में सत्याग्रह किया था.

21. दादाभाई नौरोजी के अनुसार स्वराज का अर्थ स्वशासन है.
22. राष्ट्रपति भवन रमशीला हिल पर स्थित है.
23. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 1948 में हुई.
24. कोटिल्य चंद्रगुप्त मौर्य का सलाहकार था.
25. प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थान अमरनाथ कश्मीर में है.
26. ISP का तात्पर्य है internet service provider
27. लूनर कास्टिक सिल्वर का अयस्क है.
28. डायनामाइट का अत्यंत महत्वपूर्ण संगठन TNT है.
29. रेलवे के बेंगलुरु और मैसूर मंडल दक्षिण पश्चिम रेलवे के भाग है.
30. हमारे संविधान का अनुच्छेद 23 मनुष्यों का अवैध व्यापार और बलात श्रम का निषेध करता है.

31. सैंडविच द्वीप को जैविक स्वर्ग कहा जाता है.
32. भारतीय सेना का तोपखाना प्रशिक्षण केंद्र पुणे स्थित है.
33. गुलामी प्रथा के हेतु अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने गृह युद्ध लड़ा था.
34. एसिटिलीन का IUPAC नाम स्थान है.
35. प्लास्टिक एक बहुलक है.
36. संगमरमर कायांतरित चट्टान है..
37. नासा के प्रसिद्ध अंतरिक्ष दूरदर्शी यंत्र का नाम HUBBLE है.
38. लोक नायक के रूप में जयप्रकाश नारायण को जाना जाता है.
39. लिटिल कॉर्पोरल के रूप में नेपोलियन बोनापार्ट को जाना जाता है.
40. कुरियन अवार्ड नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा दिया जाता.

41. सूर्य के चारों ओर प्रकाशित रंगीन विलय कोरोना कहलाता है.
42. 32 डिग्री फारेनहाइट तापमान को सेल्सियस में मान 0 डिग्रीC.है.
43. दिल्ली सल्तनत के अधीन प्रशासन की भाषा फारसी थी.
44. प्रथम विश्वयुद्ध की अवधि 1914-18 थी
45. काकतिया वंश की रुद्रमादेवी ने अपने शिलालेख में स्वयं को पुरुष शासक के रूप में दर्शाया था.
46. मिस्र को नील का उपहार के रूप से जाना जाता है.
47. भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल है.
48. वर्ष 1913 में अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना लाला हरदयाल ने की.
49. ब्रिटिश गवर्नर लॉर्ड डलहौजी ने पहली बार डाक टिकट जारी किया.
50. कोलकाता की मेट्रो रेलवे का 1 जोन 2010 में बना.

51. गरबा गुजरात की नृत्य शैली है.
52. टाइफाइड से प्रभावित होने वाला अंग आंत है.
53. लिंगराज मंदिर की नींव नरसिंह ने रखी.
54. होलैंड देश को पृथ्वी के निचली देश कहाजाता जाता है.
55. विद्युत चूल्हों का तत्व नाइक्रोम का बना होता है.
56. अजलानशाह कप हॉकी से संबंधित है.
57. बिंबिसार मगध का शासक था.
58. क्रायोजेनिक का विज्ञान उच्च तापमान से संबंधित है.
59. भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में स्थित है.
60. मैकमोहन रेखा भारत और चीन को अलग करती है.

रेलवे Group D ALP NTPC JE सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा निकाली गई रेलवे विभाग में अलग-अलग पदों पर लाखों नौकरियों के लिए परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट मेंrailway group d gk question and answer in hindi railway group d gk question in hindi railway group d gk in hindi download railway group d gk question in hindi pdf railway group d gk in hindi  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि काफी बार रेलवे ग्रुप D की परीक्षाओं पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *