Answer KeysSolved Paper

HSSC Group D Question paper 17 November 2018 (Answer Key) – Shift 2

HSSC Group D Question paper 17 November 2018 (Answer Key) – Shift 2

HSSC Group D exam paper 17 November 2018 (Shift 2) with Answer Key HSSC Group D – 17 November Evening Shift Solved Question Paper, HSSC Group D Evening Question Paper – 17th November 2018-  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने एचएसएससी ग्रुप डी 17 नवम्बर 2018 परीक्षा की शाम की शिफ्ट 03:00 P.M. to 04:30 PM तक आयोजित की है. जिस भी उम्मीदवार ने HSSC Group D 17 November 2018 Evening Shift का पेपर दिया है .वह यहाँ से हरियाणा ग्रुप डी की उत्तर कुंजी देख सकता है  .

परीक्षा :— HSSC Group D
परीक्षा आयोजक :— Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
परीक्षा तिथि :— 17/11/2018 (Evening Shift)
कुल प्रश्न :— 90

HSSC Group D exam paper 17 November 2018 – 2nd Shift

1. यदि P(E) = 0.73, तो ‘E न होने’ की प्रायिकता है
(A) 0.3
(B) 0.27
(C) 0.25
(D) 0.37
उत्तर. – B

2. यमुना नदी हरियाणा में ______ वन के पास से प्रवेश करती है।
(A) कलिसर
(B) बॉडीपुर
(C) गिर
(D) सतपुड़ा
उत्तर. – A

3. निम्नलिखित में से किस पदार्थ की संवेदनशीलता कम है ?
(A) चाँदी
(B) कांस्टेन्टन
(C) मैंगनीन
(D) काँच
उत्तर. – D

4. कालक्रमानुसार निम्नलिखित को व्यवस्थित करें।
1. अगस्त प्रस्ताव
2. पूना समझौता
3. तृतीय गोल मेज सम्मेलन
सहीं कूट चुनें।
(A) 1-2-3
(B) 3-2-1
(C) 2-3-1
(D) 1-3-2
उत्तर. – C

5. cos230°+ sin2 45°- ⅓ tan260° का मान है।
(A) 0
(B) 1
(C) 1/2
(D) 1/4
उत्तर. – D

6. आज का हरियाणा ब्रिटिश शासन के नियंत्रण में वर्ष ______ को आया।
(A) 1803
(B) 1777
(C) 1600
(D) 1781
उत्तर. – A

7. निम्नलिखित में उच्च अभिक्रियाशील धातु है।
(A) सीसा
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) जस्ता
उत्तर. – D

8. निम्नलिखित में से कौन-सा भुगतान संतुलन सुची के अंतर्गत नहीं आता ?
(A) बाह्य ऋणों का बजट अनुमान
(B) भारत और विदेशों के बीच अंतरण
(C) भारत और IMF और विश्व बैंक के बीच अंतरण
(D) संघ क्षेत्रों को दिए गए अनुदान
उत्तर. – D

9. नाभिकीय खनिजों और नाभिकीय ऊर्जा संयंत्रों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. राजस्थान और झारखंड़ यूरेनियम खनिज के बड़े भड़ार हैं।
2. केरल में थोरियम के बृहद भंड़ार है।
3. आज की तारीख तक ओडिशा राज्य में कोई नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र नहीं है।
निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) कोई नहीं
उत्तर.

10. खाने के संबंध में, हरियाणा ____ कहलाता है
(A) गुलाबों की भूमि
(B) काँटों की भूमि
(C) मुस्कानों की भूमि
(D) रोटी की भूमि
उत्तर. – D

11. कौन-सा हरियाणा का सबसे छोटा जिला है
(A) हिसार
(B) फरीदाबाद
(C) सोनीपत
(D) भिवानी
उत्तर. –  B

12. वह संख्या ज्ञात करें जो अन्य 3 संख्याओं से भिन्न है
(A) 12336
(B) 12448
(C) 12556
(D) 12672
उत्तर. – C

13. एक दो अंकों की संख्या का सात गुणा उसके अंकों का स्थान परिवर्तित करने पर प्राप्त संख्या का चार गुणा है और अंकों का अंतर 3 हैं । तो सख्या है
(A) 36
(B) 25
(C) 14
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – A

14. भाषा और संस्कृति के अनुसार राज्यों के पुनर्गठन हेतु भारत सरकार द्वारा 1953 में एक आयोग _______ की अध्यक्षता में गठित किया गया।
(A) सैय्यद फजल अली
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाषचंद्र बोस
उत्तर. – A

15. राजनीतिक दलों में राजनीति के अपराधीकरण पर एक बहस के मध्य में, अनैतिक राजनैतिक कार्य रोकने के एक आरंभिक उपाय के रूप में प्रति-कर्तव्य च्युति कानून _____ के माध्यम से लाया गया।
(A) 90 वाँ संविधान संशोधन
(B) 91 वाँ संविधान संशोधन
(C) 5 वाँ संविधान संशोधन
(D) 52 वाँ संविधान संशोधन
उत्तर. – D

16. निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने गाँधी को एक सच्चा नेता बनाया ?
(A) खेडा सत्याग्रह
(B) असहयोग आंदोलन
(C) रौलेट सत्याग्रह
( इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C

17. यदि -3 बहुपदीय f(x) = 2×2 – (a + 1) x +4a का एक शून्य है तो a का मान है।
(A) -3
(B) 0
(C) 1
(D) 3/2
उत्तर. – A

18. समीकरणों 2(ax – by) + a + 4b = 0 और 2(bx + ay) + b – 4a = 0 को संतुष्ट करने वाले, x और y के मान हैं
(A) x=2, y=7,
(B) x=-½, y=2
(C) x=a/2, y=b/2
(D) x=1, y=1
उत्तर. – B

19. एक 5 सें.मी. लंबाई की वस्तु 30 सें.मी. वक्रता त्रिज्या वाले उत्तल दर्पण के सामने 20 सें.मी. की दूरी पर रखी हैं। प्रतिबिंब का स्थान _______पर है।
(A) दर्पण के 8.6 सें.मी. पीछे
(B) दर्पण के 8.6 सें.मी. सामने
(C) दर्पण के 6.67 सें.मी. पीछे
(D) दर्पण के 6.67 सें.मी. आगे
उत्तर. – C

20. कढ़ाई किया गया शॉल ________ कहलाता है।
(A) कश्मीरी शॉल
(B) बाघ
(C) पशमीना
(D) दोशाला
उत्तर. – C

21. संविधान की बारहवीं अनुसूची के अंतर्गत नगर निगमों की दिए गए कार्यकारी मदों या प्रशासनिक शक्तियों की संख्या ______ है।
(A) 29
(B) 28
(C) 18
(D) 19
उत्तर. – C

22. श्री P दक्षिण की ओर चल रहे हैं। 15 मीटर चलने के बाद वे बाएँ मुड़ते हैं और 15 मीटर चलते हैं। फिर अपने बाएँ मुडकर 15 मीटर चलते हैं। वह आरंभिक बिंदु से कितने दूर हैं ?
(A) 15 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 45 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – A

23. ΔABC में, AB = 7 सें.मी., AC = 13 सें.मी. और BC = 2√30 सें.मी. तो है
(A) 120°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45
उत्तर. – C

24, समरूपता पूर्ण करें ।
ज्यामिति : यूक्लिड :: निर्देशांक ज्यामिति : ?
(A) रीनी डेस्कार्टस्
(B) यूलर
(C) कैंटर
(D) न्यूटन
उत्तर. – A

25. ब्लीचिंग पाउडर है।
(A) CaOCI
(B) CaOCI2
(C) CaO2Cl
(D) CaO2Cl2
उत्तर. – D

26. ______ के लिए बहुत गणों का उपयोग होते हैं।
(A) मंडल
(B) जिला
(C) संघ
(D) होबल
उत्तर. – C

27. निम्नलिखित में से किस नगर को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है ?
(A) शिमला
(B) कोडगू (कूर्ग)
(C) ऊटी
(D) दार्जिलिंग
उत्तर. – B

28. अक्टूबर 1907 में, लाला लजपत राय द्वारा एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे
_____कहा गया।
(A) भारत छोड़ो
(B) आजाद हिंद
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) सत्याग्रह
उत्तर. – C

29. BF JN, RV, ZD, HL, ?
हेतु विकल्पों में से लुप्त अक्षर (?) ज्ञात करें।
(A) PT
(B) LP
(C) GK
(D) QU
उत्तर. – A

30. यदि 3x-4y+5=0 और 6x -By+k = 0 समान रेखा को दर्शाते हैं, तो k का मान हैं।
(A) 5
(B) 15
(C) 10
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C

31. होम रूल लीग आंदोलन ____ द्वारा शुरु किया गया।
(A) विवेकानंद
(B) सिस्टर निवेदिता
(C) एम.के. गाँधी
(D) एनी बेसेंट
उत्तर. – D

32. यदि 21 जुलाई शनिवार था तो उसी वर्ष 4 जुलाई को ______ था।
(A) बुधवार
(B) गुरुवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार
उत्तर. – A

33. अंडमान और निकोबार ______ द्वारा पृथक हैं।
(A) 10° चैनल
(B) 8° चैनल
(C) 6° चैनल
(D) 12° चैनल
उत्तर. – A

34. बिंदुओं (a+b, a-b) और (a-b, a + b) के बीच दूरी है।
(A) 0
(B) a + b
(C) √8b
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C

35. एक पिता की आयु अपने 5 बच्चों की आयु के योग के बराबर है। 15 वर्षों के बाद, बच्चों की आयु का योग पिता की आयु से दोगुना होगा। पिता की आयु ज्ञात करें।
(A) 40 वर्षों
(B) 45 वर्षों
(C) 48 वर्षों
(D) 50 वर्षों
उत्तर. – B

36. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य हरियाणा के पूर्व में है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर. – B

37. प्रत्येकी 1.5 सें.मी. भुजावाले 3 घनों को आसन्न एक दूसरे से जोड़ा गया है, परिणामी ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल है।
(A) 29.75 cm2
(B) 31.5 cm2
(C) 30.25 cm2
(D) 32 cm2
उत्तर. – B

38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समातर श्रेणी बनाएगा ?
(A) 1, 1, 2, 2, 3, 3,…
(B) 0.3, 0.33, 0.333,…
(C) √2,2,2√2, 4,..
(D) 7,7+√2,7+2√2,7+3√2,..
उत्तर. – D

39. यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’ है, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’, ‘×’ और ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ का अर्थ ‘+’ तो 10+4×25-5÷8
(A) 48
(B) 53
(C) 35
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – D

40. प्रसिद्ध अभिनेत्री जूही चावला हरियाणा के _____ जिले से हैं।
(A) पिंजौर
(B) रोहतक
(C) सोनेट
(D) अंबाला
उत्तर. – D

41. चंड़ीगढ़ उच्च न्यायालय की इमारत का डिजाईन _____ने बनाया।
(A) एडविन लुटियन्स
(B) ली कॉर्बुषियर
(C) लोरी बेकर
(D) कॉर्नवालिस
उत्तर. – B

42. √2 सें.मी. भुजा के एक वर्ग में उत्कीर्णित वृत्त का क्षेत्रफल है।
(A) ½ cm 2
(B) π/√2 cm 2
(C) π/4 cm 2
(D) π/2 cm 2
उत्तर. – D

43. _____ में पुरातात्विक खोज दर्शाती है कि हरियाणा मौर्य साम्राज्य का भाग था।
(A) सारनाथ
(B) सीलोन
(C) सुग
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. – C

44. हरियाणा की विधानसभा संविधान की ________ अनुसूची में शामिल विषयों पर कानून पारित करती है।
(A) 7th
(B) 8th
(C) 9th
(D) 10th
उत्तर. – A

45. एशियन खेल 2018 पुरस्कार के लिए किसे ‘सर्वाधिक मूल्यवान खिलाडी’ नामित किया गया है ?
(A) मेरी कॉम
(B) रिकॉको इकी
(C) भजरंग पूनिया
(D) पी.वी. सिंधु
उत्तर. – B

46. अग्र मस्तिष्क _______ के लिए विशेषज्ञ है।
(A) सुनना
(B) घ्राण
(C) देखने
(D) एक सीधी रेखा में चलने
उत्तर. – B

47. कोशिकाद्रवीय नर बंध्यता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) कोशिकाद्रवीय नर बध्यता पादपी में पूर्ण या आंशिक नर बंध्यता है।
(B) इस परिघटना का पादप जनन में व्यापक अनुप्रयोग है।
(C) A और B दोनों सही हैं।
(D) A और B दोनों गलत हैं।
उत्तर. – C

48. समीकरण 4√5 x2 + 3x-2√5 = 0 के हल हैं।
(A) 5, 2√5
(B) -2/√5, √5/16
(C) -2/√5, √5/4
(D) √5, √5
उत्तर. – C

49. राष्ट्रवाद के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही चुनें।
(A) इससे समेकन या एकीकरण की प्रक्रिया द्वारा नए राज्य बनाए जा सकते हैं।
(B) इससे एकात्मकता या संघवाद बहुत-से नए राज्यों में टूट सकता है।
(C) दोनों सत्य हैं।
(D) कोई नहीं
उत्तर. – C

50. निर्माणाधीन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का विलीयन _____ द्वारा किया जा रहा है।
(A) जर्मनी
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) फ्रांस
उत्तर. – C

51. हरियाणा की स्थापना _____ की संसदीय समिति की संस्तुति पर हुई।
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) तारा सिंह
(C) छोटू राम
(D) चौधरी देवी लाल
उत्तर. –  A

52. यदि ‘ICE’ का कूट 17 हो, तो ‘TEA’ का कूट होगा
(A) 18
(B) 19
(C) 26
(D) 27
उत्तर. – C

53. इल्बर्ट बिल विवाद के साथ कौन-सा वॉयसरॉय जुड़ा था ?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड रिपन
(C) लार्ड लिटन
(D) लार्ड मेयो
उत्तर. – B

54. शृखला 8, 4, 12, 6, 18, 9, ? में लुप्त संख्या ज्ञात करे।
(A) 20
(B) 25
(C) 27
(D) 30
उत्तर. – C

55. सुल्तानपुर पक्षीविहार______ में स्थित है।
(A) गुरुग्राम
(B) सुल्तानपुर
(C) सोनीपत
(D) अंबाला
उत्तर. – B

56. नीचे कुछ ताजे पानी के जल निकाय दिए हैं, इन्हें अधिकतम से न्यूनतम जल की मात्रा में व्यवस्थित कीजिए
और सही कूट चुनिए।
(A) आईस-कैप – भौम जल – नदी
(B) नदी – आईस-कैप – भौम जल
(C) भौम जल – आईस-कैप – नदी
(D) नदी – भौम जल – आईस-कैप
उत्तर. – A

57. हर्षवर्धन राजा द्वारा शासित थानेसर के आसपास ___ थी।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) अंबाला
(C) भिवानी
(D) पंचकुला
उत्तर. – A

58. हरियाणा भारत में _____ सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है।
(A) 16 th
(B) 17 th
(C) 15 th
(D) 14 rh
उत्तर. – B

59. 11 वें राज्य विधान सभा चुनाव ______ के दौरान हुए।
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
उत्तर.

60. 1930 तक काँग्रेस ने हिंदुस्तानी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार कर लिया था। हिंदुस्तानी ______ का मिश्रण है।
(A) संस्कृत और हिंदी
(B) हिंदी और उर्दू
(C) संस्कृत और उर्दू
(D) संस्कृत, हिंदी और उर्दू
उत्तर. – B

61. निम्नलिखित में से किस पर्वतीय श्रेणी पर ‘दोड्डुबेट्टा’ चोटी स्थित है ?
(A) नीलगिरी पहाडियाँ
(B) काडमम पहाडियाँ
(C) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(D) नल्लामल पहाडियाँ
उत्तर. – A

62. हरियाणा राज्य की सीमा ______ राज्यों से लगती है।
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
उत्तर. – A

63. उस द्रव ऊत्तक का नाम बताएँ जो रक्त के समान परंतु रंगहीन है और उसमें प्रोटीन कम होता है।
(A) प्लेटलेट्स
(B) डायलाइझिग द्रव
(C) लसिका
(D) प्लुरल द्रव
उत्तर. – C

64. भारत में आधुनिक कृषि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. इसकी वजह से 1950 में कृषि उत्पादन में हरितक्रांति हुई।
2. इसने गेहूँ के बीज की उच्च उत्पादक किस्में ही केवल लाई।
3. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने सबसे पहले भारत में आधुनिक कृषि के तरीकों का प्रयोग किया।
4. HYV बीजों को अत्यधिक जल, रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों की जरूरत होती थी।
उक्त में से कौन-सा सत्य है ?
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 2 और 3
उत्तर. – C

65. बू अली शाह कलंदर एक _____ थे।
(A) संत सूफी
(B) राजा
(C) योद्धा
(D) सिपाही
उत्तर. –  A

66. बाघ और फुलकारी का संयोजन _____ कहलाता है।
(A) टोपी
(B) फाग
(C) लूर
(D) चोप
उत्तर. – D

67. नीचे दिए गए 3 विकल्पों से भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(A) रामायण
(B) पंचतंत्र
(C) महाभारत
(D) उपनिषद
उत्तर. – B

68. बाइक पर थियेटर योजना ______ द्वारा शुरु किया गया।
(A) सत्यजीत रे
(B) श्याम बेनेगल
(C) मनीश जोशी बिस्मिल
(D) कर्ण प्रसाद
उत्तर. – C

English Language

Choose the alternative that is opposite in meaning to the given word.
69. Plenary
(A) Mislead
(B) Restricted
(C) Complete
(D) Mysterious
उत्तर. – B

70. Perilous
(A) Fine
(B) Delicate
(C) Healthy
(D) Safe
उत्तर. – D

Use the appropriate modals to fill in the blanks.
71. You _____ have written to him yesterday.
(A) ought to
(B) dare
(C) will
(D) need
उत्तर. – A

72. If you _______ see him, give him my regards.
(A) must
(B) should
(C) will
(D) would
उत्तर. – C

Choose the correct form of the verbs from the givern options.
73. I ______ to the bank manager yet?
(A) Have you been writing
(B) Do you write
(C) Have you written
(D) Were you writing
उत्तर. – C

74. I ______ to go out, but I had too much work.
(A) hoping
(B) have hoped
(C) have been hoping
(D) had been hoping
उत्तर. – D

Give single words for each of the following expressions.
75. Incapable of making mistakes or doing wrong.
(A) Illiterate
(B) Infidel
(C) Infallible
(D) Ineligible
उत्तर. – C

76. Aircraft with two pairs of wings, one above the other.
(A) Biplane
(B) Biography
(C) Biology
(D) Biopic
उत्तर. – A

Fill in the blanks with correct options.
77. It’s very kind of you to _____ to speak at the meeting.
(A) Divide
(B) Comply
(C) Agree
(D) Deny
उत्तर. – C

78. The battalion operating from the mountain was able to _____
(A) tie with
(B) tie up
(C) tie on
(D) tie down
उत्तर. – D

हिंदी भाषा

79. किसी वस्तु की दूसरी वस्तु से तुलना की जाती है और दोनों में समानता पाई जाती है, तो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ?
(A) वक्रोक्ति
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) छेकानुप्रास
उत्तर. – B

80. निम्नलिखित में से सही वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) प्रतिक्रिया
(B) प्रतीक्रीया
(C) प्रतिक्रीया
(D) प्रतीक्रिया
उत्तर. – A

81. जगत् + ईश = जगदीश’, कौनसी संधि है ?
(A) विसर्ग संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि
उत्तर.
82. हरि ग्रंथ पढेगा’ इस वाक्य को कर्मवाच्य में लिखिए।
(A) हरि से ग्रंथ पढ़ा गया।
(B) हरे से ग्रंथ पढ़ी जाएगी।
(C) हरि से ग्रंथ पढ़ा जाएगा।
(D) हरि ने ग्रंथ पढ़ा।
उत्तर. – C

83. ‘बहू’ शब्द का बहुवचन रूप है।
(A) बहुएँ
(B) बहूआ
(C) बहूए
(D) बहुए
उत्तर. – A

84. सुमेलित कीजिए :
(अ) (आ)
1. सत्तासी – अ. 56
2. छप्पन –आ. 57
3. पैतीस – इ. 69
4. उनहत्तर – ई. 35
(A) 1 – आ 2 – अ 3 – ई 4- इ
(B) 1 – अ 2- इ 3 – आ 4- ई
(C) 1 – आ 2 – ई 3 = अ 4 – इ
(D) 1 – इ 2 – ई 3 – 3 4- आ
उत्तर. – A

85. ‘आयु’ शब्द के साथ कौन-सा उपसर्ग सही लगता है ?
(A) उप
(B) सु
(C) प्र
(D) चिर
उत्तर. – D

86. निम्नलिखित में से ‘आँख’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) अक्षि
(B) मीन
(C) नेत्र
(D) नयन
उत्तर. – B

87. ‘उत्साह’ किस रस का स्थायी भाव है ?
(A) शांत रस
(B) वीर रस
(C) करुण रस
(D) श्रृंगार रस
उत्तर. – B

88. ‘लड़का पुस्तक पढता है’ वाक्य में पुस्तक का पद परिचय दीजिए।
(A) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एक वचन, कर्म कारक, ‘पढता है’ क्रिया का कर्म
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एक वचन, कर्म कारक, ‘पढ़ता है’ क्रिया का कर्म
(C) भाव वाचक संज्ञा, पुलिंग, एक वचन, कर्म कारक, पढता हैं’ क्रिया का कर्म
(D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एक वचन, कर्ताकारक, ‘पढता है क्रिया का कर्ता
उत्तर. – A

89. गंगा में स्नान =’गगा स्नान’ यह कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीं भाव
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
उत्तर. – D

90. ‘पगड़ी उछालना’ मुहावरे का अर्थ हैं
(A) भयभीत होना
(B) स्वयं अपना नुकसान करना
(C) बेइज्जत करना
(D) आश्चर्य प्रकट करना
उत्तर. – C

HSSC Group D exam paper 17 November 2018 – 1st Shift

HSSC Group D Answer Key – 17 November 2018

HSSC Group D 17 November 2018 Evening Question Paper PDF

इस पोस्ट में आपको हरियाणा ग्रुप डी उत्तर कुंजी – 17 नवंबर 2018 ,HSSC Group D 17 Nov Evening Question Paper PDF HSSC Group D exam paper 17 November 2018 (Answer Key) – Shift 2 HSSC Group D – 17 November Evening Shift Solved Paper Haryana Group D 17-11-2018 Evening Question Paper HSSC Group D 17 Nov Question Paper PDF ( Evening Shift) के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *