Answer Keys

Uttarakhand DElEd Exam Paper 25 May 2022 – Answers Key

151. छात्रों में नैतिकता का विकास करने हेतु आप क्या आवश्यक समझते हैं?
(A) धार्मिक प्रवचन
(B) परिवार का वातावरण
(C) पूजा-पाठ करना
(D) अच्छे-बुरे के अन्तर को प्रत्येक अवसर पर उन्हें बताना

उत्तर. – D

152. प्राथमिक स्तर पर शिक्षण यथासम्भव मातृ भाषा में ही होने चाहिए, क्योंकि
(A) यह बच्चों में आत्मविश्वास विकसित करता है।
(B) यह अधिगम को सरल बनाता है।
(C) यह बौद्धिक विकास में सहायक है।
(D) यह शिक्षार्थी को प्राकृतिक वातावरण में सीखने में सहायक है।

उत्तर. – D

153. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता विशेष रूप से निर्भर करती है
(A) आधारभूत सुविधाएं
(B) वित्तीय प्रावधान
(C) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
(D) शिक्षक-शिक्षा की गुणवत्ता

उत्तर. – D

154. शिक्षक की सीखने की क्षमता को जानने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?
(A) अभिक्षमता परीक्षण
(B) मनोवृत्ति परीक्षण
(C) उपलब्धि परीक्षण
(D) दार्शनिक परीक्षण

उत्तर. – A

155. उच्च बौद्धिक क्षमता के लोग अध्यापन में तभी आते हैं, जब वे :
(A) दूसरा कोई व्यवसाय नहीं पाते हैं।
(B) कम काम करना चाहते हैं।
(C) ट्यूशन द्वारा अधिक धन कमाना चाहते
(D) शिक्षक जैसा चुनौती भरा जीवन बिताना चाहते हैं।

उत्तर. – D

156. शिक्षक छात्र के लिए –
(A) पिता की स्थिति में होता है।
(B) माता की स्थिति में होता है।
(C) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है।
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर. – C

157. विद्यालय से छात्रों के भागने का कारण है
(A) रुचिकर कक्षा शिक्षण न होना।
(B) छात्रों की शिक्षा में रुचि न होना।
(C) छात्रों को दण्ड न देना।
(D) अध्यापकों का समस्या के प्रति उदासीन होना।

उत्तर. – D

158. कक्षा में तिरस्कृत बालक का सम्भावित व्यवहार होगा
(A) क्रोधपूर्ण
(B) उत्साही
(C) नकारात्मक
(D) भगोड़े जैसा

उत्तर. – C

159. नए-नए अध्यापक की नाकामी के पीछे सबसे महत्त्वपूर्ण कारण है –
(A) अन्तर-व्यक्तिगत सम्बन्ध की कमी
(B) बोलने की योग्यता में कमी
(C) विषय के ज्ञान की कमी
(D) लड़कों के साथ कठोर व्यवहार

उत्तर. – A

160. अध्यापक को
(A) अध्यापन आरंभ करने से पूर्व पाठ का परिचय कराना चाहिए।
(B) अपनी भाषा में दक्ष होना चाहिए।
(C) अपने विषय में निपुण होना चाहिए।
(D) उपर्युक्त सभी।

उत्तर. – D

161. वह अध्यापक जो अपने छात्रों का ध्यान आकर्षित करने में सफल न हो रहा हो, उसे चाहिए कि –
(A) वह अपनी शिक्षण विधि का मूल्यांकन करके उसमें सुधार लाये।
(B) वह अपने पद से त्यागपत्र दे दे।
(C) वह अपने शिष्यों की गलती ढूँढे।
(D) वह डिक्टेशन देना आरम्भ कर दे।

उत्तर. – A

162. यदि आपके कुछ छात्र परिसर में आपके साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो आपको अवश्य ही
(A) प्रधानाचार्य को सूचित करना चाहिए।
(B) उनके अभिभावकों को सूचित करना चाहिए।
(C) अपने स्वयं के चरित्र तथा ज्ञान के माध्यम से उनके व्यवहार में सुधार लाना चाहिए।
(D) इन छात्रों के विरूद्ध अन्य अध्यापकों की सहायता से अभियान चलाना चाहिए।

उत्तर. – C

163. यदि कोई छात्र कक्षा में बेहोश हो जाता है तो आप सबसे पहले क्या करेंगे –
(A) प्रधानाचार्य के कार्यालय की ओर दौड़ेंगे और सहायता के लिए कहेंगे।
(B) बच्चे के माता-पिता को सूचित करेंगे तथा उनकी प्रतीक्षा करेंगे।
(C) उसे प्राथमिक चिकित्सा देंगे तथा किसी निकट के डॉक्टर से सम्पर्क करेंगे।
(D) उस लड़के को घर भेजने का प्रबन्ध करेंगे।

उत्तर. – C

164. छात्र पाठ में तभी रुचि लेंगे यदि अध्यापक
(A) उनके साथ मित्रता का व्यवहार करें।
(B) उन्हें जिस ज्ञान की आवश्यकता है, वह दें।
(C) वीडियो कार्यक्रम के द्वारा पढ़ायें।
(D) उन्हें बतायें कि यह सीखने के लिए आवश्यक है।

उत्तर. – B

165. जब एक अध्यापक को विद्यार्थी द्वारा पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर न आए, तो उसे क्या करना चाहिए?
(A) कोई अस्पष्ट उत्तर देकर विद्यार्थी को संतुष्ट कर देना चाहिए।

(B) विद्यार्थी को बोल देना चाहिए कि वे असम्बद्ध प्रश्न न पूछे।
(C) विद्यार्थी को बता देना चाहिए कि वह बाद में उत्तर देगा।
(D) विद्यार्थी को बता देना चाहिए कि वे पुस्तकालय में जाकर पुस्तकों में से स्वयं उत्तर खोजें।

उत्तर. – C

166. प्रभावशाली शिक्षण का अर्थ है –
(A) विद्यार्थियों को दिया जाने वाला प्रेम, सहयोग, लगाव तथा प्रोत्साहन।
(B) नैतिक अपराधों के तदुपरान्त छात्रों को दिया गया दण्ड।
(C) व्यक्तिगत शिक्षा तथा कक्षा में खुली चर्चा।
(D) (A) और (C) दोनों

उत्तर. – D

167. शिक्षण में तुलनात्मक अध्ययन के लिए उपयोगी है –
(A) मानचित्र
(B) रेखाचित्र
(C) तालिकाएँ
(D) ग्राफ

उत्तर. – D

168. जिस शिक्षण विधि में छात्र सक्रिय रूप से भाग लेता है, वह विधि है –
(A) कहानी विधि
(B) नाटकीयकरण विधि
(C) प्रश्नोत्तर विधि
(D) वार्तालाप विधि

उत्तर. – C

169. दूरदर्शन शिक्षण का गुण है –
(A) कार्यक्रम से छात्रों और शिक्षक दोनों के दृष्टिकोण में विशालता आती है।
(B) छात्र नवीनतम विचारों और दृश्यों से परिचित होते हैं।
(C) दूरदर्शन कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा में एकता लाते हैं।
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. – D

170. शिक्षण की उत्तम प्रणाली वह है जिसमें –
(A) प्रश्नोत्तर की आवश्यकता न पड़े।
(B) अध्यापक छात्रों से प्रश्न पूछे।
(C) छात्र अध्यापक से अपनी शंका का समाधान करवाएं।
(D) अध्यापक और छात्र दोनों प्रश्न पूछे।

उत्तर. – D

171. शिक्षण व्यवसाय में शिक्षण की सफलता के लिए क्या महत्त्वपूर्ण है?
(A) समुदाय की सम्पन्नता
(B) शिक्षक की कुशलता
(C) शिक्षक की शैक्षिक योग्यता
(D) प्राचार्य का सहयोग

उत्तर. – B

172. कक्षा – कार्य की विधियों में परिवर्तन लाने के लिए अध्यापक में कौन-से दो गुण होने चाहिए –
(A) प्रतिष्ठा और अधिकार
(B) वरिष्ठता और अनुभव
(C) योग्यताएँ और अध्यापन डिग्रियाँ
(D) विशेषज्ञता और अनुभव

उत्तर. – D

173. यदि कथन “सभी छात्र बुद्धिमान हैं। सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन से कथन सही नहीं हैं –
(i) कोई छात्र बुद्धिमान नहीं है।
(ii) कुछ छात्र बुद्धिमान हैं।
(iii) कुछ छात्र बुद्धिमान नहीं हैं।
(A) (i) तथा (i)
(B) (i) तथा (iii)
(C) (ii) तथा (iii)
(D) केवल (i)

उत्तर. – B

174. शिक्षक – छात्र सम्बन्धों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी बात सही है?
(A) बहुत अनौपचारिक तथा निकट
(B) केवल कक्षा-कक्ष तक सीमित
(C) सद्भावपूर्ण तथा सम्मानपूर्ण
(D) उदासीन

उत्तर. – C

175. एक सजीव कक्षा की स्थिति में यह हो सकता है कि
(A) समय – समय पर हँसी के फव्वारे उड़ें।
(B) सम्पूर्ण शान्ति रहे।
(C) छात्र शिक्षक वार्तालाप निरन्तर हो।
(D) छात्रों में ज़ोर-ज़ोर से वाद-विवाद हो।

उत्तर. – C

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *