Answer Keys

Uttarakhand DElEd Exam Paper 25 May 2022 – Answers Key

26. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं –
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) यू.एस.ए.
(D) फ्रांस

उत्तर. – A

27. नाबार्ड (NABARD) संबंधित है –
(A) राष्ट्रीय कृषि विकास संस्था से
(B) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास परिषद्
(C) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से
(D) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक से

उत्तर. – C

28. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(A) हवा महल – उदयपुर
(B) जामा मस्जिद – दिल्ली
(C) चारमीनार – हैदराबाद
(D) शेरशाह सूरी का मकबरा – सासाराम (बिहार)

उत्तर. – A

29. ‘सेक्युलरिज्म’ शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में डाला गया –
(A) 25 वें संशोधन द्वारा
(B) 42 वें संशोधन द्वारा
(C) 44वें संशोधन द्वारा
(D) 52वें संशोधन द्वारा

उत्तर. – B

30. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है –
(A) अनुच्छेद – 44
(B) अनुच्छेद – 46
(C) अनुच्छेद – 48
(D) अनुच्छेद – 17

उत्तर. – A

31. केन्द्र सरकार का सर्वोच्च सिविल सेवक होता है –
(A) अटॉर्नी जनरल
(B) गृह सचिव
(C) प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव
(D) कैबिनेट सचिव

उत्तर. – D

32. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल क्या हो सकता है?
(A) 2 महीने
(B) 3 महीने
(C) 4 महीने
(D) 6 महीने

उत्तर. – D

33. संविधान के किस संशोधन में शिक्षा का अधिकार प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद ‘21 A’ सम्मिलित किया गया?
(A) 86 वाँ संशोधन
(B) 87 वाँ संशोधन
(C) 88 वाँ संशोधन
(D) 89 वाँ संशोधन

उत्तर. – A

34. आर्गेनिक भोजन मानव स्वास्थ्य के लिए श्रेष्ठतर माना गया है, क्योंकि यह :
(A) विशेष रसायनों की सहायता से उगाया जाता है।
(B) यह कृत्रिम उर्वरक और कीटनाशकों के उपयोग के बिना उगाया जाता है।
(C) अधिक महंगा है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

उत्तर. – B

35. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास सूचकांक (HDI) का घटक नहीं है –
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
(C) सकल नामांकन दर
(D) स्वास्थ्य और पोषण

उत्तर. – D

36. मुद्रास्फीति का कारण है –
(A) माल की आपूर्ति में वृद्धि
(B) सरकार के पास नकदी में वृद्धि
(C) मुद्रा की आपूर्ति में कमी
(D) मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि

उत्तर. – D

37. निम्न में से किसमें ओजोन की अधिकतम सान्द्रता पायी जाती है –
(A) क्षोभमण्डल
(B) मध्यमण्डल
(C) समतापमण्डल
(D) बर्हिमण्डल

उत्तर. – C

38. भारत में सर्वाधिक जैव विविधता सम्पन्न क्षेत्र है –
(A) गंगा का मैदान
(B) ट्रांस हिमालय
(C) पश्चिमी घाट
(D) मध्य भारत

उत्तर. – C

39. भारत की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ है –
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) बाँग्लादेश
(D) पाकिस्तान

उत्तर. – C

40. निम्नलिखित में से कौन अम्लीय वर्षा का प्रमुख कारण है –
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

उत्तर. – B

41. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं –
(A) बाबा रामदेव
(B) शंकराचार्य
(C) रविशंकर
(D) पतंजलि

उत्तर. – D

42. कौन सा देश ‘पवनों का देश’ कहलाता है –
(A) नार्वे
(B) डेनमार्क
(C) भारत
(D) जापान

उत्तर. – B

43. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है –
(A) हीरा
(B) टंगस्टन
(C) लोहा
(D) प्लेटिनम

उत्तर. – A

44. मानव जब UV-किरणों से अत्यधिक प्रभावित हो जाते हैं तब क्या हो सकता है?
(i) प्रतिरक्षा-तंत्र की क्षति
(ii) फेफड़ों की क्षति
(iii) त्वचा का कैंसर
(iv) आमाशय के अल्सर
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iv)
(C) (i) और (iii)
(D) (iii) और (iv)

उत्तर. – C

45. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है –
(A) चैटिंग ई-मेल की तरह है।
(B) चैटिंग केवल एक ही व्यक्ति के साथ की जा सकती है।
(C) चैटिंग में कई व्यक्ति शामिल हो सकते है।
(D) चैटिंग एक इलैक्ट्रॉनिक संवाद है।

उत्तर. – B

46. ‘विश्व शिक्षक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है –
(A) 5 सितम्बर
(B) 5 अक्टूबर
(C) 5 नवम्बर
(D) 1 अप्रैल

उत्तर. – B

47. ‘एलिसा जाँच’ किस रोग की पहचान करती है –
(A) पोलियो
(B) कैंसर
(C) टॉयफायड
(D) एड्स

उत्तर. – D

48. आधिकारिक तौर पर उत्तराखण्ड का राजकीय खेल है –
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) हॉकी

उत्तर. – A

49. वर्ष 2024 में ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित होंगे –
(A) टोकियो
(B) बीजिंग
(C) पेरिस
(D) लॉस एंजिल्स

उत्तर. – C

50. ‘विंग्स ऑफ फायर’ पुस्तक के लेखक कौन है –
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) अरुंधति रॉय
(C) एनी बेसेंट
(D) एम.एस. धोनी

उत्तर. – A

51. दिशानिर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का संयोजन दिया गया है। उस विकल्प को चुनें जो दिए गए संयोजन के जल प्रतिबिंब जैसा दिखता है –
FROG

उत्तर.

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *