UPTET Study Material in Hindi Pdf Download

UPTET Study Material In Hindi Pdf Download

जो उम्मीदवार UPTET की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी में UPTET Study Material जरुर पड़ेगी जिससे की उनकी तैयारी अच्छे से हो जाए .और परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त कर सके .इसलिए UPTET की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Uptet Notes Pdf Download Uptet Notes In Hindi Pdf Tet Study Material Free Download In Hindi Uptet Books In Hindi Free Download Pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एक ऑनलाइन टेस्ट के रूप में दिए है .यह प्रश्न पहले भी UPTET की परीक्षा में आ चुके और आगे भी आने की संभावना है .इसलिए Uptet की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह उनके लिए फायदेमंद होंगे.

भाग I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

निर्देश (प्र. सं. 1-30) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।[/su_accordion]
1. हम सभी अपनी बुद्धि, प्रेरणा, अभिरुचि आदि के सन्दर्भ में भिन्न होते हैं। यह सिद्धान्त सम्बन्धित है?
⚪वैयक्तिक भिन्नता से
⚪बुद्धि के सिद्धान्तों से
⚪वंशानुक्रम से
⚪पर्यावरण से

Answer
वैयक्तिक भिन्नता से

2. अध्यापिका ने ध्यान दिया कि पुष्पा अपने-आप किसी एक समस्या का समाधान नहीं कर सकती है। फिर भी वह एक वयस्क या साथी के मार्गदर्शन की उपस्थिति में ऐसा करती है। इस मार्गदर्शन को कहते हैं?

⚪पार्श्वकरण
⚪पूर्व-क्रियात्मक चिन्तन
⚪समीपस्थ विकास का क्षेत्र
⚪सहारा देना

Answer
सहारा देना

3. कौन-सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपुयक्त है?

⚪कक्षा-कक्ष का प्रजातान्त्रिक परिवेश
⚪अध्यापकों की कोई भी सहभागिता नहीं क्योंकि यह माता-पिता का कार्य है
⚪कक्षा-कक्ष का नियन्त्रित परिवेश
⚪कक्षा-कक्ष का अधिकारवादी परिवेश

Answer
कक्षा-कक्ष का प्रजातान्त्रिक परिवेश

4. शिक्षार्थियों के ज्ञान अर्जन में सहायता करने के क्रम में अध्यापकों को किस पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए?

⚪सुनिश्चित करना कि शिक्षार्थी सब कुछ याद करते हैं
⚪शिक्षार्थी के द्वारा प्राप्त किए गए अंकों/ग्रेडों पर
⚪ शिक्षार्थी को सक्रिय सहभागिता के लिए शामिल करना
⚪शिक्षार्थी के द्वारा अधिगम की अवधारणाओं में कुशलता प्राप्त करना

Answer
शिक्षार्थी को सक्रिय सहभागिता के लिए शामिल करना

5. “कोई भी नाराज हो सकता है-यह आसान है, परन्तु एक सही व्यक्ति के ऊपर, सही मात्रा में, सही समय पर, सही उद्देश्य के लिए तथा सही तरीके से नाराज होना आसान नहीं है।” यह सम्बन्धित है?

⚪संवेगात्मक विकास से
⚪सामाजिक विकास से
⚪संज्ञानात्मक विकास से
⚪शारीरिक विकास से

Answer
संवेगात्मक विकास से

6. अधिगम अनुभवों को इस प्रकार से आयोजित किया जाना चाहिए जिससे अधिगम को सार्थक बनाया जा सके। नीचे दिए गए अधिगम अनुभवों में से कौन-सा बच्चों के लिए सार्थक अधिगम को सुगम नहीं बनाता है?

⚪विषय-वस्तु की केवल याद करने के आधार पर पुनरावृत्ति
⚪विषय-वस्तु पर प्रश्न बनाना
⚪प्रकरण पर परिचर्चा और वाद-विवाद
⚪प्रकरण पर प्रस्तुतीकरण

Answer
विषय-वस्तु की केवल याद करने के आधार पर पुनरावृत्ति

7. इनमें से कौन-सा त्रितन्त्रीय सिद्धान्त में व्यावहारिक बुद्धि का अभिप्राय नहीं है?

⚪पर्यावरण का पुनर्निर्माण करना।
⚪केवल अपने विषय में व्यावहारिक रूप से विचार करना
⚪इस प्रकार के पर्यावरण का चयन करना जिसमें आप सफल हो सकते हैं
⚪पर्यावरण के साथ अनुकूलन करना

Answer
केवल अपने विषय में व्यावहारिक रूप से विचार करना

8. एक बच्चे की कॉपी में लिखने में विपरीत छवियाँ, दर्पण छवि आदि जैसी गलतियाँ मिलती हैं। इस प्रकार का बच्चा लक्षण प्रदर्शित कर रहा है?

⚪ अधिगम में असुविधा के
⚪अधिगम में अशक्तता के
⚪अधिगम में कठिनाई के
⚪अधिगम में समस्या के

Answer
अधिगम में अशक्तता के

9. कौन प्रारम्भिक बाल्यावस्था अवधि के दौरान उन भूमिकाओं एवं व्यवहारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जो एक समूह में स्वीकार्य हैं?

⚪भाई-बहन एवं अध्यापक
⚪अध्यापक एवं साथी
⚪ साथी एवं माता-पिता
⚪माता-पिता एवं भाई-बहन

Answer
माता-पिता एवं भाई-बहन

10. लॉरेन्स कोह्लबर्ग के सिद्धान्त में कौन-सा स्तर नैतिकता की अनुपस्थिति को सही अर्थ में सूचित करता है?

⚪स्तर III
⚪स्तर V
⚪स्तर I
⚪स्तर II

Answer
स्तर I

11. शिक्षण में अध्यापकों के द्वारा विद्यार्थियों का आकलन इस अन्तर्दृष्टि को विकसित करने के लिए किया जा सकता है?

⚪उन विद्यार्थियों की पहचान करना जिन्हें उच्चतर कक्षा में प्रोन्नत करना है।
⚪उन विद्यार्थियों को प्रोन्नत न करना जो विद्यालय के स्तर के अनुकूल नहीं हैं।
⚪शिक्षार्थियों की आवश्यकता के अनुसार शिक्षण उपागम में परिवर्तन करना
⚪कक्षा में प्रतिभाशाली’ तथा ‘कमजोर विद्यार्थियों के समूह बनाना

Answer
शिक्षार्थियों की आवश्यकता के अनुसार शिक्षण उपागम में परिवर्तन करना

12. विकृत लिखावट से सम्बन्धित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है?

⚪डिस्ग्राफिया
⚪डिस्प्रैक्सिया
⚪डिस्कैल्कुलिया
⚪डिस्लेक्सिया

Answer
डिस्ग्राफिया

13. ‘ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स’ चिन्तन किससे सम्बन्धित है?

⚪अनुकूल चिन्तन
⚪स्मृति-आधारित चिन्तन
⚪अपसारी चिन्तन
⚪अभिसारी चिन्तन

Answer
अपसारी चिन्तन

14. निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के समाजीकरण के प्रगतिशील मॉडल के सन्दर्भ में सही नहीं है?

⚪समूह कार्य में सक्रिय सहभागिता तथा सामाजिक कौशलों को सीखना
⚪बच्चे विद्यालय में बताई गई बातों को स्वीकार करते हैं चाहे उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो
⚪कक्षा में प्रजातन्त्र के लिए स्थान होना चाहिए
⚪समाजीकरण सामाजिक नियमों का अधिग्रहण है

Answer
बच्चे विद्यालय में बताई गई बातों को स्वीकार करते हैं चाहे उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो

15. कौन-सा एक उपयुक्त रचनात्मक आकलन कार्य नहीं है?

⚪खुले अन्त वाले प्रश्न
⚪परियोजना
⚪अवलोकन
⚪ विद्यार्थियों का योग्यता क्रम निर्धारित करना

Answer
विद्यार्थियों का योग्यता क्रम निर्धारित करना

16. लड़कों एवं लड़कियों के विषय में कुछ कथन नीचे दिए गए हैं। आपके अनुसार इनमें से कौन-सा सही है?

⚪लड़कों को घर के बाहर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए
⚪लड़कों को घर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए
⚪सभी लड़कों को विज्ञान तथा लड़कियों को गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए
⚪लड़कियों को घर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए

Answer
लड़कों को घर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए

17. एक प्रभावशाली अध्यापिका होने के लिए यह महत्त्वपूर्ण है।

⚪ पुस्तक से उत्तरों को लिखाने पर बल देना
⚪समूह गतिविधि के बजाय वैयक्तिक अधिगम पर ध्यान देना
⚪विद्यार्थियों के द्वारा प्रश्न पूछने के कारण उत्पन्न व्यवधान की अनदेखी करना
⚪प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना

Answer
प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना

18. वंचित समूहों के विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ पढ़ाना चाहिए। इसका अभिप्राय है?

⚪समावेशी शिक्षा
⚪विशेष शिक्षा
⚪एकीकृत शिक्षा
⚪अपवर्जक शिक्षा

Answer
समावेशी शिक्षा

19. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन किसलिए आवश्यक है?

⚪शिक्षण के साथ परीक्षण का ताल-मेल बैठाने के लिए
⚪शिक्षा बोर्ड की जवाबदेही कम करने के लिए
⚪जल्दी-जल्दी की जाने वाली गलतियों की तुलना में कम अन्तराल पर की जाने वाली गलतियों को सुधारना
⚪यह समझने के लिए कि अधिगम का किस प्रकार अवलोकन किया जाता है, दर्ज किया जाता है व सुधार किया जा सकता है

Answer
यह समझने के लिए कि अधिगम का किस प्रकार अवलोकन किया जाता है, दर्ज किया जाता है व सुधार किया जा सकता है

20. अध्यापिका ने एक कमेटी के प्रधान को ‘सभापति’ के स्थान पर ‘सभाध्यक्ष लिखा। यह संकेत करता है कि अध्यापिका

⚪एक अधिक उपयुक्त पारिभाषिक शब्द का पालन करती है
⚪भाषा पर अच्छा अधिकार रखती है
⚪एक लिंग-मुक्त भाषा का प्रयोग कर रही है
⚪लिंग पूर्वग्रह से ग्रस्त है
Answer
एक लिंग-मुक्त भाषा का प्रयोग कर रही है

1 thought on “UPTET Study Material in Hindi Pdf Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top