UPSSSC VDO Online Test Series In Hindi
UPSSSC हर साल VDO के लिए नौकरियां निकालता रहता है .इसलिए जो उम्मीदवार यूपीएसएसएससी वीडीओ की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें अपनी तैयारी प्रेक्टिस टेस्ट ,Test Series मॉडल पेपर इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाते है की पेपर कैसा आता है . जो भी उम्मीदवार UPSSSC VDO परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में UPSSSC VDO परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट सीरिज दी गई है .इस टेस्ट में जो प्रश्न दिए वह हर बार UPSSSC VDO की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .
◉ शांत
◉ अद्भुत
◉ वीभत्स
2. ‘आवरण’ शब्द का विलोम है?
◉ आचरण
◉ सुवरण
◉ अवज्ञा
3. निम्न में से कौन सा ‘काटना’ का तत्सम है?
◉ कटित
◉ कर्तन
◉ कट्टित
4. मैथिलीशरण गुप्त का संबंध आधुनिक काल के किस युग से है?
◉ द्विवेदी युग
◉ छायावादी युग
◉ शुक्ल युग
5. ‘जिसका जन्म पहले हुआ हो’ वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द का विकल्प चुनिये :
◉ ज्येष्ठ
◉ वरिष्ठ
◉ श्रेष्ठ
6. ‘परूष’ शब्द का विलोम है?
◉ सरल
◉ कठोर
◉ कोमल
7. कौन-सा वाक्य सही है?
◉ बैल और बकरी घास चरते हैं।
◉ बैल और बकरी घास चरता है।
◉ बैल और बकरी घास चरती है।
8. ‘आजानुबाहु’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही है?
◉ जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
◉ जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. इनमें से किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं?
◉ पुष्प – कुसुम, फूल, सुमन
◉ सरस्वती – गिरा, भारती, वाणी
◉ सूर्य – दिवस, याम, वासर
10. देखि सुदामा दीनदशा, करुणा करिकै करुनानिधि रोये में कौन सा रस है।
◉ रौद्र
◉ करुण
◉ शान्त
11. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ का सही अर्थ है –
◉ अपना काम निकालना
◉ पुण्य का कार्य कराना
◉ अवसर का लाभ उठाना
12. निम्नलिखित शब्दों में से एकवचन है?
◉ दर्शन
◉ ओठ
◉ तेल
13. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागों पाय।बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताय॥ उक्त पंद्यांश के रचयिता हैं?
◉ दादू
◉ कबीरदास
◉ तुलसीदास
14. निम्न पंक्ति में सही अलंकार का चयन कीजिए। पानी विच मीन प्यासी। मोहि सुनि सुनि आवै हासी॥
◉ अतिशयोक्ति
◉ विशेषोक्ति
◉ उपमा
15. खेत का सही तत्सम शब्द चुनिए –
◉ क्षेत्र
◉ छेत्र
◉ इनमें से कोई नहीं
16. ‘आजन्म’ शब्द में समास है?
◉ द्वन्द्व
◉ अव्ययीभाव
◉ कर्मधारय
17. “रीत्यनुसार” शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?
◉ रीत्य + अनुसार
◉ रीतु + अनुसार
◉ रीत + अनुसार
18. जहाँ उपमेय में उपमान की समानता की सम्भावना व्यक्त की जाती है, वहाँ अलंकार होता है?
◉ उपमा
◉ रूपक
◉ सन्देह
19. ”लड़का दौड़ता है।” इस वाक्य में लड़का’ किस संज्ञा का उदाहरण है?
◉ जातिवाचक
◉ भाववाचक
◉ समूहवाचक
20. वाक्य के अशुद्ध भाग (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिए, यदि कोई त्रटि न हो तो भाग (D) को चिह्नित कीजिए?
◉ हमारे संस्थान में स्वर्ण जयंती समारोह का
◉ उद्घाटन करेगा
◉ कोई त्रुटि नहीं