UPSSSC Tubewell Operator Previous Question Paper
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकलता रहता है .अब उत्तर प्रदेश ने Tubewell Operator के लिए नौकरियां निकाली है .इसलिए जो उम्मीदवार Tubewell Operator की परीक्षा की तैयारी कर रहे है है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले पेपरो को देखकर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हे पता भी चल जाता है की इसके पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में आपको UPSSSC Tubewell Operator के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न पहले भी UPSSSC Tubewell Operator की परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
1. प्रकाश स्त्रोत कि उत्सर्जन क्षमता किस पर निर्भर करती है? उत्तर.स्त्रोत के आकार पर
2. मशीनों की बॉडी किस धातु की बनाई जाती है उत्तर कास्ट आयरन
3. सैड मोल्डिंग में फ्लास्क का मध्य हिस्सा क्या कहलाता है उत्तर चीक
4. आल्टरनेटर में क्या होता है उत्तर चुंबकीय क्षेत्र घूर्णी एंव आर्मेचर स्थिर होता है
5. लैंप वाइंडिंग में फट`ब्रूशों की संख्या कितनी होती है उत्तर ध्रुवों कि संख्या के बराबर (P)
6. तुल्यकाली गति एवं वास्तविक गति का अन्तर क्या है उत्तर स्लिप है
7. एक विद्युत द्विध्रुव को 180° कोण से विक्षेपित करने में किया गया कार्य होगा उत्तर 2 pE
8. आल्टरनेटर में रोटर कि गति कैसी होती है उत्तर तुल्यकाली होती है
9. E तीव्रता वाले विद्युत क्षेत्र में q आवेश को रखने पर उस पर लगने वाला बल होगा उत्तर F = qE
10. कार्बुरीकृत ज्वाला किन धातुओ को वेल्ड को डिलीट करने में इस्तेमाल की जाती है उत्तर एल्युमिनियम, निकिल स्टेनलैस इस्पात आदि
11. समुन्नत ध्रुव सरंचना में क्या होता है उत्तर व्यास अधिक, अक्षीय लम्बाई कम होती है
12. साइकिल स्टैंड या साइकिल कैरियर अथवा शीट बैल्ट में कौन सी स्प्रिंग इस्तेमाल की जाती है उत्तर हेलिकल टार्शन स्प्रिंग
13. किसी आवेशित कण का पथ उसकी गति के लंबवत चुंबकीय क्षेत्र में होता है उत्तर वृत्तीय
14. रिपल्शन मोटर में ब्रुशो को कैसे जोड़ा जाता है उत्तर.एक जम्पर बायस द्वारा आपस में कनैक्ट किया जाता है
15. कैण्डेला किसका मात्रक है? उत्तर.ल्युमिनस फ्लक्स का
16. बैटरी की एंपियर क्षमता बढ़ाने के लिए सैल्स को किस में संयोजित किया जाता है उत्तर समानांतर में
17. आल्टरनेटर में पश्चगामी शक्ति गुणक पर उत्पन्न वि.वा. बल इकाई गुणाक पर वोल्टेज की तुलना में क्या अधिक होगा उत्तर टर्मिनल वोल्टेज से अधिक होगा
18. अपकेंद्रीय स्विच खुला होना का क्या अर्थ है उत्तर.वाइंडिंग ओपन
19. हेलिकल टेंशन स्प्रिंग की क्वायल बिल्कुल पास पास होते हैं व इसके सिरे हुक के आकार में बनाये जाते हैं कथनुसार यह स्प्रिंग किस धातु के बनाये जाते हैं उत्तर स्टील के
20. कम्यूटेटर का क्या कार्य है उत्तर आर्मेचर में उत्पन्न धारा को एक देशीय करना
21. ट्राई स्क्वायर का इस्तेमाल जॉब को चैक करने के लिए किया जाता है 90° के कोण में
22. छाया को किसके द्वारा रोका जा सकता है उत्तर.छोटे ल्यूमनर्स, ग्लोबज और अप्रत्यक्ष प्रकाश तन्त्र का इस्तेमाल करके
23. ए. सी. परिपथ का शक्ति खपत ज्ञात करने का सूत्र क्या है उत्तर P = V. I cos????
24. स्प्रिंग की निर्माणिक धातु में कौन सा गुण अपेक्षित है उत्तर लचीलापन
25. 1 कैलोरी बराबर है उत्तर.4180 जूल के
26. डी.सी.शण्ट मोटर की गति फ्लक्स परिवर्तन विधि से नियमित करने पर क्या होता है उत्तर शक्ति स्थिर रहती है
27. स्पीड लेथ के स्पिण्डल की स्पीड कितने चक्कर प्रति मिनट तक होती है उत्तर 1200 से 3600 चक्कर प्रति मिनट
28. विद्युत तारों में लगी हुई आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अग्निशामक यंत्र कौन सा है उत्तर कार्बन टैट्राक्लोराइड युक्त यंत्र
29. A.C.मोटर्स को स्टार्ट करने के लिए प्रयुक्त कैपेसिटर पर किसका चिन्ह नहीं होता उत्तर.धुव्रता का चिन्ह नहीं होता
30. ए. सी. का औसत मान उसके आर.एम.एस. मान से होता है उत्तर कम
31. बैटरी का आपेक्षिक घनत्व किससे नापा जाता है? उत्तर. हाइड्रोमीटर से
32. भवनों में सामान्यत: प्रदीपन स्तर कितना होता है? उत्तर.100 – 140 ल्युमेन/मी.2
33. लाल रंग का बार्डर तथा लाल रंग की क्रास पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा संकेत में बनाई जाती है उत्तर निषेधात्मक
34. डी. सी. शण्ट मोटर के क्षेत्र में ए. सी. सप्लाई देने पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र कैसा होगा उत्तर प्रत्यावर्ती होगा
35. एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान होता है उत्तर 9.1 x 10-31 किग्रा.
36. डी.सी. मोटर की गति में एक अधिक रेंज में परिवर्तन हेतु सर्वोत्तम विधि है उत्तर वार्ड लियो नार्ड नियंत्रण
37. कार्बन जिंक सेल में विध्रुवक का क्या कार्य है उत्तर उत्पन्न हुई हाइड्रोजन को जल में परिवर्तित करना
38. स्टैनलैस स्टील के मुख्य आलॉयिग की तत्व होते हैं उत्तर क्रोमियम तथा निकिल
39. धातुओ का वह गुण जिसके कारण बर्तन बनते हैं क्या कहलाता है उत्तर प्लास्टिसिटी
40. एक रिहायशी कमरे के लिए आवश्यक इल्यूमिनेशन होता है उत्तर.50 से 60 लक्स
41. डी. सी. जेनरेटर में प्रेरित वि.वा बल की दिशा की जा सकती है उत्तर फ्लेमिंग के बाँये हाथ के नियम द्वारा
42. मोल्डिंग सैड में अधिकतम नमी की मात्रा कितनी हो सकती है उत्तर 8%
43. आल्टरनेटर में उत्तेजक का क्या कार्य है उत्तर क्षेत्र कुण्डलन हेतु डी. सी.वोल्टता उत्पन्न करना
44. ट्राई स्क्वायर का माप कंहा तक व्यक्त किया जाता है उत्तर ब्लेड के बाहरी सिरे से स्टाक के अंतिम छोर तक
45. पतला तार किस धातु का नहीं खींचा जा सकता है कास्ट आयरन
46. चल कुंडली गैल्वेनोमीटर को अमीटर में परिवर्तित करने के लिए किस में जोड़ा जाता है उत्तर कम प्रतिरोध समांतर
47. ए. सी. परिपथ में आयाम घटक का मान कितना होता है उत्तर 1.414
48. ट्राई स्क्वायर का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है उत्तर 90° का कोण चैक
49. टूल द्वारा कार्यखंड के एक चक्कर में चली गई दूरी क्या कहलाती है उत्तर फीड
50. एक डी.सी. मोटर अपने सामान्य गति से चल रही है यदि किसी कारण क्षेत्र कुण्डलन खुल जाये तब क्या होगा उत्तर मोटर अत्यधिक उच्च गति पर चलने लगेगी
51. ए. सी. परिपथ में शक्ति किसमें व्यय होता है उत्तर केवल प्रतिरोध में
52. भार को नियंत्रित करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है उत्तर स्प्रिंग
53. क्रोमियम प्लेटिंग के लिए,एनोड बना होता है उत्तर.एन्टिमोनियल सीसा का
54. कटिंग लिप्स के पीछे कि ओर दिए गए रिलीफ ऐगल को कहते है उत्तर लिप क्लीयरेंस ऐंगल
55. सीम बेल्डिंग में पहियों की गति प्राय: होती है उत्तर2 से 10 मीटर/मिनट
56. सिलिका सैंड की तुलना में बनावटी सैड से बनाये गये मोल्ड में उत्पन्न गैस की मात्रा कैसी होती है उत्तर कम
57. साधारण कार्यों के लिए ट्विस्ट ड्रिल का पॉइंट ऐंगल होता है उत्तर 118°
58. डी.सी. वोल्टेज उत्पादन के लिए प्रयुक्त मशीन कौन सी है उत्तर कम्पाउन्ड जेनरेटर
59. सेलों के समूह को क्या कहते हैं? उत्तर. बैटरी
60. एक समान आवेशित गोले के अंदर की ओर जाने पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कैसे होगी उत्तर सभी बिन्दुओ पर शून्य होती है
61. सिंगल फेज A.C सप्लाई से उत्पन्न प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र को दो घूर्णीय क्षेत्रों में विभक्त किया जा सकता है यह किस नियम के अनुसार है उत्तर फेरासिस का सिद्धांत
62. ए. सी. परिपथ में संधारित्र के एक्रॉस वोल्टता (Vc) तथा कुंडली के एक्रॉस वोल्टता (Vl) होते हैं उत्तर एक दूसरे के विपरीत कार्य करने वाले होते हैं
63. सॉकेट हैंड स्क्रू के हैंड को स्थान देने के लिए पहले बने सुराख के सिरे को बड़ा करने वाले प्रोसेस को क्या कहते हैं उत्तर काउंटर बोरिंग
64. जब लोड प्रतिरोध RL का मान सैलों के कुल आंतरिक प्रतिरोध rt के तुल्य हो जाता है तो क्या होता है उत्तर सर्किट करण्ट अधिकतम होता है
65. लेथ एक ऐसी मशीन है जो जिस पर किसी जॉब को स्पिण्डल अक्ष पर घुमाया जाता है कटिंग टूल रेखीय गति करते हुए उस अक्ष के समानांतर लंब रूप या किसी कोण पर कटिंग प्रक्रिया करते हैं इस कटिंग प्रक्रिया को क्या कहते हैं उत्तर होनिग
66. एक पतले चुंबक का दोलन काल 4 सेकंड है यदि इसे दो बराबर भागों में विभाजित कर दिया जाए तो प्रत्येक काल का दोलन काल क्या होगा उत्तर 2 सेकण्ड
67. प्रेरण मोटर की कुण्डली हेतु स्टेटर किस धातु का बनाया जाता है उत्तर सिलिकान स्टील लेमिनेशन
68. किसी ताम्र वोल्टमीटर प्रयोग में धारा घटाकर उसके प्रारंभिक मान का एक चौथाई कर दी जाय लेकिन प्रारंभिक समय के चौगुने समय के लिए प्रवाह की जाए तो ताम्र की एकत्रित मात्रा कंहा रहेंगीं उत्तर वही रहेंगीं
69. विद्युत उपकरणों और ऐसे भाग वाले प्रतिष्ठानों में किस प्रकार के अग्नि शामक यंत्र का इस्तेमाल करते हैं उत्तर हेलान प्रकार का
70. पहले बने सुराख के सिरे कि बैवलिंग करने वाले प्रोसेस को क्या कहते हैं उत्तर काउंटर सिंकिंग
71. एक लक्स तुल्य है? उत्तर.एक ल्युमेन/मी.2
72. लैड एसिड सैल की तुलना में निकेल आयरन सेल की दक्षता कम होती है इसका क्या कारण है उत्तर इसका आंतरिक प्रतिरोध उच्च होता है
73. ऑक्सी-एसिटिलीन ज्वाला धातु को किसके द्वारा काटती हैं उत्तर तीव्र ऑक्सीकरण द्वारा
74. स्प्रिंग किस धातु से बनाए जाते है उत्तर कार्बन स्टील स्टेनलैस स्टील
75. ट्राई स्क्वायर के ब्लेड के नीचे अंडर कट किस लिये रखा जाता है उत्तर जॉब पर कार्नर को स्थान देने के लिए
76. A.C.श्रेणी मोटर का पावर फैक्टर सुधारने के लिए मोटर में क्या प्रयुक्त किया जाता है उत्तर.लैमिनेटेड आयरन प्रयुक्त किया जाता है
77. जिस धात्विक छड़/प्लेट के मध्यम से विद्युत धारा विलयन में प्रवेश करती है वह क्या कहलाती है? उत्तर. कैथोड
78. धातुओ का वह गुण जिनके कारण स्प्रिंग कार्य करते है उत्तर प्लास्टिसिटी
79. एक हैंड रीमर द्वारा 10 मिमी व्यास वाले होल को फिनिश करना है रीमिंग के लिए आवश्यक होल का साइज कितना होना चाहिए उत्तर 9.75 मिमी.
80. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि कौन सी है उत्तर मुँह – से – मुँह में श्वास देना
81. विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए क्या करना चाहिए उत्तर मेन स्विच ऑफ कर देना चाहिए
82. गैस सिलिण्डर में एसीटिलीन को किस रूप में एकत्रित किया जाता है उत्तर द्रव रूप में
83. ल्युमिनस फ्लक्स की इकाई क्या है? उत्तर.ल्युमेन
84. अलग अलग पदार्थ अथवा विभिन्न मोटाई के पदार्थ का बट वेल्डन किस के द्वारा किया जा सकता है उत्तर दाब तथा धारा के नियंत्रण द्वारा
85. सैड मोल्डिंग में फ्लाक्स का सबसे नीचे का हिस्सा क्या कहलाता है उत्तर ड्रेग
86. ट्राई स्क्वायर का इस्तेमाल कौन करते हैं उत्तर दर्जी बढ़ाई और मिस्त्री आदि
87. एक मोटर अपनी सामान्य से कम गति पर चलती है संभावित दोष कौनसा होगा उत्तर.बीयरिंग में टूट फूट
88. यदि डी.सी. मोटर में धीरे-धीरे फ्लक्स को शून्य कर दिया जाये तो क्या होगा उत्तर मोटर की गति असीमित रूप से बढ़ती जायेगी
89. प्रेरण मोटर का रोटर में ताम्र हानियां किसके रूप में व्यय होती है उत्तर उष्मा के रूप में
90. चार्जिंग के समय बैटरी में से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर तनु गंधक अम्ल का जल विभक्त हो जाता है? उत्तर. आयन्स में
91. बालू को किसके अनुसार ग्रेड किया जाता है उत्तर Clay की मात्रा तथा ग्रेड साइज
92. हैड स्टॉक के पार्ट्स है उत्तर ड्राइविंग मैकेनिज्म
93. आर्मेचर लेमिनेशन की धातु है उत्तर सिलिकान स्टील
94. आर्क ब्लो क्या होता है उत्तर आर्क वेल्डन में जब सीधी ध्रुवता इस्तेमाल की जाती है
95. इलेक्ट्रोड का आपेक्षिक घनत्व में क्या परिवर्तन होता है उत्तर.घटता है
96. फूलॉम के नियमानुसार किन्ही दो आवेशों के बीच स्थिर विद्युतीय बल कैसे होता है उत्तर उनके बीच दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है
97. दिक् परिवर्तक सेगमेंट में प्रयुक्त धातु कौन सी है उत्तर कठोर ताम्र
98. परमाणुओ तथा रैडिक्ल्स के आयन्स में परिवर्तित होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? उत्तर. आयनीकरण
99. शुष्क सैल में कौन सा पदार्थ विध्रुवक का कार्य कौन करता है उत्तर मैगनीज डाई ऑक्साइड
100. मैग्नीशियम वाष्प से प्राप्त होने वाला रंग कौनसा है? उत्तर. हरा
इस पोस्ट में आपको upsssc tubewell ऑपरेटर पिछले प्रश्न पत्र upsssc tubewell operator model paper in hindi upsssc tubewell operator exam paper UPSSSC Nalkoop Chalak Previous Papers UPSSSC Tubewell Operator Exam Special With Solved Papers ट्यूबवेल ऑपरेटर मॉडल पेपर इन हिंदी ट्यूबवेल ऑपरेटर बुक ट्यूबवेल ऑपरेटर सिलेबस इन हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत आवश्यक है . इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
सर टैकनिकल के और प्रश्न उत्तर भेजिए 9140752945
Sir can u tell me that mechanical trade se koon se qun puche jate h aap pdf available krva dijiye
dear sir,
some answer are wrong plz recheck.
Jo Answer Galat hai Vo hame Bataye Please !
Si
r
good question
Sir , you tell me on loco pilot second stage exam of questions.
My trade is welder (gas &electric).
Which type of questions does come at loco pilot second stage exam.
Please sir give me full information about of loco pilot second stage exam.
sir , I wait your answer.
Thanks sir by heart.