नौकरी

UPSSSC PET Syllabus 2022 Exam Pattern In Hindi

UPSSSC PET Syllabus 2022 Exam Pattern In Hindi

UPSSSC PET Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download: UPSSSC PET Bharti 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है .UPSSSC ने Preliminary Eligibility Test (PET) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC PET की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने UPSSSC PET Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार UPSSSC Preliminary Eligibility Test Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में UP PET Exam Pattern Syllabus 2022 के बारे बताएँगे .

अगर आप UPSSSC PET भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको UPSSSC PET सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.UPSSSC ने PET की भर्ती जारी की है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे UPSSSC PET Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

UPSSSC PET Syllabus 2022 – Details

Organization Name Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Exam Name Preliminary Eligibility Test (PET)
Category Syllabus
Location Uttar Pradesh
Official Site upsssc.gov.in

UPSSSC PET Exam Pattern 2022

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है .जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ UPSSSC PET Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे .UPSSSC ने PET परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

  • परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
  • UPSSSC PET परीक्षा के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Subjects Marks 
Indian History 5 Marks
Indian National Movement 5 Marks
Geography 5 Marks
Indian Economy 5 Marks
Indian Constitution & Public Administration 5 Marks
General Science 5 Marks
Elementary Arithmetic 5 Marks
General Hindi 5 Marks
General English 5 Marks
Logic & Reasoning 5 Marks
Current Affairs 10 Marks
Analysis and analysis of unread Hindi passage 10 Marks
Graph interpretation and analysis 10 Marks
Table interpretation and analysis 10 Marks
General Awareness 10 Marks
Total  100 Marks

UPSSSC PET Syllabus 2022 PDF

UPSSSC PET Recruitment 2022 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर Uttar Pradesh PET 2022 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी UPSSSC PET 2022 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

Indian History

  • Indus valley civilization
  • Vedic civilization
  • Buddhism
  • Jainism
  • Mauryan empire
  • Gupta empire
  • Harshavardhan
  • Rajput era
  • Sultanate era
  • Mughal Empire
  • Maratha empire
  • British Rule and 1st war of independence
  • Social and economic impact of British rule

Indian National Movement

  • Initial stage of the freedom movement
  • Swadeshi and civil disobedience movement – Mahatma Gandhi and other leaders’ role
  • Revolutionary movement and rise of militant nationalism
  • Legislative amendments and British India Act 1935
  • Quit India movement, Azad Hind Fauj, and Netaji Subhash Chandra Bose

Geography

  • Indian and World Geography
    • Rivers
    • Water resources
    • Mountains & glaciers
    • Desert & dry areas
    • Forest
    • Mineral resources
  • Political geography of India & world
  • Climate and weather
  • Time zone
  • Demographic Change & Migration

Indian Economy

  • Indian Economy (1947 to 1991)
    • Planning commission and 5-year plans
    • Development of mixed economy: Private & Public
    • Green revolution
    • White revolution & operation flood
    • Banking nationalization
  • LPG reforms of 1991
  • Economic reforms post 2014
    • Farm reforms
    • Structural reforms
    • Labour reforms
    • Economic reforms
    • GST

Indian Constitution & Public Administration

  • Indian Constitution
    • Salient Features
    • Directive principles
    • Fundamental rights & duties
    • Parliamentary system
    • Federal system, Union Govt & UR, Union Govt & States
    • Judicial Framework
  • District administration
  • Local bodies and Panchayat Raj

General Science

  • Basic physics
  • Basic chemistry
  • Basic biology

Elementary Arithmetic

  • Whole numbers
  • Different
  • Decimal
  • Percentage
  • Simple numerical equation
  • Square and square root
  • Exponent and power
  • Average

General Hindi

  • Treaty (सन्धि)
  • Antonyms words (विलोम शब्द)
  • synonym words (पर्यायवाची शब्द)
  • A word for phrases (वाक्यांशो के लिए एक शब्द)
  • Gender (लिंग)
  • Equivalent words (समश्रुत भिन्नार्थक शब्द)
  • Idioms (मुहावरे लोकोत्तियां)
  • Common errors (सामान्य अशुद्धियां)
  • Writers and compositions – prose and poetry (लेखक एवं रचनाएं – गद्य एवं पद्य)

General English

  • English Grammar
  • Questions on passages

Logic & Reasoning

  • Large and small
  • Order and ranking
  • Blood Relation
  • Segregate
  • Calendar and watch
  • Cause and effect
  • Coding and decoding – numbers and letters
  • Negative Reasoning – Statement Analysis and Decision

Current Affairs

  • National & International

Analysis of Hindi Unread passage

2 Passages (5 Questions on each)

Table Interpretation and analysis

2 Tables (5 Questions on each)

Graph interpretation

2 Graphs (5 Questions on each)

General Awareness

  • Neighboring countries of India
  • Country Capital and Currency
  • States and Union Territories of India
  • Indian Parliament, Lok Sabha, Legislative Assembly, and Legislative Council
  • National and International Day
  • World organizations and their headquarters
  • Indian tourist destination
  • Art and Culture of India
  • India and World sports
  • World Indian Research Organization
  • Famous books and authors
  • Awards and Winners
  • Climate change and environment.

UP PET Syllabus in Hindi

विषय पाठ्‌य-विवरण
भारतीय इतिहास (Indian History) सिन्धु घाटी की सम्भता वैदिक संस्कृति बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें) जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें) मौर्य वंश : सम्राट अशोक गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय हर्षवर्द्धन राजपूत काल सल्तनत काल मुगल साम्राज्य मराठा ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement) स्वाधीनता आन्दोलन के प्रारम्भिक वर्ष स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन : महात्मा गाँधी तथा अन्य नेताओं की भूमिका क्रांतिकारी आंदोलन तथा उग्र राष्ट्रवाद का उदयविधायी संशोधन तथा ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिन्द फौज तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
भूगोल (Geography) भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल नदियां नथा नदियों की घाटी भूजल संसाधन पर्वत ,पहाडियां तथा हिमनद मरूस्थल और शुष्क क्षेत्र वन खनिज संसाधन (विशेषकर भारत में) भारत एवं विश्व का राजनैतिक भूगोल जलवायु तथा मौसम टाइम जोन जनसांख्यकीय परिवर्तन तथा प्रवास
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) भारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक) योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनायें मिथित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र हरित क्राति दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था वर्ष 2014 के पश्चात के आर्थिक सुधार कृषि सुधार ढांचागत सुधार श्रम-सुधार आर्थिक सुधार जी0एम0टी0
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & Public Administration) भारतीय संविधान भारतीय संविधान की मुख्य विशेषतायें राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य संसदीय प्रणाली संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्या सम्बन्ध न्यायिक ढांचा-मर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय जिला प्रशासन . स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थायें
सामान्य विज्ञान (General Science) प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान प्रारम्भिक रसायन विज्ञा प्रारम्भिक जीव विज्ञान
प्रारम्भिक अंकगणित (Elementary Arithmetic) पूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव प्रतिशतता साधारण अंकगणितीय समीकरण वर्ग एवं वर्गमूल घातांक एवं घात औसत
सामान्य हिन्दी (General Hindi) संधि विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द वाक्यांशो के लिए एक शब्द लिंग समथुत भिन्नार्थक शब्द मुहावरे-लोकोक्तियाँ सामान्य अशुद्धियां लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य)
सामान्य अंग्रेजी (General English) अंग्रेजी व्याकरण अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning) वृहत एवं लघु क्रम एवं रैंकिग संबंध समूह से भिन्न को अलग करना कैलेण्डर एवं घड़ी कारण और प्रभाव कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर) निगमनात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय
सामयिकी (Current Affairs) भारतीय एवं वैश्विक
सामान्य जागरूकता (General Awareness) भारत के पड़ोसी देश देश, राजधानी एवं मुद्रा भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिपद राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय भारतीय पर्यटन स्थल भारत की कला एवं संस्कृति भारत एवं विश्व के खेल भारतीय अनुसंधान संगठन प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक पुरस्कार एवं बिजेता जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण – 02 गद्यांश प्रत्येक पर 5 प्रश्न
ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण – 02 ग्राफ प्रत्येक पर 5 प्रश्न
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण – 02 तालिकाएँ प्रत्येक पर 5 प्रश्न

यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2022 परीक्षा पैटर्न

हमने इस पोस्ट में UPSSSC PET Exam Pattern Syllabus 2022 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए UP PET Exam Pattern Syllabus 2022 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले UPSSSC PET Exam Pattern Syllabus 2022 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको upsssc pet syllabus 2022 pdf download upsssc pet syllabus 2022 in hindi upsssc pet syllabus pdf pet syllabus 2022 in hindi pdf download UPSSSC PET Exam Pattern 2022 Uttar Pradesh PET Syllabus 2022 UPSSSC PET Syllabus PDF upsssc pet syllabus in hindi UPSSSC PET Syllabus & Exam Pattern 2022 PDF Download यूपीएसएसएससी पीईटी सिलेबस 2022 यूपी पीईटी एग्जाम सिलेबस 2022 UP PET Exam Pattern के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *