UPSSSC PET Online Test 2021 in Hindi
यूपीएसएसएससी पीईटी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी – UPSSSC PET के लिए हर साल लाखों उम्मीद्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार UPSSSC PET भर्ती की तैयारी कर रहें है.उनके लिए आज हम UPSSSC PET Online Test Series In Hindi में लेकर आयें है। जो कि UPSSSC PET Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी .इसलिए आप इस टेस्ट को अच्छे से करिये और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .
बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें
(A) केवल निर्यात होता है(B) बजट घाटा कम होता है
(C) केवल आयात होता है
(D) विदेशी व्यापार नहीं होता है
‘सुपर-301’ क्या है?
(A) आधुनिक कंप्यूटर(B) चावल की एक किस्म
(C) कीटनाशक
(D) अमेरिकी व्यापार कानून
ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम संरक्षण के किस सिद्धांत से संबंधित है?
(A) 341091 (Charge)(B) संवेग (Momentum)
(C) ऊर्जा
(D) पदार्थ
सूरजमुखी के पौधों के बीजों में होता है
(A) क्षारोद (अल्केलाइड्स)(B) तेल
(C) डाइज
(D) क्रिस्टल्स (रवे)
आनुवांशिकी में निम्न में से कौन प्रभावी है?
(A) रंजकहीनता(B) आर.एच. फैक्टर
(C) रंगांधी
(D) अधिरक्तस्राव
निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वाइन फ्लू होता है?
(A) विषाणु(B) जीवाणु
(C) फफूंदी
(D) फीता कृमि
पर्यावरणीय समस्याओं के कारण किस कीटनाशक का प्रयोग कम किया जाने लगा है?
(A) गैमेक्सीन(B) डी.डी.टी.
(C) बी.एच.सी.
(D) डी.एम.टी.
‘परितंत्र (Ecosystem) शब्द का प्रथम प्रयोग 1935 में किसके द्वारा किया गया था?
(A) टेलर(B) क्लॉर्क
(C) टेन्सले
(D) लिंडेगन
‘जैवविविधता’ (Bio-Diversity) है
(A) संपूर्ण प्रजातियों, संपूर्ण जीन व संपूर्ण परितत्रों का योग(B) पादपों की विविधता
(C) जंतुओं की विविधता
(D) सांस्कृतिक पर्यावरण का योग
भारतीय नगरों का कार्यात्मक वर्गीकरण किसने किया था?
(A) आर.एल. सिंह(B) जी.एस. गोसल
(C) अशोक मित्रा
(D) ए.बी. मुखर्जी
‘पलायन का गतिशीलता संक्रमण मॉडल’ किसने प्रतिपादित किया था?
(A) ली(B) क्लार्क
(C) रैवेसंटीन
(D) जेलिंसकी
भारत का संविधान भारत को घोषित करता है-
(A) एक स्वैच्छिक संघ(B) एक परिसंघ
(C) राज्यों का एक समूह
(D) एक संघ
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
(A) II(B) III
(C) IV
(D) V
संसदीय सरकार जिस सिद्धांत पर कार्य करती है, वह है
(A) शक्तियों का विभाजन(B) अंकुश एवं संतुलन
(C) विधायिका एवं कार्यपालिका में घनिष्ठ संबंध
(D) न्यायपालिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण
भारत की संसद में शून्य काल (Zero Hour) शुरू होता है
(A) बैठक के पहले एक घंटे में(B) बैठक के अंतिम एक घंटे में
(C) दोपहर 12.00 बजे
(D) किसी भी समय
जनहित याचिका की अवधारणा का प्रादुर्भाव हुआ-
(A) यूनाइटेड किंगडम में(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(D) भारत में
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद का निपटारा कौन करता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय(B) निर्वाचन आयोग
(C) संसद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
‘बजट’ (Budget) का मुख्य उद्देश्य होता है
(A) जवाबदेही सुनिश्चित करना(B) प्रबंधन के साधन के रूप में कार्य करना
(C) आर्थिक विश्लेषण हेतु सुविधा देना
(D) उपर्युक्त सभी
भारत में ‘नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?
(A) रघुराम राजन(B) अरुण जेटली
(C) राजीव कुमार
(D) राहुल गांधी
भारत में श्वेत क्रांति (White Revolution) का जनक किसको कहा जाता है?
(A) डॉ. नॉरमन बोरलॉग(B) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) डॉ. विलियम गान्दे
भारत में पंचायतों द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा कर संग्रहीत किया जाता है?
(A) faght of (Sales Tax)(B) सीमा शुल्क (Custom Tax)
(C) भू-राजस्व (Land Revenue)
(D) स्थानीय मेलों पर कर
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान (NIRD) स्थित है
(A) शिमला में(B) हैदराबाद में
(C) देहरादून में
(D) नई दिल्ली में
प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता थे
(A) सी.वी. रमन(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) हरगोविन्द खुराना
(D) अमर्त्य सेन
प्रथम ‘भारत रत्न’ पुरस्कार किस वर्ष में दिया गया?
(A) 1951(B) 1953
(C) 1954
(D) 1956
‘लज्जा’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(A) शेख मुजीबुर्रहमान(B) तस्लीमा नसरीन
(C) किरन बेदी
(D) अरुंधति राय
जनहित याचिका (पी.आई.एल.) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?
(A) केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में(B) केवल राज्यों के उच्च न्यायालयों में
(C) केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण में
(D) उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में
एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने पूर्ण कर ली है
(A) 25 वर्ष की आयु(B) 30 वर्ष की आयु
(C) 21 वर्ष की आयु
(D) 18 वर्ष की आयु
निम्न में से किस राज्य ने सर्वप्रथम लोकायुक्त संस्था की स्थापना की?
(A) राजस्थान(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) गुजरात
निम्न में से किस आयोग/समिति ने स्थानीय संस्था ऑम्बुड्समैन बनाने का सुझाव दिया?
(A) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग(B) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(C) बलवंतराय मेहता समिति
(D) अशोक मेहता समिति
“आउट ऑफ प्रिंट : न्यूजपेपर्स, जर्नलिज्म, एंड द बिजनेस ऑफ न्यूज इन द डिजिटल एज” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक(B) राबिन ज्यान
(C) निक न्यूमैन
(D) मार्क टूली
भागवत् धर्म का ज्ञात सर्वप्रथम अभिलेखीय साक्ष्य है
(A) समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति(B) गौतमी वलश्री का नासिक अभिलेख बेसनगर का गरुड़ स्तंभ अभिलेख
(C) बेसनगर गागरोन बेसन घर का गरुड़ स्तंभ अभिलेख
(D) धनदेव का अयोध्या अभिलेख
गुप्त साम्राज्य के पतन के विभिन्न कारण थे। निम्नलिखित में से कौन-सा कारण नहीं था?
(A) हूण आक्रमण(B) प्रशासन का सामंतीय ढांचा
(C) उत्तरवर्ती गुप्तों का बौद्ध धर्म स्वीकार करना
(D) अरब आक्रमण
दिल्ली सल्तनत के पतन के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्रचलन किया गया?
(A) अकबर(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) शेरशाह
कौन-सा स्मारक फतेहपुर सीकरी में नहीं है?
(A) जलमहल(B) पंच महल
(C) जोधा बाई का महल
(D) उज्जयानी का महल
महात्मा गांधी से संबंद्ध निम्नलिखित आश्रमों में कौन-सा सबसे पुराना है?
(A) साबरमती(B) फिनिक्स
(C) वर्धा
(D) सदाकत
Pages: 1 2