UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) मॉडल पेपर इन हिदी

UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) मॉडल पेपर इन हिदी

UPSSSC द्वारा अभी हाल ही में ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) के लिए नौकरियां निकाली है .अब इसके लाखों उम्मीदवार परीक्षा तैयारी कर रहे है .इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा तैयारी कर रहे है उन्हें इस पोस्ट में ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer), ग्राम पंचायत अधिकारी मॉडल पेपर दिया गया है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा तैयारी कर रहे ,उनके लिए यह बहुत आवश्यक है .यह मॉडल पेपर परीक्षा पैटर्न के अनुसार हैं तैयार किया गया है और इसमें जो प्रश्न है वह पहले भी परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप अच्छे से याद करें

भाग-1: हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

1. ‘कर्कश” का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें।

◉ कठोर
◉ विवेकी
◉ मधुर
◉ विन्रम

Answer
मधुर
निर्देश प्र०सं० (2-3) : वाक्यांशों के लिए एक उचित विकल्प चुनें
2. जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो?
◉ इन्द्रजेय
◉ इन्दु
◉ इन्द्रजीत
◉ जितेन्द्रिय

Answer
इन्द्रजीत
3. “कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची है?
◉ पारिजात
◉ कल्पतरु
◉ देववृक्ष
◉ ये सभी

Answer
ये सभी
4. सर्वप्रथम हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था ?
◉ 1821 ई० में
◉ 1849 ई० में
◉ 1826 ई० में
◉ 1827 ई० में

Answer
1826 ई० में
5. निम्नलिखित में से कौन एक तत्सम शब्द नहीं है ?
◉ क्षण
◉ छिद्र
◉ छात्र
◉ छाँह

Answer
छाँह

6. उच्च कुल में पैदा व्यक्ति

◉ धनी
◉ सवर्ण
◉ श्रेष्ठ
◉ कुलीन

Answer
कुलीन

7. “फूल’ का पर्यायवाची नहीं है?

◉ सुमन
◉ पुष्प
◉ तनुजा
◉ कुसुम

Answer
तनुजा

8. जिस छन्द में चार चरण और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है वह कहलाता है?

◉ दोहा
◉ सोरठा
◉ रोला
◉ चौपाई

Answer
चौपाई

9. अविकारी शब्द क्या होता है?

◉ संज्ञा
◉ सर्वनाम
◉ अव्यय
◉ विशेषण

Answer
अव्यय

10. मन रे तन कागद का पुतला।लागै बूंद बिनसि जाय छिन में,गरब करे क्या इतना॥इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?

◉ भक्ति रस
◉ श्रृंगार रस
◉ करुण रस
◉ शांत रस

Answer
शांत रस

11. दिन रात अध्ययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये?

◉ आध्यन
◉ अध्ययन्
◉ अध्ध्यन
◉ अद्ध्यन

Answer
अध्ययन्

12. “श्री गणेश’ का विलोम शब्द है?

◉ श्री राधा
◉ इति श्री
◉ विनाश
◉ इनमें से कोई नहीं

Answer
इति श्री

13. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?

◉ 14 अक्टूबर
◉ 14 सितम्बर
◉ 11 जून
◉ 15 सितम्बर

Answer
14 सितम्बर

14. हिन्दी की आदि जननी क्या है?

◉ पालि
◉ संस्कृत
◉ अपभ्रंश
◉ प्राकृत

Answer
संस्कृत

15. किस रस को रसराज कहा जाता है?

◉ वीर रस
◉ हास्य रस
◉ श्रृंगार रस
◉ शांति रस

Answer
श्रृंगार रस

16. ”ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ?

◉ प्रश्नवाचक वाक्य
◉ विस्मयवाचक वाक्य
◉ इच्छावाचक वाक्य
◉ निषेधवाचक वाक्य

Answer
इच्छावाचक वाक्य

17. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है?

◉ 32
◉ 34
◉ 33
◉ 36

Answer
33
निर्देश प्र०सं० (18-22) : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़िए और उनके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा
तेरी राह रोकते पाहन
कुछ भी बन,बस कायर मत बन
ले-देकर जीना, क्या जीना?
कब तक गम के आँसू पीना?
मानवता ने तुझको सींचा
बहा युगों तक खून पसीना!
18. कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है?
◉ आदर्शवादी
◉ समझौतावादी
◉ खून-पसीना बहाकर
◉ रुकावटों को ठोकर मारना

Answer
समझौतावादी

19. पाहन शब्द का पर्यायवाची है?

◉ मेहमान
◉ पैर
◉ पत्थर
◉ पर्वत

Answer
पत्थर

20. इन पंक्तियों में कायर का अर्थ है?

◉ सहज
◉ समझौतावादी
◉ चालाक
◉ दुष्ट

Answer
समझौतावादी

21. ”कुछ भी बन बस कायर मत बन” कवि ने क्यों कहा है?

◉ कुछ भी बनना आसान है।
◉ कुछ भी बनना मुश्किल है।
◉ कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
◉ कायर मनुष्य अच्छा नहीं होता

Answer
कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।

22. कवि क्या करने की प्रेरणा दे रहा है?

◉ गम के आँसू पीने की
◉ आत्म समर्पण की
◉ रुकावटों को ठोकर मारने की
◉ कुछ भी न बनने की

Answer
रुकावटों को ठोकर मारने की
23. किस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है?
◉ अव्ययीभाव
◉ द्विगु
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय

Answer
द्विगु

24. “राजपुत्र” में कौन-सा समास है?

◉ तत्पुरुष
◉ द्विगु
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय

Answer
तत्पुरुष

25. निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिन्हित कीजिये।

◉ समस्या
◉ खेद
◉ कठिनाई
◉ जटिलता

Answer
खेद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top