नौकरी

UPSC CDS (I) 2018 Application Form Apply Now

UPSC CDS (I) 2018 Application Form Apply Now

UPSC CDS (I) 2018 Application Form 8 नवंबर 2017 को जारी किया गया है. यह परीक्षा 4 फ़रवरी 2018 को आयोजित की जाएगी .जो उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक वह अपना आवेदन 8 नवंबर से 4 दिसंबर तक सकते है .यह अधिसुचना इसकी official website से प्राप्त कर सकते है .यह परीक्षा सेना, नौसेना, एयरफोर्स में अधिकारियों की भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है.यह परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.जिस उम्मीदवार का इस नौकरी के लिए सपना है वह अपना फार्म 8 नवंबर 2017 को भर सकता है .जो छात्र इस लिखित परीक्षा में पास होंगे ,उन्हें आगे चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.यह चयन प्रक्रिया दो चरणों में है Written test और SSB Interview . इस SSB Interview में भी दो test होते है Psychological Test और Intelligence Test. यह दोनों Test उम्मीदवारों की मानसिक और भौतिक ताकत के परीक्षण के लिए किए जाते है.

About UPSC CDS: संघ लोक सेवा आयोग एक राष्ट्रीय प्लेटफार्म है जो Civil Services Examination, Engineering Service Examination, CDS Exam, आदि विभिन्न परीक्षाएं आपकी official website www.upsc.gov.in.आयोजित करता है.UPSC का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है.जो भी उम्मीदवार रक्षा सेवाओं में शामिल होना चाहते हैं और CDS (I) 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अपना फार्म नीचे दी गई सुचना के माध्यम से भर सकता है .

CDS 2018 Vacancy Details

हर साल CDS परीक्षा के लिए उम्मीदवार बड़ी संख्या में फार्म भरते है ,लेकिन वहां केवल पदों की limit होती है .ये पद केवल उन उम्मीदवारों के लिए होते है जो सभी चयन प्रक्रिया में पास होंगे .CDS (I) 2018 की Vacancy पदों की संख्या नीचे दी गई है लेकिन ये सभी पद IMA, INA, IAA, OTA आदि के लिए जारी किए गए है .हमने इस पोस्ट में उन इकाइयों का भी उल्लेख किया है ,जिससे उन योग्य छात्रों को उनकी योग्ताओं के अनुसार विभाजित किया जाएगा.

Total Number of Vacancies: 414

  • भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून -100
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (महिलाओं के लिए) – 12
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – 32
  • भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एज़िमाल -45
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (पुरुषों के लिए) – 225

UPSC CDS I 2018 Important Dates

Events CDS I 2018 Dates
CDS I 2018 Online Registration Starts From 8th Nov 2017
Last Date to Fill CDS 1 Application Form 4th December 2017
CDS 1 Admit Card 2018 January 2018
CDS 1 Exam Date 2018 4th Feb 2018
CDS 1 Result 2018 declaration date जल्द Update करेंगे
SSB Interview जल्द Update करेंगे
Final Result जल्द Update करेंगे

यह UPSC CDS I 2018 Exam Date है और अन्य जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी.

UPSC CDS I 2018 Eligibility Criteria

जो उम्मीदवार UPSC CDS 2018 भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक हैं, उन्हें अपना आवेदन देने से पहले उस परीक्षा का पात्रता मानदंड देखना और उसे पूरा करना जरूरी होता है.सभी रक्षा अकादमी के लिए एक अलग-अलग मानक है जिसके के लिए हमने नीचे तालिका में बताया गया है .उम्मीदवार को इस तालिका को पढना चाहिए .

Academy Educational Qualification Age Group
Indian Military Academy Graduation or Equivalent Degree 20-25 years
Indian Naval Academy Degree in Engineering 20-24 years
Indian Airforce Academy Degree in B.E or B.tech/B.sc with 10+2 Certificate 20-25 years
Officer’s Training Academy(Women) Graduation in any discipline from recognized University Unmarried Candidates (20-25 years)
Officer’s Training Academy (Men) Graduation in any discipline from a recognized university Unmarried Candidates (20-25 years)

UPSC CDS Application Form 2018

यदि कोई उमीदवार CDS Application Form 2018 ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता है तो वह 8 नवंबर 2017 से अप्लाई कर सकता है .जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन पत्र देना चाहता है वह आखरी तारीख से पहले पहले अपना आवेदन पत्र जरुर दें. इस फार्म को उम्मीदवार 4 दिसम्बर 2017 से पहले भर सकते है.इसके बाद फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा.परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको official website के लिंक पर जाना होगा और फिर आपको आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा .इसके बाद आपको फार्म भरना है , फॉर्म को सावधानी से भरें , फॉर्म भरने के बाद उसे फिर से पढ़े ताकि उसमे कोई गलती न हो .और फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई Copies को Upload भी करें फ़ॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

How to Apply for CDS I Exam 2018?

  • सबसे पहले आपको UPSC की official website पर जाएं www.upsc.gov.in.
  • जिस के बाद आप होमपेज पर लैंड करेंगे, फिर कैरियर सेक्शन का चयन करें.
  • और फिर भर्ती की प्रक्रिया के लिए CDS-I 2018 Exam Notification की अधिसूचना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें.
  • सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद, आपको आवेदन पत्र को भरना है .
  • आवेदन पत्र सभी क्रेडेंशियल्स को सही ढंग से भरे .
  • और फिर फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई Copies को Upload करें.
  • और फिर CDS I 2018 Application Form के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद में अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और सबमिट करने के बाद में अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें यह भविष्य में आप के काम आएगा.

Check CDS I Official Notification – Click Here

Fill CDS I Application Form 2018 – Apply Now

CDS 2018 Application Fee

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन पत्र देना चाहता है .उसे CDS II आवेदन शुल्क के लिए Rs. 200 महिला, अनुसूचित जाति के लिए और इसके अलावा सभी अन्य उम्मीदवारों के लिए उन्हें आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.उम्मीदवार किसी भी SBI शाखा में नकद राशि या SBI, SBBJ (State Bank of Bikaner & Jaipur)/ SBH (State Bank of Hyderabad)/ SBM (State Bank of Mysore) की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.SBP (State Bank of Patiala) /State Bank से क्रेडिट या डेबिट कार्ड से आप अपनी फीस का भुगतान कर सकते .

UPSC CDS II Admit Card 2017 :

जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपने CDS II आवेदन पत्र सबमिट किया है, वे यहां से UPSC की official website से
CDS II Admit Card 2017 डाउनलोड कर सकते है .संघ लोक सेवा आयोग ने 27 अक्टूबर, 2017 को CDS II का पत्र जारी किया है .सभी उम्मीदवारों को latest updates के लिए UPSC की CDS Admit Card 2017 से संपर्क करने की सलाह दी जाती है .

SC CDS Cut Off 2018

किसी भी परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स वह मार्क्स होते हैं जो कि विद्यार्थी को उस परीक्षा को पास करने के लिए लेनी जरूरी होते हैं. UPSC CDS Cut-Off Marks 2018 को परिणाम के तुरंत बाद रिलीज किया जाएगा. यह कट ऑफ मार्क्स two factors पर निर्भर करते हैं.जैसे की परीक्षा में कितने उम्मीदवार आए थे परीक्षा कितनी भर्तियों के लिए हो रही है.

UPSC CDS Result 2018

UPSC CDS I Result 2018 देखने के लिए उम्मीदवार को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योंकि यह रिजल्ट आपको एक PDF के रूप में मिलेगा और उसमें आपको अपना रोल नंबर सर्च करना पड़ेगा. CDS (I) 2017 Exam 2 फरवरी 2017 को आयोजित की गई, और परिणाम 17 नवंबर 2017 को घोषित किया गया.और जो छात्र लिखित परीक्षा में योग्य होंगे उसे आगे Stage II या SSB दौर के लिए बुलाए जाएंगे.

इस पोस्ट में आपको upsc cds 2 , upsc cds 2018 , upsc cds online form , upsc cds notification , upsc cds answer key , upsc cds syllabus pdf , upsc cds apply , upsc cds age limit , upsc cds application form 2017 , upsc cds answer key 2017 , upsc cds age relaxation , upsc cds admit card 2017 download , upsc cds advertisement , upsc cds application status के बारे में पूरी जानकारी दी है .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *