नौकरी

यूपीपीएससी भर्ती 2018 पद 10768

यूपीपीएससी भर्ती 2018 पद 10768

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 10768 पदों LT Grade Assistant Teacher की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इसलिए जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है ,उसके लिए  यह  एक सुनेहरा मौका है .जो उम्मीदवार UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher के लिए फॉर्म अप्लाई  करना चाहते है वह 12 अप्रैल 2018 तक अप्लाई कर सकते है .इसके बाद उम्मीदवार का फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा .इसलिए उम्मीदवार को 12 अप्रैल 2018 तक अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा.

जो उम्मीदवार UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है वह फॉर्म अप्लाई करने से पहले  इसकी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े .इसके बाद ही अपना फॉर्म अप्लाई करें.क्योंकि योग्य उम्मीदवार ही इस पद के लिए अपना फॉर्म भर सकते है अन्यथा अपना फॉर्म अप्लाई न करें.इसलिए उम्मीदवार को इसकी अधिसूचना को जरुर पढना चाहिए. हम आपको यंहा पर फॉर्म को भरने के बारे में बतायेंगे जिस की सहायता से आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे करें इत्यादि .इसके बारे में जानने के लिए आपको नीचे बताया  गया है.

UPPSC Recruitment 2018 Vacancy Details

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 10768 पदों LT Grade Assistant Teacher की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है .इसलिए,जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है .वह 12 अप्रैल 2018 तक अप्लाई कर सकते है .इसके बाद उम्मीदवार का फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा .इसलिए यहां हमने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग Vacancy 2018 से संबंधित पूरी डिटेल नीचे दी गई है.

Category wise vacancy details for UPPSC LT Grade Teachers

  • Male: 5364 posts
  • Female: 5404 posts
Subject Name Gender General OBC SC ST Total Post
Hindi Male 348 188 147 13 696
Female 369 198 155 15 737
English Male 322 174 137 12 645
Female 338 181 142 14 675
Math Male 280 151 119 11 561
Female 237 128 100 9 474
Science Male 285 154 121 11 571
Female 237 128 100 9 474
Social Science Male 462 250 196 18 926
Female 464 250 195 19 928
Computer Male 449 243 189 17 898
Female 388 208 163 16 775
Urdu Male 35 20 15 1 71
Female 31 17 13 1 62
Biology Male 168 92 70 6 336
Female 130 70 54 5 259
Sanskrit Male 137 74 58 5 274
Female 121 65 51 5 242
Arts Male 96 52 41 3 192
Female 139 75 58 6 278
Music Male 4 2 2 0 8
Female 30 16 13 1 60
Commerce Male 13 7 5 1 26
Female 1 1 1 0 3
Physical Education Male 70 39 29 2 140
Female 84 46 35 1 168
Home Science Male 1 0 0 0 1
Female 135 73 56 5 269
Agriculture Male 10 5 4 0 19
Total Male 2680 1451 1133 100 5364
Female 2704 1456 1136 108 5404

UPPSC Recruitment 2018 Eligibility Criteria

किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन देने से पहले आपको उस परीक्षा का पात्र मानदंड पता होना बहुत जरूरी है.जो उम्मीदवार UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher के लिए आवेदन करना चाहते हैं.उसे नीचे दिया गया पात्रता मानदंड ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए इसमें आपको शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा के बारे में बताया गया है अगर आपकी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा इस पात्र के अनुसार नहीं है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं दे सकते.

Educational Qualifications 

  • उम्मीदवार को इस पद के लिए Bachelor Degree, B.Ed पास की हुई होनी चाहिए
  • शैक्षिक योग्यता की और जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इसकी official notification पर जाएँ

Age Limit 

  • उम्मीदवार को इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए
  • सरकारी नियम विनियमन के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / पीएच उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

Important Dates

जो उम्मीदवार UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है ,उसको इसकी अतिम तिथि को जानने के लिए इसकी Official Notification पर जाना होगा .इसके लिए वही फॉर्म अप्लाई करे जो इसके शिक्षा के योग्य है .इसलिए जो उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करना चाहते,उसको फॉर्म अप्लाई करने की तिथि नीचे बताई गई है.

  • Online Form Starting on : 15 March 2018.
  • Apply Online Last Date : 12 April 2018.
  • Fee Payment Last Date : 12 April 2018.
  • Complete Form Last Date : 16 April 2018.
  • Exam will be Held on : 24 June 2018.
  • Admit Card Download : June 2018.
  • Re Open Online Start : 04 June 2018.
  • Re Open Online Last Date : 14 June 2018.
  • Submit Final Form Last Date : 18 June 2018.

Application Fee

जिस उम्मीदवार ने UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher के लिए आवेदन किया है ,उसे आवेदन शुल्क के रूप में भुगतन करना होगा .इन पद के लिए वहीं उम्मीदवार अपना आवेदन करे जो इस पद के लिए योग्य है .आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को इसकी अधिसूचना को जरुर पढना चाहिए उमीदवार इस पद के लिए  फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते  है . उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के बारे में पूरी डिटेल में नीचे बताया गया है . 

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 / – रुपये
  • एसटी / एससी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 65 / – रुपये

How to Apply

जो उम्मीदवार UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher के लिए फॉर्म भरना चाहते है उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने से पहले इसकी अधिसूचना को एक बार जरुर पढना है .क्योंकि इसके लिए योग्य उम्मीदवार  ही अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते  है .उम्मीदवार को अपना फॉर्म बड़े ध्यानपूर्वक भरना है क्योंकि अगर फार्म में गलती हो गई तो उसका फॉर्म रिजक्ट कर दिया जाएगा .इसलिए योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन इसकी आखरी तारीख 12 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से कर सकते है .इसके बाद उम्मीदवार का आवेदन पत्र जमा नहीं किया जाएगा .इसलिए उम्मीदवार को इसकी आखरी तारीख 12 अप्रैल 2018 तक आवेदन पत्र जमा करना होगा .फॉर्म को कैसे अप्लाई करना इसके लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए है .इन टिप्स को फ़ॉलो करके उम्मीदवार अपना फॉर्म आसानी भर सकते है .

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट -www.uppsc.up.nic.in पर जाना होगा
  • इसके बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़े
  • और फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे
  • और फिर सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
  • सभी दस्तावेज  फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • और फिर आवेदन शुल्क के लिए भुगतान करें
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र की  प्रिंट आउट ले ,यह भविष्य में आपके काम आएगा

उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपना फॉर्म सीधे अप्लाई कर सकते है .

Selection Process

उम्मीदवार को उसकी योग्यता के अनुसार सलेक्ट किया जाएगा .इसलिए उम्मीदवार को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी .उम्मीदवार को इस पद को पाने के लिए अभी से तैयारी करनी पड़ेगी .क्योंकि इसकी परीक्षा में अब इतने दिन नहीं रहे .इसलिए उम्मीदवार को मेहनत से परिश्रम करना होगा .तभी वह इस पद को हासिल कर पाएगा . उम्मीदवार का चयन Written Test and Interview के आधार पर किया जाएगा .उम्मीदवार को अपने चयन की प्रक्रिया के बारे में और जानकारी जानने के लिए इसकी official notification पर जाना होगा.

Notification / Advertising

जो उम्मीदवार Uttar Pradesh Public Service Commission – LT Grade Assistant Teacher Vacancy के लिए फॉर्म भरना चाहते है उसे Uttar Pradesh Public Service Commission – LT Grade Assistant Teacher Vacancy के बारे में जानने के लिए नीचे लिंक दिया गया है .उम्मीदवार इसकी पूरी अधिसूचना लिंक के जरिए नीचे से डाउनलोड कर सकते है.

Download Notification

How to Apply / New Registration

जो भी उम्मीदवार Uttar Pradesh Public Service Commission – LT Grade Assistant Teacher Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह लिंक के द्वारा सीधा आवेदन कर सकते है.उम्मीदवार को नीचे लिंक दिया है ,लिंक के जरिए उम्मीदवार अपना फॉर्म सीधे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. फॉर्म को उम्मीदवार को बड़े ध्यानपूर्वक भरना है .क्योंकि अगर फॉर्म में कोई भी गलती होगी तो उसका फॉर्म रिजक्ट कर दिया जाएगा .इसलिए फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म को एक बार दोबारा फिर से जाँच करे .

Apply Online
Apply Online (Re Open)

Admit Card

जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपने UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher का आवेदन  पत्र सबमिट किया है.और इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे जहां से उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेगा.इसके लिए वही उम्मीदवार अपना उम्मीदवार Admit Card देख सकते है ,जिसने इसके लिए फॉर्म अप्लाई किया है.उम्मीदवार को Admit Card के बारे में जानने के लिए नीचे सीधा लिंक दिया गया है ,लिंक द्वारा उम्मीदवार अपना Admit Card को देख सकते है ,और उसका  प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Admit Card 

UPPSC Recruitment 2018 Result

UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher Result इसकी परीक्षा के 2 महीने बाद इसकी official  वेबसाइट पर जारी किया जाएगा .उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए इसकी ऑफिसियल नोटीफिकेसन पर जाना होगा .उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम की सहायता से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेगा वही उम्मीदवार अपना रिजल्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा देख पाएगा.जैसे ही UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher Result के बारे में हमें कोई भी जानकारी मिलेगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस पोस्ट में आपको UPPSC Recruitment 2018 LT Grade Assistant Teacher assistant teacher lt grade lt assistant teacher syllabus eligibility for lt grade teacher lt grade teacher syllabus in hindi computer teacher lt grade syllabus lt grade teacher syllabus for maths upsessb lt grade teachers 60000 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके  जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *