Solved Paper

UP TGT Sanskrit एग्जाम में आने वाले प्रश्न

UP TGT Sanskrit एग्जाम में आने वाले प्रश्न

UP TGT Sanskrit Question Paper with Solutions – आज हम आप के लिए यूपी टीजीटी संस्कृत में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न में लेकर आयें है। जो हरियाणा पुलिस एसआई के एग्जाम में हर बार आते रहते  हैं इसलिए जो उम्मीदवार UP TGT Sanskrit परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है. इस पोस्ट में नीचे यूपी टीजीटी संस्कृत मॉडल पेपर,UP TGT Sanskrit के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है .जो पहले UP TGT Sanskrit की परीक्षा में पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

‘किरातार्जुनीयम्’ महाभारत के किस पर्व से लिया गया है
(A) आदि पर्व
(B) वनपर्व
(C) विराटपर्व
(D) शान्ति पर्व
Answer
वनपर्व
किरातार्जुनीयम् में कुल कितने सर्ग है
(A) 10
(B) 8
(C) 18
(D) 15
Answer
18
“हितं मनोहारि च दुर्लभं वचः” सूक्ति किस ग्रन्थ की है
(A) मेघदूतम
(B) रघुवंशम्
(C) किरातार्जुनीयम्
(D) नीतिशतकम्
Answer
किरातार्जुनीयम्
‘निगूढ़तत्वं नयवर्म विद्विषाम्’-यह उक्ति किसकी है
(A) वनेचर
(B) दुर्योधन
(C) द्रौपदी
(D) युधिष्ठिर
Answer
वनेचर
‘तथापि वक्तुं व्यवसाययन्ति मां, निरस्तनारी समया दुराधयः’ यह श्लोकांश किस ग्रन्थ से लिया गया है
(A) मेघदूत
(B) शिवराजविजय
(C) नीतिशतकम्
(D) किरातार्जुनीयम्
Answer
किरातार्जुनीयम्
मेघदूत है
(A) कथा
(B) महाकाव्य
(C) खण्ड काव्य
(D) नाटक
Answer
खण्ड काव्य
‘मेघदूतम्’ में अभिशप्त यक्ष कहाँ रहता था?
(A) चित्रकूट
(B) विन्ध्य
(C) आम्रकूट
(D) रामगिरि
Answer
रामगिरि
‘मेघदूतम्’ के अनुसार कैलाश तक मेघ का सहयात्री कौन है?
(A) चातक
(B) राजहंस ।
(C) दिनाथ
(D) बलाका
Answer
राजहंस ।
‘कण्ठारलेष प्रणयिनी जने किं पुनईरसंस्थे’-इसमें जन शब्द किसका बोध है?
(A) मेघ
(B) यक्ष
(C) राजहंस
(D) चातक
Answer
यक्ष
‘कालिदास के अनुसार कितने तत्वों की समष्टि से मेघ बनता है?
(A) पाँच
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
Answer
चार
कालिदास के अनुसार चेतन और अचेतन में प्रकृति कृषण कौन है
(A) शोकार्त
(B) क्षुधात
(C) कामात
(D) रोगात
Answer
कामात
‘याञ्चामोधा वरमधिगुणे नाधमेलब्धकामा’-इसमें अधिगुण शब्द से किसका बोध होता है?
(A) राजहंस
(B) यक्ष
(C) मेघ
(D) गंगा
Answer
मेघ
मेघ की यात्रा के समय वाम पार्श्व में किसकी ध्वनि होती है?
(A) राजहंस
(B) बलाका
(C) चातक
(D) शुक
Answer
चातक
‘उत्तररामचरित’ में कुल कितने अंक हैं?
(A) चार
(B) दस
(C) सात
(D) नौ
Answer
सात
उत्तररामचरित में छाया अंक कौन-सा है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पञ्चम्
Answer
तृतीय
‘त्वं जीवित त्वमसि में हृदयं द्वितीय-उत्तर रामचरित में यह किसकी उक्ति है
(A) बासन्ती
(B) तमसा
(C) मुरला
(D) सीता
Answer
बासन्ती
उत्तररामचरित के तृतीय अङ्क में राम किससे अपनी मनोव्यथा का वर्णन करते हैं
(A) बासन्ती
(B) तमसा
(C) मुरला
(D) गोदावरी
Answer
बासन्ती
‘पुरोत्पीडे तटाकस्य परीवाहः प्रतिक्रिया’ में पुराशब्द का क्या अर्थ है-
(A) आधिक्य अथवा संवाद
(B) जलवृद्धि
(C) सरोवर
(D) प्रतीकार
Answer
जलवृद्धि
‘स्तोयस्येवाप्रितिहतरण सकत सेतुमोघः’-श्लोकांश है-
(A) अभिज्ञान शाकुन्तल
(B) उत्तररामचरित
(C) मेघदूत
(D) नीतिशतक
Answer
उत्तररामचरित
करुण रस प्रधान नाटक है
(A) मुद्राराक्षस
(B) उत्तररामचरित
(C) मालतीमाधव
(D) अभिज्ञान शाकुन्तल
Answer
उत्तररामचरित
कादम्बरी में किसके तीन जन्मों का वर्णन है
(A) चन्द्रापीड
(B) कपिन्जल
(C) पुण्डरीक
(D) लक्ष्मी
Answer
चन्द्रापीड
“करुणस्य मूर्तिरचना शरीरिणी, विरहव्यथेव वनमेति जानकी-” यह कथन किसका है
(A) मुरला
(B) सीता
(C) राम
(D) तमसा
Answer
तमसा
भवभूति किसके आश्रित कवि थे
(A) जयचन्द्र
(B) यशोवर्मा
(C) हर्षवर्द्धन
(D) देवपाल
Answer
हर्षवर्द्धन
‘शिवराजविजय’ के लेखक हैं
(A) अम्बिकादत्त व्यास
(B) दण्डी
(C) कालिदास
(D) सुबन्धु
Answer
अम्बिकादत्त व्यास
‘संस्कृत संजीवनी समाज’ की स्थापना किसने की-
(A) कुसुमदेव
(B) अम्बिकादत्त व्यास
(C) माधव भट्ट
(D) गोविन्द दास
Answer
अम्बिकादत्त व्यास

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *