UP TGT Physical Education की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

UP TGT Physical Education की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in the exam of UP TGT Physical Education |UP TGT Physical Education Important Questions – जो उम्मीदवार UP TGT Physical Education के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में UP TGT Physical Education के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो UP TGT Physical Education की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की UP TGT Physical Education के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में up tgt physical education question paper pdf  से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

कबड्डी खेल में रेडर को कम-से-कम कितने विपक्षी खिलाड़ियों की उपस्थिति में बोनस अंक प्राप्त होता है?
(A) तीन खिलाड़ी
(B) चार खिलाड़ी
(C) पाँच खिलाड़ी
(D) छः खिलाड़ी

Answer
छः खिलाड़ी
खेल प्रबन्धन………..है:
(A) कला
(B) विज्ञान
(C) कला और विज्ञान, दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
कला और विज्ञान, दोनों
‘टु हेल विथ हॉकी’ इनमें से किसकी, आत्मकथा है?
(A) असलम शेर खान
(B) समीउल्ला
(C) पॉल लैटजेस
(D) लॉर्ड कार्नवालिस

Answer
असलम शेर खान
हेपेटाइटिस-बी वायरस शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) यकृत
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) गुर्दा

Answer
यकृत
प्रयास एवं पुनः शक्ति प्राप्ति का सिद्धान्त आधारित है
(A) निरन्तर प्रशिक्षण विधि पर
(B) अन्तराल प्रशिक्षण विधि पर
(C) फार्टलेक प्रशिक्षण विधि पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
अन्तराल प्रशिक्षण विधि पर
वृद्धावस्था में आँखों में सामान्य समस्या होती है
(A) मोतियाबिन्द
(B) काला जाल
(C) भेंगापन
(D) दूरदृष्टिता

Answer
मोतियाबिन्द
निम्नलिखित में से क्या आनुवांशिक अक्षयनिधि के रूप में जाना जाता है?
(A) सहनशक्ति
(B) लचीलापन
(C) तेजी (तीव्रता)
(D) सामर्थ्य

Answer
तेजी (तीव्रता)
शरीर के स्पर्श से अथवा आपसी व्यक्तिगत संबंधों के कारण एक जीव (प्राणी) से दूसरे जीव में होने वाली बीमारी को क्या कहते हैं?
(A) संक्रामक रोग
(B) छूत की बीमारी
(C) संक्रमण
(D) एड्स

Answer
छूत की बीमारी
ओलम्पिक ध्वज में पाँच छल्लों का सम्बन्ध है:
(A) ओलम्पिक चिन्ह से
(B) पाँच सितारों से
(C) पाँच महाद्वीपों से
(D) पाँच महासागरों से

Answer
पाँच महाद्वीपों से
लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहाँ स्थित है?
(A) झाँसी में
(B) आगरा में
(C) ग्वालियर में
(D) दिल्ली में

Answer
ग्वालियर में
स्पाईन में कितने प्रकार की गतिविधि (मूवमेंट) सम्भव है?
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो

Answer
चार
फुटबॉल के खेल में गोलपोस्ट की ऊँचाई कितनी होती है?
(A) 2.36 मी.
(B) 2.40 मी.
(C) 2.56 मी.
(D) 2.44 मी.

Answer
2.44 मी.
बोलने में श्वसन क्रिया का कौन भाग जिम्मेदार होता है?
(A) नेसल कैविटी
(B) ट्रैकिया
(C) लैरिक्स
(D) फैरिक्स

Answer
लैरिक्स
भारतीय खेल प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?
(A) सन् 1982 ई. में
(B) सन् 1983 ई. में
(C) सन् 1984 ई. में
(D) सन् 1985 ई. में

Answer
सन् 1984 ई. में
शारीरिक शिक्षा का ध्येय हैः
(A) शक्ति प्राप्त करना
(B) नौकरी प्राप्त करना
(C) मनुष्य के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना
(D) केवल शरीर को स्वस्थ रखना

Answer
मनुष्य के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना
ओलम्पिक खेलों में, ओलम्पिक शुभंकर की प्रथा शुरू हुईः
(A) पेरिस, फ्रांस – 1924 में
(B) लॉस एन्जिल्स – 1932 में
(C) मेक्सिको – 1968 में
(D) लंदन, इंग्लैण्ड – 1948 में

Answer
मेक्सिको – 1968 में
शारीरिक शिक्षा को लोकप्रिय बनाने हेतु सबसे आवश्यक कार्य है।
(A) समाज की जागरूकता
(B) निःशुल्क शिक्षा
(C) विस्तृत प्रचार
(D) पर्याप्त छात्रवृत्ति

Answer
समाज की जागरूकता
लम्बी दूरी की दौड़ में धावकों द्वारा पूरे किए गए चक्रों का रिकॉर्ड कौन रखता है?
(A) उद्घोषक
(B) मार्शल
(C) जज
(D) लैप स्कोरर

Answer
लैप स्कोरर
वॉलीबॉल का जन्मदाता देश हैः
(A) भारत
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका

Answer
अमेरिका
कौन-सी अध्यापन पद्धति, शारीरिक शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है?
(A) आदेश पद्धति
(B) प्रदर्शन पद्धति
(C) मौखिक पद्धति
(D) चर्चा पद्धति

Answer
प्रदर्शन पद्धति
बास्केटबॉल की गेंद का अधिकतम भार होता है:
(A) 450 ग्राम
(B) 550 ग्राम
(C) 650 ग्राम
(D) 750 ग्राम

Answer
650 ग्राम
खो-खो मैच की व्यवस्था के लिए अम्पायर होने चाहिए:
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer
दो
एनीमिया (रक्त की कमी) का मुख्य घटक निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) रक्त कोशिकाओं की कमी
(B) हीमोग्लोबिन की कमी
(C) प्राणवायु की कमी
(D) खनिजों की कमी

Answer
हीमोग्लोबिन की कमी
‘उबेर कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) बैडमिंटन
(B) वॉलीबॉल
(C) हॉकी
(D) टेबल टेनिस

Answer
बैडमिंटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top