Subjects

UP PGT History Exam Paper In Hindi

UP PGT History Exam Paper In Hindi

यूपी पीजीटी इतिहास परीक्षा पेपर पीडीएफ – UP PGT History की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UP PGT History की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में up pgt history question paper with solution PGT History Exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न UP PGT History की परीक्षा में आते रहते है . इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए फायदेमंद होंगें .

आर्य समाजी नेता श्री हरविलास शारदा का संबंध भारतके किस भाग से था?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पंजाब
Answer
राजस्थान
‘सोसायटी फॉर ट्रांसलेटिंग यूरोपीयन साईंस’ की स्थापनाकब और कहाँ हुई?
(a) बॉम्बे में 1825 में
(b) पुणे में 1830 में
(c) कलकत्ता में 1825 में
(d) लाहौर में 1824 में
Answer
पुणे में 1830 में
कांग्रेस ने किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्तावपारित किया था?
(a) लाहौर अधिवेशन
(b) कलकत्ता अधिवेशन
(c) मद्रास अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन
Answer
लाहौर अधिवेशन
इंडियन नेशनल कांग्रेस के किस अधिवेशन में देशीरियासतों के बारे में पहली बार किसी नीति का प्रतिपादनकिया गया?
(a) नागपुर, 1920
(b) त्रिपुरा, 1939
(c) हरिपुरा, 1938
(d) कराची, 1931
Answer
नागपुर, 1920
बंगाल के स्थायी बंदोबस्त पर विचार आगे बढ़ाने मेंनिम्नलिखित में से कौन एक शामिल नहीं था?
(a) एलेक्जेंडर डो
(b) थॉमस लॉ
(c) मोंटगोमरी मार्टिन
(d) फिलिप फ्रांसिस
Answer
मोंटगोमरी मार्टिन
बंगाल के बटाईदार किसानों (शेयर-क्रॉपर) का तेभागा संघर्षसबसे जोरदार था, जिसमें किसानों ने घोषणा की थी कि वेजमींदारों को फसल का भाग अदा नहीं करेंगे।
(a)31
(b)41
(c)61
(d)21
Answer
21
खुदाई खिदमतगारों को आम लोग किस नाम से जानते थे?
(a) हरी कुर्ती वाले
(b) लाल कुर्ती वाले
(c) काली कुर्ती वाले
(d) सफेद कुर्ती वाले
Answer
लाल कुर्ती वाले
निम्नलिखित में से कौन इंडियन कांग्रेस की पहलीभारतीय महिला अध्यक्ष थीं?
(a) अरुणा आसफ अली
(b) सुचेता कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) लतिका घोष
Answer
सरोजिनी नायडू
बंगाल की वामपंथी महिला नेताओं ने 1942 में निम्न में सेकिस संगठन की स्थापना की थी?
(a) महिला सुधारणा समिति
(b) महिला समाजवादी समिति
(c) महिला सुरक्षा समिति
(d) महिला आत्मरक्षण समिति
Answer
महिला आत्मरक्षण समिति
निम्नलिखित में से कौन रंगभेद की नीति का घोषित अंगनहीं था?
(a) नस्ली पृथक्करण
(b) अफ्रीकियों का अलग पर समान विकास
(c) अंतर्वणीय विवाहों पर प्रतिबंध के लिए कानून
(d) अफ्रीकियों की मूल संस्कृति का संरक्षण
Answer
अफ्रीकियों की मूल संस्कृति का संरक्षण
निम्नलिखित में से किसने भाषायी आधार पर प्रांतों केपुनः विवरण को ‘राष्ट्रीयता की हत्या के समान बताया?
(a) के.एम. मुंशी
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) जमनालाल बजाज
Answer
सरदार बल्लभभाई पटेल
‘वे चाहे खुद को मुसलमान, हिन्द्र या कुछ भी और बतातेहों, जब वे बर्बर होकर निर्मम हत्याएँ करते हैं, तो उसेअसहाय भाव से देखने की जगह मैं सर्वशक्तिमान सेप्रार्थना करूँगा कि वह मुझे इस दुख भरी दुनिया से लेजाए।’ ये पंक्तियाँ निम्नलिखित में से किसकी हैं?
(a) एम. के. गाँधी
(b) अब्दुल गफ्फार खाँ
(c) विनोबा भावे
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Answer
एम. के. गाँधी
‘जापानी वस्तुओं का प्रस्ताव राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस वर्ष पारितकिया था, जिसमें इसके लिए भारतीयों से अपील की गई थी?
(a) 1936
(b) 1937
(c) 1938
(d) 1939
Answer
1937
‘नॉन-प्रोलीफरेशन’ संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर किए गए?
(a) 1956
(b) 1963
(c) 1982
(d) 1990
Answer
1963
निम्नलिखित में किसने रांके के ‘वस्तुपरक’ एवं निष्पक्ष’ इतिहासके ऊँचे दावे के संबंध में गंभीर संशय व्यक्त किया?
(a) जॉर्ज वैट्ज
(b) ई.एच. कार
(c) हेनरिक वान साइबेल
(d) डोव
Answer
ई.एच. कार
निम्नलिखित में से कौन नवपाषाण कालीन स्थल नहींहै?
(a) ब्रह्मगिरि
(b) संगनकुल्लु
(c) अरिकमेडु
(d) पिक्लिहाल
Answer
अरिकमेडु
‘भूमिपुत्रवाद’ का सिद्धांत किससे संबंधित है?
(a) राष्ट्रवाद
(b) क्षेत्रवाद
(c) पर्यटन
(d) उद्योगवाद
Answer
क्षेत्रवाद
किस ग्रन्थ से यह स्पष्ट हो जाता है कि वैदिक सभा औरसमिति दो भिन्न संस्थाएँ थीं?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) अथर्ववेद
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) यजुर्वेद
Answer
अथर्ववेद
ऋग्वेद के अत्यन्त उपयोगी और साथ ही अत्यन्त भयावहदेवता के रूप में किसका अधिक बार आह्वान किया गया है?
(a) अग्नि
(b) द्यौस्
(c) इन्द्र
(d) मरुत
Answer
इन्द्र
अशोक के रूम्मिनदेई स्तंभ अभिलेख के संबंध में निम्नमें से कौन सा कथन सही है?
(a) राजा के धर्म के संबंध में उल्लेख
(b) कलिंग विजय के संबंध में उल्लेख

(c) ग्राम से प्राप्त कर में कमी लाने के संबंध में
(d) राजकीय भोजनशाला में पशु वध निषेध के संबंध में

Answer
ग्राम से प्राप्त कर में कमी लाने के संबंध में
निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ तमिल व्याकरण सेसंबंधित है?
(a) अहनानूरू
(b) कुरल
(c) तोल्काप्पियम
(d) पदिलैप्पत्तु
Answer
तोल्काप्पियम
सामान्य रूप से किसके सिक्कों के पृष्ठ भाग पर अंकितचिह्न अग्रभाग पर दिए राजा के नाम से मेल खाते हैं?
(a) अर्जुनायन
(b) मघ
(c) मालव
(d) पंचाल
Answer
पंचाल
निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक पहली है, जोअधिकारियों को वेतन के रूप में नकद देने का सझावदेती
(a) कादंमक नीतिसार
(b) अर्थशास्त्र
(c) मनुस्मृति
(d) नीतिवाक्यामृत
Answer
अर्थशास्त्र
निम्न में से किसे ‘परम सौगत’ की उपाधि प्राप्त थी?
(a) भास्करवर्मन्
(b) हर्ष
(c) राज्यवर्द्धन
(d) शशांक
Answer
राज्यवर्द्धन
शैलेंद्रो द्वारा निर्मित स्तूप किस जगह स्थित हैं?
(a) अनुराधपुर
(b) बोरोबुदुर
(c) अंगकोरवाट
(d) अंगकोर थोम
Answer
बोरोबुदुर
निम्नलिखित में से उस स्थान की पहचान कीजिए जहाँसुल्तान अलाउद्दीन खलजी ने स्वयं को सुल्तान घोषितकिया अथवा सिंहासन पर स्वयं को आसीन किया :
(a) अवध
(b) दिल्ली
(c) इलाहाबाद
(d) कड़ा
Answer
कड़ा

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *