Answer Keys

UKSSSC Security Guard exam paper – 26 September 2021 (Answer Key)

UKSSSC Security Guard exam paper – 26 September 2021 (Answer Key)

UKSSSC Secretariat Security Guard exam 26/09/2021 (Answer Key) Uttarakhand Secretariat Security Guard Exam Paper 26 Sep 2021 (Answer Key) UKSSSC Security Guard 26 September 2021 Question Paper With Answer Key :- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने Secretariat Security Guard की परीक्षा 26 September 2021 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 26 सितंबर 2021 को UKSSSC Secretariat Security Guard की परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से UKSSSC Security Guard Exam Paper 26/09/2021 With Answer Key कि जाचं कर सकते है .

  • Post Name – उत्तराखंड सचिवालय रक्षक (Uttarakhand Secretariat Security Guard)
  • Exam Date – 26 September 2021
  • Total Number of Questions – 100
  • Paper Set – C

Uttarakhand Secretariat Security Guard Question Paper 26 September 2021 (Answer Key)

26 सितंबर 2021 को यूकेएसएसएससी सुरक्षा गार्ड की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1. सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द से तात्पर्य है:
(A) बोलचाल
(B) जुड़ाव
(C) पहचान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

2. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है:
(A) छिपकर रोना
(B) व्यर्थ में रोना
(C) रोने का दिखावा करना
(D) अत्यधिक रोना

उत्तर. – (B)

3. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से संबंधित नहीं है?
(A) मार्मिक
(B) मालिक
(C) साहित्यिक
(D) स्वाभाविक

उत्तर. – (B)

4. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है:
(A) ईमानदारी
(B) दूध
(C) सेना
(D) हिमालय

उत्तर. – (A)

5. कथन को उद्धृत करने के लिए किस चिहन का प्रयोग किया जाता है?
(A) विवरण चिह्न का
(B) योजक चिह्न का
(C) कोष्ठक का
(D) उद्धरण चिह्न का

उत्तर. – (D)

6. निम्न में से ‘चिदम्बरा’ प्रमुख काव्य कृति है :
(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) माखन लाल चतुर्वेदी की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रा नन्दन पन्त की

उत्तर. – (D)

7. निम्न में से घोष वर्ण है :
(A) ठ
(B) ख
(C) च
(D) म

उत्तर. – (D)

8. हिंद शब्द का संबंध ‘सिंधु’ से माना गया है ‘सिंधु’ शब्द किस भाषा का है?
(A) तुर्की का
(B) फ़ारसी का
(C) अरबी का
(D) संस्कृत का

उत्तर. – (D)

9. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है।
(A) सभा
(B) शनि
(C) जंगल
(D) मेला

उत्तर. – (A)

10. अर्थ के अनुसार वाक्य का प्रकार नहीं है:
(A) विस्मयादिबोधक
(B) संदेह सूचक
(C) अर्थबोधक
(D) विधानार्थक

उत्तर. – (C)

11. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) अहि
(B) शार्दूल
(C) हिरन
(D) कुरंग

उत्तर. – (B)

12. निम्न में से संयुक्त वाक्य है:
(A) मालिक ने कहा कि कल की छुट्टी रहेगी।
(B) मोहन भोजन कर रहा था।
(C) जल्दी कीजिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।
(D) वह रोटी खाकर विद्यालय जाता है।

उत्तर. – (C)

13. निम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :
(A) सदामिष
(B) नैमिष
(C) आमिष
(D) निरामिष

उत्तर. – (D)

14. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में माना जाता है?
(A) उत्तराखण्ड में
(B) गुजरात में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) मध्य प्रदेश में

उत्तर. – (B)

15. ‘यह’ शब्द कौन-सा विशेषण है?
(A) परिमाणवाचक
(B) गुणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) सार्वनामिक

उत्तर. – (D)

16. तत्सम शब्द ‘मुष्टि’ के लिए तद्भव शब्द है:
(A) मुक्का
(B) मिट्टी
(C) मुट्ठी
(D) मौत

उत्तर. – (C)

17. कारक के भेद होते हैं :
(A) सात
(B) छ:
(C) पाँच
(D) आठ

उत्तर. – (D)

18. ‘भाषा’ का आरम्भ किससे होता है?
(A) शब्द से
(B) ध्वनि से
(C) वर्ण से
(D) पद से

उत्तर. – (B)

19. सपना क्या है?
नयन-सेज पर सोया हुआ आँख का पानी
उक्त में नयन सेज में कौन-सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) अनुप्रास
(D) यमक

उत्तर. – (A)

20. शुद्ध वर्तनी है :
(A) संष्लिष्ठ
(B) संश्लिष्ट
(C) संश्लिस्ट
(D) संस्लिष्ट

उत्तर. – (B)

21. मंत्री परिषद उत्तरदायी है:
(A) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
(B) लोक सभा के प्रति
(C) राष्ट्रपति के प्रति
(D) राज्य सभा के प्रति

उत्तर. – (B)

22. पाँच दोस्त P, Q, R, S एवं T उत्तर दिशा की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। यहाँ S, T एवं Q के बीच में है एवं Q, R के तुरंत बायीं ओर है। P, T के एकदम बायीं ओर है। बीच में कौन बैठा है?
(A) S
(B) T
(C) R
(D) Q

उत्तर. – (A)

23. उत्तराखण्ड में महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण कब दिया गया ?
(A) 25 मार्च, 2010 ई० को
(B) 20 मार्च 2009 ई० को
(C) 12 मार्च 2008 ई0 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

24. चीनी यात्री फा-हियान ने गोविषाण (काशीपुर) की यात्रा किस वर्ष की?
(A) 846 ई० में
(B) 636 ई० में
(C) 626 ई० में
(D) 537 ई० में

उत्तर. – (B)

25. किस त्योहार को श्री पंचमी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) बसन्त पंचमी
(B) ऋषि पंचमी
(C) नाग पंचमी
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. – (A)

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. Bahut acha kaam. I like your page. Thank u so much. Official answer key bhi agyi hai. Uttarakhand Secretariat security guard exam 2021 ki.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *