Mock Test

UGC Net Geography Quiz in Hindi

UGC Net Geography Quiz in Hindi

यूजीसी नेट भूगोल प्रश्नोत्तरी – भूगोल के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है ,बहुत से लोगो को इसके बारे में पता ही नहीं .और इसके बारे प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाता है .इसलिए विद्यार्थी को भूगोल से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. Geography के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है . इसलिए जो उम्मीदवार UGC Net Geography से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन सभी के लिए इस पोस्ट में UGC Geography Question Answers ,UGC NET Geography Online Test Series से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

निम्नलिखित में से किसने रिमलैण्ड सिद्धान्त की संकल्पना प्रतिपादित की थी?
(A) रैटजेल
(B) स्पाइकमैन
(C) ग्रीफिथ टेलर
(D) मैकिन्डर
Answer
स्पाइकमैन
निम्न उद्योगों में से कौन-सा भारी इंजीनियरिंग उद्योग कहलाता है।
(A) हेबी इलेक्ट्रिकल्स
(B) हेवी मशीनरी
(C) शीशा
(D) लौह और इस्पात
Answer
हेवी मशीनरी
निम्न में से कौन-सा कारक सरकार के लिए परिवहन नीतियाँ पर ध्यान देने का कारण नहीं है?
(A) सामाजिक
(B) आर्थिक
(C) सांस्कृतिक
(D) राजनीतिक
Answer
सांस्कृतिक
निम्न में से किस विद्वान का यह मानना है कि- “प्रत्येक सुविचारित कार्य सबसे पहले दिमाग में, चिंतन से शुरू होना चाहिए। यह वास्तविक रूप ले सके, इसके पूर्व से चिंतन प्रक्रिया में शामिल कर उसका अभ्यास भी करना चाहिए …।”
(A) लेवीस ममफोर्ड
(B) पैट्रीक गेड्स
(C) चैडवीच
(D) बेन्टन मैके
Answer
बेन्टन मैके
निम्न में से कौन क्षेत्रीय विज्ञान के पिता के रूप में जाना जाता है?
(A) लुईस लिफेबर
(B) वाल्टर इसार्ड
(C) हार्वे एस. पलोंफ
(D) जॉन एम. कम्बरलैण्ड
Answer
वाल्टर इसार्ड
निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया आयोजन से संबंधित नहीं है?
(A) अवधारणा
(B) प्रकटीकरण
(C) तैयारी
(D) विकास
Answer
विकास
निम्न में से कौन-सा पद शहरों और नगरों से शुद्ध जनसंख्या वृद्धि की ओर इंगित करता है?
(A) शहरी विकास
(B) जनसंख्या वृद्धि
(C) शहरीकरण
(D) शहरी क्षेत्र
Answer
शहरी विकास
रेड इंडियन अथवा अमेरिकन इंडियन निम्न में से किस | प्रजाति के हैं?
(A) कॉकेसायड प्रजाति
(B) मंगोलायड प्रजाति
(C) ऑस्ट्रोलायड प्रजाति
(D) नेग्रीटो प्रजाति
Answer
मंगोलायड प्रजाति
निम्न में से किस वर्ष भारत विश्व में सबसे अधिक वाहन निर्माण वाला देश बन गया?
(A)2007
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2010
Answer
2009
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य-समूह भारत का लगभग 90% वार्षिक कोयला उत्पादित करता है?
(A) मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु
(C) झारखण्ड, उडीसा और मध्यप्रदेश
(D) झारखण्ड, उडीसा और पश्चिम बंगाल
Answer
झारखण्ड, उडीसा और पश्चिम बंगाल
भारत का सर्वाधिक दुग्ध-उत्पादक राज्य ……….. है।
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer
उत्तर प्रदेश
विकास में पिछड़े अथवा अपूर्ण क्षेत्रों की पहचान हेतु जो सर्वेक्षण कराया जाता है, उसे कहते हैं,
(A) सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण
(B) संरचनात्मक सर्वेक्षण
(C) पर्यावरणीय गुणवत्ता सर्वेक्षण
(D) नैदानिक सर्वेक्षण
Answer
नैदानिक सर्वेक्षण
निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र विस्तार 1 : 50,000 मापक स्थालाकृतिक मानचित्र पर 3 सेमी x 3 सेमी वर्ग द्वारा परिबद्ध क्षेत्र को बताता है?
(A) 9.00 किमी2
(B) 1.00 किमी2
(C) 3.20 किमी2
(D) 2.25 किमी2
Answer
2.25 किमी2
निम्नलिखित में से कौन-सा जीआईएस सॉफ्टवेयर नहीं
(A) आटोकैड
(B) मैप इन्फो
(C) अरडास
(D) आर्क व्यू
Answer
आटोकैड
भारत के किस राज्य में सुबनसिरी जल विद्युत परियोजना अवस्थित है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Answer
अरुणाचल प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन भ्रंश-रेखा कगार का दृढ़ आनुमानिक है?
(A) अध्यारोपित अपवाह
(B) बार-बार आने वाले बड़े भूकम्प
(C) स्क्रेप के साथ चिह्निनत वास्तविक भ्रंश-तल
(D) चट्टान रोध और स्थलाकृतिक रूप के बीच कमजोर सहसंबंध
Answer
चट्टान रोध और स्थलाकृतिक रूप के बीच कमजोर सहसंबंध
क्रिकमे ने डेविस से असहमत होते हुए peneplain के लिए संपूरक पद ………….. दिया था।
(A) पेडीप्लेन
(B) पेनीप्लेन
(C) इट्चप्लेन
(D) स्ट्रक्टरल प्लेन
Answer
पेनीप्लेन
अपवाह तंत्र जो उस क्षेत्र की संरचना से जुड़ा नहीं होता ……. कहलाता है।
(A) अरीय अपवाह
(B) जालायित अपवाह
(C) द्रुमाकृतिक अपवाह
(D) अध्यारोपित अपवाह
Answer
अध्यारोपित अपवाह
निम्नलिखित में से किसके कारण किसी हवाई फोटो छायाचित्र के स्केल में बदलाव होता है?
(A) वस्तु की छाया
(B) वस्तु की संरचना
(C) भू – उच्चावचन
(D) छाया और उच्चावचन दोनों
Answer
भू – उच्चावचन
अत्यंत नूतन हिमकाल का निम्नलिखित में से कौन सा क्रम सही कालानुक्रम में है?
(A) मिन्डेल – वूर्म – गुंस – रिम
(B) गुंस – मिन्डेल – रिम – वूर्म
(C) वूर्म – मिन्डेल – रिम – गुंस
(D) रिम – मिन्डेल – वूर्म – गुंस
Answer
गुंस – मिन्डेल – रिम – वूर्म
अधिक ऊँचाई पर स्थित किसी स्थान में सन्निकट घाटी में स्थित कम ऊँचाई वाले स्थान की अपेक्षा।
(A) वृहतर दैनिक तापक्रम परास रहता है
(B) निम्नतर वार्षिक माध्य तापक्रम रहता है
(C) निम्न दैनिक तापक्रम परास होता है
(D) वृहतर दैनिक तापक्रम परास तथा निम्न वार्षिक माध्य तापक्रम दोनों होते हैं
Answer
वृहतर दैनिक तापक्रम परास तथा निम्न वार्षिक माध्य तापक्रम दोनों होते हैं
सुपरकूल्ड जल वह जल है।
(A) जिसका निर्माण ड्राई आइस से किया जाता है।
(B) जो एक विशेष प्रकार का हिम है।
(C) शून्य डिग्री तापक्रम के नीचे भी तरल बना रहता है।
(D) अंशत : तरल तथा अंशत : ठोस है।
Answer
शून्य डिग्री तापक्रम के नीचे भी तरल बना रहता है।
ध्रुवीय जेट स्ट्रीम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) यह ग्रीष्मकाल के दौरान उत्तर की ओर बहता है।
(B) यह पृष्ठीय झंझावात के परिसंचरण में ऊर्जा की आपूर्ति करता
(C) इसका वेग ग्रीष्मकाल में अधिक होता है।
(D) मोटे तौर पर इसका स्थान ध्रुवीय वाताग्र के साथ मिलता है।
Answer
इसका वेग ग्रीष्मकाल में अधिक होता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) माइक्रोस्केल – विक्षोभ
(B) ग्रहीय स्केल – पछुआ हवा में तरंगें
(C) मेसोस्केल – टॉरनेडो
(D) सिनॉप्टिक स्केल – घाटी तथा पर्वतीय हवाएँ
Answer
सिनॉप्टिक स्केल – घाटी तथा पर्वतीय हवाएँ
बायोमास का पिरामिड ____ के मामले में प्रतिलोमित होता है।
(A) वन पारिस्थितिकी तंत्र
(B) घास स्थल (ग्रासलैंड) पारिस्थितिकी तंत्र
(C) समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र
(D) अलवण जल (फ्रेश वाटर) पारिस्थतिकी तंत्र
Answer
अलवण जल (फ्रेश वाटर) पारिस्थतिकी तंत्र
किस भूवैज्ञानिक अवधि के दौरान महासागर ने अपनी वर्तमान सतह प्राप्त की है?
(A) होलोसिन
(B) माइओसिन
(C) कैम्ब्रियन
(D) जुरासिक
Answer
होलोसिन
जब चिनुक वात पर्वतीय श्रृंखला के प्रतिपवन ढाल से आती है
(A) संतृप्तता वाष्प दबाव बढ़ जाता है।
(B) सोपेक्ष आर्द्रता घट जाती है।
(C) (1) और (2) दोनों सही हैं।
(D) (1) और (2) दोनों गलत हैं।
Answer
(1) और (2) दोनों गलत हैं।
वायु की किसी दी हुई मात्रा में जलवाष्प की वास्तविक मात्रा निम्नलिखित में से किस तापक्रम – सापेक्ष आर्द्रता संयोजन में सर्वाधिक है?
(A) 40 °C-100%
(B) 25 °C- 100%
(C) 00C-100%
(D) 30°C-100%
Answer
40 °C-100%
भारत में स्थानिक प्रजातियाँ मुख्यत : में पायी जाती हैं।
(A) पूर्वी भारत
(B) मध्य भारत
(C) पूर्वोत्तर भारत
(D) उतर-पश्चिम भारत
Answer
पूर्वोत्तर भारत
निम्नलिखित में से किस देश में विश्व की सबसे लम्बी तटरेखा है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ब्राजील
(C) जापान
(D) कनाडा
Answer
कनाडा
निम्नलिखित में से मूंगे की चट्टानों के निर्माण के लिए समुद्री जल का आदर्श तापमान क्या होगा?
(A) कम से कम 20 0से
(B) कम से कम 15 0से
(C) कम से कम 10 0से
(D) कम से कम 5 0से
Answer
कम से कम 20 0से
विश्व जैव-विविधता में भारत के योगदान की प्रतिशतता
(A)2%
(B)4%
(C) 6%
(D) 8%
Answer
8%
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (लेखक) (पुस्तक)
(A) इब्न खाल्दुन मुकदमा
(B) अल-बलाखी किताबुल अश्कल
(C) अल-मसूदी रूट्स एंड रीम्स
(D) अल-बरूनी किताब – अल – हिन्द
Answer
अल-मसूदी रूट्स एंड रीम्स
पुस्तक “नेचर ऑफ ज्योग्राफी’ के लेखक कौन हैं?
(A) इसइया बोमन
(B) रूडोल्फ जेलेन
(C) फ्रेडरिच रैटजल
(D) रिचर्ड हॉटशोर्न
Answer
रिचर्ड हॉटशोर्न
किसने भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित किया था?
(A) हार्टशोर्न
(B) शेफर
(C) सेम्पल
(D) बैरोज
Answer
बैरोज
निम्नलिखित लेखकों में से किसने कहा है कि “आवश्यकताएँ नहीं बल्कि प्रत्येक जगह संभावनाएँ हैं और इन संभावनाओं के स्वामी के रूप में मनुष्य उनके प्रयोग का निर्णायक है”?
(A) सेम्पल
(B) ब्लाश
(C) फ्रेबे
(D) दुर्खिम
Answer
फ्रेबे
भूगोल के [मनिस्टिक स्कूल की स्थापना किसने की थी?
(A) वालपर्ट
(B) टुआन
(C) किर्क
(D) हार्वे
Answer
टुआन
नगरों को परिभाषित करने के लिए भारत की 2011 की जनगणना में निम्नलिखित में से किस मानदंड को अपनाया गया है?
(A) जनसंख्या वृद्धि
(B) जनसंख्या का घनत्व
(C) साक्षरता दर
(D) लिंग अनुपात
Answer
जनसंख्या का घनत्व
निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत अभिगमन (ट्रांसपोर्ट) लागत की व्याख्या करता है, क्योंकि यह सीधीरेखा मार्ग पर केन्द्रीय स्थानों की संख्या को अधिकतम बनाता
(A) यातायात
(B) प्रशासनिक
(C) विपणन
(D) सेवा
Answer
यातायात
एम. जेफरसन ने किस वर्ष में ‘दि ली ऑफ दि प्रिमेट सिटी’ शीर्षक अध्ययन में प्रमुख शहर और निकटतम सबसे बड़े शहर और निकटतम सबसे बड़े शहरों के बीच आकार संबंध की जाँच की थी?
(A) 1938
(B) 1937
(C) 1936
(D) 1939
Answer
1939
पूरी उन्नीसवीं सदी के दौरान रूस तुर्की को अपने कब्जे में करना चाहता था, इसका मुख्य कारण यह है कि रूस
(A) मध्य पूर्व में शांति स्थापित करना चाहता था।
(B) भूमध्यसागर में अपनी पहुँच बनाना चाहता था।
(C) बाइजेन्टीनी साम्राज्य स्थापित करना चाहता था।
(D) (1) और (3) दोनों
Answer
भूमध्यसागर में अपनी पहुँच बनाना चाहता था।
डोलिकोसिफेलिक मानव प्रजाति का शिरस्थ सूचकांक का मान है
(A) 75 से कम
(B) 80 से कम
(C) 85 से कम
(D) 90 से कम
Answer
75 से कम
नीचे दिए चित्र में दिखाए गए छ : बिन्दुओं के बीच कितने प्रतिच्छेदक सम्पर्क हैं?
(A)5
(B)9
(C) 10
(D) 12
Answer
5
नीचे दिए गए आरेख के अनुसार, विभिन्न स्थानीय लागत/राजस्व स्थिति में इष्टतम लाभ बिन्दु को दर्शाने वाला कूट निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? कुल लागत /Lale कल राजस्व
Å B Ć D
(A)A
(B) B
(C)C
(D)D
Answer
C
निम्नलिखित में से किस लेखक ने क्षेत्रों : पूरकता, हस्तक्षेप अवसर और स्थानांतरणीयता के बीच पारस्परिक व्यवहार को प्रभावित करने वाले तीन मूल कारकों की पहचान की?
(A) पी.आर. हवाइट
(B) एच.एल. गॉथियर
(C) ई. टैफ
(D) ई.एल. उल्मान
Answer
ई.एल. उल्मान
“सामाजिक प्रक्रियाएँ स्थानीय संगठन की व्याख्या करती है”, यह कथन के संबंध में है।
(A) मानवतावाद
(B) मार्क्सवाद
(C) प्रत्यक्षवाद
(D) व्यवहारवाद
Answer
मार्क्सवाद
निम्नलिखित में से कौन ग्रंथ ‘पोलर जियोपालिटिक्स’ के लेखक हैं?
(A) रिचर्ड पावेल
(B) आर.डी. दीक्षित
(C) ब्लादीमीर कोलोसोव
(D) टेलर, पी.जे. एवं जॉन्सटन, आर.
Answer
रिचर्ड पावेल
कार्टा मैरिना _है।
(A) अरब के भूगोलविदों द्वारा प्रयुक्त मानचित्र-लेखन उपकरण
(B) अल मसूदी द्वारा लिखा गया एक ग्रंथ
(C) वाल्ड सिम्यूलर द्वारा तैयार किया गया अमेरिका का एक मानचित्र
(D) खोज काल का अनुवर्ती काल
Answer
वाल्ड सिम्यूलर द्वारा तैयार किया गया अमेरिका का एक मानचित्र
भूगोल में मानवतावाद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) मानवतावाद मनुष्य को मशीन नहीं मानता।
(B) मानवतावादी भूगोल मनुष्य की जागरूकता, मनुष्य की चेतना और मानव द्वैत पर जोर देता है।
(C) मानवतावादी सतह की ज्यामितीय अवधारणा के आधार पर क्षेत्र और स्थान में घटत को स्वीकार करते हैं।
(D) मानवतावाद ने पॉजिटिविज्म और क्वांटिटेटिव रिवोल्यूशन की आलोचना की।
Answer
मानवतावादी सतह की ज्यामितीय अवधारणा के आधार पर क्षेत्र और स्थान में घटत को स्वीकार करते हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा संकेतक मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) से संबंधित नहीं है?
(A) जन्म के समय जीवन-प्रत्याशा
(B) सामाजिक ऊपरी पूँजी
(C) शैक्षिक दक्षता
(D) जीवन स्तर
Answer
सामाजिक ऊपरी पूँजी
निम्नलिखित में से किस योगदानकर्ता ने ‘सम्पन्न लोगों की अधिकता’ वाले सेक्टर और ‘निर्धन लोगों की अधिकता’ वाले सेक्टर की संकल्पना को शामिल करते हुए डब्ल्यू. क्रिस्टेलर के केन्द्रीय स्थान को परिशोधित किया है?
(A) आर.पी. मिश्रा
(B) बी.जे.एल. बेरी
(C) वाल्टर ईसार्ड
(D) ऑगस्ट लॉश
Answer
ऑगस्ट लॉश
निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय पंचवर्षीय योजना में हैरोड-डोमर विकास मॉडल को अपनाया गया है?
(A) दूसरी
(B) चौथी
(C) तीसरी
(D) पहली
Answer
पहली
भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम तब पारित हुआ था जब _सरकार के मुखिया थे।
(A) स्व. श्रीमती इन्दिा गाँधी
(B) स्व. वी.पी. सिंह
(C) स्व. लाल बहादुर शास्त्री
(D) स्व. राजीव गाँधी
Answer
स्व. राजीव गाँधी
विख्यात् मकराना संगमरमर की खानें भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित हैं?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) महराष्ट्र
Answer
राजस्थान

इस पोस्ट में आपको UGC NET Geography MCQ Questions ugc net geography mock test ugc net geography practice set pdf UGC Net Geography Question and Answer in Hindi ugc net geography question in hindi ugc net geography question paper with answer यूजीसी नेट भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *