Mock Test

UGC NET Geography Mock Test In Hindi

UGC NET Geography Mock Test In Hindi

यूजीसी नेट भूगोल मॉक टेस्ट – UGC NET Geography की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UGC NET Geography की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ugc net geography practice test UGC NET Geography Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.. हमारी वेबसाइट पर UGC NET Geography के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

निम्नलिखित में से कौन संघनन के लिए आश्यक शर्त नहीं है?
(A) संतृप्तता
(B) सतह
(C) अधिक ऊँचाई
(D) जलवाष्प
Answer
अधिक ऊँचाई
एक विमान 10 कि.मी. की ऊँचाई पर उड़ रहा है। उस ऊँचाई पर तापमान -40.c है। भूमि पर आसपास का तापमान कितना होगा?
(A) 24.C
(B) 2500
(C) 30.C
(D) 20.c
Answer
2500
प्रकाश संश्लेषण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा:
(A) विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(B) विकिरण ऊर्जा ताप ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(C) विकरण ऊर्जा जैव-ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(D) विकिरण ऊर्जा भू-तापीय ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
Answer
विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
वह स्थान जहाँ जीव अथवा जीवों का समुदाय वास करता है उसे कहाँ जाता है :
(A) पर्यावरण
(B) वायुमंडल
(C) निवास्य
(D) समाज
Answer
निवास्य
समुद्री बर्फ की लवणता होती है
(A) 0-3%0
(B) 3-10%0
(C) 11-17%0
(D) 28-35%0
Answer
0-3%0
निम्नलिखित में से किस महाकल्प में महासागर का जल प्लावी बर्फ से मुक्त था
(A) आद्य महाकल्प
(B) पुराजीवी महाकल्प
(C) सीनोजोइक महाकल्प
(D) मध्यजीवी महाकल्प
Answer
मध्यजीवी महाकल्प
वान थ्युनेन का कृषि स्थान सिद्धांत किस पर आधारित
(A) अनुभूति मूलक दृष्टिकोण
(B) प्रासंगिक दृष्टिकोण
(C) निगमनात्मक दृष्टिकोण
(C) व्यवहारगत दृष्टिकोण
Answer
प्रासंगिक दृष्टिकोण
भूगोल के जनक इरैटोस्थनीज किस स्कूल से संबंधित
(A) रोमन
(B) अरब
(C) जर्मन
(D) ग्रीक
Answer
ग्रीक
‘प्राइमेट सिटी’ के नियम की संकल्पना किसके द्वारा दी गई थी?
(A) ई. हन्टिंगटो
(B) ई.सी. सेम्पल
(C) एम. जेफरसन
(D) डब्ल्यू. क्रिस्टलर
Answer
एम. जेफरसन
निम्नांकित में कौन पादपों का मैक्रो-पोषक नहीं है?
(A) कार्बन
(B) लौह
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
Answer
लौह
‘अधिभौम जल’ निम्नलिखित के बीच होता है :
(A) पर्पटी और मैंटल
(B) मैंटल और क्रोड
(C) भूतल और भौम जलस्तर
(D) भूतल और ट्रोपोपॉज
Answer
भूतल और भौम जलस्तर
निम्नांकित में किस राज्य में अद्यतन जनगणना में सबसे कम जनसंख्या का घनत्व था?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) सिक्किम
(D) मिजोरम
Answer
अरुणाचल प्रदेश
निम्नांकित में कौन विद्वान व्यवहारगत भूगोल से संबंधित नहीं है?
(A) डब्ल्यू.के. किंक
(B) पीटर गोल्ड
(C) वाइ. फु. ट्वान
(D) गिल्बर्ट व्हाइट
Answer
वाइ. फु. ट्वान
किस भारतीय भूगोलशास्त्री ने ‘ज्योग्रॉफी ऑफ पुरान्स’ नामक पुस्तक लिखी है?
(A) एस. एम. अली
(B) पी.पी. करण
(C) एम. शफी
(D) बी. दूबे
Answer
एस. एम. अली
निम्नांकित में कौन ली-प्ले के स्थल-कार्य-लोक के त्रित्व से काफी प्रभावित थे तथा उन्होंने पर्यावरणीय-कार्यजैव के वैकल्पिक त्रित्व को अपनाया?
(A) राक्सबी
(B) गिडींस
(C) हर्बन
(D) चिस्होल्म
Answer
गिडींस
निम्नांकित में कौन-सी संकल्पना क्षेत्र के संसाधनों पर जनसंख्या के दबाव का अध्ययन करने की दृष्टि से जनसंख्या के आकार को भूमि क्षेत्र से संबंधित करता है?
(A) जनसंख्या वृद्धि दर
(B) जनसंख्या घनत्व
(C) कृषि घनत्व
(D) फिजियोलॉजिकल घनत्व
Answer
जनसंख्या घनत्व
‘जनसंख्या का केंद्र’ सूचित करने के लिए केंद्रीय प्रवृत्ति के किस साधन का उपयोग किया जाता है?
(A) माध्यिका
(B) बहुलक
(C) माध्य
(D) हामोनिक माध्य
Answer
माध्य
निम्नांकित में कौन-सा घनत्व फार्मूला : ED = SK NK का उपयोग करके निकाला जाता है, जिसमें N निवासियों की संख्या है, K प्रति व्यक्ति आवश्यकता की मात्रा है, 5 वर्ग कि.मी. में क्षेत्र है तथा K प्रति कि.मी.2 उत्पादित संसाधनों की मात्रा है।
(A) अंकगणितीय
(B) कृषिय
(C) फिजियोलॉजिकल
(D) आर्थिक
Answer
आर्थिक
जनगणना वर्ष 2011 में भारत के किस जिले ने उच्चतम यौनानुपात अंकित किया था?
(A) माहे (पाण्डिचेरी)
(B) अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड)
(C) अलवर (राजस्थान)
(C) तंजावुर (तमिलनाडु)
Answer
माहे (पाण्डिचेरी)
जनांकिकीय संक्रमण का कौन-सा चरण अल्पविकास की अवस्था को सूचित करता है?
(A) उच्च स्थैतिक चरण
(B) आरंभिक विस्तार चरण
(C) अग्रिम विस्तार चरण
(D) निम्न स्थैतिक चरण
Answer
उच्च स्थैतिक चरण
निम्नांकित किन फसलों का समूह 200-27.C तापमान तथा 150 से.मी. से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र में उपजाया जा सकता है?
(A) जौ, जूट, चाय
(B) रबर, चावल, जूट
(C) चाय, कॉफी, मक्का
(D) चावल गेहूँ, मक्का
Answer
रबर, चावल, जूट
निम्नांकित में किस लेखक ने ‘मांग कोण’ की संकल्पना दी है, जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है?
(A) पैरेटो
(B) अगस्ट लॉश
(C) क्रिस्टॉलर
(D) वेबर
Answer
अगस्ट लॉश
विश्व में किस धर्म के प्रभुत्व के अंतर्गत सर्वाधिक भूभागीय क्षेत्र है?
(A) बौद्ध
(B) इस्लाम
(C) ईसाई
(D) हिंदु
Answer
ईसाई
निम्नलिखित में से कौन-सा एक देशों का समूह 2013 के विश्व कोयला संगठन के अनुसार विश्व के अग्रणी कुल कोयला आयातक देशों का समूह है?
(A) बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस, भारत
(B) पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जापान और फ्रांस
(C) चीन, जापान, भारत, द. कोरिया
(D) जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, कनाडा
Answer
चीन, जापान, भारत, द. कोरिया
हिवटेलसी ने विश्व की कृषि प्रणालियों का वर्गीकरण किया। उन्होंने कितनी कृषि प्रणालियों की पहचान की है?
(A) 10
(B) 19
(C) 14
(D) 13
Answer
13
दिए गए ग्राफ के अनुसार ab, be और cd के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक शहरी भूमि उपयोग का सही क्रम है? -वाणिज्यिक -आवासीय आर्थिक लगान +-औद्योगिक दूरी (कि.मी.) a b
(A) औद्योगिक, आवासीय और वाणिज्यिक
(B) वाणिज्यिक, आवासीय और औद्योगिक
(C) वाणिज्यिक, औद्योगिक और आवासीय
(D) आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक
Answer
वाणिज्यिक, आवासीय और औद्योगिक
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन जाति प्रदेश की संकल्पना का आधार है?
(A) जाति का संख्यात्मक बल
(B) प्रदेश में जाति की सामाजिक श्रेणी
(C) जनसंख्या में जाति का अनुपात
(D) भू-स्वामित्व में जाति हिस्सेदारी
Answer
जनसंख्या में जाति का अनुपात
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश में आर्थिक गतिविधि के प्रकारों तथा मात्रा को निर्धारित नहीं करता?
(A) परिवहन लागत
(B) आय की असमानता
(C) उत्पादन प्रौद्योगिकी
(D) समीकरण का मांग पक्ष
Answer
आय की असमानता
भारत में क्षेत्रीय असंतुलनों तथा क्षेत्रीय विसंगतियों के अध्ययन हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रणाली प्रयोग में लाई गई है?
(A) अभारित कोटि
(B) सम्मिश्र सूचकांक
(C) प्रमुख संघटक विश्लेषण
(D)इनपुट-आउटपुट एनालिसिस
Answer
प्रमुख संघटक विश्लेषण
किस शहरी संरचना मॉडल में तीन क्षेत्रों : (A) मौत का शहर, (B) जरूरत का शहर और (C) अपेक्षाधिकता का शहर के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
(A) शहरी संरचना का उपयोज्य मॉडल
(B) बहु केंद्रक
(C) सेक्टर मॉडल
(D) सामाजिक क्षेत्र विश्लेषण मॉडल
Answer
सामाजिक क्षेत्र विश्लेषण मॉडल
निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम में 12 वीं अनुसूची है जिसके द्वारा नगर-निगम निकायों को कार्य सौंपे गए हैं?
(A) 73 वाँ
(B) 72 वाँ
(C) 74 वाँ
(D) 75 वाँ
Answer
74 वाँ
निम्नलिखित में से किस प्रदेश को “सांस्कृतिक सजातीयता द्वारा चित्रित सन्निहित भौगोलिक क्षेत्र..” के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(A) जनसंख्या प्रदेश
(B) भौगोलिक प्रदेश
(C) सांस्कृतिक परिमंडल
(D) बस्ती जोन
Answer
सांस्कृतिक परिमंडल
भारत के किस राज्य में सकल कृषि क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Answer
पंजाब
गोविन्द सागर झील कहाँ स्थित है?
(A) रणजीत सागर बाँध
(B) हीराकुंड बाँध
(C) कोसी बाँध
(D) भाँखड़ा नांगल बाँध
Answer
भाँखड़ा नांगल बाँध
डगलस सी. नार्थ का प्रादेशिक विकास मॉडल प्रादेशिक विकास में………….कारक’ की भूमिका पर जोर देता है।
(A) हेक्साजेनस
(B) एंडोजेनस
(C) इंडोजेनस
(D) एक्सोदजेनस
Answer
एक्सोदजेनस

1 2Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *