Tubewell Operator Technical Questions Answer

Tubewell Operator Technical Questions Answer

Tubewell Operator के लिए भर्तियाँ निकलती रहती है .अब हाल ही में UPSSSC ने ट्यूबवेल ऑपरेटर के लिए नौकरियां निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें बतादे की इसकी परीक्षा में Technical ट्रेड से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार Tubewell Operator की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें Technical ट्रेड से संबंधित जानकारी होनी बहुत जरूरी है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में ट्यूबवेल ऑपरेटर Technical ट्रेड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर . दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1 यदि D.C मोटर का फ्लक्स शून्य हो जाये,तो इसकी गति कितनी होती है उत्तर . .शून्य होगी
2 ट्रांसफार्मर क्या है? उत्तर . एक स्थैतिक युक्ति
3 ढलाई की अपकेन्द्री विधि इस्तेमाल की जाती है उत्तर . उच्च घनत्व तथा शुद्ध ढलाई प्राप्त करने के लिये
4 स्प्लिट पिन का इस्तेमाल कौन से नट में लॉकिंग के लिए किया जाता है उत्तर . कासल नट
5 एक D.C शन्ट मोटर 200 V सप्लाई पर चलती है यदि आर्मेचर का 0.5Ω हो, तो उत्पन्न back e.m.f होगा 190V
6 हाई स्पीड स्टील में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है उत्तर . 0.75 से 1.0%
7 इल्युमिनेशन कि तीव्रता मापी जाती है? उत्तर . ल्यूनन/स्टेरेडियन में
8 प्रदीपन के सम्बन्ध में सत्य है? उत्तर . .यदि सोर्स से दुरी दो गुनी हो जाये तब प्रदीपन 1/4 रह जाता है
9 व्युत्क्रम वर्ग नियम के सिद्धांत पर कार्य करने वाला फोतोमापी कौनसा है? उत्तर . .मेकवैथ इल्यूमिनो मीटर
10 धनात्मक विभव पर इलेक्ट्रोड क्या कहलाता है? उत्तर . एनोड

11 मैगर की गति रखी जाती है? उत्तर . 160 r.p.m.
12 उच्च चाल इस्पात मुख्य रूप से किस पर आधारित रहते है उत्तर . टंगस्टन
13 सिंक्रोनस मोटर की गति बदलती है उत्तर . .सप्लाई आवृत्ति के विचलन पर
14 वाटर कूलर कि क्षमता किसमें मापी जाती है उत्तर . .लीटर में
15 पिटवां लौहा में लोहे कि मात्रा कितनी होती है उत्तर . 99%
16 पीतल में किन धातुओ का मिश्रण होता है उत्तर . कॉपर तथा जिंक
17 डी.सी.को रोकने वाला एवं ए.सी को प्रवाहित होने देने वाले विद्युत उपकरण को क्या कहते हैं उत्तर . कैपिस्टर
18 सिक्रोनस मोटर की बनावट किसके समान होती है? उत्तर . आल्टरनेटर के
19 भारतीय विद्युत नियमो द्वारा स्वीकृत पॉवर सब सर्किट में प्वाइंटो कि अधिकतम संख्या होती है उत्तर . .2
20 ड्रिलिंग किसका उदाहरण है उत्तर . समकोणीय कटिंग

21 टंगस्टन फिलामेंट लैंप में निष्क्रिय गैस के इस्तेमाल का उद्देश्य है? उत्तर . हीटिंग एलीमेंट का गलनांक बढ़ाना
22 स्टील को काटने के लिए फ्लैट चीजल को कोण कितना होता है उत्तर . 70°
23 किस कार्य के लिए सर्वाधिक प्रदीपन कि आवश्यकता है? उत्तर . .घडियो से संबंधित कार्य के लिए
24 एक फ्लोरिसेन्ट ट्यूब के श्रेणी क्रम में एक प्रतिरोध संयोजित किया गया है इसका उद्देश्य क्या है? उत्तर . .ट्यूब को DC सप्लाई पर प्रचालन के योग्य बनाना
25 विक्षेपक टार्क उत्पन्न करने के लिए ऊष्मीय प्रभाव का इस्तेमाल किया जाता है? उत्तर . अमीटर में
26 हार्ड धातु को चिपिंग करते समय यदि कटिंग कोण कम हो तो क्या होने की संभावना होगी उत्तर . कटिंग प्लांइट टूटने की अधिक संभावना होगी
27 ड्रिल ड्रिफ्ट का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है उत्तर . टेपर शैंक ड्रिल चक को मशीन स्पिंण्डल से निकालने के लिए
28 दीप्त क्षमता अधिक होती है? उत्तर . सोडियम वाष्प लैम्प की
29 किलोवाट घंटा या विद्धयुत कि खपत नापने वाला यंत्र क्या कहलाता है उत्तर . .एनर्जी मीटर
30 समान आकार के लिए एक प्रावस्था वाले जनित्र का निर्गत तीन प्रावस्था वाले जनित्र से कम होता है? उत्तर . 50%

31 फ्लोरिसेन्ट ट्यूब में स्ट्रोबोस्कोपिक प्रभाव को दूर करने कि विधि कौनसी है? उत्तर . .ग्लो स्टार्टर के साथ संधारित्र का प्रयोग
32 एयर कंडिशनर का कार्य चक्र समान होता है उत्तर . .घरेलू रेफ्रिजरेटर और वाटर कूलर
33 यदि एक बैटरी 25 एम्पियर्स कि विध्द्युत धारा 4 घंटे तक प्रदान करती है तो उसकी क्षमता कितनी होगी उत्तर . .100
34 नं.ड्रिल किस सीरीज में मिलते हैं उत्तर . 1 से 80
35 मशीन ढलाई की दशा में पैटर्न को रखा जाता है उत्तर . मैच प्लेट पर
36 बड़ी तथा भारी ढालाई बनाई जाती है उत्तर . ग्रीन सेंड मोल्डिंग द्वारा
37 तीन तार प्रणाली सामान्यत: उपयुक्त होता है? उत्तर . D.C के लिए
38 नं.साइज ड्रिल सीरीज में सबसे बड़े ड्रिल का व्यास कितना होता है उत्तर . 5.791 मि.मी.
39 स्टोरेज टाइप वाटर कूलर पानी को ठंडा करने के लिए तात्कालिक टाइप वाटर कूलर की तुलना में समय लेता है उत्तर . अधिक
40 भूमि तार का उपयोग उपरी लाइन के लिए क्यों किया जाता है? उत्तर . तडित के प्रभाव से लाइन के बचाव और तडित के कारण कुचालको पर प्रभाव कम करने के लिए

41 वह अचालक जो ऊष्मा से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है? उत्तर . PVC
42 धुआं अम्ल और क्षार का प्रभाव नगण्य होता है? उत्तर . सीसा बैठाया हुआ तार पर
43 स्टैंडर्ड ड्रिल का पॉइंट कोण कितना होता है उत्तर . 118°
44 डबल कट फ़ाइल का इस्तेमाल किस पर फाइलिंग के लिए किया जाता है उत्तर . स्टील
45 पेटर्नो पर Colour Scheme किसकी पहचान के लिये अपनाई जाती है उत्तर . पैटर्न एलाउन्स के लिये
46 जेनरेटर में अवांछित क्षति है? उत्तर . विड़ेज क्षति,लौह तथा घर्षण क्षति और ताम्र क्षति और घर्षण क्षति
47 प्रकाशन उप परिपथ में अधिकतम स्वीकृत धारा है उत्तर . .5A
48 डी.सी जेनरेटर में प्रारंभिक आर्मेचर धारा उत्पन्न करने के लिए चुंबकीय क्षेत्र प्राप्त होता है उत्तर . अवशेष चुंबकत्व से
49 विद्युत मशीनों के ब्रश किसके बने होते हैं उत्तर . कार्बन के
50 सिंगल फेज संचारण की तुलना में तीन फेज संचारण की दक्षता होती है? उत्तर . अधिक अधिक

51 रैक ऐगल के बीच का कोण होता है उत्तर . कटिंग ऐज व फेस के निचले भाग वाला कोण
52 इस्पात किस प्रक्रम द्वारा बनाया जाता है उत्तर . बेसेमर प्रक्रम,ओपन हर्थ प्रक्रम
53 रिंग में वितरण प्रणाली में वितरक पोषित होता है उत्तर . .दो पोषक द्वारा
54 सामर्थ्य से अधिक लोड पडने से ‘की’ फेल हो जाती है जिसका कारण क्या है उत्तर . शियरिंग स्ट्रेस
55 डिवाइडर का आकार व्यक्त किया जाता है उत्तर . चूल एंव बिंदु के बीच की दूरी से
56 बल्ब का तार बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली धातु कौन सी है? उत्तर . टंगस्टन
57 वह उपकरण जिसका निर्गत निश्चित स्तर के ऊपर सभी निवेशो के लिए स्थिर होता है वह क्या कहलाता है? उत्तर . परिवर्तित
58 किस सतह का परावर्तन गुणक निम्नतम है? उत्तर . .नीला पर्दा
59 दो समान्तर में प्रचालित प्रत्यावर्तकों की KVA तथा Load सप्लाई करने की क्षमता किसके द्वारा परिवर्तित कि जा सकती है उत्तर . उत्तेजन परिवर्तन एंव निविष्ट शक्ति परिवर्तन द्वारा
60 क्रॉस स्लाइड कौन सा कार्य करता है उत्तर . लॉगीट्यूडिनल फीड देने के काम आता है

61 नियंत्रक टार्क के लिए किस विधि का प्राय: प्रयोग होता है? उत्तर . स्प्रिंग नियंत्रण विधि का
62 आल्टरनेटर कि कुण्डली का तापक्रम सामान्य से अधिक होने पर क्या होता है उत्तर . मशीन का कार्यकाल कम होता है
63 चक स्पिण्डल पर बाधते समय क्या सावधानी ली जाती है उत्तर . गाइड वेज पर एक लकड़ी का लटका रहना चाहिए
64 डी.सी जेनरेटर में अन्त ध्रुव की कुण्डलियां संयोजित की जाती है उत्तर . आर्मेचर कुण्डली के श्रेणी क्रम में
65 मशीन की जाने वाली सतहों पैटर्न पर किस रंग द्वारा प्रदर्शित किया जाता है उत्तर . लाल
66 प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से कितना भारी होता है? उत्तर . 1845 गुना
67 चालक तार की एक छल्लाकार लपेट को क्या कहते है उत्तर . .टर्न
68 ट्विस्ट ड्रिल किसके बने होते हैं उत्तर . हाई स्पीड स्टील के
69 किसी होल में एक पिन फिट है पिन कि टॉलरेंस जोन होल से पूर्णतया ऊपर है प्राप्त किया गाया फिट क्या होगा उत्तर . इंटरफीयरेंस फिट
70 इंटरपोल के साथ श्रेणी में जुड़े होते है? उत्तर . आर्मेचर

71 बोल्ट व नट प्राय: किसके बने होते है उत्तर . मृदु इस्पात
72 पूर्ण आवेशित बैटरी का आ घ तथा विभवान्तर बल होटा है उत्तर . .1.25 से 1.28, 2.2
73 डी.सी जेनरेटर को ओवर तथा अंडर कंपाउंडिंग करने के लिए क्या करना चाहिए उत्तर . श्रेणी क्षेत्र की कम या अधिक धारा शण्ट कर दी जानी चाहिए
74 अपकेंद्रीय ढलाई में Coua किसके बने होते हैं उत्तर . ढलवां लोहा के
75 लकड़ी के खम्भे प्रयोग किये जा सकते है उत्तर . .20 KV के लिए
76 चालकता पदार्थ का कौन गुण होता है उत्तर . भौतिक गुण
77 पदार्थ कि सामर्थ्य किसके द्वारा सूचित होती है उत्तर . सामर्थ्य
78 विभवांतर बल की इकाई क्या है? उत्तर . वोल्ट
79 उत्पादन किए क्म्पोनेट में अधिकतम और न्यूनतम स्वीक्रति साइजों के बीच अन्तर को क्या कहते है उत्तर . टॉलरेंस
80 रोटर पोल और स्टेटर पोल के बीच का कोण क्या कहलाता है? उत्तर . टार्क कोण

81 स्टैडी रैस्ट के पैड़ किस धातु के बनाये जाते हैं उत्तर . कार्बन स्टील
82 फ्लोरिसेन्ट ट्यूब में कौनसी क्रिया होती है? उत्तर . .गैस डिस्चार्ज
83 रेडियल ड्रिलिंग मशीन की मुख्य विशेषता क्या है उत्तर . इसके स्पिंण्डल को इच्छित स्थान पर सैट कर सकते हैं
84 एक टी वी तकनीशियन के लिए सबसे आवश्यक यंत्र है? उत्तर . एवोमीटर
85 प्रतिरोध वेल्डन (Resistance Welding) में दाब किया जाता है उत्तर . वेल्ड के ठंडा होने के बाद
86 फ्लोरिसेन्ट लैम्प के इलैक्ट्रोड्स को गर्म करने पर क्या होता है? उत्तर . .इलेक्ट्रोनो का तापीय उत्सर्जन
87 डी.सी श्रेणी मोटर की शून्य लोड पर गति में क्या परिवर्तन होता है उत्तर . बहुत उच्च होती है
88 बैटरी कि क्षमता किससे व्यक्त कि जाती है उत्तर . .AH से
89 वैक e.m.f का ताप निर्भर करता है? उत्तर . प्रतिध्रुव फ्लक्स, मोटर की गति और आर्मेचर कि सामान्तर पथों की संख्या पर
90 इस्पात में किसकी मात्रा मिलाने पर उसकी सामर्थ्य तथा कडापन में वृद्धि हो जाती है उत्तर . निकिल

91 आँख अधिक संवेदनशील होती है उत्तर . 5500 A° तरंगदैर्ध्य के लिए
92 समान दक्षता के निम्न प्रकाश स्त्रोतों में किस स्त्रोत से विकीरण ऊष्मा न्यूनतम प्राप्त होता है? उत्तर . .फ्लोरिसेन्ट ट्यूब से
93 बाइंडिंग में प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ कौन सा है उत्तर . .लेदराइड पेपर
94 Pit Moulds पर बालू किसके साथ भरी जाती है उत्तर . sand slingeoes
95 हैंड वाइस के लिए कौन सा नट इस्तेमाल किया जाता है उत्तर . विंग नट
96 ट्रांसफार्मर कैसी युक्ति है जो वोल्टेज को परिवर्तित करता है? उत्तर . उच्च स्तर से निम्न स्तर और निम्न स्तर से उच्च स्तर पर
97 वाटर कूलर की मोटर छोटे अंतराल पर स्टार्ट होती है अन्यथा कूलिंग ठीक होती है इसका कारण है उत्तर . थर्मोस्टेट की गलत सेटिंग
98 दो इन्टेक्टैंस L1 और L2 समानांतर में V वोल्ट पर जुड़े है, कुल शक्ति गुणांक कितना होगा? उत्तर . समान
99 जनित बिंदु से शुरू उच्चतम वोल्टेज संचारण लाइन को क्या कहते है उत्तर . .प्राइमरी संचारण
100 लोकोमोटिव को चलाने के लिए उपयोग किया जाता है उत्तर . .D.C श्रेणी मोटर का

101 मृदु इस्पात के लिए HSS ड्रिल का सन्नहित कोण कितना रखा जाता है उत्तर . 118°
102 60W, 100V और 100W, 100 V के दो लैम्पो को 200 वोल्ट सप्लाई से श्रेणी में जोड़ा जाता है तो दोनों लैंपों की धारा होगी? उत्तर . 100W लैम्प की धारा उच्च होगी
103 आल्टरनेटर में वितरित कुण्डली इस्तेमाल करने का क्या लाभ है उत्तर . वोल्टेज तरंग में सुधार लाना
104 साधारण तथा बट बैल्ड कितने मोटाई तक के पदार्थो के लिये इस्तेमाल किये जा सकते है उत्तर . 25 मिमी.
105 वातानुकूलित स्थानों के लिए उपयुक्त प्रकाश स्त्रोत है? उत्तर . .फ्लोरिसेन्ट
106 प्रकाशीय गणनाए करने के लिए विधि अपनायी जाती है? उत्तर . ल्युमन या प्रकाश फ्लक्स विधि
107 100 बुँदे जिनका प्रत्येक का विभव V है मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती है बड़ी बूंद का विभव छोटी बूंद के विभव का कितना गुना होगा उत्तर . 100 गुना
108 एक डी सी जेनरेटर का e.m.f किस पर निर्भर करता है उत्तर . गति पर
109 जेनरेटर में अवशेष चुंबकत्व समाप्त होने का क्या कारण हो सकता है उत्तर . मशीन के तापक्रम में वृद्धि
110 टैपर शैंक ड्रिल मोर्स टेपर में मिलते है उत्तर . MT 1 to MT 5

111 नाइक्रोम तारों का प्रयोग प्राय: होता है? उत्तर . हीटिंग एलीमेंट के लिए
112 टंगस्टन तंतु लैम्प कि तुलना में फ्लोरिसेन्ट ट्यूब के प्रयोग में लाभ नहीं है? उत्तर . .अधिक प्रारम्भिक मूल्य
113 तुल्यकाली प्रतिघात का काल्पनिक भाग प्रदर्शित करता है उत्तर . आर्मेचर प्रतिक्रिया
114 पदार्थ के छोटे से छोटे कण को क्या कहते हैं? उत्तर . अणु
115 पैटर्न से चिपकने से ग्रीन सैड को बचाने के लिए किस प्रकार की बालू के इस्तेमाल की जाती है उत्तर . कोर बालू
116 प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टकारित किया जा सकता है जिसके लिए व्यवहार कैसा होता है उत्तर . डायोड वाल्व

इस पोस्ट में आपको ट्यूबवेल ऑपरेटर तकनीकी प्रश्न उत्तर Nalkoop Chalak exam Questions Answer nalkoop chalak book UPSSSC Nalkoop Chalak Previous Papers tubewell operator model paper hindi ट्यूबलवेल ऑपरेटर मॉडल पेपर Tubewell Operator question paper Tubewell Operator Sample Questions Paper 2018,से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर . दिए गए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top