Online Practice Test For TGT Science Exam In Hindi
जिस उम्मीदवार का सपना अध्यापक बनने का है ,उसे अधायपक बनने से पहले TGT देना पड़ता है .उम्मीदवार को इसके लिए किसी एक विषय में परीक्षा देनी पड़ती है .जो उम्मीदवार विज्ञान विषय में अध्यापक बनना चाहता है उसे विज्ञान से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.इसलिए हमने इस पोस्ट में TGT विज्ञान से संबधित Mock Test दिया है .इस Mock Test जो प्रश्न उत्तर है वह पहले भी TGT विज्ञान के पेपर में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएगें .इसलिए आप इस Mock Test को अच्छे से करें .अगर यह Mock Test आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें .
◉ वसीय अम्ल तथा अल्कोहल का
◉ उच्च वसीय अम्लों के पोटेशियम लवणों का
◉ फिनोल तथा ओलिक अम्ल का
2. काला पानी ज्वर का कारक है?
◉ प्लाज्मोडियम आवेल
◉ प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम
◉ प्लाज्मोडियम वाईवैक्स
3. द्विनिषेचन का मुख्य लक्षण है?
◉ टेरिडोफाइट्स का
◉ अनावृतबीजीयो का
◉ आवृत्तबीजीयों का
4. गंगा परियोजना की शुरुआत कब हुई?
◉ 14 जून 1988
◉ 24 जून 1986
◉ 14 जून 1986
5. पृथ्वी तल से लगभग कितनी ऊंचाई पर गुरुत्वाकर्षण बल का मान 10% कम हो जाएगा यदि पृथ्वी की त्रिज्या 63 70 किमी है?
◉ 650 किमी.
◉ 450 किमी.
◉ 344 किमी.
6. जब कोई पिंड किसी नियत बिंदु के परीत एक वृत्त में घूम रहा हो तो इसके कोणीय समय की दिशा होती हैं?
◉ कक्षा की स्पर्श रेखा के अनुदिश
◉ घूर्णन बल के लंबवत रेखा के अनुदिश
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
7. केंद्रककला की संरचना सहायक होती है?
◉ समजात गुणसूत्रों के समीप आने में
◉ पदार्थों के केंद्रक एवं कोशिकाद्रव्य के बीच आदान-प्रदान में
◉ पुत्री गुणसूत्रों के पशचावस्था अवस्था में अलग होने से
8. जैव विविधता शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था?
◉ एडवर्ड विल्सन ने
◉ मेंडल ने
◉ लैमार्क में
9. कौन सी विधि सही प्रकार से स्वपोषण की विधि है?
◉ हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण
◉ अमरबेल का परजीवी पोषण
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
10. यदि DNA में 10% ग्वानिन उपस्थित है तो इसमें थाइमिन कितने प्रतिशत उपस्थित होगी?
◉ 40%
◉ 35%
◉ 80%
11. ओजोन का सूत्र O3 किसका अपरूप है?
◉ ऑक्सीजन का अपरूप
◉ ऑक्सीजन के समस्थानिक
◉ इनमें से कोई नहीं
12. ऑक्सीटोसिन हार्मोन का श्रावण कहां से होता है?
◉ अपरा से
◉ पिट्यूटरी से
◉ एड्रिनल से
13. वल्कनीकरण रबड़ को बनाता है?
◉ विलायक में घुलनशील
◉ क्रिस्टलीय
◉ उपरोक्त सभी
14. एक गाड़ी 20.0 मी/से के प्रारंभिक वेग तथा एक समान मंदन से 5.0 सेकंड तक चल कर विराम अवस्था में आ जाती है गाड़ी द्वारा इन 5 सेकंड में चली गई दूरी क्या है?
◉ 5 मीटर
◉ 50 मीटर
◉ 10 मीटर
15. साबुन को बनाने में कौन सी क्रिया है?
◉ बहुलीकरण
◉ एस्टरीकरण
◉ वाष्पन
16. शरीर में मास्टर ग्रंथि किसे कहा जाता है?
◉ थाइमस
◉ पिट्यूटरी
◉ भ्रूण कोष से
17. हेरिंग काय कहां पाई जाती है?
◉ पार्स डिस्टेंलिस
◉ पार्स नर्वोसा
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
18. एक लंबे तार में कितनी धारा प्रवाहित की जाए की तार सो 10 सेमी की दूरी पर 10×10-4 वेबर/मी2 का चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाए?
◉ 600 एंपियर
◉ 700 एंपियर
◉ 800 एंपियर
19. 10 ग्राम द्रव्यमान की एक गोली 400 मी/से के वेग से चलती हुई 900 ग्राम द्रव्यमान के मुख्य रूप से लटके लकड़ी के ब्लॉक में धँस जाती है ब्लॉक द्वारा प्राप्त किया गया वेग क्या होगा?
◉ 5.44 मी/से
◉ 4.39 मी/से
◉ 0.49 मी/से
20. बीज कहां से विकसित होता है?
◉ बीजांड से
◉ भ्रूण से
◉ भ्रूण कोष से
.
21. यदि गुरुत्व बल प्रभाव कम होता है तो आपके विचार में कौन से बल किस प्रकार प्रभावित हुए होते हैं?
◉ आर्किमिडीज़ का ऊपर की ओर बल
◉ विद्युत बल
◉ नार्मिकीच बल
22. परआकसीएसीटिल नाइट्रेट(PAN) मुख्य है?
◉ जल प्रदूषक
◉ वायु प्रदूषण
◉ ध्वनि प्रदूषण
23. प्रकाशानुवर्तन किसके कारण होता है?
◉ आक्सिन
◉ साइटोकाइनिन
◉ ये सभी
24. किस जगत के जीव पूर्ववकेंद्रीय होते हैं?
◉ प्रोटिस्टा
◉ जंतु
◉ मोनेरा
25. टोनोप्लास्ट क्या होता है?
◉ हरितलवक की बाहरी झिल्ली
◉ पादप कोशिका की धानी की झिल्ली सीमा
◉ पादप कोशिका की कोशिका कला
26. पर्यावरण प्रदूषण के अनुसंधान से संबंधित संगठन कौन सा है?
◉ AIMI
◉ NEERI
◉ CISF
27. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है इस लेंस के आगे 2 सेमी लंबी एक पिन सेमी दूर रखी है इनके प्रतिबिंब की लंबाई कितनी होगी?
◉ 4 सेमी
◉ 6 सेमी
◉ 8 सेमी
28. एल्किल हैलाइड पर Zn के क्रिया से एल्केन का निर्माण क्या कहलाता है?
◉ कैनिजारो अभिक्रिया
◉ कोल्बे अभिक्रिया
◉ फ्रैकलैंड अभिक्रिया
29. कठोर साबुन में क्या डाला जाता है?
◉ सोडियम कार्बोनेट
◉ साबुन का पत्थर
◉ यह सभी
30. रंगीन कांच बनाने के लिए क्या प्रयुक्त किया जाता है?
◉ क्षारीय मृदा धातु के ऑक्साइड
◉ संक्रमण धातु के ऑक्साइड
◉ क्षारीय धातुओं के ऑक्साइड
31. प्रॉक्सीसोम मैं बाहुल्य होता है?
◉ आक्सिकारी एंजाइमों का
◉ DNA का
◉ पालीसैकेराइडस का
32. किस में गतिज ऊर्जा होती है?
◉ चाबी भरी हुई घड़ी का स्प्रिंग
◉ भूमि पर लुढ़कती क्रिकेट की गेंद
◉ बंद बेलन में पिस्टल द्वारा संपादित गेंद
33. पादप प्रजनन का घनिष्ठ संबंध है?
◉ आनुवंशिकी से
◉ कोशिका विज्ञान से
◉ इनमें से कोई नहीं
34. वायुमंडल में वायु की सामान्य संरचना में CO2 की मात्रा कितनी होती है?
◉ 21%
◉ 0.03%
◉ 0.03% से कम
35. कोशिका में उपस्थित फुल एंजाइम में से माइट्रोकांड्रिया में कितने होते हैं?
◉ 20%
◉ 64%
◉ 70%
36. अवतल दर्पण का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
◉ साइड दर्पण के रूप में
◉ लैंपों में
◉ उपरोक्त सभी में
37. किसकी जांच हेतु विडाल परीक्षण किया जाता है?
◉ डायबिटीज माइबिटीज
◉ एड्स
◉ टाइफाइड ज्वर
38. एक गेंद 10 मीटर की ऊंचाई से गिरती जाती है यदि टक्कर से 40% ऊर्जा की हानि हो जाती है तो पहली टक्कर के बाद एक गेंद किस ऊंचाई तक उछलेगी?
◉ 8 मीटर
◉ 4 मीटर
◉ 6 मिनट
39. समुद्र में उत्पन्न होने वाले ज्वार भाटा का प्रमुख कारण क्या है?
◉ चंद्रमा का पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव
◉ शुक्र का पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव
◉ सूर्य का पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव
40. अनुदैर्ध्य तरंग में किस में परिवर्तन होता है?
◉ दाब तथा घनत्व में परिवर्तन होता है
◉ ठोस द्रव तथा गैस तीनों में उत्पन्न नहीं किया जा सकता
◉ श्रृंगी तथा गर्तो के रूप में आगे बढ़ती है
जो उम्मीदवार TGT विज्ञान की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में टीजीटी विज्ञान हिंदी में पेपर हल किया Tgt हिंदी में पेपर सामाजिक विज्ञान हल Tgt पाठ्यक्रम जीव विज्ञान Tgt जीव विज्ञान हिंदी में पेपर हल ऊपर हिंदी में Tgt जीव विज्ञान प्रश्न पत्र Tgt जीव विज्ञान के नोट टीजीटी अप जीव विज्ञान हिंदी में पेपर हल से संबधित Mock Test के रूप में प्रश्न उत्तर दिए है .अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.