एसएससी जेई भर्ती SSC JE Recruitment 2017 Application Form Apply Now
एसएससी जेई भर्ती SSC JE Recruitment 2017 Application Form Apply Now
Staff Selection Commission (SSC) जल्द ही जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल, और इलेक्ट्रिकल Posts के लिए SSC JE 2017 Notification जारी करने वाला है.जो भी उम्मीदवार SSC JE Recruitment 2017 के लिए आवेदन देना चाहता है वह इसका आवेदन ऑनलाइन दे सकता है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने के बाद में उम्मीदवार SSC JE Application Form 201 भर सकता है. Staff Selection Commission (SSC) अलग अलग सरकारी डिपार्टमेंट में जेई के पदों पर भर्ती करने वाला है.पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए विभाग ने सिविल और इलेक्ट्रिकल में विभिन्न पदों को अधिसूचित किया है।
SSC उम्मीदवारों को SSC JE के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र देने की अनुमति देता है.आवेदन पत्र देने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. और जैसे ही आवेदन शुरू होंगे आप अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन दे सकेंगे .SSC JE 2017 Notification के अनुसार योग्य उम्मीदवार अपना SSC JE Application Form 21 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर 2017 तक जमा करा सकता है. और इस की परीक्षा 5 जनवरी से 8 जनवरी 2018 तक होगी.
SSC JE 2017 Vacancy Details
SSC की अधिसूचना के अनुसार जो भी योग्य उम्मीदवार Junior Engineer (JE) की posts के लिए आवेदन पत्र देना चाहता है वह SSC JE 2017-18. के लिए अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन दे सकता है. SSC JE के लिए आवेदन दो भागों में बाटा गया है ज्यादा जानकारी के लिए SSC JE recruitment 2017 नोटिफिकेशन को चेक करें.
- विभाग का नाम: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
- रिक्त पदों की कुल संख्या: – विभिन्न
- डाक नाम: जूनियर इंजीनियर (जेई) (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल)
- कार्य स्थानः अखिल भारतीय (रैंक के आधार पर)
- आधिकारिक साइट: ssc.nic.in या ssconline.nic.in
- नौकरी का प्रकार: सरकारी नौकरियां
पद | ग्रेड पे | सकल वेतन |
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) | Rs.4200 | Rs.32667 – 37119 |
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) | Rs.4200 | Rs.32667 – 37119 |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | Rs.4200 | Rs.32667 – 37119 |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) | Rs.4200 | Rs.32667 – 37119 |
कनिष्ठ अभियंता (मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) | Rs.4200 | Rs.32667 – 37119 |
SSC JE 2017 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तिथियां (अंतरिम) |
एसएससी जेई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2017 भरने की तारीख शुरू कर रहा है | 21अक्टूबर 2017 |
एसएससी जेई 2017 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 17 नवंबर 2017 |
एसएससी जेई 2017 Tier-I प्रवेश कार्ड जारी की तारीख | दिसंबर 2017 |
एसएससी जेई 2017 Tier-I परीक्षा तिथि (सीबीई *) | 5 से 8 जनवरी 2018 |
एसएससी जेई Tier-I परिणाम 2017 घोषणा की तारीख | जल्द ही अपडेट करेंगे |
एसएससी जेई Tier-II द्वितीय प्रवेश पत्र 2017 | जल्द ही अपडेट करेंगे |
एसएससी जेई Tier-II परीक्षा की तारीख 2017 (DES) | जल्द ही अपडेट करेंगे |
एसएससी जेई Tier-II परिणाम 2017 | जल्द ही अपडेट करेंगे |
SSC JE 2017 Eligibility Criteria in Hindi
Staff Selection Commission ने उम्मीदवारों के लिए एक पात्रता मानदंड बनाया है जो भी उम्मीदवार SSC JE 2017 Online Form को भरना चाहता है उसे पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. JE Exam के लिए SSC विभाग ने शिक्षा और आयु सीमा बनाई है. इच्छुक उम्मीदवार को SSC JE 2017 vacancy के लिए आवेदन देने से पहले यह पात्रता मानदंड देख लेना चाहिए इसकी ज्यादा जानकारी नीचे दी गई है.
शैक्षिक योग्यता: एसएससी जेई भर्ती (SSC JE recruitment) के लिए शैक्षणिक योग्यता दो श्रेणियां में रखी गयी हैं. जो उम्मीदवार SSC JE Civil jobs, Electrical और SSC JE Mechanical के लिए आवेदन देना चाहते हैं, उसमे निम्न योग्यता होना चाहिए.
जूनियर इंजीनियर (सिविल): CPWD – B.E. / B.Tech. / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए .
कनिष्ठ अभियंता (सिविल): विभाग Posts – B.E. / B.Tech मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का का डिप्लोमा होना चाहिए .
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): CPWD – B.E. / B.Tech. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए .
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल):विभाग Posts – B.E. / B.Tech / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए .
कनिष्ठ अभियंता (सिविल और मैकेनिकल): केंद्रीय जल आयोग – B.E. / B.Tech। / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए .
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल): MES इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग से – B.E. / B.Tech.। या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 3 साल का डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यों में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए .
जूनियर इंजीनियर (सिविल): एमईएस – बीई / बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में या एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और सिविल इंजीनियरिंग कार्यों में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए .
SSC JE 2017 Age Limit एसएससी जेई 2017 आयु सीमा
आयु सीमा: एसएससी जेई 2017 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।Staff Selection Commission में सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाती है अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु की छूट दी जाती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल), केंद्रीय जल आयोग और सीपीडब्ल्यूडी के लिए उम्मीदवार की उम्र 32 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के लिए, MES उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल), पोस्ट विभाग और जूनियर इंजीनियर (सर्वेक्षण और अनुबंध) के लिए, एमईएस उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SSC JE Application Form 2017 – एसएससी जेई आवेदन पत्र 2017
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों अपना आवेदन पत्र देने के लिए सभी पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक चीजों को पूरा करना होगा। यदि उम्मीदवार सभी आवश्यकताओं को भरेंगे तो वे (SSC JE 2017 Recruitment ) एसएससी जेई 2017 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न विभागों के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर आवेदन पत्र को दो भागों में बांटा गया हैं: भाग I और भाग II
Part I में उम्मीदवार को अपनी सामान्य जानकारी जैसे से नाम, माता का नाम, पिता का नाम, पता, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, domicile आदि भरना होगा.SSC JE part I के लिए ऑनलाइन फॉर्म पूरा होने के बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. सबमिट करते ही उम्मीदवार को अपना registration number और password मिल जाएगा यह उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के भाग 2 के लिए इस्तेमाल करना होगा.
इसके बाद में उम्मीदवार को अपने रजिस्ट्रेशन का दूसरा भाग पूरा करना होगा इसके लिए दिया गया यूजर नेम और पासवर्ड को इस्तेमाल करके लॉगइन करना है. और अपनी (educational qualification ) एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अपनी स्केन कॉपी और signature की फोटो specified size में अपलोड करनी होगी.
Check SSC JE 2017 Official Notification – यहां क्लिक करें (14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा)
Fill SSC JE 2017 Application Form– यहां क्लिक करें (14 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करें)
SSC JE Admit Card 2017 एसएससी जेई 2017 चयन प्रक्रिया
SSC Junior Engineer tier-I के लिए परीक्षा 5 से 8 जनवरी 2018 तक होगी.SSC आवेदन किए हुए उम्मीदवारों के लिए उनके एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर regions wise जारी करेगी. उम्मीदवार अपना SSC JE Admit Card 2017 इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड कर सकता है. और जो भी उम्मीदवार SSC JE Paper-I की परीक्षा को पास कर लेता है वही उम्मीदवार SSC JE Paper-II का कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस परीक्षा से पहले SSC JE Hall ticket 2017 को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है क्योंकि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
SSC JE Cut Off 2017 एसएससी जेई कट ऑफ 2017
SSC पूरे भारत में JE (Junior Engineer) Paper-I की परीक्षा को आयोजित करता है. यहां पर आपको Paper-I के लिए अपेक्षित SSC JE Cut off 2017 दी गई है. जो कि आपको यह पता करने में मदद करेगी कि आपको परीक्षा में कम से कम कितने नंबर लेने होंगे. SSC JE Paper-I के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवार SSC JE cut off को यहां से चेक कर सकते हैं
Category | Electrical/Mechanical Engineering Cut Off | Civil Engineering Cut Off |
यू.आर. (U.R.) | 115 | 100 |
अनुसूचित जाति | 99 | 84.50 |
अनुसूचित जनजाति | 94.50 | 85.50 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 109.50 | 92.50 |
OH | 87 | 72.50 |
HH | 54 | 40 |
SSC JE Result 2017 एसएससी जेई परिणाम 2017
जैसा की हमने बताया SSC JE Paper-I की परीक्षा 5 से लेकर 8 जनवरी 2018 तक होगी.Tier-I की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना SSC JE 2017 Result मार्च/ अप्रैल 2018 तक देख सकते हैं. SSC डिपार्टमेंट रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में भी घोषित करेगा. SC JE Result 2017 SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के दो से 3 महीने बाद जारी किया जाएगा परीक्षा देने वाले उम्मीदवार हमारी इस पोस्ट को देखते रहे हम इसको लगातार अपडेट करते रहते हैं और जैसे ही इसका रिजल्ट आएगा हम यहां पर उसका डायरेक्ट लिंक आपको देंगे.
इस पोस्ट में हमने एसएससी जेई भर्ती SSC JE Recruitment 2017 , SSC JE 2017 Eligibility Criteria in Hindi , SSC JE Application Form 2017 , SSC JE Admit Card 2017 , SSC JE Cut Off 2017 , SSC JE Result 2017 के बारे में पूरी जानकारी दी है इसके अलवा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .
Sir Maine civil engineering me Lateral entry se Diploma kiya hai to kya mai SSC Je ke Liye apply Kar Santa Hun please reply sir no number 8953569953
Sir maine apna registration number aur password bhul Gaya hu..aur email I’d bhi Galt ho Gaya h to ab mere registration number kaise millega
Aapke inke helpline number par Phone karke APne registration number ke bare me jan sakte hai .
Sir me diploma in civil engineering 5th semester ka student hu kya me ssc je ke liye apply kar sakta hu
Sir mai 5 semester mae hu aur kya mai ssc je ka paper dene ke liye eligible hu.?
Sir mera ssc je ka form fill krte time kuch glt ho gya h to kuch sudhar kr skte h kya form me
No submit karne baad nahi kar sakte
namaskar sir
mane civil eng. se diploma kiya hai
aur je banne ke baad
mai IAS/PCS banna chahta ho
to kya PCS Mein civil eng. se form bhr sakte hai
Sir Maine Civil se diploma kiya hua hai aur meri percentage bhi kam ban rhi hai To m J E ka form fill kr skta hu plzzz tell me sir
sir kya ssc je ka exam hindi laungauge me de skte hai..???
Sir Maine lateral entry mechanical se diploma Kiya hai Mai ssc je ke liye form fill kar Sakta hu