SSC GD क्वेश्चन पेपर 2013 इन हिंदी

SSC GD क्वेश्चन पेपर 2013 इन हिंदी

जो उम्मीदवार SSC GD के एग्जाम के लिए आवेदन किया था ,उन्हें बतादे कि अब कुछ ही दिनों में SSC GD के एग्जाम होने वाले है .इसलिए उम्मीदवार को अपनी तैयारी अच्छे से कर लेनी चाहिए .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवार को आज हमने इस पोस्ट में SSC GD Question Paper 2013 एक ऑनलाइन टेस्ट के रूप में दिया है .इससे उन्हें पता चल जाएगा की SSC GD का पेपर कैसा आता है .इसके अलवा भी हमारी वेबसाइट पर Ssc Gd Question Paper Model Paper ,Ssc Question Paper In Hindi 2015, SSC GD के ऑनलाइन मॉक टेस्ट ,Ssc Question Paper 2013 With Answers In Hindi से संबंधित काफी टेस्ट दिए गए है .जो आपके SSC GD के एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. प्रकाश की एक किरण हवा से कांच की स्लैब में प्रवेश करता है। तो क्या होता है?
⚪इसकी तरंगदैर्धय घटती है
⚪इसकी तरंगदैर्धय बढ़ती है
⚪इसकी आवषत्ति बढ़ती है
⚪ तरंगदैर्धय और आवृत्ति में कोई बदलाव नहीं होता
Answer
इसकी तरंगदैर्धय घटती है

2. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

⚪ध्वनी एक सीधी रेखा में गमन करता है
⚪ध्वनी लहरे का एक रूप है
⚪ध्वनी उर्जा का एक रूप है
⚪ध्वनी हवा की तुलना में निर्वात में तेजी से गमन करता है
Answer
ध्वनी हवा की तुलना में निर्वात में तेजी से गमन करता है

3. सीमेंट कठोर बनता है?

⚪निर्जलीकरण
⚪हाईडरेशन और पानी का वियोजन
⚪पानी का वियोजन
⚪पोलिमेरिसेशन
Answer
निर्जलीकरण

4. यदि एक कोशिका का व्यास दोगुना है तो इसमें पानी की वृद्धि होगी?

⚪दो गुनी
⚪आधी
⚪चार गुनी
⚪कोई बदलाव नहीं होगा
Answer
आधी

5. हमारे दांत और हड्डियाँ सामान्यतः बनी होती है?

⚪त्रिकैल्शियम फोस्फेट से
⚪ फ्लुरो पेटिट
⚪क्लोरो पेटिट
⚪हयद्रोलिथ
Answer
त्रिकैल्शियम फोस्फेट से

6. एक रासायनिक बंधन के गठन होने पर क्या होता है ?

⚪हमेशा उर्जा अवशोषित होती है
⚪हमेशा उर्जा जारी होता है
⚪अवशोषण की तुलना में उर्जा मुक्त अधिक होती है
⚪उर्जा ना तो मुक्त होती है और ना ही अवशोषित होती है
Answer
हमेशा उर्जा जारी होता है

7. द्विपथ का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

⚪अधिमिश्रण
⚪स्पंदन
⚪विस्तारण
⚪शुद्धिकरण
Answer
शुद्धिकरण

8. बेरिलियम सल्फेट जल में कम घुलनशील है इसका कारण है?

⚪उच्च ज्वलनशील उर्जा
⚪पृथक्करण की कम उर्जा
⚪कम जवलनशील उर्जा
⚪लोनिक बैंड
Answer
उच्च ज्वलनशील उर्जा

9. कौन सी लकड़ी खुली हवा में रखने पर जल्दी खराब हो जाती है?

⚪नरम लकड़ी
⚪रेशेदार लकड़ी
⚪गीली लकड़ी
⚪कठोर लकड़ी
Answer
गीली लकड़ी

10. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस स्टेडियम में हॉकी विश्व कप 2018 के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया है?

⚪ वीर सुरेंद्र राय स्टेडियम
⚪ बाराबाटी स्टेडियम
⚪कलिंगा स्टेडियम
⚪नेहरू स्टेडियम
Answer
नेहरू स्टेडियम

11. निम्न में कौन एक मुलभुत मात्रा है?

⚪आयतन
⚪समय
⚪संवेग
⚪बल
Answer
समय

12. निम्न में कौन रक्त के संचालन में मदद करता है?

⚪एरिथ्रोसाइट्स
⚪ रक्त बिम्बाणु
⚪मोनोसायिट्स
⚪लिम्फोसाइट्स
Answer
रक्त बिम्बाणु

13. निम्न में कौन एक बड़ा एंटी बायोटिक स्पेक्ट्रम है?

⚪पेरासिटामूल
⚪पेन्सिलिन
⚪एम्पिसिलिन
⚪क्लोरमफेनिकोल
Answer
एम्पिसिलिन

14. भारत के वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ है?

⚪लखनऊ
⚪दार्जिलिंग
⚪कोलकाता
⚪दिल्ली
Answer
कोलकाता

15. कार की चाल यदि दुगनी गति में हो तो उसी दूरी में कार को रोकने वाला बल कितना होगा ?

⚪चार गुना
⚪दो गुना
⚪आधा
⚪एक चौथाई
Answer
चार गुना

16. वयोवृद्ध निर्देशक को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

⚪इम्तियाज हुसैन
⚪इम्तियाज अली
⚪महबूब
⚪शेखर कपूर
Answer
शेखर कपूर

17. अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस विश्व स्तर पर को मनाया जाता है?

⚪3 दिसम्बर
⚪5 दिसंबर
⚪7 दिसंबर
⚪12 दिसम्बर
Answer
5 दिसंबर

18. लोहे की सुई पानी की सतह पर क्यों तैरती है जब इसे अच्छी तरह रखा जाता है?

⚪जब तक इसका वजन पानी से अधिक है, यह पानी के अन्दर ही रहेगी
⚪सुई का घनत्व पानी की तुलना में कम है
⚪संकरे सतह के कारण
⚪इसके आकार के कारण
Answer
संकरे सतह के कारण

19. जब एक धातु के छल्ले को गर्म किया जाता है तो इसका छेद

⚪फैलता है
⚪सिकुड़ता है
⚪यह इसके व्यास के अनुसार फैलता या सिकुड़ता है
⚪यह अपने विस्तार के गुणांक के अनुसार फैलता या सिकुड़ता है
Answer
फैलता है

20. एक तारे का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का दो गुना है यह समाप्त किस प्रकार होगा ?

⚪न्यूट्रन स्टार
⚪ब्लैक होल
⚪व्हाईट ड्वार्फ
⚪लाल विशालकाय
Answer
न्यूट्रन स्टार

21. भाखड़ा नंगल बांध निम्नलिखित राज्यों में से किस में है?

⚪हिमाचल प्रदेश
⚪उत्तर प्रदेश
⚪केरल
⚪ओडिशा
Answer
हिमाचल प्रदेश

22. निम्नलिखित में किसका आयाम आवेग के अनुसार है?

⚪आयतन
⚪संवेग
⚪बलाघूर्ण
⚪संवेग की दर में बदलाव
Answer
संवेग

23. निम्न में से कौन सा तत्व पौधों में जल और कैल्सियम के अवशोषण को बढ़ाता है?

⚪मैंगनीज
⚪बोरोन
⚪मोनोसयिट्स
⚪मोलिब्डेनम
Answer
बोरोन

24. अंगोरा ऊन कहाँ से प्राप्त की जाती है?

⚪खरगोश
⚪भेड़
⚪लोमड़ी
⚪बकरी
Answer
खरगोश

25. उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के नए महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव नियुक्त किया गया है.

⚪ सौम्य स्वामीनाथन
⚪बलराम भागवत
⚪नीरज भागवत
⚪मनोज शर्मा
Answer
बलराम भागवत

निर्देश (प्र.सं. 26-28): दिये गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षर/ संख्या को चुनें
26. लेखक : उपान्यास :: फैशन डिजाइनर ?

⚪कपड़ा
⚪पोशाक
⚪सूट
⚪परिधान
Answer
पोशाक
27. टैडपोल ? इल्ली : तितली
⚪मछली
⚪मेंढ़क
⚪कौआ
⚪हंस
Answer
मेंढ़क
28. 386 : 383 : 517 ?
⚪715
⚪512
⚪514
⚪571
Answer
514
29. दिये गए विकल्पों में से अक्षरों को चुने जो पहले शब्द को पूरा करेगा तथा दूसरे शब्द का प्रारंभ करेगा? PLAT (?) ATION
⚪TERR
⚪EAU
⚪TENT
⚪FORM
Answer
FORM
30. दिये गए शब्दों में से उस शब्द को चुने जिसे ATTRACTION शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता?
⚪RATION
⚪CARTON
⚪CAUTION
⚪TRACTION
Answer
CAUTION
निर्देश (प्र.सं.31-32): एक श्रृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। सही विकल्प को चुने जो श्रृंखला को पूरी करेगा।
31. 9. 285,253,221,189,?
⚪157
⚪151
⚪122
⚪153
Answer
157
32. AB, DEF, HLUK, ?, STUVWX
⚪LMNO
⚪LMNOP
⚪MNOPQ
⚪QRSTU
Answer
MNOPQ
33. एक शाम को सूर्यास्त से पहले, दो मित्र रमण और अर्जुन आमने-सामने खड़े होकर बातें कर रहे थे। यदि रमण की परछाई ठीक उसके बांई ओर थी तो अर्जन किस दिशा में मुंह किये हुए था?
⚪उत्तर
⚪दक्षिण
⚪पश्चिम
⚪पूर्व
Answer
उत्तर
34. एक निश्चित कूट में ROAD को URDG के रूप में लिखा जाता है,तो उस कूट मे SWAN को किस प्रकार लिखा जाएगा?
⚪VXDQ
⚪VDQ
⚪VZCP
⚪UXDQ
Answer
VDQ
35. निम्नलिखित शब्दों को वर्णमाला क्रम में सजाएं और उस एक को चुने जो दूसरे स्थान पर आएगा?
⚪Blast
⚪Bottle
⚪Bondage
⚪Boisterous
Answer
Boisterous
36. A और B विपरीत दिशाओं में चलना प्रारंभ करते हैं।A, 3 किमी चलता है तथा B, 4 किमी चलता है। उसके बाद A दायें मुड़ता है। और 4 किमी चलता है जबकि B बायें मुड़ता है और 3 किमी चलता है प्रत्येक प्रारंभिक बिन्दु से कितने दूर है?
⚪5 किमी
⚪4 किमी
⚪10 किमी
⚪8 किमी
Answer
5 किमी
37. शनिवार को गणतंत्र दिवस के लिए छुट्टी थी अगले माह की 14 तारीख को पुनः शिवरात्री के लिए छुट्टी थी 14 तारीख को कौन-सा दिन था?
⚪सोमवार
⚪मंगलवार
⚪गुरूवार
⚪शुक्रवार
Answer
गुरूवार
38. एक आदमी अपने घर से प्रारंभ करता है उत्तर की ओर 8 किमी चलता है, बांयें मुड़ता है और 8 किमी चलता है, बायें मुड़ता है और 6 किमी चलता है, दांये मुड़ता है और पुनः 5 किमी चलता है, अब वह किस दिशा में चल रहा है?
⚪दक्षिण
⚪उत्तर
⚪पूर्व
Answer
उत्तर
39. यदि किसी वर्ष अगस्त की 25 तारीख को बृहस्पतिवार है तो उस माह में सोमवार की संख्या है?
⚪3
⚪4
⚪5
⚪6
Answer
5

40. पिंकू रिंकू और टिंकू आपस में 4200 की राशि क्रमश: 7:8: 6 के अनुपात में बांटते हैं। इनमें से प्रत्येक के हिस्से में 200 जोड़े जाएं, तो उनकी राशि के हिस्सों का क्रमशः नया अनुपात क्या होगा?

⚪ 8:9:6
⚪7:9:5
⚪7:8: 6
⚪ 8:9:7
Answer
8:9:7

41. एक आयताकार प्लॉट की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्रमशः6 :5 है, यदि प्लॉट की चौड़ाई, लंबाई से 34 मीटर कम है, तो उसका परिमाप कितना है?

⚪374 मीटर
⚪408 मीटर
⚪814 मीटर
⚪748 मीटर
Answer
748 मीटर

42. 4 सेल-फोन और 7 डिजिटल कैमरों की कीमत 125627 है 8 सेल-फोन और 14 डिजिटल कैमरों की कीमत क्या होगी?

⚪251254
⚪ 252627
⚪225524
⚪निर्धारित नहीं किय ज सकता है
Answer
251254

43. प्रति फुट 34/- की दर से 462.25 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले वर्गाकार प्लॉट के गिर्द एक बाड़ के निर्माण की लागत क्या होगी ?

⚪2924/-
⚪2682/-
⚪ 2846/-
⚪निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
2924/-

44. निम्नलिखित अंकों के सेट का औसत बताइए 341, 292, 254, 375, 505, 639

⚪401
⚪399
⚪405
⚪397
Answer
401

45. प्रत्येक प्रश्न के एक अंक वाले 80 प्रश्नों की एक परीक्षा में अर्पिता पहले 40 प्रश्नों के 65% सही उत्तर देती है। पूरी परीक्षा में 75% अंक पाने के लिए शेष 40 में से उसे कितने प्रतिशत सही उत्तर देने होंगे ?

⚪60
⚪80
⚪75
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

46. एक कैंटीन को एक हफ्ते के लिए 21 दर्जन केलों की जरूरत होती है। 54 दिनों के लिए उसे कितने दर्जन केलों की जरूरत होगी ?

⚪162
⚪1944
⚪165
⚪2052
Answer
162

47. एक वस्तु को ₹ 1,754 में बेचकर उतना ही लाभ होता है जितनी उसे ₹ 1,492 में बेचकर हानि होती है। वस्तु की लागत कीमत कितनी है?

⚪₹ 1,623
⚪₹ 1523
⚪₹ 1,689
⚪₹ 1,589
Answer
₹ 1,623

48. मनीषा 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर 4 वर्ष के लिए ₹ 39,300/- का निवेश करती है। 4 वर्ष के अंत में उसे लगभग कितना चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा ?

⚪₹ 6,675/-
⚪₹ 6,650/-
⚪₹ 6,288/-
⚪₹ 6,356/
⚪-
Answer
₹ 6,675/-

49. 12 पुरुष एक-तिहाई काम 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। इस काम को 16 पुरुष कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?

⚪18
⚪12
⚪24
⚪निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Answer
18

50. एक संख्या के 3/5 के 60% का 40%, 504 है। उस संख्या के 2/5 का 25% कितना है?

⚪180
⚪175
⚪360
⚪350
Answer
350

51. पांच क्रमिक संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 48 है। A और E का गुणनफल कितना होगा?

⚪2162
⚪208
⚪2024
⚪2300
Answer
2300

52. दो अंकीय संख्या और इस संख्या के दोनों अंकों को परस्पर बदलने के बाद बनी संख्या के बीच 9 का अंतर है। संख्या के दोनों अंकों के बीच कितना अंतर है ?

⚪3
⚪2
⚪1
⚪निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
1

53. एक संख्या के वर्ग से (74)- घटाने पर प्राप्त उत्तर 5340 है। यह संख्या क्या है ?

⚪98
⚪102
⚪104
⚪110
Answer
104

54. एक कक्षा में 32 लड़के और 28 लड़कियां हैं। कक्षा में लड़कों की औसत आयु 14 वर्ष और लड़कियों की औसत आयु 13 वर्ष है। पूरी कक्षा की औसत आयु कितनी है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक पूर्णांकित)

⚪1350
⚪1353
⚪1251
⚪1342
Answer
1353

55. प्रसाद ने अपने वर्क टूल्स 1850/- में बेचे और 25% लाभ कमाया प्रसाद ने कितनी कीमत में वर्क टूल्स खरीदे थे ?

⚪₹ 1360/-
⚪ ₹ 1300/-
⚪₹ 1240/-
⚪₹ 1480/-
Answer
₹ 1480/-

56. यदि 72128 की राशि को 46 व्यक्तियों के बीच बराबर-बराबर बाँटा जाए, तो प्रत्येक व्यक्ति को कितनी राशि मिलेगी?

⚪1555
⚪1478
⚪1460
⚪1568
Answer
1568

57. एक आयताकार प्लॉट की लंबाई इसकी चौड़ाई की तीन गुनी है। यदि इस आयताकार प्लॉट का क्षेत्रफल 7803 वर्ग मीटर है, आयताकार प्लॉट की चौड़ाई कितनी है?

⚪51 मीटर
⚪153 मीटर
⚪104 मीटर
⚪88 मीटर
Answer
51 मीटर

58. एक ट्रेन 26 घण्टे में 1560 किमी की दूरी तय करती है, तो ट्रेन की गति कितनी है?

⚪72 किमी/घण्टा
⚪62 किमी/घण्टा
⚪66 किमी/घण्टा
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
निर्देश (प्र. सं. 59-61 ); दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए उचित विकल्प चुनिए।

59. उहापोह

⚪निश्चित
⚪असमंजस
⚪अभिभूत
⚪व्यग्रता
Answer
असमंजस
60. उनींदा
⚪जाग्रत
⚪नतमस्तक
⚪उपयोगी
⚪निद्रालु
Answer
निद्रालु
61. उजाला
⚪मुनासिब
⚪अन्धेरा
⚪आलोक
⚪एकान्त
Answer
आलोक
निर्देश (प्र.सं. 62-64): दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए, उसका उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।
62. जो व्यर्थ की बातें करता हो
⚪बहुभाषी
⚪कुवक्ता
⚪वाचाल
⚪वाकपटु
Answer
वाचाल
63. जो देखने में प्रिय लगता हो
⚪समदर्शी
⚪प्रियदर्शी
⚪प्रियपात्र
⚪दर्शनप्रिय
Answer
प्रियदर्शी
64. अहसान न मानने वाला
⚪कृतज्ञ
⚪कृतघ्न
⚪विश्वासघाती
⚪परोपजीवी
Answer
कृतघ्न
निर्देश (प्र. सं. 65-68 ): दिए गए मुहावरा और लोकोक्तियों के अर्थ बताएं |⚪
65. खून सवार होना
⚪किसी को मार डालने को उद्यत होना
⚪क्रोध आना
⚪किसी को भड़काना
⚪बेकाबू हो जाना
Answer
किसी को मार डालने को उद्यत होना
66. गागर में सागर भरना
⚪अधिक में थोड़ा कहना
⚪थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना
⚪गागर में से मटका भरना
⚪साधनों का सदुपयोग करना
Answer
थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना

67. चिकना घड़ा होना

⚪ सुन्दर होना
⚪ बदसूरत होना
⚪किसी बात का प्रभाव न हो
⚪जो बहुत संवेदनशील हो
Answer
किसी बात का प्रभाव न हो
68. चिराग तले अन्धेरा होना
⚪दूसरों के दोष देखना
⚪दूसरों की निन्दा करना
⚪अपना दोष खुद को न दिखाई पड़ना
⚪अँधेरा छाना
Answer
अपना दोष खुद को न दिखाई पड़ना
निर्देश (प्र.सं. 69-71); दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताएं |⚪
69. उन्मूलन
⚪उत्थान
⚪उत्कर्ज़
⚪रोपण
⚪अवनति
Answer
रोपण
70. अगम
⚪दुर्गम
⚪सुगम
⚪दुर्जेय
⚪अजेय
Answer
सुगम
71. अक्षत
⚪अक्षय
⚪विक्षत
⚪संरक्षित
⚪शाश्वत
Answer
विक्षत
निर्देश (प्र.सं. 72-75); दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।
72. पुरुष पत्नी के मरने पर ………………… कहलाता है?
⚪वैधव
⚪विधुर
⚪एकला
⚪अविवाहित
Answer
विधुर
73. वे …………. विद्वान हैं?
⚪प्रचण्ड
⚪प्रकाण्ड
⚪विशाल
⚪घनघोर
Answer
प्रकाण्ड
74. भारत एक … देश है?
⚪मृदुभाषी
⚪अल्पभाषी
⚪बहुभाषी
⚪सर्वभाषी
Answer
बहुभाषी

75. उत्कर्ष और ………… जीवन के अनिवार्य अंग हैं

⚪विकर्ष
⚪विमर्श
⚪संघर्ष
⚪ अपकर्ष
Answer
अपकर्ष

इस पोस्ट में आपको एसएससी गद मॉडल पेपर एसएससी गद २०१५ पेपर Ssc Constable Gd Solved Paper 2012 SSC GD Model Question Paper In Hindi एसएससी जीडी मॉडल प्रश्न पत्र SSC GD Model Questions Papers 2018 Ssc Gd Previous Year Question Paper In Hindi Pdf SSC GD फ्री टेस्ट सीरिज से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top