नौकरी

SSC CHSL भर्ती के लिए अपना आवेदन ऐसे करें

SSC CHSL भर्ती के लिए अपना आवेदन ऐसे करें

कर्मचारी चयन विभाग ने 17 नवम्बर 2017 को CHSL अधिसुचना में विभिन पदों की भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये है| कर्मचारी चयन विभाग नेSSC CHSL 2017-18के बारे में अपनी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर की है | ssc एक सरकारी विभाग है जो हर साल CHSL की परीक्षा को आयोजित करता है ये सयुक्त उच्च स्तर की माध्यमिक परीक्षा है ये Data Entry Operator और अन्य पदों के लिए परीक्षा होगी | कर्मचारी चयन विभाग ने इन पदों के लिए प्रथम परीक्षा 04 मार्च से 26 मार्च 2018 तक परीक्षा आयोजित करेगा जिन उमीदवार को फॉर्म अप्लाई करना है और अपने एग्जाम तैयारी शुरु कर दे | और लोवेस्ट डिविसन क्लर्क( LDC) और Data Entry Operator(DEO) और अन्य पदों के लिए 08 जुलाई 2018 को परीक्षा होगी यंहा पर आपको को SSC CHSL 2017-18 के पदों की भर्ती के बारे में , एग्जाम की तिथि के बारे में ,योग्यता ,आयु-सीमा , एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में बताया गया है | हम यंहा पर सारी आवश्यक जानकारी के बारे बता रहे है |

SSC CHSL के फॉर्म अप्लाई 18 नवम्बर 2017 से शुरू हो गये है जो उमीदवार फॉर्म को अप्लाई करना चाहते है वो अपना फॉर्म कोSSC CHSL 2017 Online Formसे भरे | फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर 2017 है हम आपको सलाह देते है की आप अपना फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले भरे |

SSC CHSL Recruitment 2017-18 Vacancy Details

SSC CHSL 2017-18 में ssc ने 3 मुख्य पदों के लिए भर्ती शुरू की है अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेसन को पढ़े :

  • संगठन का नाम: –कर्मचारी चयन आयोग
  • परीक्षा का नाम:संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10 + 2) परीक्षा 2017-18
  • पोस्ट का नाम:– डाक / छंटनी सहायक, कोर्ट क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
  • कुल रिक्तियों:3259
S.Noपोस्ट का नामरिक्तियां
1।लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)898
2।डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए)2359
3।डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)2
4।डेटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’शून्य
5कुल3289

SSC CHSL 2017-18 Important Dates

आयोजनतिथियां (एसएससी सीएचएसएल 2016-17)तिथियां (एसएससी सीएचएसएल 2017-18)
एसएससी सीएचएसएल अधिसूचना घोषणा की तिथि8 अक्टूबर 201617 नवंबर 2017
एसएससी सीएसएल ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आरंभिक तिथि8 अक्टूबर 201618 नवंबर 2017
एसएससी के लिए अंतिम तिथि एसएससी आवेदन पत्र25 नवंबर 201618 दिसंबर 2017 (Extended 27/12/2017)
एसएससी सीएचएसएल टीयर-आई प्रवेश पत्र जारी की तिथि26 दिसम्बर 2016फरवरी 2018
एसएससी सीएचएसएल टीयर -1 परीक्षा तिथि7 जनवरी से 8 फरवरी 20174 मार्च से 26 मार्च 2018
एसएससी सीएचएसएल टीयर -1 परिणाम घोषित तिथि1 जून 2017मई 2018
एसएससी सीएचएसएल टीयर -2 प्रवेश पत्र कार्ड रिलीज़ की तारीखजून 2017जून 2018
एसएससी सीएचएसएल टीयर- II (वर्णनात्मक पेपर) परीक्षा तिथि9 जुलाई 20178 जुलाई 2018
एसएससी सीएचएसएल टीयर -2 परिणाम घोषित तिथि13 अक्टूबर 2017अक्टूबर 2018
टियर -3 की तिथि (कौशल परीक्षण / टाइपिंग टेस्ट)27 नवंबर से 1 9 दिसंबर, 2017नवंबर-दिसंबर 2018
अंतिम परिणाम की घोषणाजल्द ही अपडेट करेंन्गेजल्द ही अपडेट करेंन्गे

SSC CHSL 2017 Eligibility Criteria

Education Qualification:har उमीदवार को फॉर्म को अप्लाई करने से पहले योगता के बारे में जान लेना आवश्यक होता है | CHSL की परीक्षा के लिए उमीदवार कम से कम 12वी या इसके बराबर कि योग्यता किसी भी सरकारी संसथान से पास होनी आवश्यक है |

Age Limit: उमीदवार को फॉर्म को अप्लाई करना चाहते है उनकी उम्र 18-27 साल तक अपना फॉर्म को अप्लाई कर सकता है आरक्षित जाति को सरकार के नियम के अनुसार छुट दी जाएगी (उम्मीदवार का जन्म 02-08-199 1 से पहले नहीं और 01-08-2000 के बाद का नहीं होना चहिये )।

सरकारी नीतियों के अनुसारउमीदवार की आयु-सीमा :

वर्गआयु विश्राम
अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 साल
शारीरिक रूप से विकलांग10 साल
पीएच + ओबीसी13 वर्ष
पीएच + एससी / एसटीपन्द्रह साल
पूर्व सैनिक (अनारक्षित / सामान्य)सैन्य सेवा की कटौती के तीन साल बाद
पूर्व सैनिक (ओबीसी)06 वर्ष (3 साल + 3 साल), समाप्ति तिथि पर वास्तविक आयु से हुई सैन्य सेवा की कटौती के बाद।
भूतपूर्व सैनिक (एससी / एसटी)अंतिम तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से दी गई सैन्य सेवा की कटौती के बाद 08 साल (3 साल + 5 साल)
केन्द्रीय सरकारनागरिक कर्मचारी (सामान्य / अनरेसेबल) जिन्होंने महत्वपूर्ण दिनांक पर 3 वर्ष से कम की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है40 साल की आयु तक
केन्द्रीय सरकारनागरिक कर्मचारी (ओबीसी) जिन्होंने महत्वपूर्ण तिथि पर 3 वर्ष से कम की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है।43 साल तक
केन्द्रीय सरकारनागरिक कर्मचारी (एससी / एसटी) जिन्होंने महत्वपूर्ण तिथि पर 3 वर्ष से कम की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है।45 साल की उम्र तक
सामान्य रूप से जम्मू और कश्मीर राज्य में नियुक्त किए गए अभ्यर्थी (अनारक्षित / सामान्य)5 वर्ष
सामान्यतः जम्मू-कश्मीर (ओबीसी) राज्य में निवास किए जाने वाले उम्मीदवार8 साल
जम्मू और कश्मीर (एससी / एसटी) राज्य में आम तौर पर निवास किया गया था, जो उम्मीदवार10 साल
विधवा / तलाकशुदा महिलाओं / महिलाओं को न्यायिक रूप से अलग कर दिया गया है और जो दोबारा शादी नहीं कर रहे हैं (अनारक्षित / सामान्य)35 साल की उम्र तक
विधवा / तलाकशुदा महिलाओं / महिलाओं को न्यायिक रूप से अलग कर दिया गया है और जो पुनर्विवाह नहीं कर रहे हैं (ओबीसी)38 वर्ष की आयु तक
विधवा / तलाकशुदा महिलाओं / महिलाओं को न्यायिक रूप से अलग कर दिया गया है और जो पुनर्विवाह नहीं कर रहे हैं (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति)40 साल की आयु तक
रक्षा कर्मकार किसी भी विदेशी देश या किसी परेशान क्षेत्र में शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में असमर्थ रहे और इसके परिणामस्वरूप जारी (अनारक्षित / सामान्य)5 वर्ष
किसी भी विदेशी देश या किसी परेशान क्षेत्र में शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में रक्षा कर्मकार अक्षम थे और इसके परिणामस्वरूप ओबीसी8 (5 + 3) साल
रक्षा कर्मकार किसी भी विदेशी देश या किसी परेशान क्षेत्र में शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में अक्षम हो गए और इसके परिणामस्वरूप (एससी / एसटी) जारी किया गया।10 (5 + 5) साल

SSC CHSL 2017 Application Form

SSC CHSL 2017 18एप्लीकेशन फॉर्म 18 नवम्बर 2017 से भरने शुरु हो गये है और फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर 2017 है जो उमीदवार अपना फॉर्म अप्लाई करना चाहते है वो अपना फॉर्म को 8 दिसम्बर 2017 से पहले भर दे हम आपको निचे फॉर्म को अप्लाई करने के बारे में बता रहे है :

How to Apply for SSC CHSL Recruitment 2017-18?

  • ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाये |
  • नोटीफिकेसन पर click करे |
  • CHSL पर click करे |
  • अप्लाई भाग पर click करे |
  • अगर आप पहले भी फॉर्म को भर चुके है तो अपना नाम और जन्म तिथि से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को देखे और लॉग इन करे अन्यथा new registration पर click करे |
  • आवश्यक जानकारी को भरे |
  • फोटो और सिग्नेचर और आवश्यक पत्रिका को अपलोड करे |
  • ऑनलाइन फीस का भुगतान करे |
  • फॉर्म को सबमिट करे |
  • प्रिंटआउट ले ले |

Check SSC CHSL 2017-18 Notification –Click Here

Fill SSC CHSL 2017 Application Form –Apply Online Now

SSC CHSL 2017 Application Fee

हर उमीदवार के लिए SSC CHSL 2017-18 की एप्लीकेशन फीस 100 RS है और महिलाओ ,एससी,एसटी,और विकलांगो के लिए सरकार के नियम के अनुसार छुट दी जाएगी | एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन बैंकिंग ,डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इत्यादी से अपनी फीस का भुगतान कर सकते है | और उमीदवार अपनी फीस को SBI में ऑफलाइन भी भर सकते है |

SSC CHSL 2018 Exam Pattern

SSC CHSL 2017-18 की प्रथम परीक्षा कंप्यूटर पर होगी जो वैकल्पिक परीक्षा होगी और दूसरा Descriptive Paper और तीसरा Typing Test/ Skill Test होगीप्रथम एग्जाम के बाद में एक लिखित एग्जाम होगा|

आपको यंहा पर एग्जाम के बारे में बताया गया है :

क्र.सं.विषयअधिकतम प्रश्नअधिकतम अंकसमय अवधि
1सामान्य खुफिया और तर्क255060 मिनट
2सामान्य जागरूकता2550
3मात्रात्मक रूझान2550
5अंग्रेजी समझ2550
कुल100200

आवश्यक सुचना :

  • पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में आएगा |
  • प्रशन बहु विकल्प आते है |
  • हर गलत उतर पर 0.25 नंबर काट लिया जायेगा |
  • हर विषय के 25 प्रशन आयेंगे |
  • कुल नंबर 200 होंगे |

Data Operator के पद के लिए एक कौशल परीक्षण होगा और दूसरा परीक्षण सहायक और क्लर्क के पद के लिए एक टाइपिंग टेस्ट होगा।

Tier II Exam Pattern

दूसरा पेपर लिखित में पेन और पेपर के द्वारा ली जायगे | यह पेपर 100 नंबर का और 1 घंटे का समय मिलेगा | और उमीदवार को 200-250,और 150-200 शब्दों में आसान पत्र लिखना होगा |

Skill Test/ Typing Test

उमिद्वारो को एक टाइपिंग टेस्ट देना होगा जो दोनों भाषा इंग्लिश और हिंदी में होगा |

  • इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और
  • हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी आवश्यक है |

टेस्ट 10 मिनट और अंग्रेजी में मुद्रित मामले 2000-2200 स्ट्रोक / कुंजी-तराजू के बारे में होगा।वीएच उम्मीदवार (40% विकलांगता और ऊपर के साथ) को 30 मिनट की अनुमति दी जाएगी।

SSC CHSL 2018 Selection Procedure

SSC CHSL Recruitment 2017-18में उमीदवार को लिखित पेपर के आधार पर होगी उमीदवार को हर स्टेज

में पास होना आवश्यक है प्रथम और द्वितीय पेपर पास के बाद फाइनल का एग्जाम दे सकता है और प्रथम और द्वितीय पेपर के बाद स्किल पेपर के बाद लिस्ट तीनो पेपर प्रथम और द्वितीय स्किल पेपर के बाद लिस्ट कुल नंबर के आधार पर होगी |

SSC CHSL Syllabus 2017-18

हम आपको यंहा परSSC CHSL Recruitment 2017-18के सिलेबस के बारे में बताया जाता है जो उमिद्वारो को एग्जाम की तैयारी में सहायता करेगा:

I.General Intelligence:

  1. Semantic Analogy
  2. Symbolic operations
  3. Symbolic/Number Analogy
  4. Trends, Figural Analogy
  5. Space Orientation
  6. Semantic Classification
  7. Venn Diagrams, Symbolic/Number Classification
  8. Drawing inferences
  9. Figural Classification
  10. Punched hole/pattern-folding & unfolding
  11. Semantic Series
  12. Figural Pattern – folding and completion
  13. Number Series, Embedded figures
  14. Figural Series, Critical Thinking
  15. Problem Solving
  16. Emotional Intelligence
  17. Word Building
  18. Social Intelligence
  19. Coding and de-coding

II.English Language:

  1. Spot the Error
  2. Fill in the Blanks
  3. Synonyms/Homonyms
  4. Antonyms
  5. Spellings/ Detecting Mis-spelt words
  6. Idioms & Phrases, One word substitution
  7. Improvement of Sentences
  8. Active/ Passive Voice of Verbs
  9. Conversion into Direct/Indirect narration
  10. Shuffling of Sentence parts
  11. Shuffling of Sentences in a passage
  12. Cloze Passage
  13. Comprehension Passage.

III. Quantitative Aptitude:

ARITHMETIC:

Number Systems:

  1. Computation of Whole Number
  2. Decimal and Fractions
  3. Relationship between numbers Fundamental arithmetical operations: Percentages
  4. Ratio and Proportion
  5. Square roots
  6. Averages
  7. Interest (Simple and Compound)
  8. Profit and Loss
  9. Discount
  10. Partnership Business
  11. Mixture and Alligation
  12. Time and distance
  13. Time and work.

ALGEBRA:Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary surds (simple problems) and Graphs of Linear Equations.

GEOMETRY:Familiarity with elementary geometric figures and facts:

त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, त्रिकोण की एकरूपता और समानताएं, सर्किल और इसके झंकार, स्पर्शरेखा, एक चक्र के झुंडों द्वारा दोहराए गए कोण, दो या दो से अधिक circles के लिए आम स्पर्शरेखा।

MENSURATION:

  1. Triangle
  2. Quadrilaterals
  3. Regular Polygons
  4. Circle
  5. Right Prism
  6. Right Circular Cone
  7. Right Circular Cylinder
  8. Sphere
  9. Hemispheres
  10. Rectangular Parallelepiped
  11. Regular Right Pyramid with triangular or square Base.

TRIGONOMETRY:Trigonometry, Trigonometric ratios, Complementary angles, Height and distances (simple problems) Standard Identities like sin20 + Cos20=1 etc,

STATISTICAL CHARTS:Tables and Graphs: Histogram, Frequency polygon, Bar-diagram, Pie-chart

General Awareness: इतिहास ,संस्कृति ,भूगोल,सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान,आर्थिकव्यवस्था आदि के बारे में |

SSC CHSL Admit Card 2017-18

कर्मचारी चयन आयोग द्वाराSSC CHSL 2017-18 के एडमिट कार्ड एग्जाम से 15 दिन पहले जारी किये जायेंगे SSC CHSL Tier-I का एग्जाम 4 मार्च से 26 मार्च 2018 तक लिए जायेंगे | जिन उमीदवारो ने अपना फॉर्म सही भर दिया है वो अपना एडमिट कार्ड कोSSC CHSL 2018 Admit Cardऑफिसियल वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते है |

जिन उम्मीदवारों को SSC CHSL 2016 स्किल टेस्ट में उपस्थित होने जा रहे हैं, वे यहां सेएसएससी सीएचएसएल टीयर-तृतीय प्रवेश पत्र 2016डाउनलोड कर सकते हैं।CHSL टीयर -3 / स्किल टेस्ट 27 नवंबर से 1 9 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है।

SSC CHSL Cut Off 2017-18

CutoffSSC CHSL Cut Off 2017-18 केTier-I का रिजल्ट जारी होने के बाद जारी किये जायेंगे इसके बाद मेंTier-II का एग्जाम के बाद cutoff जारी की जाती है cutoff लिस्ट कैटगरी के अनुसार जारी की जाती है | निचेSSC CHSL 2016 की cutoff दी गई है जैसे:

SSC CHSL 2016 Tier-I Cut-Off Category Wise

वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गVHओहएचएचEx.SGENकुल
कट ऑफ मार्क्स108.0099.00120.0096.0097.5065.0064.50127.50
उम्मीदवारों की संख्या7879350920,813436112350944151451753,201

Post wise SSC CHSL Cut off Marks 2016

वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गVHओहएचएचEx.SGEN
डीईओ110-12496-101119-13791-10094-10274-8777-84129-138
एलडीसी112-129104-109122-141101-11098-10479-9781-94130-140
पोस्टल / छंटनी सहायक115-129107-111125-131103-11399-10778-8790-95132-145

SSC CHSL Result 2017-18

लिखित पेपर के पूरा होने के बाद,SSC CHSL Tier-II 2016-17का पेपर का परिणाम 18 अक्टूबर, 2017 को घोषित किया गया । SSC CHSL Tier-II की परीक्षा 9 जुलाई 2017 को आयोजित की गई थी। केवल उन उम्मीदवारों नेSSC CHSL Tier-II परीक्षा में भाग लिया था, जो SSC CHSL Tier-1 परीक्षा परिणाम 2016 में अच्छे अंक प्राप्त हुए थे। आयोग ने 13 अक्टूबर को घोषित CHSL Tier-II परिणाम 2017। SSC CHSL Tier-II परीक्षा में पास आने वाले उम्मीदवार, यहां सेएसएससी सीएचएसएल टीयर -2 2016-17 के परिणामदेख सकते हैं।

SSC CHSL 2017-18 केTier-1 परीक्षा परिणाम मई के महीने में जारी किया जायेगा |

इस पोस्ट में आपको ssc chsl result , ssc chsl 2018 , ssc chsl syllabus , ssc chsl salary , ssc chsl recruitment 2017 -18, ssc chsl pagalguy , ssc chsl age limit , ssc chsl admit card 2018, ssc chsl application form , ssc chsl apply online के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर अभी भी आप इसके बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!