Solved Paperविज्ञान

Science Question Answer For Railway Exam In Hindi

Science Question Answer For Railway Exam In Hindi

रेलवे की सभी परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं. और इन परीक्षाओं में दसवीं कक्षा तक के ही विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं क्योंकि दसवीं कक्षा तक विज्ञान में काफी कुछ आ जाता है. इसीलिए रेलवे के सभी परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न आते हैं तो जो भी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में railway group d gs in hindi ,gs in hindi d level, Science grup d pepar In Hindi साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं ताकि उम्मीदवार आसानी से इन्हें याद कर सकें. तो अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1. यदि माता पिता में किसी एक रुधिर वर्ग AB और दूसरे O हो तो उनके बच्चों का संभावित रुधिर वर्ग A या B होगा
2. AB रक्त वर्ग वाला व्यक्ति किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है.
3. मछलियों से प्राप्त होने वाला कॉड लिवर तेल विटामिन डी से समृद्ध होता है.
4. लुप्तप्राय या दुर्लभ प्रजातियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए उन्हें उनके प्राकृतिक निवास से किसी दूसरे व्यवस्था क्षेत्र में ले जाने को एक्स सीटू संरक्षण कहा जाता है.
5.अधिकतम ऑक्सीजन पादपप्लवक पुंज से उपलब्ध होती है.
6. त्वचा रोग ध्वनि प्रदूषण का एक प्रभाव नहीं है
7. धनिया में उपयोगी अंश पत्ते और सूखे फल होते हैं.
8. अफीम पोस्ता पौधे के अधपके फल से प्राप्त की जाती है.
9. दालचीनी पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है.
10. केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का वर्तिकाग्र भाग उपयोग में लाया जाता है.

11. सनई पादप रेशा तने से प्राप्त होता है.
12. सन, पटसन,जुट पौधे तने का उत्पाद है.
13. लौंग फूल की कली से प्राप्त होता है.
14. अफीम बिना पके फल के लेटेक्स से प्राप्त किया जाता है.
15. क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए सैलिक्स प्रप्युरिया लकड़ी का प्रयोग किया जाता है.
16. संवहनी पौधों में पानी ऊपर जाइलम टिशू से लिया जाता है.
17. पौधों में जल की उपस्थिति जल के वहन से होता है.
18. पौधों में फ्लोएम मुख्यत: आहार हवन के लिए उत्तरदायी है.
19. लाल रक्त कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है.
20. लाइसोसोम्स कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं.

21. कोशिका अंग में कोशिका झिल्ली एक अर्द्वपारगम्य है.
22. माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का पावर प्लांट भी कहा जाता है.
23. मानव शरीर में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं में माइटोकांड्रिया नहीं पाया जाता है.
24. कोशिका में केंद्रक के अलावा माइटोकॉन्ड्रिया कोशिकांग में DNA होता है.
25. न्यूक्लियस के बाहर DNA माइटोकॉन्ड्रिया में मिलता है.
26. DNA का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे हिस्टोन कहते हैं.
27. जीवन की मूलभूत इकाई नाभिक है.
28. क्लोरोप्लास्ट कोशिका पादप कोशिका में पाया जाता है किंतु जंतु कोशिका में नहीं पाया जाता है.
29. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य कोशिकाद्रव्य कहलाता है, यह केंद्रक द्रव्य और अन्य कोशिकांग से बना होता है.
30. 80% से अधिक कोशिका में पाया जाने वाला पदार्थ जल है.
31. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को किण्वनीकरण कहते हैं.
32. जीवों के प्रकारों का छत्रक कवक से संबंध है.
33. सामान्य खाद्य क्षत्रक कसकर ठसाठस भरे कवक जाल होता है.
34. यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का कारण कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन है.
35. यीस्ट एक कवक है.
36. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है.
37. यीस्ट बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है.
38. पेनिसिलिन का आविष्कार अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने किया.
39. दूध के दही के रूप में जमने का कारण लैक्टोबैसिलस है.
40. राइजोबियम नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है.

41. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय में नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है मटर में पाया जाता है.
42. फलीदार पौधों की जड़ों में उपस्थित गाठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु सहजीव है.
43. आनुवंशिक हेरफेर द्वारा पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का स्यूडोमोनास जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है.
44. प्रशीतन खाद्य परीक्षण में जैव रासायनिक अभिक्रिया की दर को कम करने में मदद करता है.
45. विलियम हार्वे ने पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी.
46. पेस मेकर का कार्य दिल की धड़कन प्रारंभ करना है.
47. दिल का दौरा हृदय में रक्त की आपूर्ति की कमी के कारण होता है.
48. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी महाधमनी है.
49. धमनियां रक्त का वहन करती है जो कि ऑक्सीजन से भरी होती है.
50. पल्मोनरी धमनी अशुद्ध रक्त संचार करता है.

इस पोस्ट में आपको general science pdf for rrb in hindi rrb general science in hindi general science objective questions and answers in hindi rrb general science questions pdf in hindi general science questions for railway exams in hindi general science questions in hindi science gk in hindi विज्ञान के प्रश्न उत्तर , से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न उत्तर पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं तो जो विद्यार्थी रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहा है यह प्रश्न उत्तर बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *