SCC Exam Question Paper In Hindi

SCC Exam Question Paper In Hindi

SCC हर साल अलग अलग विभाग में नौकरिया निकलता है और इसके लिए हर साल लाखो उम्मीदवार आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार SCC की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें पिछले साल के पेपरों को देखना चाहिए .इससे उम्मीदवारों पेपर के बारे में पता चल जाता है कि पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए SCC की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को इस पोस्ट में ssc cgl question paper in hindi 2017 ssc question paper 2013 with answers in hindi ssc hindi question paper 2017 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर बार SCC की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

1. 11 फ़रवरी 2014 को जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता इंदेस पहले स्थान पर है, जो किस देश को स्थान दिया गया है?उत्तर फिनलैंड
2. भारतीय संविधान की प्रस्तावना मे पहली बार संशोधन कॉनसा किया गया था?उत्तर42 वे संशोधन
3. ऊर्जा का रेनेवब्लफ़ स्रोत कॉनसा है?उत्तर लकड़ी
4. एक गैर-धन विधेयक पर संसद के दोनों सदनों के बीच असहमति के मामले में क्या होगा?उत्तर राष्ट्रपति यह विचार करने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकते हैं
5. जिप्सम को गर्म करने पर वह पानी की मात्रा का निश्चित प्रतिशत खो देता है और क्या हॉ जाता है?उत्तर प्लास्टर ऑफ पेरिस
6. भारतीय संविधान के कॉनसे आलेख अस्पृश्यता की प्रथा को समाप्त कर दिया?उत्तर अनुच्छेद 17
7.1893 में शिकागो (अमेरिका) में आयोजित की ‘वर्ल्ड कांग्रेस धर्म में शामिल होने वाले भारतीय संत (पुजारी) का नाम क्या है?उत्तर स्वामी विवेकानंद
8. अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जाने वाले रॉकेट की न्यूनतम एस्केप वेलोसिटी क्या है?उत्तर11 किमी / सेकंड
9. अरब आक्रमण के समय सिंध पर राजवंशों मे कॉन राज कर रहा था?उत्तर प्रतिहार
10.भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस किस अवसर पर मनाया जाता है?उत्तर 18 दिसंबर

11. कृष्णा-गोदावरी बेसिन में तेल क्षमता के साथ हाल ही में खोज क्षेत्र को क्या कहा जाता है?उत्तर रावा अपतटीय ब्लॉक
12. शुद्ध पानी को असुद्धियो से अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?उत्तर आसवन
13. निम्न में से गर्म समुद्र धारा कॉन सी है?उत्तर गल्फ स्ट्रीम
14. किस राज्य में कोई पंचायती राज संस्था नही है?उत्तर नागालैंड
15.भारत के साथ कितने देशो की सीमा जुड़ी हुई है?उत्तर 6
16.देशों में से कौन सी सरकार राष्ट्रपति सरकार है?उत्तरअमेरीका
17.समुद्री बंदरगाहों पर विचार करें: चेन्नई मछलीपट्टनम नागपट्टिनम तूतीकोरिन उत्तर से दक्षिण की ओर इन बंदरगाहों का सही अनुक्रम है?उत्तर 2,1,3,4
18. मांग में विस्तार कब होता है?उत्तर स्थानापन्न वृद्धि की कीमत से
19. [उत्तर भारत में सिकंदर के आक्रमण के समय कॉनसा राजवंश सत्तारूढ़ था?उत्तर नंदा
20.जीन क्या है?उत्तर एक खास विशेषता जो आनुवंशिकता को निर्धारित करता है

21. भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली किस नदी पर स्थित है?उत्तर ब्रह्मपुत्र
22.बेरिलीयम सल्फेट किसके कारण पानी में कम घुलनशील है?उत्तर उच्च ज्वलनशील ऊर्जा
23.फॉटॉस्टेट मशीन तकनीकों में से किस पर काम करती है?उत्तर इलेक्ट्रोस्टैटिक छवि
24. किसका आयाम, आवेग के समान है?उत्तर गति
25.अवधि-पूर्व ऐतिहासिक सामग्री की अवधि तय करने के लिए किस रेडियोधर्मिता प्रणाली का प्रयोग किया जाता है?उत्तर कार्बन निर्धारण
26.सीमेंट कैसे हार्ड किया जाता है?उत्तर हाइड्रेशन और पानी की हदबंदी से
27.भारत के वित्त आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे?उत्तर के.सी नेओगी
28. कौन-सा सही ढंग से मिलान किया गया है? उत्तर बेडोवुन्स – सहारा
29. अंग्रेजी मे भगवद गीता का अनुवाद सबसे पहले किसने किया?उत्तर चार्ल्स विल्किंस
30.12 फ़रवरी 2014 को केंद्र सरकार ने जो किस मेट्रो रेल परियोजना के विकास के लिए प्रिंसिपल की मंजूरी दी?उत्तर पुणे मेट्रो रेल परियोजना

31.कॉनसा प्रिंटर एक समय में एक से अधिक चरित्र मुद्रित नहीं कर सकता?उत्तर डॉट मैट्रिक्स
32.जब एक रासायनिक बँध बनता है तो क्या होता है?उत्तर ऊर्जा हमेशा अवशोषित कर लेता है
33.सबसे बड़ा कुषाण शासक कौन था?उत्तर कनिष्क
34. ”टर्बो-सी” संस्करण किसने विकसित किया है?उत्तर बोर्लेन्ड निगम
35.एक किलोवाट घंटे किसके बराबर है?उत्तर 3.6 मेगा जूल
36. ‘आम्नियोसेंटीसिस’ का कड़ाई से पालन किसके लिए किया जाना चाहिए? उत्तर भ्रूण के वंशानुगत असामान्यताओं का पता लगाने
37. बयान से से कौन सा एक बहादुर शाह जफर के बारे में सही नहीं है?उत्तर उन्होंने कहा कि कम से कम एक लाख रुपए ईस्ट इंडिया कंपनी से एक व्यक्ति को प्राप्त हो
38.भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसको नियुक्त नहीं किया जाता है?उत्तर उपाध्यक्ष को
39.वह मुस्लिम मस्जिद कहाँ स्थित है जिसमे पेगॅमबर मोहम्मद साहेब का एक बाल भी संरक्षित है?उत्तर श्रीनगरएक विशेष 40.विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह कों बताता है?उत्तर लोक सभा के अध्यक्ष

41.हिमालय की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किस देश मे स्थित है?उत्तर नेपाल
42. चित्रों का एक संग्रह जिसको दस्तावेज़ में डाला जाता है उसे क्या कहते है?उत्तर क्लिप आर्ट
43. संविधान देश के सर्वोच्च कानून है। यह किसके द्वारा संरक्षित है?उत्तर सर्वोच्च न्यायलय
44. भारत में पहली भाप से चलने वाली ट्रेन कब शुरू हुई?उत्तर1853
45.वह मुस्लिम मस्जिद कहाँ स्थित है जिसमे पेगॅमबर मोहम्मद साहेब का एक बाल भी संरक्षित है?उत्तर श्रीनगर
46. ओलावृष्टि किसके कारण से होती है?उत्तर फ्रीज़िंग
47. एक विशेष विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह कों बताता है?उत्तर लोक सभा के अध्यक्ष
48.फर्जी दस्तावेजों का किससे पता करते हैं?उत्तर पराबैंगनी किरण
49. जो साधन बिजली के सर्किट की शक्ति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?उत्तर वाटमीटर
50.संगमरमर किसका रूपांतरित रूप है?उत्तर चूना पत्थर

51.सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?उत्तर मर्करी
52. भारत के संविधान के अनुसार कितने साल के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा ज़रूरी है?उत्तर 14 वर्ष
53.भारत का संविधान भारत का वर्णन कैसे करता है?उत्तर  राज्यों का एक संघ
54.डायोड बल्ब की खोज किसने की?उत्तर सर जे.एस. फ्लेमिंग
55. एस्पिरिन है?उत्तर एसिटाइलसैलीसिलिक अम्ल
56.सती प्रथा को किसने निषिद्ध किया था?उत्तर लॉर्ड विलियम बेंटिंक
57.कराधान है?उत्तर राजकोषीय नीति
58.राज्य सभा के कितने सदस्य को राष्ट्रपति नामित कर सकते हैं?उत्तर 12
59.डायनामाइट बनाने मे किसका इस्तेमाल किया जाता है?उत्तर ग्लिसरॉल
60.अगर एक इंटीरियर समान का मूल्य गिर जाता है तो इसकी मांग,उत्तर बढ़ती है

61.जो समूह मुद्रास्फीति से सबसे ज्यादा प्रभावित है?उत्तर लेनदारों के
62.कुबलाइ खान द्वारा स्थापित राजधानी ”दयडो” कहाँ पर स्थित है?उत्तर बीजिंग
63.पंचवर्षीय योजना को मंजूरी कौन देता है?उत्तर राष्ट्रीय विकास परिषद
64.कौनसा राज्य राजधानी क्षेत्र योजना परिषद में शामिल नहीं है?उत्तर मध्य प्रदेश
65.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?उत्तर जिनेवा
66.ए मिनिस्टर एंड हिज़ रेस्पॉन्सिबिलिटीस” के लेखक कौन है?उत्तर मोरारजी भाई देसाई
67.कौन सा विश्व विरासत की सूची में है?उत्तर खजुराहो
68.भारतीय सिविल सेवा के लिए चयनित पहले भारतीय थे?उत्तर सत्येंद्रनाथ टैगोर
69.भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की अवधि क्या है?उत्तर6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
70.बारडोली सत्याग्रह के मुख्य नेता कौन थे?उत्तर सरदार वल्लभभाई पटेल

71.एलोरा मंदिरों का निर्माण किस शासक ने किया?उत्तर राष्ट्रकूट
72.अस्थि राख मे क्या शामिल होता है?उत्तर कैल्शियम फॉस्फेट
73.भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद अपने कर्मचारियों को मातृत्व लाभ देने के लिए बना है?उत्तर अनुच्छेद- 42
74. पृथ्वी का जुड़वां किस ग्रह को कहा जाता है?उत्तर शुक्र ग्रह
75.सांता क्लॉस का वास्तविक नाम क्या था?उत्तर सेंट निकोलस
76.पंडित भीमसेन जोशी किस से संबंधित थे?उत्तर शास्त्रीय संगीत
77.विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहाँ पर स्थित है?उत्तर त्रिवेंद्रम
78.जहां मौसम घटना सबसे ज़्यादा होती है?उत्तर क्षोभ मंडल
79.किसको 2013 मे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?उत्तर गुलजार
80.कुचिपुड़ी नृत्य किस राज्य से संबन्धित हैउत्तर आंध्र प्रदेश 

 इस पोस्ट में आपको ssc cgl previous year papers with solution pdf in hindi ssc exam question paper 10+2 level in hindi ssc exam question paper 10+2 level pdf ssc model paper in hindi 10+2 pdf download एसएससी एमटीएस हिंदी में पिछले कागज एसएससी मॉडल पेपर इन हिंदी एसएससी cgl पिछले वर्ष पेपर ssc model paper in hindi 10+2 pdf download से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top