वकील बनने के लिए क्या करे

वकील बनने के लिए क्या करे

आज वकील की जरुरत तो बहुत सी जगह होती है क्योकि यदि आप कोर्ट में जायेंगे तो आपको बहुत से वकील मिल जायेंगे इस से आपको वकील की जरुरत का पता चल जायेगा इसलिए वकील की जॉब एक प्रोफेसनल जॉब है इसलिए एक वकील की जॉब करना  बहुत से लोगो का सपना होता है और वकील को अधिवक्ता और लॉयर के नाम से भी जाना जाता है तो यदि आप एक  प्रोफेसनल वकील बनना चाहते है तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है तो आज हम बात करते है की एक अच्छा प्रोफेसनल वकील बनने के लिए क्या क्या करना है और एक वकील के क्या काम होते है

और आज के क्राइम जगत की दुनिया में वकील (Senior advocate lawyer) की  बहुत ज्यादा जरुरत है  इसलिए इस फिल्ड में आने के लिए कई सारे लोग प्रयास करते है, अच्छी पढाई एवं कठिन परिश्रम करते है। कई लोग इसमें सफल तो कई लोग असफल भी हो जाते है इसलिए वकील बनना कोई आसान काम नही है इसके बहुत मेहनत करनी पड़ती है अपने बहुत से नामी वकील के नाम सुने होगे जिन्होंने बहुत समय तक काम करके अपना नाम कमाया होगा और बहुत से ऐसे  वकील भी मिल जायेंगे जो पहले तो कोर्स कर लेते है लॉ का फिर हार मानके और कोई काम करने लग जाते है.

तो यदि आपको एक वकील की जॉब करनी है और एक अच्छा वकील बनना है तो हमने उपर कहा जैसे की आपको बतायेंगे की कैसे आप एक अच्छे वकील बन सकते है और वकील के क्या क्या काम है उसके साथ हम आपको बतायेंगे की आपको वकील बनने के लिए कोन कोन से कोर्स करने पड़ेंगे और कितने समय में आप वकील की जॉब के लिए तैयार हो जाओगे क्योकि एक दम से कोई एक अच्छे वकील नही बन सकता है तो देखिये |

एडवोकेट बनने के लिए क्या करे.

जैसे हमने उपर बताया की एक सफल वकील या अधिवक्ता के तौर पर आप को खुद को स्थापित करने में वक़्त लग सकता है ,मगर कड़ी मेहनत और कानून की बारीक जानकारी से आप कुछ ही वर्षों में एक सफल एडवोकेट बन सकते हैं लेकिन आपको बता दू की वकील के लिए  पहले आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्य पाठ्यक्रम के तहत किसी विधि शिक्षण संस्थान (Law Institute) से तीन अथवा पांच वर्षीय LLB (Bachelor of Law) की डिग्री हासिल करनी होगी।

और आपको तीन वर्षीय LLB करने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट एवं पांच वर्षीय कोर्स करने के लिए इंटरमीडिएट होना अनिवार्य है और लॉ में एडमिशन ऐसे ही नही होता है लॉ में एडमिशन के लिए देश के प्रमुख यूनिवर्सियों में एंट्रेंस टेस्ट होता है उसकेनक के आधार पर ऐडमिशन होता है

और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न  Law Universities के द्वारा लिए  जाने वाली  Entrance Examination का तरीका अलग-अलग होता है। और सभी Law Universities अपने पांच वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम में Written Entrance Examination के आधार पर प्रवेश देते हैं और कोई भी  Entrance Examination देने के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं परीक्षा 50% के साथ पास होनी चाहिए .

और यदि अपने Entrance Examination क्लियर करके किसी अच्छी Law Universities से Law कर ली उसके बाद आपको वकील बनने के लिए ऑल इंडिया बार काउंसिल (All India Bar Council) द्वारा आयोजित परीक्षा को  पास करना होगा।इस परीक्षा पास करने के बाद आपको एक वर्ष इंटर्नशिप भी करनी होगी और उसके बाद आप कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकेंगे .

एडवोकेट बनने के लिए जरुरी कोर्स और टेस्ट

एडवोकेट बनने के लिए जरुरी कोर्स

  • LLB अवधि तीन साल
  • LLB दो वर्ष
  • B.A (LLB)अवधि पांच साल
  • B.COM (LLB) अवधि पांच वर्ष
  • B. SC (LLB) अवधि पांच वर्ष

एडवोकेट बनने के लिए जरुरी टेस्ट

जैसे हमने आपको उपर बताया की यदि आप वकील बनना चाहते है, तो दो टेस्ट देने पड़ेगे पहला Entrance Examination पहली एलएलबी में एडमिशन के लिए एवं दूसरी लॉ की डिग्री हासिल करने के उपरांत All India Bar Examination पास करने के लिए और दोनों एग्जाम में अलग अलग तरह के पैटर्न के हिसाब से टेस्ट होते है जैसे ; ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में Multiple Choice के  100 प्रश्न होंगे, जो बार काउंसिल द्वारा तीन एवं पांच वर्षीय एलएलबी के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे   और यह टेस्ट साढे तीन घंटे  का होता है और इसमें कई  लैंग्वेज होती है जैसे ;-हिन्दी,तेलुगू, तमिल, कन्नड, मराठी, बंगाली, गुजराती, उडिया और अंग्रेजी भाषा शामिल है।

कुछ अच्छे लॉ Institute इंडिया में

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी(बेंगलुरु)
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • सिंबायोसिस सोसायटीज लॉ कॉलेज, पुणे
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
  • नल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
  • नेशनल लॉ इंस्टीटय़ूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • फैकल्टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

वकील बनने के लिए जरुरी योग्यता

  • सबसे पहले लॉ की पढाई करने के लिए उम्मीदवार 12th Class में 50 % अंको से पास होना जरुरी है।
  • उसके बाद छात्र अपनी सुविधा के अनुरूप लॉ के तीन वर्षीय या पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठय़क्रम को एक अध्ययन के रूप में चुन सकते है
  • आपको बता दे की यदि तीन वर्षीय पाठय़क्रम में लॉ करना चाहता है तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन होना चाहिए |
  • और पांच वर्षीय पाठय़क्रम में लॉ करना चाहता है आपको बारहवीं पास होना चाहिए इसके लिए कॉमन लॉ एडमिशन  Examination देना पड़ता है उसके बाद आप लॉ कर सकते है .

वकील बनने के लिए इन्सान के अन्दर कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए

  • एक अच्छा वकील बनने के लिए  रिसर्च और विश्लेषण करने की स्किल होनी चाहिए |
  • एक अच्छा वकील बनने के लिए लोगों की बात समझने की स्किल होनी चाहिए |
  • एक अच्छा वकील बनने के लिए दृढ रहने की क्षमता डेवलप करनी पड़ती है |
  • एक अच्छा वकील बनने के लिए  हमेशा दूसरों पर निर्भर रहने की जगह स्वतंत्र होकर सोचना और फैसले लेना जरूरी होता है |
  • एक अच्छा वकील बनने के लिए आप में धैर्य का होना भी जरूरी है|
  • एक अच्छा वकील बनने के लिए  फैसला ले सकने का हुनर होना चाहिए |
  • एक अच्छा वकील के अन्दर  कानूनी पहलुओं की अच्छा ज्ञान होना चाहिए|
  • एक अच्छा वकील समर्पण के साथ मेहनती होना चाहिए|

इस पोस्ट में आपको वकील बनने के लिए योग्यता ,lawyer kaise bane, sarkari vakil kaise bane वकील बनने की पढ़ाई वकील बनने के फायदे जज बनने के लिए क्या करना पड़ता है ललब के लिए क्वालिफिकेशन वकील के अधिकार सरकारी वकील कैसे बनते है वकालत की किताब वकील करियर how to become a lawyer in india what subjects do you need to become a lawyer how to become a lawyer after 12th के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आप का कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

 

7 thoughts on “वकील बनने के लिए क्या करे”

  1. विष्णु दयाल पनिका

    क्या एम ए के आधार पर एल एल बी नही होती।और यदि बीए में प्रसेन्टेज कम है तो क्या समाधान है बताएं।

  2. Mene class me 55% pralt kiye ha or me art se b.a. kar rahu me ek acha loyar bana chahta hu to me kya kru

  3. Mene 2014 mai12pas ki h kya mai low ki padai kr sakti hu muje colloge mai admission kese milega pls muje btavo

  4. Sir.
    Mene abhi BA 60% se complete kiya h.
    Muje vakil bnnna hai to muje entrance test ke liye kya krna chahiye.
    Please btaye Sir

  5. me b.com ke second year me hu me ek advocate banana chahta hu to kya karna padega mene sirf guaidance ke liye comment kiya hai

  6. Back biology se ki Bhai or ma poiltanic se ki Bhai kya m llb nhi kar Santa hu mujhe kitni year ki karni hogi or kon se thik hogi llb karni k lia

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top