Samanya Gyan GK In Hindi

Samanya Gyan GK In Hindi

सामान्य ज्ञान हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है अगर आप एक विद्यार्थी हैं या फिर नौकरी करने वाले हैं तो भी आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है.हर एक नौकरी की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए जो विद्यार्थी सामान्य ज्ञान के प्रशन ढूंढ रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है आज इस पोस्ट में हम आपको samanya gyan 2018 samanya gyan quiz in hindi samanya gyan apps lucent’s gk in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर देने वाले हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाले परीक्षा में भी इन प्रश्नों से पूछे जाने की संभावना है.

1. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारंभ करने वाला लार्ड मैकाले था.
2.1858 अधिनियम द्वारा रानी विक्टोरिया ने भारत की सामग्री की उपाधि धारण की.
3. भारत का विभाजन की बाल्कन योजना लार्ड माउंटबेटन के दिमाग की उपज थी.
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू सी. बनर्जी थे.
5. जहाज की गति का अभिव्यक्ति नॉट (Knot) में होती है.
6. तत्व लोगों का प्रतीक चिह्न Fe है.
7. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग है.
8. एमीटर का उपयोग धारा मापने के लिए होता है.
9. किसी वाहन में पश्च दर्पण उत्तल दर्पण होता है.
10. ‘हटर्ज’ आवृत्ति मापन की इकाई है.

11. गौतम बुद्ध का प्रथम धर्मोपदेश धर्मचक्र परिवर्तन कहलाता है.
12. प्राचीन शहर मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ – ‘मृतकों का टीला’.
13. जोजिला पास जम्मू और कश्मीर में स्थित है.
14. नर्मदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व मेघा पाटकर ने किया.
15. मानव अंश गुर्दा का सबसे अधिक प्रत्यारोपण किया जाता है.
16. एल.टी.टी.ई. ने श्रीलंका में गृहयुद्ध लड़ा.
17. नाभिक के अलावा डीएनए माइटोकांड्रिया में भी पाया जाता है.
18. भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को सर्वप्रथम भारत रत्न प्रदान किया गया था.
19. आवर्त सारणी का आविष्कार मेंडलीफ द्वारा किया गया.
20. मूल कण बोसोन सर जगदीश चंद्रबोस के नाम से रखा गया.

21. सबसे हल्का पदार्थ हीलियम है.
22.ग्रेफाइट तथा हीरा दोनों कार्बन की अलग किस्में.
23. हिमालय का कंचनजंगा शिखर भारत के अंतर्गत आता है.
24. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का ओड़िसा में स्थित है.
25. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में लागू किया गया.
26. सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में आनंदपुर साहिब में खालसा की स्थापना की.
27. संपत्ति निष्कासन के सिद्धांत की वकालत दादा भाई नौरोजी ने की.
28. भारत में जब पहले भारतीय रेलगाड़ी सेवा का आरंभ हुआ तब भारत का गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी था.
29. राजीव गांधी का मानव बम पहले से हत्या तमिलनाडु राज्य में हुई थी.
30. तराईन का प्रथम लड़ाई पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के मध्य लड़ी गई थी.

31. प्राचीन भारतीय ग्रंथ उपनिषद को दार्शनिक ग्रंथ माना जाता है.
32. बुद्ध को बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
33. मधुमक्खियों का प्रजनन तथा प्रबंधन एपीकल्चर कहलाता है.
34. गोदान के लेखक मुंशी प्रेमचंद है.
35. रक्त को थक्का बनने के लिए विटामिन-K किया सकती है.
36. अरबी विद्वान इब्नबतुता मोहम्मद-बिन-तुगलक के शासन में भारत आया था.
37. मुगल शासक औरंगजेब ने आलमगीर की उपाधि धारण की थी.
38. औद्योगिक क्रांति इंग्लैंड में हुई थी.
39.ऐश्वर्या आयल फील्ड भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है.
40. DNA का तात्पर्य – Xeoxyrib Nucleic Acid .

41. कैटरपिलर एक लार्वा है.
42. दो रंग नारंगी और बैंगनी को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है.
43.टेलीग्राम का आविष्कार सैम्यूल मोर्स ने किया.
44. कथक उत्तर भारत का शास्त्रीय नृत्य है.
45. अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाता है.
46. ज्वार-भाटा प्रधानत: चंद्रमा के आकर्षण के फलस्वरूप होता है.
47. Bull और Bear शब्दों का प्रयोग स्टॉक एक्सचेंज में किया जाता है.
48. निकट दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को दृष्टि ठीक करने के लिए अवतल लेंस का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
49.नाग एक फायर एंड फॉर्गेट एंटी टैंक मिसाइल है.
50. अफगानिस्तान डूरंड लाइन द्वारा ब्रिटिश भारत से अलग हुआ था.

51. सोडियम बाइकार्बोनेट का प्रचलित नाम बेंकिंग सोडा है.
52. भारत द्वारा चंद्रमा पर भेजे गए पहले यान का नाम चंद्रयान-I है.
53. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भिलाई इस्पात संयंत्र को रूस के सहयोग से स्थापित किया गया है.
54. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में स्थित है.
55. सोमदेव देववर्मन टेनिस खेल से संबंधित है.
56.तीजनबाई पंडवानी लोक गीत नाट्य कला की पहली महिला कलाकार हैं.
57. कंप्यूटर माउस का आविष्कार डॉग्लस एंजेलबट ने किया.
58. भूदान आंदोलन की शुरुआत 18 अप्रैल 1951 ई. को हुई.
59.जंजीबार दीप को क्लोव आइलैंड कहा जाता है.
60. आनंद मठ पुस्तक के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी है.

Samanya gyan in hindi question answer

61. अर्थशास्त्र का जनक के रूप में एडम स्मिथ जाने जाते है.
62.डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति थे जिन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्यभार दो बार संभाला था.
63. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली में स्थित है.
64. लक्षद्वीप समूह अरब सागर में स्थित है.
65. X-Rays की खोज रोएंटजन ने की.
66. राजपीपल और महादेव पहाड़ियां सतपुड़ा पर्वत का भाग है.
67. आतक विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता.
68. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना अप्रैल 1935 में हुई थी.
69. अमृतसर शहर के संस्थापक गुरु रामदास थे.
70. चाय में उत्तेजक कैफीन विद्यमान रहता है.

71. अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग काला लगता है.
72. महाराष्ट्र राज्य की स्थापना 1 मई 1970 को की गई.
73. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन (ILO) का मुख्यालय जेनेवा है.
74. बहमनी राज्य की स्थापना 1347 ई. में की गई थी.
75. केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा है.

इस पोस्ट में हमने आपको quiz gk in hindi 2016 gk in hindi for ssc exam gk in hindi pdf gk in hindi question answer 2015 samanya gyan samanya gyan 2018 samanya gyan in hindi pdf samanya gyan darpan in hindi 2018 से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर बताए गए हैं. अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

2 thoughts on “Samanya Gyan GK In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top