Answer Keys

RSMSSB Lab Assistant Exam Paper 28 June 2022 – Answer Key (Shift 2)

76. निम्न में से सर्वाधिक श्यानता किसकी है?
(a) एसीटोन
(b) एथानॉल
(c) जल
(d) ग्लाइकोल
उत्तर. – D

77. आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर परमाणु आकार के घटने का कारण है –
(a) नाभिकीय आकर्षण बल में अधिकता
(b) नाभिकीय आकर्षण बल में कमी
(c) परिरक्षण प्रभाव
(d) प्रकाश-विद्युत प्रभाव
उत्तर. – A

78. B2H6में
(a) इसकी संरचना C2H6 के समान है
(b) बोरॉन परमाणु हाइड्रोजन सेतु के द्वारा जुड़े हैं
(c) एक प्रत्यक्ष बोरॉन-बोरॉन आबन्ध है
(d) B-H आबन्ध आयनी है।
उत्तर. – B

79. एक विशेष धातु सरल घनीय सरचना में क्रिस्टलीकृत होती है। निश्चित ताप पर यह व्यवस्थित होकर काय केन्द्रित संरचना देती है। इस संक्रमण में धातु का घनत्व –
(a) अपरिवर्तित रहता है।
(b) निश्चित पैटर्न के बिना बदलता है।
(c) घटता है।
(d) बढ़ता है।
उत्तर. – D

80. निम्नलिखित में से कौन सा ऐल्कोहॉल तृतीयक प्रकृति का है?

उत्तर.

81. एक तत्त्व का परमाणु क्रमांक 11 है, इसका ऑक्साइड होगा
(a) उभयधर्मी
(b) उदासीन
(c) अम्लीय
(d) क्षारीय
उत्तर. – D

82. क्षारीय धातुओं में आयनन एन्थेल्पी का घटता हुआ क्रम है
(a) Li > K> Na > Rb
(b) Li > Na > K > Rb
(c) Na > Li > K> Rb
(d) Rb > Na > Li > K
उत्तर. – B

83. निम्नलिखित में से कौन सा बफर है?
(a) KOH और KCI
(b) NH4OH और NH4CL
(c) HCL और Nacl
(d) NaOH और NaNO3
उत्तर. – B

84. निम्नलिखित में से कौन सा राउल्ट नियम से सकारात्मक विचलन नहीं दिखाता है?
(a) बेन्जीन – एथानॉल
(b) बेन्जीन – कार्बन टेट्राक्लोराइड
(c) बेन्जीन – क्लोरोफॉर्म
(d) बेन्जीन – एसीटोन
उत्तर. – C

85. H2 + I2 =2HI, अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक K है

उत्तर. – B

86. सबसे प्रबल संयुग्मी क्षार है –
(a) SO24
(b) CH3OOO
(c) NO3
(d) Cl
उत्तर. – B

87. निम्न में से कौन सा आण्विक सूत्र ऐल्काइन को दर्शाता है?
(a) C3H8
(b) C4H6
(c) C5H10
(d) C5H12
उत्तर. – A

88. इस समीकरण में  A2(g)+2B2(g) =  2 AB2(g) + heat, साम्यावस्था बायीं तरफ स्थानान्तरित हो जाती है –
(a) दाब बढ़ाने और ताप बढ़ाने पर
(b) दाब बढ़ाने और ताप घटाने पर
(c) दाब घटाने और ताप बढ़ाने पर
(d) दाब घटाने और ताप घटाने पर
उत्तर. – C

89. ऑफबाऊ नियमानुसार नया इलेक्ट्रॉन उस कक्षक में प्रवेश करेगा जिसके लिए
(a) (n+l) का मान अधिकतम होगा।
(b) (n+I) का मान न्यूनतम होगा
(c)n का मान कम होगा
(d)| का मान कम होगा
उत्तर. – B

90. किस तरह के दोष में अंतराकाशी स्थान में धनायन की उपस्थिति होती है?
(a) शॉटकी दोष
(b) रिक्तिका दोष
(c) फ्रेंकेल दोष
(d) धातु न्यूनता दोष
उत्तर. – C

91. विद्युत धारा की इकाई है
(a) वोल्ट
(b) वॉट
(c) एम्पीयर
(d) ओम
उत्तर. – C

92. निम्न में से किस रक्त समूह को ‘यूनिवर्सल (सार्वजनिक) दाता के नाम से जाना जाता है?
(a) AB
(b) B
(c) O
(d) A
उत्तर. – C

93. राजस्थान स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किस प्राणी के लिए शीतकालीन आवास क्षेत्र है?
(a) मगरमच्छ
(b) पक्षी
(c) बाघ
(d) एंटिलोप्स
उत्तर. – B

94. दंत मंजन को सफेद बनाने वाले रसायन का नाम बताइए।
(a) NO2
(b) KCI
(c) TiO2
(d) Nacl
उत्तर. – C

95. निम्नलिखित में से कौन सी गैस मुख्य रूप से ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) ओजोन
(d) नाइट्रोजन
उत्तर. – B

96. प्याज का कंद, एक रूपान्तरित………….है।
(a) तना
(b) फल
(c) मूल
(d) पर्ण
उत्तर. – A

97. निम्न में से कौन सी वैद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है?
(a) y-तरंगें
(b) रेडियो तरंगें
(c) x-तरंगें
(d) β-तरंगें
उत्तर. – D

98. मृगतृष्णा बनने का कारण है –
(a) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का परावर्तन
(d) प्रकाश का विक्षेपण
उत्तर. – A

99. मृत अंगों का संरक्षण सामान्यतः फॉर्मेलिन में किया जाता है। फॉर्मेलिन है
(a) जलीय फेरिक एलम
(b) जलीय फेरस सल्फेट
(c) जलीय फॉर्मल्डीहाइड
(d) जलीय फार्मिक अम्ल
उत्तर. – C

100. किस ग्रन्थि के द्वारा हॉर्मोन उत्पादन के लिए आयोडीन आवश्यक है ?
(a) थाइरॉइड ग्रन्थि
(b) पैराथाइरॉइड ग्रन्थि
(c) एडिनल ग्रन्थि
(d) पिनियल ग्रन्थि
उत्तर. – A

इस पोस्ट में आपको lab assistant answer key 2022 shift 2 RSMSSB lab assistant answer key 2022 2nd shift RSMSSB Lab Assistant Answer key download (28 june 2022) – Second Shift Rsmssb Lab assistant paper 28 june 2022 download RSMSSB Lab Assistant (Science) Exam 28/06/2022 shift 2 (Evening Shift) RSMSSB लैब सहायक परीक्षा पेपर 28 जून 2022 – उत्तर कुंजी (शिफ्ट 2) RSMSSB Lab Assistant Shift 2 Answer Key 28 June 2022 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *