Answer Keys

RSMSSB Lab Assistant Exam Paper 28 June 2022 – Answer Key (Shift 2)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा आर.एन.ए. आनुवांशिक कूट को पढ़ने के लिए उत्तरदायी है?
(a) rRNA
(b) hnRNA
(c) tRNA
(d) mRNA
उत्तर. – D

52. आमाशय की जठर ग्रंथियाँ स्रावित करती हैं
(a) HCL, श्लेष्मा, ट्रिप्सिन
(b) श्लेष्मा, HCL, पेप्सिनोजन
(c) श्लेष्मा, पेप्सिनोजन, ट्रिप्सिन
(d) पेप्सिनोजन, ट्रिप्सिन, लाइपेज
उत्तर. – B

53. मानव कर्ण में कौन-सी संरचना होती है?
(a) कॉर्पोरा रेस्टीफॉर्मिस
(b) कॉर्पोरा क्वाड्रीजेमिना
(c) बोजेनस का अंग
(d) कॉर्टि का अंग
उत्तर. – D

54. इम्युनोग्लोबुलिन्स किससे बनती है?
(a) लाल रुधिराणु
(b) मोनोसाइट्स
(c) यकृत
(d) लिम्फोसाइट्स
उत्तर. – D

55. किस कशेरूक वर्ग में प्रीन ग्रन्थियाँ उपस्थित होती हैं?
(a) एवीज़
(b) मैमेलिया
(c) एम्फीबिया
(d) रेप्टीलिया
उत्तर. – A

56. रेखित पेशी में संकुचन की सबसे छोटी क्रियात्मक इकाई है
(a) पेशी तन्तुक
(b) सार्कोमीयर
(c) पूलिका
(d) पेशी तन्तु
उत्तर. – B

57. डार्विन फिन्चेस अपने शरीर की किस संरचना की विभिन्नताओं के लिए प्रसिद्ध है?
(a) शरीर का रंग
(b) पुच्छीय पिच्छों का प्रकार
(c) चोंच
(d) पंख
उत्तर. – C

58. मानव शरीर के किस भाग में यूरिया का संश्लेषण होता है?
(a) यकृत
(b) मूत्राशय
(c) वृक्क का वल्कुट
(d) वृक्क का मध्यांश
उत्तर. – A

59. निम्न संरचनाओं का सही क्रम क्या है अगर मानव नेत्र को बाह्य से आंतरिक भागों की ओर से देखें?
(a) प्यूपिल → कॉर्निया → आइरिस → काचाभ द्रव-कक्ष
(b) आइरिस → काचाभ द्रव-कक्ष → लेन्स → प्यूपिल
(c) कॉर्निया → आइरिस → काचाभ द्रव-कक्ष → लेन्स
(d) कॉर्निया → आइरिस → लेन्स → काचाभ द्रव-कक्ष
उत्तर. – D

60. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) ऐनेलिडा – दीर्णगुहीय
(b) आर्थोपोडा – आंत्रगुहीय
(c) प्लेटीहेल्मिंथीज – अगुहीय
(d) निमैटहेल्मिंथीज – कूटगुहीय
उत्तर. – B

61. निम्नलिखित विलयनों में से किसका परासरण दाब उच्चतम होगा?
(a) M/10 BaCl2 का
(b) M/10 Glucose का
(c) M/10 NaCl का
(d) M/10 Urea का
उत्तर. – A

62. क्लोरीन गैस की गर्म और सान्द्र सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ अभिक्रिया करने पर क्लोरीन की ऑक्सीकरण संख्या परिवर्तित होती है
(a) 0 से -1 तथा 0 से -5
(b) 0 से +1 तथा 0 से-5
(c) 0 से +1 तथा 0 से +5
(d) 0 से -1 तथा 0 से +5
उत्तर. – D

63. निम्नलिखित में से किस स्पीशीज़ की उच्चतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता
(a) O–
(b) Na+
(c) F–
(d) O
उत्तर. – B

64. हाइड्रोजन की अपेक्षा ऑक्सीजन को द्रवित करना आसान है क्योंकि
(a) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप उच्च और व्युत्क्रम ताप उच्च है।

(b) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप निम्न और व्युत्क्रम ताप निम्न है।

(c) ऑक्सीजन का क्रांतिक उच्च और व्युत्क्रम ताप निम्न है।
(d) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप निम्न और व्युत्क्रम ताप उच्च है।
उत्तर. – A

65. निम्नलिखित में से किसमें ज्यामितीय समावयवता संभव नहीं है?

उत्तर.

66. पेंटेन के संरचनात्मक समावयवीयों की संख्या है
(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 4

उत्तर.

67. एल्केन का क्लोरीनीकरण उदाहरण है
(a) मुक्त मूलक अभिक्रिया का
(b) योगात्मक अभिक्रिया का
(c) पुनर्विन्यास अभिक्रिया का
(d) उन्मूलन अभिक्रिया का
उत्तर. – A

68. AgI की विलेयता NaI विलयन में, शुद्ध जल से कम है क्योंकि
(a) AgI का विलेयता गुणनफल Nal के विलेयता गुणनफल से कम है।
(b) विलयन का ताप घटता है।
(c) AgI, Nal के साथ संकुल बनाता है।
(d) सम आयन प्रभाव होता है।
उत्तर. – D

69. σ – इलेक्ट्रॉन सहित होने वाला अनुनाद है
(a) क्रॉस संयुग्मन
(b) विस्तारित संयुग्मन
(c) संयुग्मन
(d) अति संयुग्मन
उत्तर. – D

70. यह A नॉर्मलता व B मोलरता है तब नॉर्मलता व मोलरता में सही सम्बन्ध है

उत्तर.

71. एल्काइन को एल्कीन में परिवर्तित करने के लिए काम आने वाला अभिकर्मक है –
(a) Zn-Hg/HCI
(b) Pd/H2
(c) Zn/HCI
(d) Sn/HCI
उत्तर. – B

72. वर्ग 14 के तत्त्वों में से चतुःसंयोजी स्पीशीज़ की ऑक्सीकरण क्षमता का बढ़ता क्रम है –
(a) Pb < Ge < Sn
(b) Ge < Sn < Pb
(c)Ge< Pb<Sn
(d) Ge < Sn > Pb
उत्तर. – B

73. 4th कोश में कुल कक्षकों की संख्या होगी
(a) 20
(b) 32
(c) 9
(d) 16
उत्तर. – D

74. गैसीय साम्यावस्था के लिए Kc और Kp के बीच में सही संबंध है
(a) kc = RT (kp)Δn
(b) kp = RT (kc)Δn
(c) kc = Kp (RT)Δn
(d) kp = Kc (RT)Δn
उत्तर. – D

75. गैस समीकरण PV = nRT का अनुसरण किया जाता है
(a) (c) और (d) दोनों
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) केवल समतापीय प्रक्रम में
(d) केवल रुद्धोष्म प्रक्रम में
उत्तर. – A

Previous page 1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *