Answer Keys

RSMSSB Lab Assistant Exam Paper 28 June 2022 – Answer Key (Shift 2)

26. किसी ठोस गोले का, उसके स्पर्शरेखीय अक्ष के सापेक्ष जड़त्व आघूर्ण होता है
(a) 7/5 MR2
(b) 4/5 MR2
(c) 2/5 MR2
(d) MR2
उत्तर. – A

27. दो सरल आवर्त गति निम्न समीकरणों द्वारा दर्शायी गई हैं। y2 = 0.1 cos πt कण 1 के वेग का कालान्तर कण 2 के वेग के सापेक्ष है
(a) – π/3
(b) π/6
(c) – π/6
(d) π/6
उत्तर. – C

28. दोलक की कुल ऊर्जा होगी

उत्तर.

29. रूद्धोष्म प्रसार के लिए P-T संबंध दिया जाता है
(a) PYT1-Y = स्थिरांक
(b) P1-YTY = स्थिरांक
(c) P/T = स्थिरांक
(d) PTY = स्थिरांक
उत्तर. – B

30. निम्न में से किस में नियंतत्रित श्रृंखला अभिक्रिया प्रयुक्त होती है?
(a) नाभिकीय रिएक्टर
(b) p-p चक्र
(c) नाभिकीय बंधन ऊर्जा
(d) नाभिकीय बम
उत्तर. – A

31. ट्रान्सजीन विधि द्वारा विकसित ‘स्वर्ण चावल’ निम्न से परिपूर्ण होता है
(a) ग्लूटेनिन की उच्च मात्रा से
(b) विटामिन A की उच्च मात्रा से
(c) लाइसीन की उच्च मात्रा से
(d) मेथियोनीन की उच्च मात्रा से
उत्तर. – B

32. ……….. ‘मसालों का राजा’ कहालाता है।
(a) पहाड़ी मिर्च
(b) लौंग
(c) काली मिर्च
(d) केसर
उत्तर. – C

33. ………….., ताप विद्युत सन्यंत्र (इगजोस्ट) में मौजूद 99 प्रतिशत कणिकीय पदार्थों को हटा सकता है।
(a) तापीय अवक्षेपित्र
(b) स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र
(c) प्रकाशीय अवक्षेपित्र
(d) चुम्बकीय अवक्षेपित्र
उत्तर. – B

34. दृढ़ोत्तक कोशिकाओं की कोशिका भित्ति किससे बनी होती है?
(a) लिग्निन
(b) पेक्टिन
(c) सैल्यूलोज़
(d) हेमीसैल्यूलोज़
उत्तर. – A

35. बाजरे का वानस्पतिक नाम है
(a) पैनिसीटम टाइफॉईडिस
(b) सिटेरिया इटेलिका
(c) सोरगम बाईकलर
(d) हार्डियम वलगारे
उत्तर. – A

36. ……….. प्रकाश संश्लेषण का मुख्य वर्णक है।
(a) क्लोरोफिल – c
(b) क्लोरोफिल – d
(c) क्लोरोफिल – a
(d) क्लोरोफिल – b
उत्तर. – C

37. पत्तीनुमा संरचना जो प्रांकुर को सुरक्षा देती है, कहते हैं
(a) स्कुटेलम
(b) एल्यूरोन
(c) मूलांकुर-चोल
(d) प्रांकुर-चोल
उत्तर. – D

|
38. कोशिकाएँ जो आगे विभाजित नहीं होती हैं G1 अवस्था से निकलकर निष्क्रिय अवस्था में पहुँचती हैं, जिसे कोशिका चक्र की ………. अवस्था कहते हैं।
(a) शांत अवस्था (G0)
(b) युग्मपट्ट (जाइगोटीन)
(c) तनुपट्ट (लिप्टोटीन)
(d) एम-प्रावस्था
उत्तर. – A

39. एग्रोबेक्टीरियम……………रोग उत्पन्न करता है
(a) ब्लाइट (अंगमारी)
(b) क्राउन गॉल
(c) रस्ट (किट्ट)
(d) स्मट
उत्तर. – B

40. क्राई IIAb और क्राई IAb ऐसे जीव विष उत्पन्न करते हैं जो क्रमश: नियंत्रित करते हैं
(a) सूत्र कृमि और तम्बाकू कलिका कृमि को।
(b) मक्का छेदक और कपास गोलक शलभ कृमि को।
(c) तम्बाकू कलिका कृमि और सूत्र कृमि को।
(d) कपास के गोलक शलभ कृमि और मक्का छेदक को।
उत्तर. – D

41. ‘चाय’ की अन्तस्त कलिकाओं को कहते हैं
(a) नारंगी टिप्स
(b) सुनहरी टिप्स
(c) सफेद टिप्स
(d) काली टिप्स
उत्तर. – B

42. गोबर पर पायी जाने वाली कवक को कहते हैं
(a) लिग्नीकोलस
(b) फंगीकोलस
(c) हेमीकोलस
(d) कॉपरोफाइलस
उत्तर. – D

43. लहसुन व प्याज के निम्न पादप भागों में से कौन खाने योग्य है?
(a) ट्यूनिक
(b) अपस्थानिक जड़ें
(c) मांसल शल्क पत्तियाँ
(d) भूमिगत तना
उत्तर. – C

44. खाने योग्य जड़ें पायी जाती हैं
(a) अदरक में
(b) शकरकंद में
(c) चावल में
(d) आलू में
उत्तर. – B

45. रेसरपीन औषधि प्राप्त होती है
(a) कोल्चीकम औटम्नैले से
(b) विदेनिया सोमनीफेरा से
(c) पापावर सोमनीफेरम से
(d) राउवोल्फीया सरपेन्टीना से
उत्तर. – D

46. कौन-सा हार्मोन लेडिग कोशिकाओं द्वारा संश्लेषित तथा निष्कासित होता है?
(a) पुटिका उत्तेजक हार्मोन
(b) एस्ट्रोजन
(c) एल्डोस्टेरॉन
(d) एन्ड्रोजन
उत्तर. – D

47. स्तम्भ-I में दिये रोगाणु को स्तम्भ-II में दिये रोग से मेल करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये
स्तम्भ-I – स्तम्भ-II
(a) लीश्मानिया डोनोवानी i. मलेरिया
(b) वुचेरेरिआ बेनक्राफ्टी ii. अमीबियासिस
(c) ट्रिपेनोसोमा गेम्बीएन्से iii. काला आज़ार
(d) प्लाज्मोडिअम वाइवेक्स |iv. निद्रारू रोग
v. फाइलेरिया
(a) (a)-ii, (b)-iv, (c)-iii, (d)-i
(b) (a)-iii, (b)-iv, (c)-v, (d)-ii
(c) (a)-iv, (b)-v, (c)-iii, (d)-ii
(d) (a)-iii, (b)-v, (c)-iv, (d)-i
उत्तर. – D

48. पेलाग्रा किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) Vit C
(b) Vit B1
(c) Vit B3
(d) Vit B12
उत्तर. – C

49. टाइफॉइड ज्वर की पुष्टि किस परीक्षण से की जाती है?
(a) विडाल परीक्षण
(b) पूर्ण रक्त गणना (CBC)
(c) ELISA
(d) वेस्टर्न ब्लॉट
उत्तर. – A

50. कंटिकाएं एवं नाल तन्त्र युक्त प्राणी किस संघ में रखे गये हैं?
(a) मोलस्का
(b) एनीलिडा
(c) सीलेन्टरेटा
(d) पोरीफ़ेरा
उत्तर. – D

Previous page 1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *