Answer Keys

RSMSSB Lab Assistant Exam Paper 28 June 2022 – Answer Key (Shift 1)

76 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है :
(A) मीराबाई मंदिर – चितौड़
(B) कपिल मुनि का मंदिर – बीकानेर
(C) जगदीश मंदिर – उदयपुर
(D) द्वारकाधीश मंदिर – जयपुर
उत्तर – D

77. घटियाला शिलालेख किस भाषा में लिखा गया था ?
(A) मारवाड़ी
(B) फ़ारसी
(C) संस्कृत
(D) हिंदी
उत्तर – C

78. किस राजपूत शासक को अकबर ने “अमीर-उल-उमरा” की उपाधि दी थी?
(A) मानसिंह
(B) रामसिंह
(C) भगवन्तदास
(D) जसवन्तसिंह
उत्तर – C

79. निम्न में से कौनसी जगह 1857 की क्रान्ति से संबंधित नहीं है?
(A) देवली
(B) नीमच
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
उत्तर – C

80. ‘मारवाड़ सेवा संघ’ की स्थापना 1920 में ___ ने की थी।
(A) केसरीसिंह बारहठ
(B) जयनारायण व्यास
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर – B

81. कांग्रेस के नमक सत्याग्रह (1930) के दौरान निम्न में से किसे छ: महीने का कारावास भुगतना पड़ा?’
(A) रतन शास्त्री
(B) नारायणी देवी
(C) अंजना देवी चौधरी
(D) जानकी देवी बजाज
उत्तर – C

82 राजस्थान का कौनसा पूर्व राजवंश शैव परम्परा का निर्वहन करता है?
(A) राणा
(B) चौहान
(C) गुहिल
(D) सिसोदिया
उत्तर – C

83 निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक चौहानों के इतिहास के बारे में जानकारी का स्रोत नहीं है?
(A) हर्ष चरित
(B) सुर्जन चरित्र
(C) हम्मीर महाकाव्य
(D) पृथ्वीराज विजयर
उत्तर – A

84. राजस्थान में मेवाड़ प्रजा मण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) पण्डित गौरी शंकर
(B) विजयसिंह पथिक
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) साधु सीता रामदास
उत्तर – C

85. रियासतों के विलय के समय जोधपुर राज्य का महाराजा कौन था?
(A) गजसिंह
(B) जसवंतसिंह द्वितीय
(C) उम्मेदसिंह
(D) हनुवन्तसिंह
उत्तर – D

86. 1923 में ब्यावर से राजस्थान नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रारंभ किया था?
(A) जयनारायण व्यास
(B) रिशीदत्त मेहता
(C) रामनारायण चौधरी
(D) विजयसिंह पथिक
उत्तर – A

87. निम्नलिखित में से कौनसा किला सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर बना हुआ है?
(A) गागरोण का किला
(B) सिवाणा का किला
(C) जालौर का किला
(D) जैसलमेर का किला
उत्तर – C

88. निम्नलिखित में से किस स्थल से उत्खनन में ‘अग्नि वेदिकाएँ’ मिली थी?
(A) गणेश्वर
(B) आहड़
(C) बागोर
(D) कालीबंगा
उत्तर – D

89. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में मकान एवं बस्तियों के निर्माण में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था?
(A) बैराठ
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) गणेश्वर
उत्तर – D

90. सुमेलित कीजिए:
(A) मारवाड़ (i) सिसोदिया
(B) मेवाड़ (ii) राठौड़
(C) आमेर (iii) हाडा
(D) बूंदी (iv) कछवाहा
(A) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iii)
(B) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(iii)
(C) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(iv)
(D) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(i)
उत्तर – B

91. सर वी. टी. कृष्णामाचारी किस राज्य के दीवान थे?
(A) जैसलमेर
(B) मेवाड़
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
उत्तर – D

92. निम्न में से कौनसी संगठन केसरीसिंह बारहठ ने स्थापित की?
(A) बाल सभा
(B) नगर सभा
(C) वीर भारत सभा
(D) ग्राम सभा
उत्तर – C

93. निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का नेता था?
(A) मेहराब खाँ
(B) नवी शेरखाँ
(C) कुशलसिंह
(D) नंदलाल
उत्तर – A

94. राजस्थान में गोरबंद किस पशु का विशिष्ट श्रृंगार है?
(A) घोड़ा
(B) बैल
(C) ऊँट
(D) हाथी
उत्तर – C

95. निरंजनी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) संत हरिदास
(B) संत रामचरण
(C) संत रामदास
(D) संत निरंजन नाथ
उत्तर – A

96. 1835 में अंग्रेजों ने जोधपर लीजियन का गठन किया जिसका केन्द्र ____ रखा गया।
(A) नीमच
(B) नसीराबाद
(C) ऐरिनपुरा
(D) खैरवाड़ा
उत्तर – C

97. ‘नोगरी’ आभूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है ?
(A) नाक
(B) हाथ
(C) कमर
(D) गला
उत्तर – B

98. राजस्थान में लच्छीराम द्वारा किस ख्याल का प्रवर्तन किया गया?
(A) तुर्रा कलंगी ख्याल
(B) शेखावाटी ख्याल
(C) जयपुरी ख्याल
(D) कुचामनी ख्याल
उत्तर – D

99. ‘हम्मीर रासो’ के अनुसार रणथम्भौर के किले का प्रारम्भिक नाम क्या था?
(A) रणस्तम्भपुर
(B) रणकपुर
(C) रणथमभौर
(D) रणपुर
उत्तर – A

100. 1564 में चन्द्रसेन के कौन से भाई ने अकबर के दरबार में उपस्थित होकर चन्द्रसेन के विरुद्ध सहायता माँगी?
(A) जगतसिंह
(B) उदयसिंह
(C) रामसिंह
(D) जगमाल
उत्तर – B

इस पोस्ट में आपको Rajasthan Lab Assistant Paper Answer Key 28 June, 2022 Lab Assistant 2022 Full Solved Paper 28 June 1st Shift RSMSSB Lab Assistant Answer Key 2022 lab assistant paper 28 june 2022 RSMSSB Lab Assistant 28 जून 2022 का Paper RSMSSB लैब सहायक प्रश्न पत्र 28 जून 2022 राजस्थान लैब असिस्टेंट पेपर पीडीएफ़ Rajasthan Lab Assistant Answer Key 2022 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *