Answer Keys

RSMSSB Lab Assistant Exam Paper 28 June 2022 – Answer Key (Shift 1)

26. आइन-ए-अकबरी का लेखक कौन है?
(A) फैजी
(B) अकबर
(C) अबुल फजल
(D) बदायूनी
उत्तर – C

27. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौनसी है?
(A) महानदी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
उत्तर – D

28. 1965 इसरो की स्थापना की गई थी –
(A) 15 अक्टूबर 1972 को
(B) 15 अगस्त 1972 को
(C) 15 अगस्त 1969 को
(D) 15 सितंबर 1965 को.
उत्तर – C

29. सुरत में काँग्रेस का विभाजन कब हुआ था?
(A) 1908 में
(B) 1907 में
(C) 1905 में
(D) 1906 में
उत्तर – B

30. ऐतिहासिक शहर बीजापुर भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
उत्तर – D

31. निम्नलिखित में से कौनसा द्वितीय विश्वयुद्ध में धुरी शक्ति का एक भाग नहीं था? –
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) जापान
उत्तर – A

32 भारत में ‘करेवा’ का सम्बन्ध ____ से है।
(A) कश्मीर
(B) केरल
(C) मेघालय
(D) राजस्थान
उत्तर – A

33. संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय स्थित है –
(A) वाशिंगटन डी.सी. में
(B) जेनेवा में
(C) लन्दन में
(D) न्यूयॉर्क में
उत्तर – D

34. 1946 की अंतरिम सरकार में वित्त विभाग का का . किसके पास था?
(A) आसफ अली
(B) डॉ. जॉन मथाई
(C) जगजीवन राम
(D) लियाकत अली खान
उत्तर – D

35. निम्नलिखित में से किस में सैडल पीक स्थित है ?
(A) ग्रेट निकोबार
(B) उत्तरी अण्डमान
(C) दक्षिणी अण्डमान
(D) मध्य अण्डमान
उत्तर – B

36. निम्नलिखित नदियों में से किसे प्राचीन साहित्य में ‘पुरुषणी’ कहा गया था?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) चेनाब
(D) ब्यास
उत्तर – A

37. निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज का मुख्य उत्पादक है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
उत्तर – A

38. भागीरथी और अलकनन्दा नदियों का मिलन स्थल ____ है।
(A) देवप्रयाग
(B) विष्णुप्रयाग
(C) रुद्रप्रयाग
(D) कर्णप्रयाग
उत्तर – A

39 ‘वर्ल्ड इकॉनोमिक आऊटलुक’ का प्रकाशन निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा किया जाता है ?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा
(B) विश्व बैंक द्वारा
(C) विश्व व्यापार संस्थान द्वारा
(D) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
उत्तर – D

40. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है –
(A) 5 जून को
(B) 5 फरवरी को
(C) 15 जून को
(D) 15 फरवरी को
उत्तर – A

41 दोहा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है? .
(A) मलेशिया
(B) कतर
(C) नामिबीया
(D) यू.ए.ई.
उत्तर – B

42. थॉमस कप निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) टेनिस
(D) बैडमिन्टन
उत्तर – D

43. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक मुंशी प्रेमचन्द द्वारा नहीं लिखी गई है?
(A) गाइड
(B) गोदान
(C) मानसरोवर
(D) गबन
उत्तर – A

44. ‘वन लाइफ इज नोट इनफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) नटवर सिंह
(B) लाल कृष्ण अडवाणी
(C) पी. वी. नरसिम्हा राव
(D) एल्के. एन्टोनी
उत्तर – A

45. 1 समुद्री मील = ___ किमी।
(A) 1.942
(B) 1.852
(C) 1.584
(D) 1.634
उत्तर – B

46. 19 मार्च, _____ को यू.एस. ने इराक पर कूटनाम ‘ऑपरेशन इराकी फ्रीडम’ से आक्रमण किया।
(A) 2004
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
उत्तर – D

47. निम्नलिखित संतों में से कौन महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय थे?
(A) रामानन्द
(B) नम्मलवार
(C) सूरदासर
(D) एकनाथ
उत्तर – D

48 अटाकामा मरुस्थल ____ महाद्वीप में स्थित है।
(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) दक्षिणी अमेरिका
उत्तर – D

49. तुगरिक ____की मुद्रा है।
(A) ओमान
(B) मंगोलिया
(C) म्यानमार
(D) उत्तरी कोरिया
उत्तर – B

50. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) का मुख्यालय निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) रायपुर
(B) जयपुर
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
उत्तर – C

Previous page 1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *