RRB Railway Group D की परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

RRB Railway Group D की परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इस साल रेलवे में हजारों पदों पर अलग-अलग ग्रुप में नौकरियां निकाली गई है जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र दिया है वह इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार rrb group d practice set in hindi ,rrb group d question bank in hindi ,rrb group d question paper in hindi ,rrb group d solved paper in hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे हैं जिससे कि वह अपनी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकें. रेलवे परीक्षा में पास होने के लिए आपको इसकी पुराने प्रश्न पत्र से तैयारी करनी चाहिए और इस के पुराने प्रश्न पत्र को हल करके देखना चाहिए जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि रेलवे में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर rrb group d syllabus in hindi ,rrb mock test in hindi ,rrb model paper hindi ,rrb model paper in hindi ,rrb old paper in hindi ,rrb online mock test in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं और हमारी वेबसाइट पर मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी रेलवे परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं . इस पोस्ट में आपको रेलवे परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह ध्यानपूर्वक पढ़ें .

RRB Railway Group D की परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. भारत का सबसे बड़ा स्टील संगमरमर सटल है.
2. कठपुतली राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य है .
3. खगोलीय इकाई पृथ्वी और सूर्य के मध्य औसत दूरी है.
4. अग्निशामक में CO2 गैस प्रयोग होती है.
5. कांच अतिशीतित द्रव है.
6. संविधान की आठवीं सूची में मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं की सूची है.
7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी थे.
8. एक एक्सेल वर्कशीट में कॉलम की संख्या अधिक से अधिक 256 हो सकती है.
9. रेडक्लिफ रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का निर्धारण करती है.
10. क्यूबा की राजधानी हवाना है.

11. मैग्नेटाइट लोहा का अयस्क है.
12. अकबर का राजस्व मंत्री टोडरमल था.
13. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान थे.
14. हिंद स्वराज के लेखक महात्मा गांधी है.
15. रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड है.
16. प्रायद्वीप भारत की पहला कार्बनिक यौगिक यूरिया था.
17. ककोलत जलप्रपात बिहार के नवादा जिले में स्थित है.
18. भारत में अपील की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट है.
19. बाहरी हिमालय को शिवालिक के रूप में भी जाना जाता है.
20. नींबू के रस का PH मान 7.0 से कम होता है.

21. पूर्ण स्वराज दिवस 26 जनवरी 1930 को मनाया गया.
22. भूकंप के उद्गम स्थान को भूकंपीय केंद्र कहते हैं.
23. पिंपरी अखबारी कागज से संबंधित है.
24. पंजाबी भाषा लिखने के लिए गुरुमुखी लिपि को सिख गुरु गुरु अंगद ने विकसित किया.
25. राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष रिटायर होते हैं.
26. दक्षिण के शेष प्रांत में स्थित रेलवे स्टेशन कन्याकुमारी है.
27. हृदयाघात हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी के कारण होते हैं.
28. बाईबल ईसाइयों का पवित्र ग्रंथ है.
29. चंद्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का लगभग1/6 भाग है.
30. नेपाल की संसद को राष्ट्रीय पंचायत कहा जाता है.

31. भोपाल त्रासदी में मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था.
32. तारों के बीच की दूरी को प्रकाश वर्ष में मापा जाता है.
33. सापेक्ष वार्तालाप के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
34. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए 12 सदस्य मनोनीत हो सकता है.
35. पिच ब्लेड बैंक में मुख्य तत्व यूरेनियम पाया जाता है.
36. बेसिन की संधि वर्ष 1802 मैं हुई.
37. थाल घाट भोर घाट पालघाट मुख्यता पश्चिमी घाट के दर्रे हैं.
38. सूर्य का दीप्त सतह जिसे हम देखते हैं Photosphere कहलाता है.
39. वास्कोडिगामा पहली बार 1498 में भारत पहुंचा.
40. खालसा शब्द सिख धर्म से जुड़ा है.

41. घेंघा रोग आयोडीन की कमी से होता है.
42. भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होता है.
43. “चिनूक” सं रा० अमेरिका में बहने वाली हवा है.
44. “मिडनाइट्स चिल्ड्रेन” के रचयिता सलमान रसदी है.
45. तारों तथा सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत नाभिकीय संलयन है.
46. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थी.
47. ध्वनि वेग न्यूनतम स्तर पर वायु में होती है.
48. गजनी के महमूद ने भारत पर 17 बार हमला किया था.
49. विद्यासागर सेतु हुगली नदी पर बना है.
50. अर्जुन अवार्ड खेलों में अद्वितीय प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

51. एक रासायनिक योगिक में कार्बन की संयोजकता सदैव 4 होती है.
52. उपनिषदों की रचना उत्तर वैदिक काल में की गई.
53. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपिस है.
54. वानखेड़े खेल का मैदान मुंबई में है.
55. ग्रेफाइट और हीरा कार्बन के अपरूप है.
56. पेयजल में तांबे की अधिकतम अनुपात सौंदर्य1.0 मिली०ग्रा०/लीटर होनी चाहिए.
57. प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है.
58. भारत का पहला नाभिकीय शक्ति स्टेशन तारापुर शक्ति स्टेशन है.
59. ऐसे तत्व जिनके रासायनिक गुण समान और भौतिक गुण भिन्न हो को अप्रूप कहते हैं.
60. दक्षिण अफ्रीका की मोद्रिक की रैंड है.

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb question paper in hindi 2013 ,rrb question paper in hindi 2014 ,rrb question paper in hindi 2016  रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2018 रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी pdf  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर दिए गए हैं अगर यह आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top