RRB Mumbai Technical Engineering Question Paper In Hindi

RRB Mumbai Technical Engineering Question Paper In Hindi

रेलवे डिपार्टमेंट हर साल अलग अलग राज्यों में नौकरी निकलता है .और हर साल लाखों उम्मीदवार रेलवे की तैयारी करते है .रेलवे में Technical से संबंधित नौकरियां निकलती रहती है .इसलिए जो उम्मीदवार RRB Technical Engineer की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें Technical Engineer से संबंधित जानकारी होनी चाहिए .इसलिए RRB Mumbai की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Technical Engineer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न उत्तर पहले भी RRB की परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .

1. प्लास्टर से पहले साफ करना चाहिए?
• तेल, ग्रीस
• चूना
• नमी
• A तथा B दोनो
Answer
A तथा B दोनो

2. एक आवेगी टरबाइन के लिए आवश्यक है?

• उच्च हैंड और प्रवाह की निम्न मात्रा
• निम्न हैंड और प्रवाह की निम्न मात्रा
• निम्न हैंड और प्रवाह की उच्च मात्रा
• ये सभी
Answer
उच्च हैंड और प्रवाह की निम्न मात्रा

3. डिस्टेम्पर से पहले दीवार को तैयार करते हैं?

• सफेद मिट्टी से
• बल्लू से
• सीमेंट से
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सफेद मिट्टी से

4. पैनल्ड खिड़की में स्टाई कि चौड़ाई कितनी होती है?

• 50 मिमी
• 75 मिमी
• 100 मिमी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
75 मिमी

5. किसी सेक्शन के आघूर्ण बल का मान B2/20 S जँहा B’ सेक्शन का परिणाम है तथा S प्र्तिबल है तो यह सेक्शन हो सकता है?

• त्रिभुजाकार
• चतुर्भूज
• षष्टभुज
• अष्टभुज
Answer
त्रिभुजाकार

6. कंक्रीट वाली सड़कों के निर्माण में निम्न में से किस केम्बर्स का इस्तेमाल होता है?

• 1 मे 60 से 1 मे 72
• 1 मे 25 से 1 मे 33
• 1 मे 33 से 1 मे 40
• 1 मे 40 से 1 मे 48
Answer
1 मे 60 से 1 मे 72

7. अधिकतम रोशनी के लिए किसी कमरे की खिड़की को लगाना चाहिए?

• उत्तर दिशा में
• दक्षिण दिशा में
• पूर्व दिशा में
• पश्चिम दिशा में
Answer
उत्तर दिशा में

8. ट्रस्ड पुलों को सामान्यत: कैसा बनाया जाता है?

• पारगामी पुल की तरह
• डेक पुल कि तरह
• अंशत:पारगामी पुल की तरह
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

9. घर्षण गुणांक का मान क्या होता है?

• 0.0138
• 0.0238
• 0.0116
• 0.0538
Answer
0.0538

10. निम्न में से किसका मान SHM के दौरान सुरक्षित रहता है?

• गतिज ऊर्जा
• स्थितिज ऊर्जा
• कुल ऊर्जा
• गतिज बल
Answer
कुल ऊर्जा

11. वक्र उठान तथा वक्र पैड़ी की स्टेप को क्या कहते हैं?

• मोड पैडी
• कमोड पैडी
• स्प्लेड पैडी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
कमोड पैडी

12. बालुकामय तंरगित क्षेत्र में जल सिंचन करने हेतू सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

• फ्री अधिसिंचन
• उप सिंचन
• फ्युरो पद्धति
• स्प्रिंकलर सिंचन
Answer
स्प्रिंकलर सिंचन

13. विकृत की इकाई है?

• सेमी/सेमी
• किग्रा/सेमी
• किग्रा-सेमी/सेमी
• विमारहित
Answer
विमारहित

14. मिट्टी मे डाभर मिलाने से

• मिट्टी कि ससंजकता बढ जाती है
• रिक्तिया भर जाती है
• ठोसपन सरल हो जाता है
• जलरोधकता बढ जाती है
Answer
जलरोधकता बढ जाती है

15. प्लास्टर करने का मुख्य कारण है?

• चेन्नई को वातावरण के प्रभाव से बचाना
• रंगाई पुताई के लिए समतल तल का निर्माण
• सुंदर तथा आकर्षक के लिए
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

16. पेंटिंग को कार्यो में स्टील की परत के ऊपर प्राथमिक आवरण चढ़ाया जाता है?

• केवल ड्रायर
• रेड ऑक्साइड
• आयरन ऑक्साइड
• ये सभी
Answer
रेड ऑक्साइड

17. एकसमान भारवहन करती सामान्य रूप से आधारित RCC बीम के केंद्र में विक्षेपण 10 मिमी है यदि अब बीम के केंद्र मे विक्षेपण कितना हो जाएगा?

• 50 मिमी
• 25 मिमी
• 8 मिमी
• 2 मिमी
Answer
8 मिमी

18. सामान्यत: वाहित मल में औसतन द्रव की मात्रा कितनी होती है?

• 95%से99%
• 70%से75%
• 65%से75%
• 50%से कम
Answer
95%से99%

19. किसी क्षेत्र का जड़त्व आघूर्ण हमेशा कम होता है?

• सबसे निचले अक्ष के सापेक्ष
• चक्कर की त्रिज्या के सापेक्ष
• मुख्य अक्ष के सापेक्ष
• लंबवत अक्ष के सापेक्ष
Answer
मुख्य अक्ष के सापेक्ष

20. मृदा का संहनन

• रिक्त अनुपात घटाता है
• शुष्क घनत्व घटाता है और रिक्त अनुपात बढ़ाता हैं
• अपरूपण सामर्थ्य घटाता है और सच्छिद्रता बढ़ाता है
• ये सभी
Answer
रिक्त अनुपात घटाता है

21. 1 मी2 मृदु इस्पात का भार लगभग होता है?

• 790 किग्रा
• 7900 किग्रा
• 79000 किग्रा
• 790000 किग्रा
Answer
7900 किग्रा

22. गारे में बालू मिलाने से

• संन्दलन सामर्थ्य बढ़ती है
• जमाने के बाद संकुचन कम होता है
• जमने की क्रिया तेज होती है
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
संन्दलन सामर्थ्य बढ़ती है

23. किसी नक्शे पर मध्य बिंदु का अंकन कहलाता है?

• अप्रत्यक्ष रेजिंग
• रेजिंग
• प्रत्यक्ष
• इनमे से कोइ नही
Answer
रेजिंग

24. पेंट के लिए क्षार के रुप मे प्रयुक्त होता है?

• लेड सल्फेट
• रिफाइन्ड अलसी का तेल
• स्लैब के विकर्ण के साथ
• ये सभी
Answer
लेड सल्फेट

25. केम्बर प्रदान किया जाता है?

• परिवहन मार्ग के किनारों से पानी के निष्कासन के लिए
• सड़क मार्ग बाह्याकृति के सुंदर बनाने के लिए
• दोनो के लिए
• इन सभी के लिए
Answer
दोनो के लिए

26. पृथ्वी का दाब ज्ञात करने के लिए निम्न मे से किस ज्यामितीय विधि का प्रयोग किया जाता है?

• टेलर कि विधि
• कालरोनन कि विधि
• मोर्स विधि
• न्यू मार्क्स चार्ट विधि
Answer
कालरोनन कि विधि

27. टीप कार्य के लिए मसाला होता है?

• चूना व बालू 1:1
• सीमेंट व बालू 1:2 से 1:3
• चूना व बालू 2:4
• A तथा B दोनो
Answer
A तथा B दोनो

28. अपरूपण बल आरेख का क्षेत्र निम्न में से किसके समान होता है?

• बिंदु पर बंकन आघूर्ण
• बिंदु पर अपरूपण बल
• आधार पर अपरूपण बल
• बिंदु पर भार
Answer
बिंदु पर भार

29. मोटे तौर पर यह कहा जाता है कि पानी

• स्टील से 10 गुना ज्यादा कंप्रेसिबल होता है
• स्टील से 80 गुना ज्यादा कंप्रेसिबल होता है
• स्टील से 80 गुना कम कंप्रेसिबल होता है
• स्टील से 800 गुना कम कंप्रेसिबल होता है
Answer
स्टील से 80 गुना ज्यादा कंप्रेसिबल होता है

30. मड पम्प में इम्पेलर का प्रयोग होता है?

• ओपन टाइप
• सेमी ओपन
• केवल एक तरफ से घिरा हुआ
• दोनो तरफ से घिरा हुआ
Answer
ओपन टाइप

31. सार्वजनिक इमारतों की सीढी का उच्चतम उठान कितना रखा जाना चाहिए?

• 15 सेमी
• 20 सेमी
• 25 सेमी
• 30 सेमी
Answer
15 सेमी

32. बे-विण्डो क्षैतिज से किस कोण पर झुकी होती है?

• 30°
• 60°
• 75°
• 90°
Answer
60°

33. पानी में उपस्थित अशुद्धि जिसके कारण पानी पीने योग्य नहीं रहता तथा जिसका उपयोग घरेलू कार्यों में भी नहीं हो सकता है कहलाता है?

• शुष्क जल
• अपशिष्ट जल
• प्रदूषित जल
• ये सभी
Answer
प्रदूषित जल

34. ढलते हुए छत की शीर्ष रेखा को कहते हैं?

• रिज
• एपेक्स
• टॉप
• हेड
Answer
एपेक्स

35. किसी विकृत निकाय में संचित स्थितिज ऊर्जा कहलाती है?

• गतिज ऊर्जा
• स्थितिज ऊर्जा
• प्रतिरोधक क्षमता
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रतिरोधक क्षमता

36. पेंटिग का वह दोष जिसके कारण पेंट एक सतह से दूसरी सतह पर फिसलता है कहलाता है?

• एलिगेटोरिंग
• स्लाइन्डिग
• रिंकलिंग
• पीलिंग
Answer
एलिगेटोरिंग

37. एक वृत्ताकार शाफ्ट जो टर्शन पर अवस्थित है मैं अधिकतम शीयर होता है?

• केंद्र के नजदीक
• केंद्र पर
• परिधि के नजदीक
• परिधि पर
Answer
परिधि पर

38. निम्न मे से किस तेल का प्रयोग गाडियो मे पेंट करने के लिए किया जाता है?

• खस – खस का तेल
• ढिबरी का तेल
• टंग आयल
• ये सभी
Answer
ये सभी

39. राष्ट्रीय महामार्गो के लिए पर्वतीय प्रदेशों में उच्च गति कितनी है?

• 120 किमी/घण्टा
• 100 किमी/घण्टा
• 80 किमी/घण्टा
• 50 किमी/घण्टा
Answer
50 किमी/घण्टा

40. साइफन के क्राउन तथा हाइड्रोलिक ग्रेडिएंट लाइन के बीच की ऊर्ध्वाधर दूरी का माप …….. से अधिक नहीं होनी चाहिए?

• 17.8 मी
• 7.5 मी
• 2.8 मी
• 10.8 मी
Answer
7.5 मी

41. राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए न्यूनतम निर्माण चौड़ाई है?

• 12 मी
• 9.5 मी
• 7.5 मी
• 6 मी
Answer
12 मी

42. वह पुल जिनके पृष्ठ भाग संरचना के ऊपर आधारित होते हैं को क्या कहते हैं?

• पारगामी पुल
• निमज्जनीय पुल
• डेक पुल
• तैरता
Answer
तैरता

43. प्लास्टर को करने के बाद तागे से प्लास्टर को चैक करते हैं?

• क्षैतिज दिशा मे
• ऊर्ध्वाधर दिशा में
• विकर्ण दिशा में
• ये सभी
Answer
ये सभी

44. लैटेराइट है?

• अग्रीलेशियस रॉक
• सिलिसियस रॉक
• कलकेरियस रॉक
• मैग्मा
Answer
अग्रीलेशियस रॉक

45. 10 मे 1 की ढलान प्रदान की जाती है?

• केवल रेलवे ट्रैक्स में
• विशेष रूप से सड़क पर
• पहाड़ी सड़कों पर ढ्लान
• पहाड़ी इलाकों में सिर्फ जीपेबल सड़कों के लिए
Answer
पहाड़ी इलाकों में सिर्फ जीपेबल सड़कों के लिए

46. रोशनदान कमरे की सीलिंग से कितना नीचे लगाए जाते हैं?

• 10-20 सेमी
• 15-30 सेमी
• 20-40 सेमी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
15-30 सेमी

47. बलूआ पत्थर प्रदर्शित करता है?

• सेलुलर टेक्सचर
• पिसोलिटिक टेक्सचर
• ग्रैनुलर टेक्सचर
• फोलियोटेड टेक्सचर
Answer
ग्रैनुलर टेक्सचर

48. एक द्विमार्गी स्लैब मे कोनो का उठना निम्न कारण से घटित होता है?

• मध्य विस्तार पर भारी अपरुपण भार
• सिरो पर परिणामी अपरुपण बल
• मध्य पर शून्य आघूर्ण
• स्लैब पर मरोडी आघूर्ण
Answer
स्लैब पर मरोडी आघूर्ण

49. कैपिलिरी ट्यूब का एक किनारा जिसकी त्रिज्या R = 0.5 सेमी है ,पानी मे डुबा है जिसकी गहराई H = 3 सेमी है ट्यूब के निचले सिरे से हवा के बुलबुले को निकलने के लिए कितना दबाव आवश्यक होगा? पानी का पृष्ठ तनाव = 0.07 न्यूटन/मी

• 576 न्यूटन/मी2
• 575 न्यूटन/मी2
• 574 न्यूटन/मी2
• इनमें से कोई नहीं
Answer
574 न्यूटन/मी2

50. जमीन के अंदर बने फर्श को क्या कहा जाता है?

• तहखाना
• ग्राउंड फर्श
• फर्स्ट फ्लोर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
तहखाना

इस पोस्ट में आपको Rrb Mumbai Exam Question Paper In Marathi Rrb Question Paper 2013 With Answers Pdf Rrb Technician Question Paper 2014 Rrb Mumbai Exam Papers Rrb Mumbai Question Paper In Hindi Pdf Rrb Mumbai Alp Previous Papers Pdf Rrb Mumbai Question Paper 2017 Rrb Loco Pilot Question Papers Pdf Free Download से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top