RRB के एग्जाम के लिए 110 महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर
आज हम आपको RRB के एग्जाम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देंगे. हम आपको RRB के एग्जाम में पूछे जाने वाली विभिन्न प्रकार की जानकारी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन नीचे दे रहे हैं यह प्रशन आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. और इन्ही प्रशन में से आपके एग्जाम में भी कुछ प्रसन्न रहते हैं तो आप उन्हें अच्छी तरह से याद करें और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर करना ना भूले.
RRB के एग्जाम के लिए 110 महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर
1. पहली गरीब रथ एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चली?
उतर .4 अक्टूबर 2006 को, सहरसा से अमृतसर तक
2. भारतीय रेल द्वारा पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
उतर . 16 अप्रैल 2002 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुम्बई से मडगाँव के तक
3. भारतीय रेल द्वारा सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस चलाने का क्या उद्देश्य है?
उतर . भारत के राज्यों की राजधानियों का देश की राजधानी के साथ द्रुत गति से सम्पर्क करवाना
4. सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस के स्टापेज कहाँ-कहाँ होते हैं?
उतर . सम्बन्धित राज्य में, असम्बन्धित राज्यों में यह एक्प्रेस नॉन स्टॉप होती है।
5. भारतीय रेल द्वारा पहली सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
उतर . 8 फरवरी 2004 को बेंगलोर से दिल्ली तक
6. भारतीय रेल द्वारा पहली दूरन्तो एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
उतर . 18 सितम्बर 2009 को सियालदह से नई दिल्ली तक
7. भारतीय रेल द्वारा किस रेलगाड़ी में पहली बार वातानुकूलित इकॉनॉमी श्रेणी के कोच की सुविधा प्रदान की गई?
उतर . दूरन्तो एक्सप्रेस में
8.भारतीय रेल द्वारा पहली युवा एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
उतर . 30 दिसम्बर 2009 को हावड़ा से नई दिल्ली तक
9. भारतीय रेल द्वारा युवा एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में बेरोजगार युवाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित रखे जाते हैं?
उतर . 60 प्रतिशत
10. भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित रेलगाड़ी कौन सी है?
उतर . राजधानी एकस्प्रेस
11. राजधानी एक्प्रेस किन स्थानों को जोड़ती है?
उतर . राज्य की राजधानियों तथा नगरों को देश की राजधानी से।
12. राजधानी एक्सप्रेस की क्या विशेषताएँ हैं?
उतर . राजधानी एक्सप्रेस पूर्णतः वातानुकूलित, तीव्रतम गति से चलने वाली तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी है।
13. राजधानी एक्सप्रेस की गति कितनी है?
उतर . 120 से 130 कि.मी. प्रति घण्टा
14. प्रथम राजधानी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?
उतर . 01 मार्च, 1969 को नई दिल्ली से हावड़ा के बीच
15. भारतीय रेल की बड़ी लाइन की सर्वप्रथम सुपरफास्ट ट्रेन कौन सी है?
उतर . राजधानी एक्सप्रेस
16. राजधानी एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेल की दूसरी सर्वाधिक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी कौन सी है?
उतर . शताब्दी एक्सप्रेस
17. पहली शताब्दी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?
उतर . 10 जुलाई, 1988 को नई दिल्ली से झाँसी तक
18. नई दिल्ली से झाँसी तक चली पहली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार कब और कहाँ तक किया गया?
उतर . 19 फरवरी, 1989 को भोपाल तक
19. भारतीय रेल की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है?
उतर . शताब्दी एक्सप्रेस
20. शताब्दी एक्सप्रेस की बोगियों में कौन सा क्लास होता है?
उतर . केवल कुर्सीयान
21. शताब्दी एक्सप्रेस का नाम शताब्दी एक्सप्रेस क्यों रखा गया?
उतर . क्योंकि इसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म शताब्दी के अवसर पर आरम्भ किया गया था।
22. रेल संग्रहालय कहाँ स्थित है?
उतर .दिल्ली के चाणक्यपुरी में
23. रेल संग्रहालय का निर्माण कब हुआ?
उतर . 1957 में
24. रेल संग्रहालय का निर्माण किस वास्तुकार ने किया?
उतर . ब्रिटिश वास्तुकार एम.जी. सेटो ने
25. महाराजा एक्सप्रेस को किनके सहयोग से चलाया जाता है?
उतर . भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम तथा रॉयल इण्डियन रेल टूर लिमिटेड के 50 : 50 के जॉयंट वेन्चर एवं कोक्स एण्ड किंग्स इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से
26. महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी में कितने कोचेस होते हैं?
उतर . 23
27. महाराजा एक्सप्रेस में कितने डीलक्स कैरेज होते हैं?
उतर . 5
28. महाराजा एक्सप्रेस में कितने जूनियर कैरेज होते हैं?
उतर . 6
29. महाराजा एक्सप्रेस में कितने प्रेसीडेंसियल सूट होते हैं?
उतर . 1
30. महाराजा एक्सप्रेस में कितने डायनिंग रेस्टोरेंट होते हैं?
उतर .5
31. महाराजा एक्सप्रेस में उपरोक्त के अतिरिक्त और कौन सी सुविधाएँ हैं?
उतर . एक बार, गेम टेबल, आरामदायक क्लब इत्यादि
32. रेल संग्रहालय में किन वस्तुओं का संग्रह है?
उतर .भारत की पहली रेल का मॉडल, अनेक प्रकार के रेल इंजिन, शाही सैलून, क्रेन, वैगन, बेंच, पैलेस ऑन व्हील्स, भारत का पहला लोकोमोटिव्ह इंजिन आदि
33. रेल संग्रहालय का फैलाव कितने स्थान में है?
उतर .11 एकड़ से भी अधिक
34. रेल संग्रहालय की गैलरी में कौन से दर्शनीय संग्रह हैं?
उतर .भारतीय रेल के दुर्लभ रेकॉर्ड्स, अनेक प्रकार के मॉडल, रेलों में इस्तेमाल होने वाली दुर्लभ क्रॉकरी आदि
35. रेल संग्रहालय में प्रतिमाह लगभग कितने पर्यटक आते हैं?
उतर . 25000
36. रेल संग्रहालय के प्रमुख रेल मॉडल कौन से हैं?
उतर . फेयरी क्वीन, मोनो रेल, सैलून टॉय ट्रेन आदि के मॉडल
37. फेयरी क्वीन क्या है?
उतर . 1855 में इंग्लैण्ड में बना विश्व का सबसे प्राचीन भाफ इंजन, जो कि आज भी चालू अवस्था में है तथा इसे हर साल नवम्बर से फरवरी तक दिल्ली से अलवर तक चलाया जाता है।
38. मोनो रेल को किस कम्पनी ने बनाया था?
उतर .बर्लिन और जर्मनी के ओरिस्टेन और कोप्पल कम्पनियों ने। मोनो रेल पटियाला के महाराजा के घूमने के लिए था। रेल संग्रहालय आज भी बुकिंग करके इसमें सवारी का अवसर देती है।
39. शाही सैलून को कब बनाया गया था?
उतर .1899 में, यह कोच ब्रॉड गेज और मीटर गेज दोनों पर दौड़ सकती है।
40. शाही सैलून में कौन सवारी करते थे?
उतर .महाराजा ऑफ मैसूर, महाराजा गायकवाड़ ऑफ बड़ौदा, प्रिंस ऑ वेल्स आदि
41. भारत में कितनी पर्वतीय रेलवे, जिन्हें टॉय ट्रेन भी कहा जाता है, हैं?
उतर .पाँच – दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरि पर्वतीय रेलवे, कांगड़ा घाटी रेलवे, कालका-शिमला रेलवे और नेराल-माथेरान रेलवे
42. भारतीय रेल के द्वारा पर्वतीय रेलवे चलाने का का क्या उद्देश्य है?
उतर .पर्यटन को बढ़ावा देना
43. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का गेज क्या है?
उतर .नैरो गेज
44. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे कुल कितनी दूरी तय करती है?
उतर .86 कि.मी.
45. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में किस प्रकार के रेल इंजिन का प्रयोग होता है?
उतर .भाप इंजिन का
46. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे कहाँ से शुरू होती है?
उतर . न्यू जलपाईगुड़ी से
47. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में सबसे ऊँचाई पर स्थित स्टेशन, जो कि भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है, कौन सा है?
उतर . घूम (Ghum)
48. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में कब शामिल हुई?
उतर . 1999 में
49. नीलगिरि पर्वतीय रेलवे किस प्रणाली पर चलती है?
उतर . रैक एवं पिनियन प्रणाली पर, जो कि एशिया की एकमात्र रैक एवं पिनियन प्रणाली है
50. नीलगिरि पर्वतीय रेलवे कब प्रारम्भ हुआ?
उतर . 1899 में
51.नीलगिरि पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?
उतर . मीटर गेज
52. नीलगिरि पर्वतीय रेलवे कहाँ से कहाँ तक चलती है?
उतर . मेट्टूपालयम से उधगमण्डलम् (ऊटी) तक
53. नीलगिरि पर्वतीय रेलवे की लंबाई कितनी है?
उतर . 46 कि.मी.
54. नीलगिरि पर्वतीय रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में कब शामिल हुई?
उतर . 2005 में
55. कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?
उतर . नैरो गेज
56. कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे की लंबाई क्या है?
उतर .96 कि.मी.
57. कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे की शुरुवात कब हुई?
उतर . 1903 में
58. ब्रिटिश राज के समय कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे को क्या कहा जाता था?
उतर .क्राउन ज्वेल
59. कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे हिमालय की किन पहाड़ियों से होकर चलती है?
उतर .शिवालिक पहाड़ियों से
60. कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे कब शुरू हुई थी?
उतर .1926 में
61. कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे कहाँ से कहाँ तक चलती है?
उतर .पठानकोट से जोगिन्दर नगर तक
62. कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे यूनेस्को के विश्व विरासत सूची में कब शामिल हुई?
उतर .2009 में
63. नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे कब से चल रही है?
उतर .1904 से
64. नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?
उतर .नैरो गेज
65. नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे कितनी दूरी तय करती है?
उतर .21 कि.मी.
66. नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे यूनेस्को के विश्व विरासत सूची में कब शामिल हुई?
उतर .2005 में
67. संसार की पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ चली थी?
उतर .लंदन में 10 मई 1863 को
68. संसार की पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चली थी?
उतर .पेडिंगटन से फेरिंगडन स्ट्रीट तक
69. लंदन में मेट्रो ट्रेन को क्या कहते हैं?
उतर .अंडरग्राउण्ड ट्रेन
70. संसार के कितने नगरों में मेट्रो ट्रेन चलती हैं?
उतर .150 से भी अधिक नगरों में
71. भारत के किन नगरों में मेट्रो ट्रेन संचालित होती हैं?
उतर .दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और मुम्बई में
72. भारत में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन संचालन का आरम्भ किस नगर में हुआ?
उतर .कोलकाता में
73. कोलकाता में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के मध्य चली थी?
उतर .एस्प्लोनेड और भवानीपुर के बीच
74. लंदन मेट्रो परियोजना के बाद संसार की दूसरी सबसे बड़ी तथा एशिया कीसबसे पहली मेट्रो परियोजना कौन सी है?
उतर .दिल्ली मेट्रो परियोजना
75. दिल्ली में मेट्रो रेल परिवहन व्यवस्था का संचालन कौन करता है?
उतर .दिल्ली मेट्रो रेल निगम
76. दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की स्थापना कब हुई थी?
उतर .1995 में
77. दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को किन कम्पनियों ने बनाया?
उतर .जापान के मित्सुविशी और दक्षिण कोरिया के रोटेम कम्पनियों द्वारा
78. दिल्ली मेट्रो ट्रेन की पहली परीक्षण गाड़ी को हरी झंडी किन्होंने दिखाया था?
उतर .श्री लालकृष्ण आडवानी ने
79. दिल्ली मेट्रो का शुभारम्भ किनके हाथों हुआ था?
उतर .श्री अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों
80. दिल्ली में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के बीच चली थी?
उतर .शाहदरा से तीस हजारी तक
81. शाहदरा से तीस हजारी तक चली दिल्ली की पहली मेट्रो ट्रेन का निर्माण कहाँ हुआ था?
उतर .दक्षिण कोरिया के चांगवान फैक्ट्री में
82. ‘मैट्रो मैन’ के नाम से किन्हें जाना जाता है?
उतर .श्री श्रीधरन को
83. दिल्ली मेट्रो परियोजना में किस देश का सर्वाधिक योगदान है?
उतर.जापान का
84. मेट्रो स्टेशन में लगी घड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?
उतर .सिंक्रोनाइज्ड क्लाक्स
85. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
उतर .बोरीबन्दर रेलवे स्टेशन जो बाद में विक्टोरिया टर्मिनल कहलाया और उसका नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है
86. भारतीय रेलवे का संग्रहालय कहाँ स्थित है?
उतर .चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में
87. भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है?
उतर .घूम
88. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई?
उतर .1905 में
89. भारतीय रेल का प्रतीक वाक्य क्या है?
उतर .राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation)
90. भारत मे कितने रेलवे स्टेशन हैं?
उतर .7000 से भी अधिक
91. स्वतन्त्रता के पूर्व भारत में कितनी रेलवे कम्पनियाँ कार्यरत थीं?
उतर .42
92. भारतीय रेल के अन्तर्गत कितने अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं?
उतर .14 लाख से भी अधिक
93. भारत का सबसे अधिक लम्बाई वाला रेलवे जोन कौन सा है?
उतर .उत्तर रेलवे
94. भारत का सबसे पहला रेलवे पुल कौन सा है?
उतर .डैपूरी वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे मार्ग पर)
95. भारत में पहली शताब्दी एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?
उतर .नई दिल्ली से झाँसी के बीच, बाद में इसे नई दिल्ली से भोपाल तक कर दिया गया
96. भारत की सबसे अधिक प्रतिष्ठित रेलगाड़ी कौन सी है?
उतर .राजधानी एक्सप्रेस
97. राजधानी एक्प्रेस किस गति से चलती है?
उतर .120 से 130 कि.मी. प्रति घण्टा
98. दुर्घटना इत्यादि होने पर चिकित्सा सेवा हेतु परिचालित होने वाली रेलगाड़ी का क्या नाम है?
उतर .मेडिकल रिलीफ ट्रेन
99. हिमसागर एक्सप्रेस कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
उतर .11 राज्यों से
100. भारतीय रेल कितने प्रकार के गेज का प्रयोग करती है?
उतर .चार प्रकार के – ब्रॉड गेज, मीटर गेज, नैरो गेज और स्टैण्डर्ड गेज (दिल्ली मेट्रो के लिए)
101. ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
उतर .1676 मि.मी. (5 फुट 6 इंच)
102. मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
उतर .1000 मि.मी. (3 फुट 3 3⁄8 इंच)
103. नैरो गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
उतर .762 मि.मी. (2 फुट 6 इंच), 610 मि.मी. (2 फुट)
104. स्टैण्डर्ड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
उतर .1435 मि.मी. (4 फुट 8 1⁄2 इंच)
105. लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) क्या है?
उतर .संसार की पहली हॉस्पिटल ट्रेन
106. लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) का आरम्भ किस वर्ष में हुआ?
उतर .1991 में
107. भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है?
उतर .डेक्कन क्वीन
108. डेक्कन क्वीन कहाँ से कहाँ तक चलती है?
उतर .कल्याण से पुणे तक
109. विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?
उतर .गोरखपुर स्टेशन प्लेटफार्म
110. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है?
उतर .मैत्री एक्सप्रेस
इस पोस्ट में आपको रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2017 रेलवे पेपर प्रश्न उत्तर रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2018 रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे एग्जाम क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2017 gk railway exam hindi रेलवे क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ railway important question in hindi railway questions and answers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.