आरआरबी ग्रुप डी जीके हिंदी में RRB Group D GK in Hindi
सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर वैसे तो हर एक परीक्षा में पूछे जाते हैं इसीलिए हर एक विद्यार्थी को सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है चाहे आप एक विद्यार्थी हैं या किसी स्कूल में पढ़ रहे हैं तो भी आपको सामान्य ज्ञान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करनी चाहिए. लेकिन रेलवे की परीक्षा में काफी सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार gk for railway group d in hindi ग्रुप डी गक rrc group d gk in hindi रेलवे डी ग्रुप एग्जाम पेपर संबंधित प्रश्न ढूंढते हैं.
लेकिन सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित अच्छे प्रश्न नहीं मिल पाते और इसलिए वह अपनी तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते इसीलिए उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर railway d group GK question paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं ताकि वह उम्मीदवार आसानी से याद कर पाए और यह प्रश्न पहले रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे रेलवे में पूछे जाने वाले प्रश्नों में भी यह प्रश्न आ सकते हैं.
1. वैली अंतरराष्ट्रीय पार्क क्रॉसफोर्ड में स्थित है.
2. भारत का प्रथम बैंक बैंक ऑफ हिंदुस्तान है.
3. जलियांवाला बाग नरसंहार 1919 में हुआ था.
4. माउस की खोज डगलस एंजेलबर्ट ने की थी.
5. भारत में पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन 1951 में किया गया था.
6. Google की फैक्ट्री कंपनी का नाम अल्फाबेट है.
7. इसरो का मुख्यालय बेंगलोरु में है.
8. सेशेल्स का सबसे बड़ा द्वीप माहे है.
9. राष्ट्रीय गीत की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने की थी.
10. भारत में पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन वर्ष 2010 में किया गया.
11. मोर्या के बाद शुंग वंश आए.
12. नीला लाइट लाल रंग में प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण काली हो जाती है.
13. भारत छोड़ो आंदोलन वर्ष 1942 में शुरू हुआ.
14. मानव नेत्र की स्पट की दूरी 25 CM.है.
15. विश्व में पहली मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो थी.
16. वायुमंडल दाब को मापने वाला यंत्र बैरामीटर है.
17. सुशासन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाता है.
18. पेस मेकर का संबंध हृदय से है.
19. श्रीलंका को वर्ष 1948 में स्वतंत्रता मिली.
20. भारत का राष्ट्रीय वाक्य सत्यमेव जयते है.
21. सीमांत गांधी के नाम से खान अब्दुल गफ्फार खान को जाना जाता है.
22. आगरा के लाल किला का निर्माण अकबर ने करवाया.
23. मानव के विकास से संबंधित विज्ञान एंथ्रोपोलॉजी कहलाता है.
24. एक्सेल में कुल 256 कॉलम होते हैं.
25. PDF का पूरा रूप portable document format है.
26. भारत में पश्चिमी शिक्षा राज राममोहन राय ने शुरुआत करवाई.
27. ज्यामिति के जनक के रूप में यूक्लिड जाने जाते हैं.
28. भारत का राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा सबसे अधिक राज्यों की सीमा से सटती है.
29. त्रिरत्न बौद्ध धर्म से संबंधित है.
30. महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला.
31. अशुद्ध रक्त का परिवहन रीजनल आर्टरी करता है.
32. ओजोन का रासायनिक सूत्र O3 है.
33. फूलों की घाटी उत्तराखंड में स्थित है.
34. कार बैटरी में सल्फ्यूरिक एसिड का प्रयोग होता है.
35. माले मालदीव देश की राजधानी है.
36. मानव का अध्ययन एंथ्रोपोलॉजी कहलाता है.
37. सविधान का अनुच्छेद 1 भारत को राज्यों का संघ वर्णित करता है.
38. प्लूटो एक बोना ग्रह है.
39. भारत में वर्ष 1947 में ब्रिटिश अधिनियम समाप्त हुआ.
40. कामरूप असोम राज्य में है.
41. मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली में दौलताबाद स्थानांतरित की.
42. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल है.
43. ग्राउंड लेवल से बैडमिंटन नेट की ऊंचाई1.524 मीटर होती है.
44. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी के लेखक पुपूल जयाकर है.
45. E-mail का आविष्कार शिवा अय्यादुरई ने किया.
46. राजतरंगिनी जम्मू एCurrency exchange in Teluguवं कश्मीर राज्य से संबंधित है.
47. SPM.का विस्तारित रूप suspended particulate matter है.
48. कवकों का अध्ययन माइकोलॉजी कहलाता है.
49. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार टीम वर्नर्स ली ने किया.
50. विश्व की प्रथम महिला डॉक्टर एलिजाबेथ ब्लैवेल थी.
51. बंदूक का आविष्कार रिचर्ड गेंटलीन ने किया.
52. राज्यसभा के सदस्य राज्य विधान सभाओं के चुने हुए सदस्य के द्वारा चुने जाते हैं.
53. दादरा नगर हवेली की राजधानी सिलवासा है.
54. जनरेटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है.
55. पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू में स्थित है.
56. गैसोलीन इंजन की खोज निकोलस अगस्त ऑटो द्वारा की गई.
57. आप पार्टी की स्थापना 26 नवंबर 2012 को हुई.
58. ओरंग नेशनल पार्क असम में स्थित है.
59. राज्य एवं संघशासित प्रदेश का विवरण प्रथम अनुसूची में है.
60. खजुराहो मंदिर मध्य प्रदेश राज्य में है.
इस पोस्ट में आपको group d railway gk hindi railway paper hindi gk in hindi for railway group d railway exam paper group d in hindi group d question and answer in hindi railway question paper group d in hindi railway gk group d रेलवे ग्रुप डी का प्रश्न पत्र रेलवे परीक्षा पेपर 2016 रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले रेलवे की परीक्षाओं में काफी बार पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इन प्रश्नों के पूछे जाने की संभावना काफी ज्यादा है अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यहां पर कोई भी गलती नजर आए तो भी हमें कमेंट करके बताएं ताकि उसे हम ठीक कर सके और आप तक सही जानकारी पहुंचती रहे