RRB ALP & Technician परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
लोको पायलट की भर्ती के लिए सिर्फ टेक्निकल विद्यार्थी ही आवेदन कर सकता है जिसने भी डिप्लोमा या डिग्री या इंजीनियरिंग की हो वही विद्यार्थी लोको पायलट बन सकता है. तो जिस भी विद्यार्थी ने लोको पायलट की नौकरी के लिए आवेदन दिया है वह इस के पुराने प्रश्न पत्र को पढ़कर इसकी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकता है. उन विद्यार्थियों के लिए हमने इस पोस्ट में rrb alp question paper in hindi pdf, railway loco pilot question paper in hindi pdf मैं दिए हैं जो कि आज के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
1. वह ताप जिस पर गर्म करने पर तेल लो पकड़ले और जल जाये है वह फ़्लैश पॉइंट है.
2. कंप्रेसर में तेल अधिक होने पर कैपिसिटी कम हो जाती है.
3. 8 बिट्स के ग्रुप को बाइट कहते हैं
4. फिक्स्ड डाई के अंदर चार होल होते है.
5. मिट्टी के अंदर का सिवेज संपीडित वायु द्वारा उठाया जाता है.
6. टायर बनाने में रबर तथा नायलोन डोरी का प्रयोग मुख्य रूप से होता है.
7. ऑटो साइकिल में स्थिर आयतन पर ऊष्मा दी जाती है.
8. एल्फा तथा बीटा का अधिकतम मान 0.999 तथा 99 होता है.
9. द्रवचालित दाब वाले प्रेशर टाइप ब्लेड पंप के रोटर पर कॉपर ब्लेड प्रयोग होता है.
10. टेपर टैप की 5 या 6 चूड़ियां ग्राइंड होती है.
11. गैस वेल्डिंग कम मोटी प्लेटो पर होती है.
12. सी.आई. इंजन में फ्यूल 120 से 210 बार दाब इंजेक्ट किया जाता है.
13. विद्युत का सबसे अच्छा चालक रजत है .
14. इंडियन के निर्गुण तंत्र में आवाज कम करने के लिए लगाए गए यंत्र को मफलर कहते हैं.
15. पेट्रोल इंजन का वायु ईंधन अनुपात कारबुरेटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
16. बैटरी की हाफ डिस्चार्ज के समय स्पेसिफिक ग्रेविटी 1.190 से 1.210 रहती है.
17. पिस्टन का मुख्य कार्य इंजन को स्ट्रोक करना होता है.
18. इस्पात के छोटे जॉब की उपरी सतह को कुछ गहराई तक कठोर बनाने की क्रिया केस हार्डनिंग कहलाती है.
19. क्रॉस कट छैनी को केप छैनी भी कहा जाता है.
20. एक स्ट्रेट लाइन की दो एक्सट्रीमिटिज के बीच की वास्तविक दूरी ट्रू लेंथ कहलाती है.
21. डायल टेस्ट इंडिकेटर का प्रयोग किसी सतह की शुद्धता जाँचते समय किया जाता है.
22. एक रासायनिक पदार्थ जिसका इस्तेमाल एक मैग्नेटिक टेप की परत चढ़ाने के लिए फेरिक ऑक्साइड किया जाता है.
23. डिजिटल इंजन में कंप्रेशन अनुपात 12:1 से 22: 4 होता है.
24. बॉल बेयरिंग एक रोलिंग अवयव बियरिंग का प्रकार है.
25. यदि 10-10 ओम प्रतिरोध वाले दो प्रतिरोधको को समांतर क्रम में जोड़े तो कुल प्रतिरोध 5 ओम होगा.
26. परिसीमा स्तर सिद्धांत के अनुसार दाब स्थिर रहता है.
27.कम्बशचन चेंबर सिलेंडर हेड में होता है.
28. साउंड आई.एफ.खंड की पहचान वोल्यूम कंट्रोल पुर्जा सहायक हो सकता है .
29. बिना धातु को हटाए थ्रेड रोलिंग विधि के द्वारा स्क्रू थ्रेड का उत्पादन किया जाता है.
30. किसी विद्यमान डॉक्यूमेंट में परिवर्तन करने को एडिटिंग कहते हैं.
31. 20 मिमी व्यास टेंपो पर तीन गोलियां बनी होती है.
32. जिस प्रवाह में आड़ी दिशा में नगण्य परिवर्तन होता है वह एक विमीय प्रवाह कहलाता है.
33. यूरेका में 40% निकल + 60% तांबा होता है.
34. गर्म रंगों की श्रेणी में नीला रंग नहीं आता.
35. ट्रांसमिशन लाइन में पावर फैक्टर सुधारने के लिए प्रयुक्त उपकरण का ग्राही सिरा उपयुक्त होता है.
36. एअर फिल्टर वायु को शुद्ध व स्वच्छ करने का कार्य करता है.
37. लेड एसिड बैटरी में लगा इलेक्ट्रॉन सल्फ्यूरिक एसिड का बना होता है
38. लेड एसिड सेल में पैदा होने वाले प्रमुख दोष बक लिंग, सल्फेशन , कोराजन है.
39. पेट्रोल इंजन में यांत्रिक ईंधन पंप कैम शाफ्ट में उत्केंद्रक द्वारा चलाया जाता है.
40. 1 एकड़ = 4840 वर्ग गज
41. पानी को वापस जाने से रोकने के लिए चेक वाल्व का प्रयोग होता है.
42.8 SWG इलेक्ट्रोड का व्यास अधिकतम है.
43. क्रिस्टल ओसिलेटरो की आवृत्ति स्थिरता गुण के कारण ट्रांसमीटर में इनका उपयोग किया जाता है.
44. वेल्डिंग में चिपिंग हेमर्स का प्रयोग वेल्डिंग से स्लैग हटाने के लिए होता है.
45. एक संधि कार्य को बनाने के लिए फॉर्मर चीजल छेनी का प्रयोग किया जाता है
46. एक नदी में भंवर की गति मुक्त भ्रमिल होती है.
47. किसी मोटर का आर्मेचर धारा व फ्लक्स परिवर्तन द्वारा परिवर्तित किया जा सकता है.
48. माइक्रोमीटर का आविष्कार 1848 ई. में हुआ.
49. स्पिलिट डाई का C आकार अक्षर जैसा होता है.
50. हाइड्रोलिक क्रेन में दाब के अंतर्गत द्रव द्रवीय लिंक की तरह कार्य करता है.
51. टेेट्रोड ट्रांजिस्टर में चार संयोजक सिरे होते हैं .
52.उष्मागतिकी मुख्यत उष्मा से कार्य करने की अवस्था परिवर्तन के बारे में बताती है.
53. अप्रत्यक्ष रूप से ग्राम किए गए कैथोड में फिलामेंट हीटर का प्रयोग होता है.
54. डीजल पावर प्लांट में 100 MW क्षमता की एक सिंगल यूनिट नहीं होती .
55. पेल्टन हिल टरबाइन स्पर्श प्रवाह टरबाइन है.
56. लाइस असेंबली में विंग नट का प्रयोग किया जाता है.
57. प्रोसेसर में कंट्रोल यूनिट और अंकगणितीय तार्किक यूनिट का समावेश है.
58. कंपास रंदे का सोल इस्पात की पत्ती धातु की बनी होती है.
59.रेफ्रिजरेंट में उच्च ऊष्मा गुप्त ऊष्मा होती हैं.
60. संरचना के कारण तांबा में अधिक वोल्टेज बचत होती है.
61. हैमर का पिन और फेस भाग हार्ड होता है .
62. किसी साइकिल के टायर की गति घुर्णक तथा स्थानातरीय कहलाती है.
63. मोटर्स दो प्रकार की होती है.
64. तापमान बढ़ने से प्रतिरोध का तापमान गुणांक बढ़ता है.
65. क्यूब की डवलपमेंट के 6 सर्फेस होते है
66. सर्फेस प्लेट कास्ट आयरन की बनी होती है.
अगर आप इस प्रश्न उत्तर को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर से CTRL+P दबाकर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या Google Chrome में मेन्यू के आइकन पर क्लिक करके भी वंहा से प्रिंट आउट ले सकते हैं. अगर आप इसे अपने फोन में सेव करना चाहते हैं तो इसका स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते हैं. इस पोस्ट में आपको आरआरबी ए एल पी प्रश्नपत्र हिंदी में पीडीएफ , रेलवे लोको पायलट प्रश्न पत्र में हिंदी पीडीएफ , रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र रेलवे प्रश्न उत्तर रेलवे लोको पायलट प्रश्न पत्र हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड करें से संबंधित जानकारी दी है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.