RRB ALP & Technician Exam Question Paper With Answer In Hindi

RRB ALP & Technician Exam Question Paper With Answer In Hindi

Recruitments on good post for technician candidates are drawn in Railway Department. Any student who has diploma from Polytechnic, ITI can get a job as a technician in the Railway Department, so for the student who is preparing to get a job in the Railway Department and wants to get a job as a technician, this post We have given important questions related to Loco Pilot Question Paper 2013, Railway Technician Question Paper In Hindi, Assistant Loco Pilot Exam Paper 2014 In Hindi and their answers. If you find this information beneficial, then share with your friends so that they can also prepare for this exam.

1. ग्रुवर ब्लेड साधारणता 3 मिमी से 16 मिमी तक चौड़े होते है
2. घर्षण बल संपर्क क्षेत्रफल पर निर्भर करता है.
3. स्टील रुल की मीट्रिक सूक्ष्मता 0.5 मिमी होती है .
4. फ्लाईह्यील का कार्य एक चक्कर में अधिक्य ऊर्जा उत्पन्न करना है.
5.मीडियम लाइन में एक छिपी हुई पंक्ति प्रयोग की जाती है.
6. धात्विक आर्क वेल्डिंग में प्रयुक्त इलेक्ट्रोड आवरण चढ़े इलेक्ट्रोड होंगे
7. रिजर्व्ड ऐसा शब्द जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने प्रयोग हेतु अलग रखा है.
8. बिना दांतों वाला गियर पहिया कहलाता है.
9. नर्म फ्लेम का वेग 10-15 मीटर प्रति सेकंड होता है.
10. गोलनोक रुखानी का प्रयोग रुक्ष कटाई में किया जाता है.

11. क्रैंक के एक चक्कर में प्राथमिक बल का अधिकतम मान दोगुना होता है.
12. हाइड्रोलिक से फ्लूड इन मोशन समझा जाता है.
13. बीएसडब्ल्यू चूड़ी का चूड़ी कोण 55 डिग्री है.
14. वोल्ट षट्कोण और वर्गाकार आकार का होता है.
15. सक्शन स्ट्रोक, पॉवर स्ट्रोक कंप्रेशन स्ट्रोक इंजन साइकिल के अंतर्गत घटित होने वाला स्ट्रोक है.
16. वैकिल रोटरी इंजन का आविष्कार 1924 ई. में किया गया.
17. बड़े लटटे से तख्ते बेड-सा आरे से बनाए जाते हैं.
18. लैमिनेटेड सिलिकॉन कोर का प्रयोग लोह क्षति कम करने के लिए होता है.
19. फिल्टर रेक्टिफायर का प्रधान कार्य संशोधित निर्गत से ऊर्मिका हटाना है.
20. पिस्टन रिंग गैप 0.178 से 0.50 मिमी तक होता है .

21. 1 टन वाले ए.सी.के लिए औसत रनिंग करेंट 7.0 ऐम्पियर्स होता है.
22. स्टम्प जोड़ मार्टिस व टेनन जोड़ से मिलता-जुलता है.
23. रंग में थिनर रंग को पतला करने के लिए प्रयोग करते हैं.
24. घरेलू रेफ्रिजरेटर वाष्प कंप्रेशन रेफ्रिजरेटर सिस्टम के सिद्धांत पर कार्य करता है .
25.ओम प्रतिरोध की इकाई है.
26. ड्रिल का कार्य किसी दातों में सुराख करना होता है.
27. साइन बार स्टील का बना होता है.
28. पाइप रेखा में तरल के दाब में अचानक उत्थान हेमल ब्लो कहलाता है.
29. सिलिंडर कवर ढलवा इस्पात का बनाया जाता है.
30. TIG वेल्डिंग में प्रयुक्त फ्लक्स बोरेक्स, एश,एमिनियम क्लोराइड होता है.

31.ढलुवा सीसे का ढांचा प्लेट ग्रिड जिसमें स्टोरेज बैटरी का मसाला लगा रहता है.
32.मेगा ओम मीटर (मेगर)का मुख्य उपयोग दोषपूर्ण प्रतिरोध का पता लगाना है.
33. किसी विंडो को आइकन में श्रिंक कर देना विंडो को मिनीमाइज करना होता है.
34. बैटरी को चार्ज करने के लिए डी.सी. की आवश्यकता पड़ती है.
35. फाइल (रेती) का मुख्य कार्य धातु को काटना है .
36. पेट्रोल इंजन में चिंगारी उत्पन्न करने के लिए स्पार्क प्लग लगाया जाता है.
37. आइसो मीट्रिक चूड़ियों के बीच का कोण 60 डिग्री है.
38. लेथ पर पतली प्लेट को पकड़ने के लिए मैग्नेटिक चक का प्रयोग करते हैं.
39.A एंपलीफायर में सबसे कम विरूपण होता है.
40. हेलमेट तथा हैड-शील्ड दोनों में से अधिक उपयोगी हेलमेट है.

41. परिणामित्र का क्रोड अधिक सिलिकॉन इस्पात का बनाया जाता है.
42. पोटेंशियल मीटर ध्वनि की पिच को घटाने या बढ़ाने के लिए टोन कंट्रोल का प्रयोग किया जाता है.
43. 32. जब पिस्टन इंजन के ऊपरी भाग में पहुँचता है तो इसे टी.डी.सी. कहते हैं
44. M.K.S. पद्धति में कार्य की इकाई वाट सेकंड है.
45. जनरेटर मैकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलता है.
46. हैलाइट टॉर्च से फ्रीऑन-12 रेफ्रिजरेंट का लीकेज टेस्ट किया जाता है.
47. वायु का वेग सामान्यतः 152.5 मी/मिनट रहता है.
48. मीटर जो विद्युत धारा मापता है उसे ओह्रा मीटर कहते हैं.
49. नेटवर्क वैध प्रयोक्ताओं को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं डाटा देता है.
50. तापमान वृद्धि होने से कार्ब का प्रतिरोध घटता है .

51. एसिटिलीन के विषय में मनुष्य को 1836 ई. में पता चला.
52. रेफ्रिजरेटर मशीन की धारिता को ठंडा करने वाले स्थान के आयतन के पद में व्यक्त किया जाता है.
53. तापमान बढ़ाने से कार्बन का प्रतिरोध घटता है.
54. एक लेकलांची सेल का वि.वा.बल 1.5 वोल्ट होता है.
55. डीजल इंजनों के सिलेंडरों में इंधन का दहन संपीड़न प्रज्वलन के कारण होता है.
56. आई. सी. इंजन के टैपट तथा वाल्व के मध्य निकासी मापने के लिए फिलर गेज का प्रयोग करते है.
57. स्लाइड वाल्व कास्ट आयरन का बना होता है.
58. बैटरी सेलों का समूह है.
59. कोटीड इलेक्ट्रोडज के उपयोगों के संबंध में प्रयोग 1912 ई. में. शुरू हुआ.
60. ड्रिल का कार्य जॉब में सुराग करना है.

61. डाई कास्ट स्टील धातु की बनी होती है.
62. डीजल इंजन की गुणवत्ता सीटेन नंबर में वर्णित की जाती है .
63. रेलवे इंजन में वैक्यूम टाइप प्रकार का पंप प्रयोग होता है.
64. धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा भार के आधार पर 50% है.
65. सुनहरी एवं चांदनी रंगों के गुणक मान 0.1 से 0.01 होते हैं.
66. स्लीव के अंदर एवं बाहर मोर्स टेपर कटा होता है.
67. ए.एम.आई. मीटर का इस्तेमाल डीसी और एसी मापन में किया जाता है.
68. मोटर गाड़ी में ग्रीस ह्यील बियरिंग ,गेयर लिंकेज डिस्ट्रीब्यूटर में दिया जाता है .
69. तापमान बढ़ने से पदार्थ की डाइलेक्ट्रिक सामर्थ्य घटती है.
70. डायनेमो गाड़ी में बैटरी को सदा चार्ज रखता है.

71. किसी टंकी की दीवार या तली में बना एक छोटा छिद्र ऑरिफिस कहलाता है.
72. स्टील रेल की वेल्डिंग थरमिट वेल्डिंग द्वारा की जाती है.
73. स्टेगर्ड में दांतो की पिच 1.0 मिमी होती है.
74. यदि प्रकृति की यूरेनियम को फ्यूल की भांति प्रयुक्त किया जाए तब मोडरेटर भारी जल होता है.
75. पट्टे में फिसलन के कारण पट्टा चालन का वेगानुपात कम हो जाता है.
76. रिलकटेंस इकाई AT/वेबर है.
77. टायर व सड़क की सतह की घर्षण की स्थिति को ट्रैक्शन कहते हैं.
78. पंप कंपास का प्रयोग छोटे तरह के व्यास के वृत खींचने में किया जाता है.
79. पीजो विद्युत प्रभाव पर आधारित एक मापने का उपकरण थर्मोकपल मीटर कहलाता है.
80. किसी चुंबकीय के दोनों ध्रुवों से गुजरने वाली काल्पनिक रेखा चुंबकीय अक्ष कहलाती है.

81. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम मोड द्वारा डॉक्यूमेंट फाइल क्रिएट की जाती है.
82. कार्बन आर्क द्वारा कास्ट आयरन, तांबा, एल्युमिनियम धातु को वेल्ड किया जाता है.
83. ट्रांसमिशन लाइन में यदि रिसीविंग सिरेपर लोड अचानक स्विच ऑफ कर दिया जाए तब फेज शिफ्ट बढ़ जायेगा.
84. गैसों में ऊष्मा संवहन अणुओं के प्रत्यास्थ के प्रभाव के कारण होता है.
85. मीटरों पर लगने वाले टार्क तीन प्रकार का होता है.
86. सीटों की वेल्डिंग के लिए सीम वेल्डिंग प्रकार की वेल्डिंग सिफारिश की जाए
87. एक बंद बर्तन जिसमें पानी या कोई थर्मल द्रव हो घिरा हो तो यह री-बायलर कहलाता है.
88. जहां पर थ्रैडर्स की दोनों साइड नीचे की और आकार मिलती है वह रूट होता है.
89. न्यूटन बल की इकाई SI प्रणाली में से है
90. सोल्डर का गलनांक 300 डिग्री सेल्सियस होता है.

91. वेलेंस तथा कंडक्शन बैंड एक दूसरे से ओवरलैप धातुओं में करते हैं.
92. पूर्ण तरंग रेक्टिफायर में चार डायोड प्रयोग किए जाते हैं.
93. किसी वृत्ताकार पहिये पर लगी अर्धवृत्ताकार वेन की सैद्धांतिक दक्षता 100 प्रतिशत होगी.
94.सी.आई. इंजन बहुत पतले मिश्रण पर कार्य कर सकते हैं.
95. सेंटर पंच का कोण 60 डिग्री होता है.
96. डीजल इंजन में वायु लगभग 4 MPa तक सब संपीडित होती है.
97. गहरे कुएं से पानी उठाने के लिए वायु चालक पंप उपयुक्त है.
98. बोर तथा स्ट्रोक के अनुपात को बोर स्ट्रोक अनुपात कहते हैं.
99. सी.आई. फ्यूल रेटिंग इगनिशन डिले निर्भर करती है.
100. डीजल ऑयल की ignition quality सीटेन नंबर से जानी जाती है.

101. अक्षर लिखने के लिए फ्लैट ब्रश का प्रयोग करते है.
102. कई स्टेज वाले पंप को मल्टी स्टेज पंप कहते है.
103. माउस एवं कीबोर्ड एक आम इनपुट डिवाइस है.
104. पावर की इकाई अश्वशक्ति मानी जाती है.
105. यदि 100-100 ओम प्रतिरोध मान वाले पांच प्रतिरोधक श्रेणी क्रम में जोड़े तो कुल प्रतिरोध 500 ओम होगा.
106. पीली मृतिका का उपयोग पुटिन बनाने में किया जाता है.
107. डेटोनेशन में फलेम का वेग 100 मीटर प्रति सेकंड होता है.
108. जिस धात्विक छड़ यां प्लेट के माध्यम से विद्युत धारा विलियन में प्रवेश करती है वह कैथोड कहलाती है.
109.इनेमेल पेंट अम्लीय गैसों तथा भाप के प्रभाव को रोक सकता है.
110. किसी लाइन में दो लिमिटस होती है.

111. मैकेनिकल शाफ्ट सील ओपन टाइम कंप्रेसर में होता है.
112. उस बिंदु का सेन्ट्रोयड नाम है जहाँ त्रिभुज की तीनों मध्यिकाएँ मिलती है.
113. तरंगदैर्ध्य को प्राय एंगस्ट्रम में मापा जाता है .
114. माइक्रोमीटर का अल्पतमांक 0.01 मि.मी. है.
115. सेकेंडरी रेफ्रिजरेंट व्राइन होता है.

इस पोस्ट में आपको rrb alp question paper in hindi pdf assistant loco pilot exam paper 2014 in hindi railway assistant loco pilot solved papers in hindi railway loco pilot question paper in hindi pdf download rrb technician question paper 2014 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

1 thought on “RRB ALP & Technician Exam Question Paper With Answer In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top