RPMT Previous Year Solved Paper in Hindi

91. जब CH, CH-COOH, LiAIH, के साथ अपचयित होता है, यौगिक प्राप्त होगा?

⚪CH3-CH2-COOH
⚪CH2=CH-CH2OH
⚪CH-CH=CH-OH
⚪CH2–CH2–CHO

Answer
CH2=CH-CH2OH

92. काँच है।

⚪माइक्रो-क्रिस्टलीय ठोस
⚪अतिशीतलक द्रव
⚪जैल
⚪बहुलकीय मिश्रण

Answer
अतिशीतलक द्रव

93. ग्रेफाइट नरम ठोस स्नेहक है जो कठिनाई से पिघलता है। इस अपसामान्य व्यवहार का कारण है।

⚪ग्रेफाइट अक्रिस्टलीय पदार्थ है।
⚪यह हीरे का अपररूप है।
⚪ग्रेफाइट में भिन्न द्रव्यमान के भिन्न-भिन्न अणु होते हैं जैसे बहुलक में
⚪ग्रेफाइट में कार्बन के चक्र में कार्बन परमाणु शक्तिशाली बन्ध द्वारा जुड़े होते हैं जबकि पर्तों के मध्य दुर्बल बन्ध पाए जाते हैं।

Answer
ग्रेफाइट में कार्बन के चक्र में कार्बन परमाणु शक्तिशाली बन्ध द्वारा जुड़े होते हैं जबकि पर्तों के मध्य दुर्बल बन्ध पाए जाते हैं।

94. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया रोजेनमुण्ड अभिक्रिया कहलाती है?

⚪ऐल्डिहाइडों का ऐल्कोहॉलो में अपचयन
⚪अम्लों का अम्ल क्लोराइडों में परिवर्तन
⚪ऐल्कोहॉलों का हाइड्रोकार्बनों में अपचयन
⚪अम्ल क्लोराइड़ों का ऐल्डिहाइडों में अपचयन

Answer
अम्ल क्लोराइड़ों का ऐल्डिहाइडों में अपचयन

95. निम्न में से कौन-सा यौगिक जल में विलेय है परन्तु विलयन में कोई ऑक्सी-अम्ल नहीं बनाता है?

⚪SO2
⚪OF2
⚪SCl4
⚪SO3

Answer
OF2

96. एक तत्व ‘M’ का परमाणु क्रमांक 26 है। इस तत्व की M3+ अवस्था में,M- कोश में कितने इलेक्ट्रॉन उपस्थित होंगे?

⚪11
⚪15
⚪14
⚪13

Answer
13

97. आयोडोफॉर्म, AgNO3 के साथ गर्म करने पर अवक्षेप देता है जबकि क्लोरोफॉर्म नहीं, क्योंकि

⚪आयोडोफॉर्म में C-I बन्ध दुर्बल है तथा क्लोरोफॉर्म में C-CI बन्ध प्रबल है।
⚪क्लोरोफॉर्म सहसंयोजी है।
⚪आयोडोफॉर्म आयनिक है।
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
आयोडोफॉर्म में C-I बन्ध दुर्बल है तथा क्लोरोफॉर्म में C-CI बन्ध प्रबल है।

98. किसी अभिक्रिया में मुक्त ऊर्जा परिवर्तन तथा सम्बन्धित साम्य स्थिरांक Kc के मध्य सही सम्बन्ध होता है।

⚪ΔG = RT In Kc
⚪-ΔG = RT In Kc
⚪ΔG° = RT In Kc.
⚪-ΔG° = RT In Kc

Answer
-ΔG° = RT In Kc

99. एक रेडियोएक्टिव समस्थानिक की अर्द्ध-आयु तीन घण्टे है। यदि समस्थानिक का प्रारम्भिक द्रव्यमान 256 ग्राम था, तब 18 घण्टे बाद इसका कितना द्रव्यमान शेष रहेगा?

⚪4.0 ग्राम
⚪8.0 ग्राम
⚪12.0 ग्राम
⚪16.0 ग्राम

Answer
4.0 ग्राम

100. Fe2+ में D-इलेक्ट्रॉनों की संख्या है?

⚪ 3
⚪4
⚪5
⚪6

Answer
6

101. निम्न धात्विक काबोंनेटों में से कौन-सा निम्न ताप पर, तीव्रता से वियोजित हो जाता है?

⚪Na2CO3
⚪K2CO3
⚪Li2CO3
⚪Rb2CO3

Answer
Li2CO3

102. एक ऑक्सीकरण-अपचयन अभिक्रिया में, डाइक्रोमेट (Cr2O7 2-) आयन,Cr3+ आयन में अपचयित हो जाता है। इस अभिक्रिया में K2Cr2O7 का तुल्यांकी भार होगा?

⚪अणुभार/3
⚪अणुभार/6
⚪अणुभार/1
⚪अणुभार/2

Answer
अणुभार/6

103. होम सिग्नल में प्रयुक्त मिश्रण है।

⚪CaC2 + Ca3P2
⚪Ca3 (PO4)2 + Pb3O4
⚪H2PO4 + CaCl2
⚪NH3 + HOCI

Answer
CaC2 + Ca3P2

104. भौतिक अधिशोषण के लिए निम्न गुणों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

⚪ठोसों पर अधिशोषण उत्क्रमणीय होता है।
⚪अधिशोषण ताप में वृद्धि के साथ बढ़ता है।
⚪अधिशोषण स्वतः होता है।
⚪अधिशोषण की एन्थैल्पी एवं एन्ट्रॉपी ऋणात्मक होती हैं।

Answer
अधिशोषण ताप में वृद्धि के साथ बढ़ता है।

105. ग्लूकोस का 0.5 ग्राम ली-1 विलयन, एक कार्बनिक यौगिक के 2.5 ग्राम ली-1 विलयन के समपरासरी है। इस कार्बनिक यौगिक का अणुभार होगा?

⚪300
⚪600
⚪900
⚪200

Answer
900

106. रासायनिक गतिकी में समीकरण K = Ae-Ea/ RT के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

⚪K साम्य-स्थिरांक है
⚪A अधिशोषण कारक है।
⚪Eα सक्रियण ऊर्जा है ।
⚪R रिडबर्ग नियतांक है।

Answer
Eα सक्रियण ऊर्जा है ।

107. यदि एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ का 5%, 15 मिनट में वियोजित होता है, तब इसके 99% के वियोजन में समय लगेगा?

⚪50 मिनट
⚪100 मिनट
⚪99 मिनट
⚪150 मिनट

Answer
99 मिनट

108. पोटैशियम ऐसीटेट के जलीय विलयन का वैद्युत-अपघटन करने पर ऐनोड पर उत्पन्न होने वाले यौगिक हैं।

⚪C2H6 तथा CO2
⚪C2H4 तथा CO2
⚪CH4 तथा H2
⚪CH4 तथा CO2

Answer
C2H6 तथा CO2

109. निम्न में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है?

⚪ZnO
⚪Na2O
⚪SO2
⚪B2O3

Answer
ZnO

110. निम्न में से किसमें उपसहसंयोजक बन्ध उपस्थित नहीं हैं?

⚪SO,
⚪HNO3
⚪H2SOs
⚪HNO2

Answer
H2SOs

111. निम्न में से कौन-सा यौगिक, शुष्क ईथर की उपस्थिति में, मैग्नीशियम के साथ अभिक्रिया करके ग्रिगनार्ड अभिकर्मक बनाता है?

⚪C2H6
⚪C2H5C1
⚪C2H5OH
⚪C2H5CN

Answer
C2H5C1

112. H2O2 के विद्युत – अपघटनी विधि द्वारा निर्माण के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

⚪लेड, कैथोड की तरह प्रयुक्त होता है।
⚪50% H,SO4 का प्रयोग किया जाता है।
⚪ऐनोड पर, हाइड्रोजन उत्पन्न होती है।
⚪सल्फ्यूरिक अम्ल का ऑक्सीकरण होता है।

Answer
ऐनोड पर, हाइड्रोजन उत्पन्न होती है।

113. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

⚪उत्प्रेरक में स्थायी रासायनिक परिवर्तन हो जाता है।
⚪वास्तविक विलयन में, विलेय के कणों का आकार 10-3 मी होता है।
⚪स्टार्च का विलयन एक हाइड्रोसॉल है।
⚪खनिज अम्ल की उपस्थिति में, द्रव एस्टर का जल-अपघटन, विषमांगी उत्प्रेरण अभिक्रिया का उदाहरण है।

Answer
स्टार्च का विलयन एक हाइड्रोसॉल है।

114. दोनों प्रजातियों के अणुओं के लिए एक समान संरचनाओं वाली प्रजातियों के युग्म हैं।

⚪CF4, SF4
⚪XeF2, CO2,
⚪BF3, PCl3
⚪PF5, IF5

Answer
XeF2, CO2,

115. मानक अपचयन इलेक्ट्रोड विभव A, B तथा C धातु के लिए क्रमशः + 0.5V – 3.0V तथा -12V हैं। इन धातुओं की अपचायक क्षमता है?

⚪B >C >A
⚪A> B>C
⚪C> B> A
⚪A>C > B

Answer
B >C >A

116. ऐल्कोहॉली सुपेयों में प्रयुक्त होने वाला यौगिक है।

⚪मेथेनॉल
⚪एथेनॉल
⚪फीनॉल
⚪ग्लिसरॉल

Answer
एथेनॉल

117. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

⚪Al, NaOH से अभिक्रिया करके, H2 मुक्त करता है।
⚪Alcl3 लूइस अम्ल है।
⚪Al, विद्युत तारों के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है।
⚪बॉक्साइट के शुद्धिकरण के हॉल प्रक्रम के दौरान NaOH का प्रयोग किया जाता है।

Answer
बॉक्साइट के शुद्धिकरण के हॉल प्रक्रम के दौरान NaOH का प्रयोग किया जाता है।

118. रेडियोनाभिक 234 90 Th दो क्रमिक Β-क्षय तथा एक Α – क्षय प्रदर्शित करता है परिणामी रेडियोनाभिक की परमाणु संख्या तथा द्रव्यमान संख्या क्रमशः होगी।

⚪92 तथा 234
⚪94 तथा 230
⚪90 तथा 230
⚪92 तथा 230

Answer
90 तथा 230

119. अल्प विलेय AB2 लवण की जल में विलेयता 10×10-5 मोल लीटर-1 है। इसका विलेयता गुणांक होगा।

⚪4×10-15
⚪4×10-10
⚪1×10-15
⚪1×10-10

Answer
4×10-15

120. एक गैस फूलों का रंग अपचयन द्वारा तथा दूसरी गैस ऑक्सीकरण द्वारा उड़ा देती है। गैसें क्रमश: हैं।

⚪SO2 तथा Cl2
⚪CO तथा Cl2
⚪NH3 तथा SO2
⚪H2S तथा Br2
Answer
SO2 तथा Cl2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top