RPF Solved Question Papers In Hindi
जो उम्मीदवार Railway Protection Force (RPF) कि परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की तैयारी ज्यादा अच्छे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार RPF की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी के लिए इस पोस्ट में Rpf Solved Question Papers In Hindi Rpf Question Paper 2013 Pdf Rpf Question Paper 2013 Pdf In Hindi Rpf Question Paper In Hindi Pdf Download से संबंधित प्रश्न उत्तर एक मॉक टेस्ट के रूप में दिए है .यह प्रश्न हर साल RPF की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से करे .यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.
◉ 8
◉ 16
◉ 24
2. निम्न में से कौन सा इस तथ्य के लिए ज़िम्मेदार है कि टेनिस की गेंद मैदानों की तुलना में उच्च ऊंचाई पर उच्चतर बाउंस करती है?
◉ उच्च ग्रेविटी
◉ कम ग्रेविटी
◉ निम्न वायुमंडलीय तापमान
3. परसों के दिन ‘होइ अष्टमी’ होगी। अगले सप्ताह के इसी दिन दीपावली होगी। यदि आज रविवार है तो दीपावली के चार दिन बाद कौन-सी दिन होगा ?
◉ शनिवार
◉ शुक्रवार
◉ इनमे से कोई नहीं
4. A एक कार्य 20 दिनों में, B वही कार्य 40 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों मिलकर वह कार्य 5 दिनों तक करें, तो उस कार्य का कितना भाग शेष रह जाएगा?
◉ 8/15
◉ 7/15
◉ 1/10
5. एक बस कुछ निश्चित यात्रियों को लेकर चली। प्रथम स्थान पर आधे यात्री बस से उतर गए एवं 35 यात्री चढ़े। दुसरे बस स्थान पर 1/5 यात्री उतरे एवं 40 यात्री बस पर चढ़े, तब बस 80 यात्रियों को लेकर बिना रुके अपने गंतव्य स्थान की ओर चल पड़ी। मूलतः कितने यात्री थे?
◉ 40
◉ 50
◉ 60
6. यदि 47a + 47b = 5452, तो A और B का औसत क्या है?
◉ 23.5
◉ 96
◉ 58
7. MAD : JXA : : RUN : ?
◉ ORK
◉ PRJ
◉ UXQ
8. भारत के निम्न में से किस राज्य की आबादी सबसे कम है ?
◉ गोवा
◉ सिक्किम
◉ मिजोरम
9. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा एगेट, चाक, और पेर्लाइट का एकमात्र उत्पादक है?
◉ राजस्थान
◉ गुजरात
◉ कर्नाटक
10. आवर्ती सारणी में कौन सा पहला तत्व है ?
◉ कार्बन
◉ ऑक्सीजन
◉ नाइट्रोजन
11. यदि कक्षा में स्मिता ऊपर से छठी है और हर्षा नीचे से 18 वीं है। मंगेश स्मिता से 14 रैंक नीचे है तथा हर्षा से 15 रैंक ऊपर है। कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है?
◉ 52
◉ 53
◉ 25
12. Z – 25 Y B 23 X C – W – 19 – E 17
◉ X 30 F W
◉ A 27 C V
◉ V 21 D A
13. अजय शुरू में उत्तर की ओर जाता है, फिर दाईं ओर और फिर दुबारा दाईं ओर जाता है और फिर बाईं ओर जाता है। अब वह किस दिशा में है?
◉ दक्षिण
◉ पश्चिम
◉ पूर्व
14. 3/5 × 4/7 × 5/9 = ?
◉ 12/21
◉ 4/21
◉ 1229/315
15. Op_mo_n_ _ Pnm_p
◉ Mpnmopp
◉ Mnpomnp
◉ Nnnpmon
16. इनमें से कौन सा बिटुमेन के बारे में सही बयान नहीं है?
◉ बिटियान रसायन विज्ञान को निर्धारित करने के लिए सारा विश्लेषण का उपयोग किया जाता है
◉ ऊपर के सभी सही बयान हैं
◉ यह कार्बन डिस्लाफ़ाइड में घुलनशील है
17. एफिल टावर कहा स्थित है ?
◉ लंदन
◉ न्यूयार्क
◉ मास्को
18. भारत का सबसे लंबा समुद्र तट कहां स्थित है ?
◉ मुंबई
◉ चेन्नई
◉ तूतिकोरिन
19. एक प्रतिस्पर्धा में 5 बच्चे भाग लेते हैं। प्रत्येक को हरेक के साथ खेलना है। वे कितने खेल खेलेंगे?
◉ 16
◉ 24
◉ 10
20. इनमें से कौन सा एक भूमध्यीय फसल नहीं है?
◉ केला
◉ रबर
◉ नारियल
21. संसद में शून्यकाल कब से शुरू होता है ?
◉ सुबह 10:00 बजे
◉ दोपहर 1:00 बजे
◉ सुबह 11:00 बजे
22. इनमें से कौन सा भारत का पेट्रोकेमिकल केंद्र नहीं है?
◉ राउरकेला
◉ मंगलौर
◉ कोयली
23. एक पिता की आयु का उसके पुत्र की आयु से अनुपात 5 : 2 है। यदि उनकी आयुओं का वर्षों में गुणनफल 1000 हो, तो 10 वर्ष उपरान्त पिता की आयु (वर्षों में) क्या होगी?
◉ 100
◉ 50
◉ 80
24. कागज के एक बड़े पत्र को दो बराबर टुकड़ों में काटा जाता है इन दो आधे टुकड़ों को एक-दूसरे के ऊपर रखा जाता है और फिर से आधे-आधे दो टुकड़ों में काटा जाता है, ऐसे दस काटने पर कितने टुकड़े होंगें ?
◉ 512
◉ 1024
◉ 2048
25. निम्नलिखित देशों में से कौन सा देश / समूह जी 3 अर्थव्यवस्थाओं के नाम से जाना जाता है?
◉ भारत, चीन, अफ्रीका
◉ अमेरिका, चीन, जापान
◉ भारत, जापान, चीन
Bahut achha hai practice set