RPF Constable/SI Model Question Paper In Hindi
RPF Constable/SI की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RPF Constable/SI की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rpf Si Question Paper 2012 Rpf Previous Year Question Paper 2012 In Hindi Rpf Question Paper In Hindi Pdf Download Rpf Si मॉडल Papar 2018से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
⚪नई दिल्ली
⚪कोलकाता
⚪मोरिशियस
2. लेजर शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था
⚪डेविड हसी
⚪गार्डन गोल्ड
⚪माइकल
3. NaCHO3 ……….. का रासायनिक सूत्र है
⚪सिरका
⚪चुना
⚪बेकिंग सोडा
4. क्रमशः क्रमशः 6 सेंटीमीटर और 10 सेंटीमीटर आंतरिक और बाह्य व्यास के एक खोखले गोलक को पिघलाकर 5 सेंटीमीटर व्यास का लंब वृत्तीय शंकु बनाया जाता है शंकु की ऊंचाई कितनी होगी
⚪23.5 सेमी
⚪24.5 सेमी
⚪25.5 सेमी
5. राज्यसभा की सदस्यता अवधि होती है.
⚪5 वर्ष
⚪6 वर्ष
⚪3 वर्ष
6. रविंद्र नाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार किसके लिए मिला था
⚪भौतिकी
⚪शांति
⚪आर्थिक अध्ययन
7. भारत में निम्नलिखित में से कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है
⚪ IDBI
⚪सेबी
⚪आईआरडीए
8. किसी निश्चित समय यह बात 1860 में 5% मिलने वाली छूट 60 रु है. ज्ञात करे की यह छुट कितने समय बाद मिलेगी
⚪10 महीने
⚪8 महीने
⚪ 7 महीने
9. सरिस्का और रणथंबोर निम्नलिखित में से किसका सुरक्षित स्थान है
⚪हिरण
⚪बाघ
⚪भालू
10. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक ज्ञात करने में भागफल क्रमशः 2, 3, 5 है यदि अंतिम भाज्यक 45 है. तो छोटी संख्या क्या होगी
⚪675
⚪725
⚪इनमें से कोई नहीं
11. तमिलनाडु दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान सूखा रहता है
⚪पूर्वी घाट की मौजूदगी के कारण
⚪पालघाट और वालघाट दरों के कारण
⚪ अधिक चौड़े तटीय मैदानों के कारण
12. एक बस पुरुषों तथा उनकी आधी संख्या की महिलाओं को लेकर दिल्ली से चलती है मेरठ पहुंचने पर बस से 10 पुरुष तथा 5 महिलाएं उतर जाती है बस में पुरुषों तथा महिलाओं की संख्या बराबर है प्रारंभ में दिल्ली से कुल कितने यात्री सवार हुए थे
⚪45
⚪15
⚪30
13. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए …… तंतुओ का उपयोग किया जाता है
⚪टेरीलीन
⚪केवलर
⚪लेक्शन
14. शैवाल विज्ञान अध्ययन है
⚪लाइकेन
⚪कवक
⚪जीवाणु
15. वाष्पोत्सर्जन न्यूनतम होगा जब
⚪अधिक आद्रता हो
⚪हवा चल रही हो
⚪कुछ तापमान हो
16. निम्नलिखित में से किस शासक ने जजिया समाप्त किया था
⚪बलबन
⚪औरंगजेब
⚪अकबर
17. रेलगाड़ी एक बिजली के खंभे के सामने से 20 सेकंड में गुजरती है और 250 लम्बे प्लेटफार्म 39 सेकंड में गुजरती है रेलगाड़ी की लंबाई ज्ञात करें
⚪200 मीटर
⚪ 250 मीटर
⚪300 मीटर
18. सबके लिए सतत ऊर्जा दशक पहल है
⚪भारत का
⚪जर्मनी का
⚪विश्व बैंक का
19. मृदा का प्रयोग किए बिना भी पौधों को उगाया जाता है
⚪लवण के घोल में
⚪शर्करा के घोल में
⚪ पोषक घोल में
20. चंद्रगुप्त द्वितीय ने विक्रमादित्य की पदवी धारण की थी जिसका अर्थ है
⚪अग्नि के बराबर
⚪वायु के बराबर
⚪इंद्र के बराबर
Iske answer kaise milenge
पहले आप किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करे और अंसर आपको नीचे दिखाई देगा
sir is tarah ke question aayenge ya or high level ke