RPF Constable SI ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी
RPF ने अब हाल ही में Constable SI के लिए भर्तियाँ निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rpf Mock Test In Hindi Rpf Si Mock Test In Hindi Rpf Online Exam Rpf Test Rpf Practice Set In Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी RPF Constable SI परीक्षा में पूछे गए है ,और आगे भी इन प्रश्नों से काफी प्रश्न पूछे जाएँगे.इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करेंगे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करेंगे
◉ रविशंकर
◉ अमजद अली खान
◉ अल्लाह रक्खा
2. किस फसल का उत्तर प्रदेश भारत में सर्वप्रमुख उत्पादक है?
◉ ज्वार
◉ मक्का
◉ गेहूं
3. एक त्रिभुज की तीनों भुजाओं की लंबाइयाँ क्रमशः क्रमशः 35 सेमी,40 सेमी तथा 45 सेमी है त्रिभुज का क्षेत्रफल लगभग होगा?
◉ 760.82 सेमी 2
◉ 670.82 सेमी2
◉ 762.82 सेमी2
4. कान्हा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
◉ आंध्र प्रदेश
◉ छत्तीसगढ़
◉ मध्य प्रदेश
5. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की?
◉ हुमायूं
◉ अकबर
◉ जहांगीर
6. DNA का पूर्ण रूप है?
◉ डीऑक्सी न्यूक्लिक एसिड
◉ डाई राइबो न्यूक्लिक एसिड
◉ डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
7. बैंक दर क्या है?
◉ वह दर जिस पर बैंक ग्राहकों को ऋण देता है
◉ वह दर जिस पर बैंक परस्पर ऋण देते हैं
◉ वह दर जिस पर बैंक महाजनों को ऋण देते हैं
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑर्गेनिक फार्मिंग करने वाले किसानों को मासिक पेंशन देने की घोषणा की?
◉ मणिपुर
◉ सिक्किम
◉ नागालैंड
9. तीन भिन्न-भिन्न पात्रों में भिन्न-भिन्न मात्राओं के दूध और जल के मिश्रण है जिनकी माप 403 लिटर 435 लिटर 465 लिटर बड़े से बड़ा माप क्या होना चाहिए जिससे सभी भिन्न-भिन्न मात्राओं को पूर्णतया मापा जा सके?
◉ 31
◉ 70
◉ 51
10. सिमलीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
◉ आंध्र प्रदेश
◉ छत्तीसगढ़
◉ ओडिशा
11. वर्ल्ड वाइड वेब का .. . . . .. . . द्वारा आविष्कार किया गया था?
◉ टिम बर्नर्स – ली
◉ ऐलन ब्लूमलीन
◉ डेविड ब्रयुस्टर
12. दहेज अपराध की विवेचना किसके द्वारा की जाती है?
◉ निरीक्षक रैंक के थाना प्रभारी
◉ पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी
◉ किसी भी विवेचनाधिकारी द्वारा
13. घुमुरा का लोक नृत्य है?
◉ आंध्र प्रदेश
◉ जम्मू और कश्मीर
◉ महाराष्ट्र
14. A,B और C एक कंपनी में हिस्सेदार है किसी एक वर्ष में A को लाभ का ⅓ भाग मिला,B को ¼ भाग मिला,और C को ₹ 5,000 मिले तब A को कितना लाभ मिला है?
◉ ₹ 4,000
◉ ₹ 3,000
◉ ₹ 5,000
15. व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है?
◉ सतीश धवन द्वीप
◉ अब्दुल कलाम द्वीप
◉ सी.वी.रमन द्वीप
16. किस राज्य में सबसे कम साक्षरता दर है?
◉ राजस्थान
◉ बिहार
◉ महाराष्ट्र
17. किसी कक्षा के 15 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है इनमें से 5 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है तथा अन्य 9 विद्यार्थियों की औसत आयु 16 वर्ष है 15 वें विद्यार्थी की आयु है?
◉ 11 वर्ष
◉ 15 2/7 वर्ष
◉ 15 वर्ष
18. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
◉ 9
◉ 7
◉ 5
19. इनमें से किसे भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है?
◉ लता मंगेशकर
◉ ध्यानचंद
◉ सत्यजीत
20. पानी का रासायनिक सूत्र क्या हैं?
◉ OH
◉ HO
◉ H2O
21. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या जो 24,30,36 में से प्रत्येक से विभाजित हो,कौन सी है?
◉ 9960
◉ 9840
◉ 9620
22. भारत का प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे?
◉ सुन्दरजी
◉ के. एम करिअप्पा
◉ एस. एच.एफ.जे.मानेकशॉ
23. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है?
◉ पाकिस्तान
◉ चीन
◉ बांग्लादेश
24. भारत के संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता का ……… संविधान से लिया गया है?
◉ आयरलैंड
◉ कनाडा
◉ अमेरिका
25. तीन संख्याओं का योगफल 392 है पहली तथा दूसरी संख्या का अनुपात 2:3 है और दूसरी तथा तीसरी संख्या का अनुपात 5:8 है तो पहली संख्या है?
◉ 60
◉ 100
◉ 80
26. एड्स का विषाणु किसकी वृद्धि को प्रभावित करता है?
◉ रक्त में आर.बी.सी.
◉ रक्त में टी कोशिका
◉ मस्तिष्क में ग्रे कोशिका
27. ‘गंगा सागर मेला’ किस राज्य में आयोजित किया जाता है?
◉ उत्तर प्रदेश
◉ प. बंगाल
◉ महाराष्ट्र
28. उत्तरी भारत के राज्यों में बाजरे की खेती ….. ….. कृषि ऋतु के दौरान की जाती है?
◉ खरीफ
◉ जायद
◉ इनमें से कोई नहीं
29. हमारे देश में शिक्षा का अधिकार एक अधिकार है?
◉ मूलभूत
◉ सामाजिक
◉ विधिक
30. यदि किसी भिन्न के हर में 1 जोड़ा जाता है,तो भिन्न ½ हो जाता है यदि भिन्न के अंश में 1 जोड़ा जाता है,तो भिन्न 1 हो जाता है भिन्न के अंश और हर का योगफल है?
◉ 5
◉ 11
◉ 14
31. मानव मूत्र का पीला रंग किस वजह से होता है?
◉ कोलेस्ट्रोल
◉ लिम्क
◉ यूरोक्रोम
32. वह छोटी से छोटी संख्या जिसे 512 से गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल एक पूर्ण घन हो वह है?
◉ 9
◉ 10
◉ 7
33. 36 व्यक्ति एक कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं 27 व्यक्ति उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
◉ 12
◉ 18
◉ 24
34. यदि आंकड़ों के एक समूह के मध्य और मानक विचलन गुणांक क्रमशः 10 और 5 है,तो आंकड़ों के समूह का मानक विचलन होगा?
◉ 5
◉ 1
◉ 10
35. गांधी जी ने किस वर्ष में असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी?
◉ 1900
◉ 1920
◉ 1940
36. यदि दो गोलों के व्यासों का अनुपात 3:5 है,तो उनके पृष्ठ क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा?
◉ 27:125
◉ 9:10
◉ 9:25
37. भारतीय संविधान कब अस्तित्व में आया?
◉ 26 जनवरी 1950
◉ 26 नवंबर 1948
◉ 6 नवंबर 1948
38. मुख्य सूचना आयुक्त की पदावधि है पूरी होने तक?
◉ 5 वर्ष
◉ 3 वर्ष
◉ 2 वर्ष
39. भारत में जैव भौगोलिक क्षेत्र की संख्या कितनी है?
◉ 10
◉ 5
◉ 6
40. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन कौन करता है?
◉ महा अधिवक्ता
◉ भारत के मुख्य न्यायाधीश
◉ अटार्नी जनरल
41. एक तोप का गोला दागा गया है इस गोले की गति . . . . .. . . . का एक उदाहरण है?
◉ प्रक्षेप्य गति
◉ अतिशयोक्तिपूर्ण गति
◉ क्षैतिज
42. एक आईपी एड्रेस में कितने बिट्स होते हैं?
◉ 32 बिट्स
◉ 128 बिट्स
◉ 256 बिट्स
43. दो संख्याओं का अनुपात 3:5 है और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 300 छोटी संख्या है?
◉ 60
◉ 90
◉ 45
44. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिए दिया जाता है?
◉ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
◉ साहित्य और पत्रकारिता
◉ अंतरराष्ट्रीय समाचार
45. सीएफसी में से ओजोन परत को बचाने के लिए तैयारी की गई अंतर्राष्ट्रीय संधि का नाम बताइए है?
◉ मोंन्ट्रियल प्रोटोकॉल
◉ ओजोन प्रोटोकॉल
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
46. सुरेश तथा संदीप एक व्यवसाय में साझेदार है सुरेश ने 5 माह के लिए ₹ 5000 तथा संदीप ने 6 माह के लिए ₹ 6000 व्यवसाय में लगाएं वर्ष के अंत में ₹610 के कुल लाभ में से संदीप को कितना मिलेगा?
◉ ₹ 380
◉ ₹ 400
◉ ₹ 360
47. डेजर्ट फेस्टिवल कहां पर आयोजित किया जाता है?
◉ जैसलमेर
◉ सहारा
◉ थार
48. सिस्टमों पर एक से अधिक प्रक्रिया साथ-साथ चलाने को क्या कहा जाता है?
◉ मल्टी प्रोग्रामिंग
◉ रियल टाइम
◉ बैच प्रोसेसिंग
49. 720 मिठाइयां बच्चों में बराबर-बराबर इस प्रकार बाँटी जाती है कि प्रत्येक बच्चे को मिली मिठाइयां की संख्या बच्चों की कुल संख्या के 20% के बराबर होती है प्रत्येक बच्चे को कितनी मिठाईयां मिली?
◉ 12
◉ 13
◉ 14
50. कमरे के ताप पर कौन सी धातु तरल अवस्था में बनी रहती है?
◉ प्लैटिनम
◉ सीसा
◉ जिंक
51. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर 25% मूल्य बढ़ाकर अंकित करता है यदि वह अंकित मूल्य पर 4% छूट देता है,तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
◉ 15%
◉ 20%
◉ 25%
52. अल्फाल्फा एक प्रकार का नाम है?
◉ जाति का
◉ घास का
◉ शहर का
53. मध्यरात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन सा है?
◉ नार्वे
◉ जर्मनी
◉ फिनलैंड
54. 1 GB के बराबर कितने Kb होते हैं?
◉ 256×1024
◉ 1024×1024
◉ 1024x1024x128
55. रघु ने 1200 किमी यात्रा हवाई जहाज से तय की जो उसकी कुल यात्रा का ⅖ भाग थी उसने कुल यात्रा का ⅓ भाग कार द्वारा तथा शेष यात्रा रेलगाड़ी द्वारा तय की रेलगाड़ी द्वारा तय की गई यात्रा की दूरी है?
◉ 480 किमी
◉ 1600 किमी
◉ 800 किमी
56. ‘त्रिपिटक’ धर्म ग्रंथ का संबंध किस धर्म से है?
◉ जैन
◉ पारसी
◉ बौद्ध
57. मानव जाति के सुनने की सीमा . . . . . . . . . है?
◉ 40 से 40,000 हर्ट्ज
◉ 20 से 20,000 हर्ट्ज
◉ 10 से 10,000 हर्ट्ज
58. इंडिया गेट का डिजाइन किसने तैयार किया था?
◉ सर एडविन ल्यूटीएस
◉ फ्रैंक गेहरी
◉ जाहा हादिद
59. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
◉ 21 जून
◉ 25 मई
◉ 25 जून
60. डी पी टी टीका किस प्रकार का होता है?
◉ प्रति प्रोटोजोअन टीका
◉ प्रति रिकेट्सिएल टीका
◉ एक संयुक्त टीका
61. भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को जिस पर अल्पकालिक ऋण देता है उसे क्या कहते हैं?
◉ रिवर्स रेपो रेट
◉ बैंक दर
◉ नकद आरक्षित दर
62. क्योटो प्रोटोकॉल का संबंध किससे है?
◉ जलवायु परिवर्तन
◉ नम भूमि संरक्षण
◉ औषधीय पौधे
63. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 356 किसके बारे में है?
◉ राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
◉ शासकीय भाषा के रूप में हिंदी
◉ कश्मीर को विशेष दर्जा
64. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी?
◉ फतेहपुर सीकरी
◉ इस्लामाबाद
◉ लाहौर
65. एक समबाहु त्रिभुज की ऊंचाई क्या होगी जिसकी प्रत्येक भुजा 4 सेमी है?
◉ 2√3 सेमी.
◉ 3√3 सेमी.
◉ 4√3 सेमी.
66. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 520 है और उनका महत्तम समापवर्तक 4 है यदि इनमें से एक संख्या 52 हो तो दूसरी संख्या है?
◉ 42
◉ 50
◉ 52
67. यदि एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 3:4:5 है और उसका क्षेत्रफल 216 वर्ग सेमी है तो त्रिभुज का परिमाप होगा?
◉ 84 सेमी
◉ 80 सेमी
◉ 72 सेमी
68. आलू क्या है?
◉ डंठल
◉ कली
◉ फल
69. सबसे गर्म ग्रह का नाम बताइए?
◉ शुक्र
◉ नेप्यून
◉ मंगल
70. इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है?
◉ इंडिपेंडेंट सर्किट
◉ इंटीग्रेटेड सर्किट
◉ इनबिल्ट सर्किट
इस पोस्ट में आपको RPF Constable SI Free Online Mock Test In Hindi RPF Constable/SI Free Test Series 2018 Rpf Constable Mock Test In Hindi Rpf Si Mock Test In Hindi Rpf Practice Set In Hindi RPF Mock Test Series For Constable And SI Exam से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.