RPF कांस्टेबल ऑनलाइन फ्री Mock Test In Hindi
रेलवे डिपार्टमेंट ने हाल ही में RPF Constable के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है.इसलिए इसके लिए बहुत से उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करंगे . उम्मीदवार RPF Constable परीक्षा की तैयारी उसके सिलेबस वाइज और Mock Test से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती .इस पोस्ट में आपकों RPF Constable के सिलेबस वाइज प्रश्न मोक टेस्ट के रूप में दिए है .यह प्रश्न RPF Constable परीक्षा में पहले भी आ चुके है और आगे भी आते रहंगे .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक करें .यह आपके लिए फायदेमंद होगा.
◉ मनमोहन सिंह
◉ अटल बिहारी वाजपेयी
◉ पीवी नरसिम्हा राव
2. चक्रवृद्धि ब्याज की किसी बार्षिक प्रतिशत दर से कोई धनराशि 4 वर्ष में दुगना है उसी दर से स्वयं की 16 गुनी होगी
◉ 13
◉ 22
◉ 15
3. गैर-सरकारी संगठन, एमनेस्टी इण्टरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है?
◉ वार्सिलोना
◉ लन्दन
◉ वियना
4. गोल्डमैन अवार्ड किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
◉ पर्यावरण
◉ बिजनेस
◉ खेल
5. एक टी.वी. रू० 21000/- की कीमत पर ख़रीदा गया था। एक वर्ष बाद टी.वी. का 5% मूल्यह्रास हो गया। एक वर्ष के बाद टी.वी. का मूल्य कितना होगा ?
◉ 18,950/-
◉ 17,950/-
◉ 20,950/-
6. एक समुद्री मील कितने मीटर के बराबर है?
◉ 1552
◉ 1652
◉ 1752
7. रेलवे स्टाफ कॉलेज कहा स्थित है
◉ मुंबई
◉ वडोदरा
◉ अहमदाबाद
8. भारतीय रेलवे किस वर्ष में राष्ट्रीयकृत हुआ?
◉ 1951
◉ 1952
◉ 1954
9. मैग्धा के निम्नलिखित शासकों के अदालत में प्लेटैया के ग्रीक राजदूत डेमछुस ने अदालत का दौरा किया था?
◉ अशोक
◉ बिन्दुसारा
◉ चंद्रगुप्त मौर्य
10. _____आखिरी दक्षिण में स्थित रेलवे स्टेशन है
◉ कन्याकुमारी
◉ चेन्नई
◉ त्रिवेन्द्रम
11. राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है?
◉ 250
◉ 255
◉ 260
12. गाँठ(Knot) _________ की एक इकाई है?
◉ त्वरण(Accelration)
◉ डैपथ(Deapth)
◉ दूरी
13. प्राइरीज़ आमतौर पर घास के मैदान में पाए जाते हैं?
◉ दक्षिण अमेरिका
◉ उत्तरी अमेरिका
◉ अफ्रीका
14. वृक्ष की आयु मापी जाती है ?
◉ पेड़ की शाखाओं को गिनकर
◉ पेड़ के तनों पर बने वृत्तों को गिनकर
◉ पेड़ की जड़ों को देखकर
15. बुलेट प्रूफ स्क्रीन बनाने में आम तौर पर निम्नलिखित प्रकार के ग्लास का इस्तेमाल होता है?
◉ जेना ग्लास
◉ प्रबलित ग्लास
◉ Flint Glass
16. पृथ्वी पर सबसे अधिक तत्व(गर्म) स्थान कौन सा है ?
◉ डैथ वैली-कैलिफोर्निया
◉ बीकानेर-भारत
◉ जैकोबाबाद-पाकिस्तान
17. ‘जूनागढ़ शिलालेख’ का सम्बन्ध किससे है ?
◉ गौतमीपुत्र शातकर्णी
◉ बिम्बिसार
◉ चन्द्रगुप्त द्वितीय
18. रम्मींडी पिल्लर शिलालेख जो कि मौर्या युग में कराधान के बारे में चर्चा करता है, निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा पाया गया है?
◉ गुजरात में जूनागढ़
◉ नेपाल में लुंबिनी
◉ झारखंड में रांची
19. सामाजिक न्याय’ उद्देश्य का उल्लेख भारतीय संविधान में कहाँ किया गया है ?
◉ अनुच्छेद – 16
◉ अनुच्छेद – 15
◉ उद्देशिका (प्रस्तावना)
20. निम्नलिखित में से कौन सा पाइमॉन्ट पठार का एक उदाहरण है?
◉ मालवा पठार
◉ लद्दाख पठार
◉ तिब्बती पठार