RPF कांस्टेबल ऑनलाइन फ्री Mock Test In Hindi

RPF कांस्टेबल ऑनलाइन फ्री Mock Test In Hindi

रेलवे डिपार्टमेंट ने हाल ही में RPF Constable के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है.इसलिए इसके लिए बहुत से उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करंगे . उम्मीदवार RPF Constable परीक्षा की तैयारी उसके सिलेबस वाइज और Mock Test से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती .इस पोस्ट में आपकों RPF Constable के सिलेबस वाइज प्रश्न मोक टेस्ट के रूप में दिए है .यह प्रश्न RPF Constable परीक्षा में पहले भी आ चुके है और आगे भी आते रहंगे .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक करें .यह आपके लिए फायदेमंद होगा.

1. भारत के किस प्रधानमन्त्री के कार्यकाल में जीएस टी विधेयक पहली बार लोकसभा में पेश किया गया था?
◉ इन्द्र कुमार गुजराल
◉ मनमोहन सिंह
◉ अटल बिहारी वाजपेयी
◉ पीवी नरसिम्हा राव
Answer
अटल बिहारी वाजपेयी

2. चक्रवृद्धि ब्याज की किसी बार्षिक प्रतिशत दर से कोई धनराशि 4 वर्ष में दुगना है उसी दर से स्वयं की 16 गुनी होगी

◉ 16
◉ 13
◉ 22
◉ 15
Answer
13

3. गैर-सरकारी संगठन, एमनेस्टी इण्टरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है?

◉ जेनेवा
◉ वार्सिलोना
◉ लन्दन
◉ वियना
Answer
लन्दन

4. गोल्डमैन अवार्ड किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?

◉ मीडिया
◉ पर्यावरण
◉ बिजनेस
◉ खेल
Answer
पर्यावरण

5. एक टी.वी. रू० 21000/- की कीमत पर ख़रीदा गया था। एक वर्ष बाद टी.वी. का 5% मूल्यह्रास हो गया। एक वर्ष के बाद टी.वी. का मूल्य कितना होगा ?

◉ 19,950/-
◉ 18,950/-
◉ 17,950/-
◉ 20,950/-
Answer
19,950/-

6. एक समुद्री मील कितने मीटर के बराबर है?

◉ 1852
◉ 1552
◉ 1652
◉ 1752
Answer
1852

7. रेलवे स्टाफ कॉलेज कहा स्थित है

◉ सिकंदराबाद
◉ मुंबई
◉ वडोदरा
◉ अहमदाबाद
Answer
वडोदरा

8. भारतीय रेलवे किस वर्ष में राष्ट्रीयकृत हुआ?

◉ 1950
◉ 1951
◉ 1952
◉ 1954
Answer
1950

9. मैग्धा के निम्नलिखित शासकों के अदालत में प्लेटैया के ग्रीक राजदूत डेमछुस ने अदालत का दौरा किया था?

◉ धनानन्द
◉ अशोक
◉ बिन्दुसारा
◉ चंद्रगुप्त मौर्य
Answer
बिन्दुसारा

10. _____आखिरी दक्षिण में स्थित रेलवे स्टेशन है

◉ कोचीन
◉ कन्याकुमारी
◉ चेन्नई
◉ त्रिवेन्द्रम
Answer
कन्याकुमारी

11. राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है?

◉ 245
◉ 250
◉ 255
◉ 260
Answer
250

12. गाँठ(Knot) _________ की एक इकाई है?

◉ स्पीड
◉ त्वरण(Accelration)
◉ डैपथ(Deapth)
◉ दूरी
Answer
स्पीड

13. प्राइरीज़ आमतौर पर घास के मैदान में पाए जाते हैं?

◉ एशिया
◉ दक्षिण अमेरिका
◉ उत्तरी अमेरिका
◉ अफ्रीका
Answer
उत्तरी अमेरिका

14. वृक्ष की आयु मापी जाती है ?

◉ पेड़ के तनों के आकार को देखकर
◉ पेड़ की शाखाओं को गिनकर
◉ पेड़ के तनों पर बने वृत्तों को गिनकर
◉ पेड़ की जड़ों को देखकर
Answer
पेड़ के तनों पर बने वृत्तों को गिनकर

15. बुलेट प्रूफ स्क्रीन बनाने में आम तौर पर निम्नलिखित प्रकार के ग्लास का इस्तेमाल होता है?

◉ Pyrex Glass
◉ जेना ग्लास
◉ प्रबलित ग्लास
◉ Flint Glass
Answer
प्रबलित ग्लास

16. पृथ्वी पर सबसे अधिक तत्व(गर्म) स्थान कौन सा है ?

◉ अल-अजीजिया-लीबिया
◉ डैथ वैली-कैलिफोर्निया
◉ बीकानेर-भारत
◉ जैकोबाबाद-पाकिस्तान
Answer
अल-अजीजिया-लीबिया

17. ‘जूनागढ़ शिलालेख’ का सम्बन्ध किससे है ?

◉ रुद्रदामन
◉ गौतमीपुत्र शातकर्णी
◉ बिम्बिसार
◉ चन्द्रगुप्त द्वितीय
Answer
रुद्रदामन

18. रम्मींडी पिल्लर शिलालेख जो कि मौर्या युग में कराधान के बारे में चर्चा करता है, निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा पाया गया है?

◉ राजस्थान में भाब्रू
◉ गुजरात में जूनागढ़
◉ नेपाल में लुंबिनी
◉ झारखंड में रांची
Answer
नेपाल में लुंबिनी

19. सामाजिक न्याय’ उद्देश्य का उल्लेख भारतीय संविधान में कहाँ किया गया है ?

◉ अनुच्छेद – 14
◉ अनुच्छेद – 16
◉ अनुच्छेद – 15
◉ उद्देशिका (प्रस्तावना)
Answer
अनुच्छेद – 15

20. निम्नलिखित में से कौन सा पाइमॉन्ट पठार का एक उदाहरण है?

◉ बोलीवियन पठार
◉ मालवा पठार
◉ लद्दाख पठार
◉ तिब्बती पठार
Answer
मालवा पठार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top