राजस्व और राजकोषीय नीतियों से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्व और राजकोषीय नीतियों से संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं में राजस्व और राजकोषीय नीतियों से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीच हमने भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economy) के राजस्व और राजकोषीय नीतियों (Revenue and Fiscal Policies) से सम्बंधित महत्वपूर्ण आप सभी उम्मीदवार के लिए तैयार किया है, यह प्रश्न विभिन्न परीक्षों  में पूछे गए हैं।आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े .

1. किसी देश की, कर से GDP के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है?

1. आर्थिक वृद्धि दर धीमी होना
2. राष्ट्रीय आय का कम साम्यिक (एक्विटेबल) वितरण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर. – (B)

2. निम्नलिखित में से किसको/किनको भारत सरकार के पूँजी बजट में शामिल किया जाता है?

1 सड़कों, इमारतों, मशीनरी आदि जैसी परिसम्पत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय
2. विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण
3. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अनुदत्त ऋण और अग्रिम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर. – (D)

3. सकल-राष्ट्रीय आय को कुल जनसंख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है

(a) प्रति व्यक्ति उपभोग
(b) प्रति व्यक्ति उत्पाद
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय

उत्तर. – (C)

4. भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है –

(a) शहरी गैर-कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(b) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
(c) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(d) राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा

उत्तर. – (B)

5. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है –

(a) भारतीय योजना आयोग द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) भारतीय सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
(d) भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा

उत्तर. – (C)

6. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI) केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है।
2. औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI(IW) की तुलना में, WPI खाद्य वस्तुओं को कम महत्व देती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर. – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-से पूँजीगत लेखा की रचना करते हैं?

1. विदेशी ऋण
2. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
3. निजी प्रेषित धन
4. पोर्टफोलियो निवेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

उत्तर. – (A)

8. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता हैं?

1. रक्षा व्यय
2. ब्याज अदायगी
3. वेतन एवं पेंशन
4. उपदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) कोई नहीं

उत्तर. – (C)

9. सामान्य वित्तीय विधायन में चरण सम्मिलित हैं :

1. बजट का प्रस्तुतीकरण
2. बजट पर चर्चा
3. विनियोग विधेयक को पारित करना
4. लेखानुदान
5. वित्त विधेयक को पारित करना
नीचे दिये गये कूट में से। सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, और 5

उत्तर. – (C)

10. केन्द्र सरकार के बजट में चालू खातों में व्यय का सबसे बड़ा मद है

(a) परिदान
(b) प्रतिरक्षा
(c) ब्याज भुगतान
(d) सामाजिक सेवाओं पर व्यय

उत्तर. – (C)

11. भारत सरकार की राजकोषीय नीति (Fiscal policy) का निम्न में से कौन एक उद्देश्य नहीं है?

(a) मूल्य स्थिरता (Price stability)
(b) पूर्ण रोजगार (Full employment)
(C) अन्तरराज्यीय व्यापार का नियमन (Regulation of inter-state Trade)
(d) धन तथा आय का न्यायोचित वितरण (Equitable distribution of wealth and income)

उत्तर. – (B)

12. भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्तमंत्री द्वारा की गई?

(a) पी. चिदम्बरम
(b) वी. पी. सिंह
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) यशवन्त सिन्हा

उत्तर. – (B)

13. “लेखानुदान” संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है

(a) भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेने के लिए
(b) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए
(c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने के लिए
(d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए

उत्तर. – (D)

14. निम्नलिखित में से किस एक का भारत में सकल घरेलू बचतों में सर्वाधिक हिस्सा है?

(a) करेंसी का
(b) जमा धनराशियों का
(c) भौतिक परिसम्पत्तियों का
(d) शेयर्स और डिबेन्चर्स का

उत्तर. – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है?

(a) सार्वजनिक व्यय
(b) करारोपण
(c) ब्याज दर
(d) सार्वजनिक ऋण

उत्तर. – (C)

16. सरकारी व्यय को नियन्त्रित करने का प्राधिकारी

(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मन्त्रालय
(d) वित्त आयोग

उत्तर. – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?

(a) कर नीति
(b) उत्पादन नीति
(c) विदेश नीति
(d) ब्याज दर नीति

उत्तर. – (A)

18. संघ सरकार के निम्नलिखित बजट घाटों पर विचार कीजिए

1. प्रारंभिक घाटा
2. राजकोषीय घाटा
3. आगम घाटा
इनकी मात्रा का घटता हुआ सही क्रम है
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1
(c) 2, 1, 3
(d) 3, 2, 1

उत्तर. – (B)

19. मुद्रा स्फीति की दरें किस सूचकांक पर आधारित होती हैं?

(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) ग्रामीण श्रम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

उत्तर. – (A)

20. ‘बजट’ एक लेख-पत्र है –

(a) सरकार की वाणिज्य नीति का
(b) सरकार की मौद्रिक नीति का
(c) सरकार की राजकोषीय नीति का
(d) सरकार की मुद्रा-बचत नीति का

उत्तर. – (C)

21. भारत में मुद्रा स्फीति को मापा जाता है –

(a) शहरी हाथ से काम न करने वाले कार्मिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक के द्वारा
(c) खेतिहर श्रमिकों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) राष्ट्रीय आय अपस्फीतिक

उत्तर. – (B)

22. भारत में राज्य सरकारों की आय का सबसे महत्वपूर्ण धींत है

(a) कृषि आय कर
(b) भूमि कर
(c) आयात शुल्क
(d) बिक्री कर

उत्तर. – (D)

23. भारत में प्रचलित कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद से निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिशत सर्वाधिक है:

(a) राजस्व घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) मुद्रीकृत घाटा
(d) प्राथमिक घाटा

उत्तर. – (B)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारतीय रुपये की परिवर्तनीयता के सन्दर्भ में सही है?

(a) यह चालू लेखा पर परिवर्तनीय है।
(b) यह पूँजी लेखा पर परिवर्तनीय है।
(c) यह चालू और पूँजी लेखा दोनों पर परिवर्तनीय है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (A)

25. भारत में केन्द्रीय सरकार के व्यय की कुछ मदें निम्नलिखित है।

1. ब्याज अदायगी
2. मुख्य सहायिकियाँ
3. पेंशन
4. ऋण एवं अग्रिम
उपर्युक्त में से कौन- सी, गैरयोजना राजस्व व्यय में शामिल है/है?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4

उत्तर. – (C)

26. यह कहा जाता है कि मुद्रास्फीति को रोकने के लिए विदेशी अन्तर्गत के निष्फलीकरण का यहाँ क्या अर्थ है?

(a) यह सुनिश्चित करना कि काले धन का लिखा दिया जाए।
(b) यह सुनिश्चित करना कि नकली मुद्रा संचयन में प्रवेश न करे।
(c) वांछनीय विनिमय दर को बनाये रखने के लिए तुल्य स्थानीय मुद्रा का आहरण करना
(d) आयात-निर्यात विनियमों का पालन करना

उत्तर. – (C)

27. बजट के हिसाब-किताब की जाँच भारतीय संसद किसके द्वारा करती है?

(a) सार्वजनिक लेखा समिति
(b) आकलन समिति
(c) विशेषाधिकार समिति
(d) हिसाब-किताब जाँच समीक्षा समिति

उत्तर. – (A)

28. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है?

(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. – (A)

29. निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति का उपकरण है

(a) सार्वजनिक व्यय
(b) करारोपण
(c) सार्वजनिक ऋण
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. – (D)

30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और उनके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

अभिकथन (A) :
भारत में शून्य आधार बजट प्रवर्तित किया गया है।
कारण (R) :
शून्य आधार बजट तकनीक के अन्तर्गत बजट प्रावधान करने से पूर्व प्रत्येक योजना की विवेचन तात्मक समीक्षा की जाती है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

उत्तर. – (A)

31. भारत में राजकोषीय नीति का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है?

(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

उत्तर. – (C)

32. चालू कीमत-निर्धारण नीति में, भारत में डीजल की कीमत में सम्मिलित है।

(a) ईंधन अवयव + उत्पाद शुल्क + विक्रय VAT + डीलर का कमीशन
(b) ईंधन अवयव + सीमा शुल्क + उत्पाद शुल्क + विक्रय VAT + डीलर का कमीशन
(c) ईंधन अवयव + सीमा शुल्क + विक्रय VAT + डीलर का कमीशन
(d) ईंधन अवयव + सीमा शुल्क + उत्पाद शुल्क + डीलर का कमीशन

उत्तर. – (B)

33. स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि का आरोप्य कभी- कभी ‘‘आधार प्रभाव’ (base effect) पर लग्Tाया जाता है। यह ‘‘आधार प्रभाव” क्या है?

(a) यह तीव्र आर्थिक विकास के कारण तेजी से बढ़ रही माँग का प्रभाव है।
(b) यह फसलों के खराब होने से आपूर्ति में उत्पन्न उग्र अभाव का प्रभाव है।
(c) यह विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (b), (a) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

उत्तर. – (C)

34. विक्रय-कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है?

(a) केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित किन्तु राज्य सरकार द्वारा संग्रहित कर
(b) केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(c) राज्य सरकार द्वारा आरोपित किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d) राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर

उत्तर. – (D)

35. भारत सरकार का बजटीय घाटा बराबर होता है –

(a) पूंजी प्राप्तियों को घटाकर कुल पूंजीगत व्यय के।
(b) राजस्व प्राप्तियों को घटाकर कुल योजनागत एवं गैरयोजनागत व्यय के।
(c) राजस्व प्राप्तियों तथा पूंजी प्राप्तियों को घटाकर कुल राजस्व तथा पूंजी व्ययों के।
(d) बाजार उधार को घटकर कुल व्यय के।

उत्तर. – (D)

36. राजकोषीय नीति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है

(a) राजकोषीय नीति का संबंध सार्वजनिक ऋण का ऋण प्रबन्धन से है।
(b) राजकोषीय नीति में कर और व्यय नीति को सम्मिलित करता है।
(c) राजकोषीय नीति अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति को प्रभावित करती है ।
(d) राजकोषीय नीति विनिमय दर को स्थिर रखती है।

उत्तर. – (D)

37. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

1. अनुषंगी लाभ कर
2. ब्याज कर
3. प्रतिभूति लेन-देन कर
उपर्युक्त में से कौनसा/से प्रत्यक्ष कर है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर. – (D)

38. भारत में, सकल कर राजस्व के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस एक कर की प्राप्तियों में विगत पाँच वर्षों में उल्लेखनीय कमी आई है?

(a) व्यक्तिगत आय कर
(b) सेवा कर
(c) उत्पादक शुल्क
(d) निगम कर

उत्तर. – (C)

39. सरकार के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए

1. कर दरों में कटौती करना
2. सरकारी व्यय को बढ़ाना
3. उपदानों को समाप्त करना आर्थिक मंदी के संदर्भ में,
उपर्युक्त कार्यों में से कौन सा/से ‘‘राजकोषीय उद्दीपन” पैकेज का भाग माना/माने जा सकता/ते है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर. – (B)

40. निम्नलिखित में से कौन-सी “मूल्य आधारित कर” (वैल्यू ऐडेड टैक्स) की विशेषता नहीं है?

(a) यह उत्पादन/वितरण श्रृंखला में लेनदेन के हर चरण में हुए मूल्य-संवर्धन और लगाया गया कर (टैक्स) है।
(b) यह बहु-बिंदु लक्ष्य आधारित कर (टैक्सेशन) प्रणाली है।
(c) यह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपयोग के अंतिम चरण में लगाया गया कर (टैक्स) है जिसका वहन अंतत: उपभोक्ता ओं को करना पड़ता है।
(d) यह मूलभूत रूप से केन्द्र सरकार का विषय है; और राज्य सरकारों का दायित्व इसे सफलता के साथ लागू करने तक सीमित है।

उत्तर. – (D)

41. आय कर के लगाने, उद्ग्रहण करने और वितरण करने के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) संघ कर लगाता है, उद्ग्रहण करता है और सब आय कर प्राप्तियों को अपने लिए रख लेता है।
(b) संघ कर लगाता है, उद्ग्रहण करता है और आय कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण करता है।
(c) संघ कर लगता और उद्ग्रहण करता है लेकिन सभी प्राप्तियां राज्यों में वितरित कर दी जाती हैं।
(d) केवल आय कर पर लगाया गया अधिकार ही संघ और राज्यों के बीच बांटा जाता है।

उत्तर. – (B)

42. निम्नलिखित करों पर विचार कीजिए

1. कम्पनी कर (Corporation Tax)
2. सीमा शुल्क (Custom Duty)
3. सम्पत्ति कर (Wealth Tax)
4. उत्पाद शुल्क (Excise Duty)
इन कथनों में कौन-कौन से अप्रत्यक्ष कर हैं?
(a) 2 और 4
(b) केवल 1
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

उत्तर. – (A)

43. भारत सरकार द्वारा जारी की गई थोक मूल्य सूचकांक (Whole Sale Price Index, WPI) की नई श्रृंखला है

(a) वर्ष 1990-91 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में
(b) वर्ष 1981-82 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में
(c) वर्ष 1993-94 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में
(d) वर्ष 1994-95 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में

उत्तर. – (C)

44. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यू.पी.आई.) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. 1993 -94 में 100 को आधार मानते हुए नई डब्ल्यू.पी.आई. श्रृंखला अप्रैल, 1998 से प्रभावी हुई।
2. नई डब्ल्यू.पी.आई. श्रृंखला में बुनियादी वस्तुओं का भारित महत्व 10% अंकों तक कम हो
3. बिजली का भारित महत्त्व नई डब्ल्यू.पी.आई. श्रृंखला में बढ़ गया है।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं –
(a) 2 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2

उत्तर. – (A)

45. प्रत्यक्ष करों (Direct Taxes) पर वर्ष 2002 में डॉ. विजय एल. केलकर की अध्यक्षता में कार्यदल द्वारा दी गई सिफारिशों में निम्नलिखित में से कौन-सी एक नहीं है?

(a) विधवाओं के लिए व्यक्तिगत आय की छूट सीमा को 1. 20 लाख रुपये तक बढ़ाना
(b) सम्पत्ति-कर की समाप्ति
(c) मानक कटौती को हटाना
(d) सूचीबद्ध इक्विटी पर होने वाले लाभांश तथा पूँजी लाभ पर कर में छूट

उत्तर. – (A)

46. निम्नलिखित में से कौन सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?

(a) शिक्षा कर
(b) सेवा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर (टोल टैक्स)

उत्तर. – (D)

47. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है :

(a) केलकर समिति
(b) चेलैया समिति
(c) शोम समिति
(d) रंगराजन समिति

उत्तर. – (A)

48. निम्नलिखित में से किस कर का आरोपण केंद्र करता है, किन्तु संग्रह और विनियोजन राज्य करते हैं?

(a) यात्री और माल कर
(b) स्टाम्प शुल्क
(c) संपदा शुल्क
(d) समाचार पत्रों पर कर

उत्तर. – (B)

49. निगम कर का

(a) उद्ग्रहण संघ करता है और संग्रह तथा विनियोजन राज्य करते हैं।
(b) उद्ग्रहण (Levied) और विनियोजन (Apporopriate) राज्य करते हैं।
(c) उद्ग्रहण संघ करता, उसका सहभाजन संघ तथा राज्य करते हैं।
(d) उद्ग्रहण संघ करता है और वहीं पूर्णत: स्वामी होता है।

उत्तर. – (D)

50. निम्नलिखित में से कौन से भारत सरकार के योजनेतर व्यय हैं?

1. रक्षा व्यय
2. उपदान
3. पिछली योजना अवधि से सम्बद्ध सभी व्यय
4. ब्याज भुगतान
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर. – (D)

51. केलकर समिति ने अपनी दूसरी रिपोर्ट में निगम कर को घटा कर –

(a) 20% करने का सुझाव दिया है।
(b) 15% करने का सुझाव दिया है।
(c) 25% करने का सुझाव दिया है।
(d) 30% करने का सुझाव दिया है।

उत्तर. – (D)

52. निम्न करों में से कौन-सा एक कर संघ द्वारा लगाया गया तथा वसूला जाता है, किन्तु संघ तथा राज्यों में बाँटा जाता है?

(a) कृषि आय के अतिरिक्त अन्य पर कर
(b) कारपोरेशन कर
(c) रेल किराए तथा माल भाड़े पर कर
(d) सीमा शुल्क (Customs)

उत्तर. – (A)

53. किसने भारत में पहली बार ‘व्यय कर’ लगाने का सुझाव दिया था?

(a) कॉल्डॉर ने
(b) कलेस्की ने
(c) आर.जे.चेलैया ने
(d) गौतम माथुर ने

उत्तर. – (A)

54. ‘मोडवेट’ सम्बन्धित है

(a) मूल्यवर्धित कर (वैट) से
(b) उत्पाद कर से
(c) धन-कर से
(d) आयकर से

उत्तर. – (A)

55. निम्न में कौन-सा कर केंद्र सरकार नहीं लगाती

(a) मनोरंजन कर
(b) उपहार कर
(c) व्यक्तिगत आयकर
(d) निगम कर

उत्तर. – (A)

56. ‘वैट’ लगाया जाता है।

(a) सीधे उपभोक्ता पर
(b) उत्पादन के प्रथम चरण पर
(c) उत्पादन तथा अन्तिम विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
(d) उत्पादन के अन्तिम चरण पर

उत्तर. – (C)

57. निम्नांकित में से किस पर कोई आयकर छूट नहीं है?

(a) राष्ट्रीय बचत पत्र
(b) किसान विकास पत्र
(c) लोक भविष्य निधि
(d) यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस योजना

उत्तर. – (D)

58. निम्नलिखित करों में से राज्य सरकारों द्वारा कौन सा कर नहीं लगाया जाता है?

(a) राज्य उत्पादन शुल्क
(b) मनोरंजन कर
(c) कृषि आय कर
(d) निगम कर (कॉपोरेशन टैक्स)

उत्तर. – (D)

59. भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है –

(a) केंद्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(c) स्थानीय सरकारों द्वारा
(d) केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा

उत्तर. – (B)

60. मूल्य वर्द्धित टैक्स (वैट) लगाया जाता है

(a) उत्पादन के अन्तिम स्तर पर
(b) प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता पर
(c) उत्पादन के प्रथम स्तर पर
(d) उत्पादन के अन्तिम बिक्री तक प्रत्येक स्तर पर

उत्तर. – (D)

61. सेनवैट (CENVAT) का सम्बन्ध है –

(c) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क से
(b) सीमा शुल्क से
(c) मूल्य वर्धित कर से
(d) केन्द्रीय बिक्री कर से

उत्तर. – (C)

62. संशोधित मूल्य-वर्धित कर का सम्बन्ध है

(a) धन-कर
(b) बिक्री कर
(c) आय-कर
(d) उत्पाद शुल्क

उत्तर. – (B)

63. प्राथमिक घाटे से अभिप्राय है।

(a) राजकोषीय घाटा ऋण ब्याज भुगतान
(b) राजकोषीय घाटा जमा ब्याज भुगतान
(c) सकल प्राप्तियाँ ऋण सकल व्यय
(d) सकल व्यय ऋण सकल कर राजस्व

उत्तर. – (A)

64. निम्नांकित करों में से किसके अन्तर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है?

(a) (मरणोपरान्त) सम्पदा शुल्क
(b) निगम कर
(c) उत्तराधिकार शुल्क
(d) व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर

उत्तर. – (A)

65. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध है

(a) बैंकिंग से
(b) व्यापार से
(c) विदेशी निवेश से
(d) करों से

उत्तर. – (D)

66. भारत में तदर्थ राजकोष पत्र प्रणाली को अर्थोपाय ऋण प्रणाली में परिवर्तित किया गया?

(a) अप्रैल 1,1998 से
(b) अप्रैल 1,1997 से
(c) अप्रैल 1,1995 से
(d) अप्रैल 1,1996 से

उत्तर. – (B)

67. ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केंद्र सरकार ने 6 नवम्बर, 2015 को उपकर लगाया है। इस उपकर की दर है –

(a) 0.25 प्रतिशत
(b) 0.20 प्रतिशत
(c) 0.05 प्रतिशत
(d) 0.50 प्रतिशत

उत्तर. – (D)

68. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवद्धित कर लागू हुआ?

(a) दिल्ली
(b) झारखण्ड
(c) हरियाणा
(d) गोवा

उत्तर. – (C)

इस पोस्ट में आपको राजस्व और राजकोषीय नीतियों से संबंधित प्रश्नोत्तर rajkoshiya niti in hindi rajkoshiya ghata kya hai raajasv aur raajakosheey neetiyon se sambandhit prashn uttar fiscal policy questions and answers pdf fiscal policy questions quiz Fiscal Policy Questions and Answers राजकोषीय नीति के महत्व revenue and fiscal policies questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top